Hindi News Updates

Hindi News Updates Welcome Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin popular as GHKKPM, is an Indian Hindi television family drama serial that telecast on Star Plus.

It streams on Disney+ Hotstar.

I am playing on India's  #1 gaming app 1️⃣ Get a Joining bonus of Rs. 45 free 2️⃣ Ludo, Carrom and 100+ games 3️⃣ 100% c...
30/04/2025

I am playing on India's #1 gaming app

1️⃣ Get a Joining bonus of Rs. 45 free
2️⃣ Ludo, Carrom and 100+ games
3️⃣ 100% cashback on first deposit

Made in India app. Click the link to download https://winzo.app.link/GDmLmJw3FSb

Download Bharat's Largest social gaming app to play 100+ Mobile Games & win cash prizes daily. 100% safe payments, quick withdrawal, RNG certified, no use of bots & more.

साउथ में मारी छलांग! 1700 करोड़ी फिल्म देने वाले डायरेक्टर के प्रोजेक्ट के लिए क्यों राजी हुईं प्रियंका चोपड़ा?         ...
31/01/2025

साउथ में मारी छलांग! 1700 करोड़ी फिल्म देने वाले डायरेक्टर के प्रोजेक्ट के लिए क्यों राजी हुईं प्रियंका चोपड़ा?



ग्लोबल आइकन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा की बॉलीवुड में वापसी का फैन्स दिल थामे इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लगता है ये इंतजार और भी लंबा होने वाला है. क्योंकि बॉलीवुड से पहले प्रियंका चोपड़ा साउथ की बड़ी फिल्म में नजर आने वाली हैं. SS Rajamouli ने अपनी 1000 करोड़ी फिल्म SSMB29 के लिए प्रियंका चपोड़ा को साइन किया है. देसी गर्ल भी इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. इस फिल्म को पैन इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म भी माना जा रहा है. लेकिन क्या आपने इस बात पर गौर किया कि प्रियंका ने बॉलीवुड से पहले साउथ फिल्मों से वापसी करने का मन क्यों बनाया?

लंबे वक्त से इस बात पर चर्चा जारी थी कि प्रियंका बॉलीवुड में कब और किस फिल्म से वापसी करेंगी. पीसी ने कुछ साल पहले फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ को भी साइन कर दिया था. प्रियंका के अलावा इस फिल्म में कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आने वाली थीं. इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क भी पूरा हो गया था और ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो चुकी थी. लेकिन लंबे लक्त से ये फिल्म अटकी पड़ी है. फरहान ने इस फिल्म की देरी पर अलग-अलग बयान भी दिए. लेकिन अब एक थ्योरी सामने आई है, जिसकी वजह से प्रियंका चोपड़ा साउथ की फिल्म के लिए राजी हो गई हैं.

राजामौली की फिल्म के लिए वसूली मोटी फीस

दरअसल प्रियंका चोपड़ा को लेकर ये खबर हर तरफ फैली हुई है कि उन्होंने एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म के लिए 30 करोड़ की मोटी रकम वसूली है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता, लेकिन इससे ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि शायद इसी वजह से पीसी ने राजामौली की फिल्म के लिए हामी भरी होगी. दरअसल प्रियंका चोपड़ा इंडियन सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इस रकम के बाद तो उन्होंने इंडियन सिनेमा की सभी हीरोइन्स को फीस के मामले में पछाड़ दिया है.

इसलिए नहीं बनी बॉलीवुड में प्रियंका की बात

जाहिर सी बात है कि फरहान अख्तर ‘जी ले जरा’ के लिए प्रियंका को इतनी मोटी रकम तो नहीं देने वाले थे और यहीं शायद बात भी अटकी होगी. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका अब हर फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये तक वसूलती हैं. हालांकि यह आंकड़ा उनकी हॉलीवुड फिल्मों के लिए है. हॉलीवुड के 40 करोड़ यानी 5 मिलियन डॉलर तक पीसी एक प्रोजेक्ट के लिए लेती हैं.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक पहले प्रियंका हिंदी फिल्मों के लिए 14-20 करोड़ तक चार्ज करती थीं. सालों तक हॉलीवुड में काम करने के बाद अब उनकी फीस में इजाफा हो गया है. शायद इसी वजह से प्रियंका किसी बॉलीवुड फिल्म पर काम नहीं कर रही हैं, क्योंकि अपनी फीस कम करके हिंदी फिल्म पर काम करना उन्हें अच्छा ऑप्शन नहीं लगा होगा.

लव ट्राएंगल में फंसा ‘सिंघम अगेन’ का विलेन, अजय देवगन की ये को-स्टार बढ़ाएगी मुश्किलें?              अर्जुन कपूर, भूमि प...
31/01/2025

लव ट्राएंगल में फंसा ‘सिंघम अगेन’ का विलेन, अजय देवगन की ये को-स्टार बढ़ाएगी मुश्किलें?



अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह तीनों जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म से लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. आज ही यानी 31 जनवरी को फिल्म की रिलीज डेट भी पोस्टर के साथ जारी कर दिया गया है. तीनों फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म नाम से ही लव ट्राएंगल लग रहा है, जो कि पोस्टर में साफ पता चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है, जो कि अगले महीने आने वाली है.

मुदस्सर अजीज की डायरेक्शन में बनी ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. मेकर्स की तरफ से जब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, तो इसके साथ कैप्शन में लिखा कि कलेश के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि ये लव ट्राएंगल नहीं, फुल सर्कल होने वाला है. ये फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म के पोस्टर की बात की जाए, तो भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह घोड़ी पर बैठे नजर आ रही है, वहीं अर्जुन दोनों के बीच फंसे बंधे हाथों के साथ नजर आ रहे हैं.

2022 में ही हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट

अर्जुन कपूर इससे पहले पिले साल सिंघम अगेन में विलेन के तौर पर नजर आए थे. अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की अनाउंसमेंट साल 2022 में ही कर दी गई थी और अब जाकर ये फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म का पोस्टर पूजा एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में दोनों हिरोइन के बीच अर्जुन कपूर के फंसने के बाद उनकी बैंड बजने वाली है. इस फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपिका देशमुख प्रोड्यूस कर रहे है.

ऑनलाइन छिड़ गई सभी सितारों में जंग

अर्जुन कपूर ने भी इस फिल्म को पोस्टर अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि खींचो, और खींचो, शराफत की यही सजा तो होती है, कलेश हो या क्लैश, फंसता तो मुझ जैसा आम आदमी है. वहीं रकुल ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि जीवन में कलेश न चाहिए हो, तो बिन बुलाए मेहमान और बिना मतलब का सामान,बाहर फेंक देना चाहिए. तो वहीं भूमि भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए पोस्टर शेयर किया है और लिखा है कि कलेश, कौन सा कलेश? जो मेरा है, वो मेरा रहेगा, कोई मुंह मारने आया, तो कटेगा. रकुल प्रीत सिंह की बात करें, तो रकुल दे दे प्यार दे 2 में भी नजर आने वाली हैं. इसमें उनके साथ अजय देवगन होंगे.

जब अमृता राव ने लगाया था शाहिद कपूर को जोरदार थप्पड़, एक्टर की मां ने दिया था पूरा साथ.            शाहिद कपूर और अमृता र...
31/01/2025

जब अमृता राव ने लगाया था शाहिद कपूर को जोरदार थप्पड़, एक्टर की मां ने दिया था पूरा साथ.



शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी एक वक्त पर फैन्स की फेवरेट हुआ करती थी. दोनों की पहली फिल्म ‘इश्क-विश्क’ थी. भले ही अब वो फिल्मों में एक साथ नजर नहीं आते हैं, लेकिन एक वक्त पर ये स्टार्स अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को कपल गोल्स देते थे. ‘इश्क-विश्क’ के बाद दोनों ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ और फिर ‘विवाह’ में नजर आए थे. ‘विवाह’ में भी शाहिद और अमृता को खूब पसंद किया गया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अमृता राव को एक सीन में शाहिद कपूर को जोरदार तमाचा मारना था और इसमें उनकी मदद एक्टर की मां ने की थी.

करीब 21 साल पहले 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क-विश्क’ की शूटिंग के दौरान अमृता राव फिल्म के एक सीन की शूटिंग को लेकर बड़ी परेशान थीं. वो समझ नहीं पा रही थीं कि उसे कैसे किया जाए. तब शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम ने उनका हौसला बढ़ाया.

अमृता ने क्यों मारा था शाहिद को थप्पड़

अमृता राव ने जूम को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. ‘इश्क-विश्क’ में एक सीन था जिसको करने में अमृता बहुत घबरा रही थीं. उस सीन में एक्ट्रेस को शाहिद कपूर को थप्पड़ मारना था. चूंकि सेट पर सभी लोग थे और शाहिद कपूर की मां भी वहां पर थीं. इसलिए अमृता घबरा रही थीं. अमृता ने कहा था, “उस सीन को करने में मैं बुरी तरह घबरा रही थी, क्योंकि उसके पहले मैंने कभी भी किसी पर हाथ नहीं उठाया था. लेकिन डायरेक्टर चाहते थे कि वो सीन बिल्कुल रियल लगे. तब शाहिद की मां नीलिमा अजीम ने मेरी मदद की थी. उन्होंने मुझे हिम्मत दी और कई टिप्स भी दिए थे.”

सुपरहिट हुई थी इश्क-विश्क

अमृता ने आगे कहा, “जब सीन शूट हो रहा था तो उस वक्त मैम मेरे पास में खड़ी थीं वो मुझे लगातार सपोर्ट कर रही थीं कि अमृता तुमको ये करना होगा, करो करो खींच के थप्पड़ मारो उसे. तब उनकी मदद से ही मैं वो सीन ठीक से कर पाई थी. इसके बाद वो काफी खुश भी हुई थीं.” इश्क-विश्क उस वक्त सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म में यश टोंक, सतीश शाह, शहनाज और विशाल मल्होत्रा अहम भूमिका में नजर आए थे.

रैपर रफ्तार ने दूसरी बार रचाई शादी, कौन हैं मनराज जवंदा? जिसे तलाक के बाद दिया दिल.          फेमस रैपर और सिंगर रफ्तार न...
31/01/2025

रैपर रफ्तार ने दूसरी बार रचाई शादी, कौन हैं मनराज जवंदा? जिसे तलाक के बाद दिया दिल.



फेमस रैपर और सिंगर रफ्तार ने दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रफ्तार ने मनराज जवंदा के साथ काफी कम लोगों की मौजूदगी में शादी की है, इस फंक्शन में केवल उनके परिवार वाले और करीबी लोग ही मौजूद थे. दोनों ने साउथ इंडियन परंपरा के मुताबिक शादी रचाई है, हालांकि दोनों की तस्वीरें सामने आने से पहले ही उनकी एक साथ होने की चर्चा हो रही थी. बीते दिनों में रैपर की हल्दी सेरेमनी के वीडियो सर्कुलेट हो रहे थे.

रफ्तार जिनका असली नाम दिलिन नायर है ने 31 जनवरी को फैशन स्टाइलिस्ट और अभिनेत्री मनराज जवंदा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. हालांकि, रफ्तार ने इस शादी के बारे में कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की थी. शादी की तस्वीरें आ जाने के बाद भी कपल ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. इसके पहले रफ्तार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वो डांस करते हुए नजर आ रहे थे.

रफ्तार के साथ किया है म्यूजिक वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने दोनों की शादी की तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ ही एक यूजर ने दोनों का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो कि उनके संगीत फंक्शन का लग रहा है. इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. मनराज कोलकाता की रहने वाली हैं, वो एक फैशन स्टाइलिस्ट हैं. मनराज ने रफ्तार के साथ कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इतना ही नहीं बल्कि वो स्टाइलिस्ट के तौर पर कई रियलिटी शो और टीवी ऐड का हिस्सा रह चुकी हैं.

साल 2016 में की थी पहली शादी

मनराज के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वो ‘हाउस ऑफ पंजाब’ के नाम का रेस्टोरेंट भी चलाती हैं. मनराज के साथ रफ्तार की ये दूसरी शादी है. मनराज से पहले रफ्तार ने कोमल वोहरा के साथ शादी रचाई थी, लेकिन शादी के चार साल के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. कोमल के साथ रफ्तार ने साल 2016 में काफी ग्रैंड तरीके से शादी की थी, लेकिन कोविड महामारी के वक्त दोनों के रिश्ते खराब होने लगे, जिसके बाद साल 2020 में दोनों ने तलाक लेने की ठानी और साल 2022 में कानूनी तरह से अलग हो गए.

शशि कपूर के नाम होती राजेश खन्ना की ये फिल्म, लेकिन हीरोइन का नाम सुनकर एक्टर ने छोड़ दी थी फिल्म.            बॉलीवुड की...
31/01/2025

शशि कपूर के नाम होती राजेश खन्ना की ये फिल्म, लेकिन हीरोइन का नाम सुनकर एक्टर ने छोड़ दी थी फिल्म.



बॉलीवुड की पुरानी कई एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती की काफी खास छाप छोड़ी है. इनमें से एक एक्ट्रेस का नाम मुमताज है. बहुत कम लोग ऐसे जो इस एक्ट्रेस का नाम नहीं जानते होंगे. हालांकि, अगर मुमताज की बात की जाए, तो वो अपनी एक्टिंग के साथ ही साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं. यहां तक कि कई बड़े सितारे भी उनके दिवाने होते थे. हालांकि, एक ऐसा एक्टर भी है, जिन्होंने मुमताज के साथ काम करने से मना कर दिया था. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि शशि कपूर थे.

मुमताज ने साल 1958 से ही फिल्मों में कदम रख दिया था, उनकी पहली फिल्म चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ‘सोने की चिड़िया’ थी. हालांकि, जब उन्होंने एक्ट्रेस के तौर पर शुरुआत की तो उन्होंने कुछ खास फिल्में नहीं की थी. लेकिन साल 1970 में फिल्म ‘सच्चा झूठा’ के बाद से वो लोगों की नजरों में छा गई थीं. इस फिल्म में उनके साथ राजेश खन्ना लीड एक्टर के तौर पर थे. दोनों की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया था. पहले की बात करें, तो इस फिल्म में राजेश खन्ना की जगह शशि कपूर को कास्ट किया जा रहा था.

मुमताज का नाम सुनकर किया मना

शशि कपूर को जब ये फिल्म ऑफर की गई तो उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में सवाल किया था, जब उन्हें पता चला कि फिल्म में मुमताज हैं, तो उन्होंने तुरंत इस फिल्म के लिए मना कर दिया था. ये फिल्म थी ‘सच्चा झूठा’. शशि कपूर ने इस फिल्म को करने से इसलिए इनकार किया था, क्योंकि उस वक्त पर मुमताज बी-ग्रेड स्टंट फिल्में कर रही थीं. वहीं शशि कपूर उस वक्त तक काफी बड़ा नाम बन चुके थे. लेकिन जब राजेश खन्ना को इस फिल्म को ऑफर दिया गया, तो उन्होंने इसे तुरंत ही एक्सेप्ट कर लिया था.

मिला था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

मनमोहन देसाई की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म रिलीज की गई, जिसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इतना ही नहीं, बल्कि ‘सच्चा झूठा’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. इस फिल्म के बाद से दोनों स्टार्स की जोड़ी सुपरहिट साबित हो गई. फिल्म के लिए राजेश खन्ना को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.

Deva Review: सरफिरे पुलिस अफसर की धमाकेदार कहानी, जानें कैसी है शाहिद कपूर की ‘देवा’.            शाहिद कपूर की ‘देवा’ मु...
31/01/2025

Deva Review: सरफिरे पुलिस अफसर की धमाकेदार कहानी, जानें कैसी है शाहिद कपूर की ‘देवा’.



शाहिद कपूर की ‘देवा’ मुंबई के एक पुलिस अफसर की कहानी है. केरल में रहने वाले मलयालम फिल्मों के एक निर्देशक मेरे शहर के पुलिस अफसर की कहानी किस तरह से दिखाते हैं, इस उत्सुकता के खातिर मैंने फिल्म देख डाली. फिल्म अच्छी है और इस फिल्म के प्रेजेंटेशन की खास बात ये है कि मुंबई पुलिस पर बनीं बाकी फिल्मों की तरह इस फिल्म में रोशन एंड्रयू ने न ही मुंबई पुलिस की इमेज का महिमामंडन करने की कोशिश की है, न ही उन्हें गलत तरीके से दिखाया है. दअरसल, ये एक एक्शन से भरपूर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जाहिर सी बात है क्रिएटिव लिबर्टी का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन मुंबई की भाषा में कहा जाए तो इस फिल्म में कोई ‘शहाणपणा’ नहीं है. ‘देवा’ एक पैसा वसूल फिल्म है.

कहानी देव आंब्रे (शाहिद कपूर) की है. देव अपने पापा को सजा देने के लिए पुलिस अफसर बनता है. देव का जीजा भी पुलिस (प्रवेश राणा) है और उसका दोस्त (पावेल गुलाटी) भी. लेकिन अपने जीजाजी और दोस्त की तरह देव सीधा नहीं है. वो जलेबी की तरह टेढ़ा है. वो न तो पुलिस की वर्दी पहनता है और न ही वो कायदे से अपना काम करता है. अब इस सरफिरे अफसर के साथ ऐसा क्या होता है, जिससे वो खुद का ही दुश्मन बन जाता है? इसकी एक दिलचस्प कहानी देखने के लिए आपको थिएटर में जाकर ‘देवा’ देखनी होगी.

जानें कैसी है ये फिल्म

‘देवा’ बनाने से 12 साल पहले रोशन एंड्रयूज ने मलयालम में ‘मुंबई पुलिस’ बनाई थी. ‘देवा’ की कहानी कुछ हद तक इस फिल्म से ही प्रेरित है, लेकिन फिल्म का सेकंड हाफ और एंडिंग पूरी तरह से बदल दी गई है. वो क्यों बदली गई, ये एक चर्चा का विषय हो सकता है, लेकिन पहले पूरी फिल्म की बात करते हैं. फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है. कबीर सिंह के बाद शाहिद को फिर एक बार फिर से एक ऐसे किरदार में पेश किया गया है, जिसका अपना स्वैग है, अलग स्टाइल है. सालों बाद शाहिद को बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए देख मजा आ गया. हालांकि फिल्म में एक पॉलिटिशियन की रैली में उसके सामने पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़कर, जब हम देवा को उससे अश्लील एक्शन्स के साथ चिढ़ाते हुए देखते हैं, तब लगने लगता है कि अब कुछ ज्यादा ही हो रहा है. लेकिन अगले ही पल रोशन एंड्रयूज कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आते हैं कि हमें लगता है देवा ने जो किया, वो सही है. ‘देवा’ की कहानी में आखिर तक इतने ट्विस्ट आते हैं कि हम ढाई घंटे सिर्फ फिल्म को देखते हैं, हमारा ध्यान कहीं और नहीं जाता.

डायरेक्शन और राइटिंग

रोशन एंड्रयूज की फिल्में स्टाइल से भरपूर होती हैं. उनके अपनी फिल्म के हीरो को बड़े पर्दे पर पेश करने के अंदाज को बहुत पसंद किया जाता है. ‘देवा’ में भी हम उनका ये अंदाज देख सकते हैं. अच्छी कहानी, अच्छी कास्टिंग, अच्छा म्यूजिक और अच्छा बैकग्राउंड स्कोर इन सभी को मिलाकर रोशन ने एक परफेक्ट एंटरटेनिंग फिल्म बनाई है. मैंने तो उनकी ‘मुंबई पुलिस’ देखी है, मुझे ये कहानी पता थी, लेकिन फिर भी रोशन एंड्रयूज ने मुझे ‘देवा’ में इतना उलझा कर रखा कि मैंने तो मान लिया था कि इसका क्लाइमेक्स ‘मुंबई पुलिस’ से बिलकुल अलग होगा. इसे हम उनकी सफलता कहेंगे. एक तरफ अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ और वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ है, जो पूरी तरह से तमिल फिल्मों का रीमेक है, वहां रोशन एंड्रयूज ने हमें सरप्राइज किया है. लेकिन उनके इस मिशन में फिल्म के एक्टर्स ने भी उनका पूरा साथ दिया है.

एक्टिंग

‘कबीर सिंह’ के बाद ‘देवा’ में फिर एक बार शाहिद कपूर ने कमाल करके दिखाया है. इस फिल्म में शाहिद पूरी तरह से दो अलग किरदार में नजर आते हैं. स्पॉइलर्स बता नहीं सकते, लेकिन ये बात जान लीजिए की एक ही व्यक्ति को दो अलग-अलग तरह से एक ही फिल्म में पेश करना, जहां उसके किरदार में कुछ पुरानी क्वालिटीज़ भी हो और कुछ पूरी तरह से नई भी, ये बहुत चैलेंजिंग होता है. लेकिन शाहिद ने इसे इतनी सहजता से किया है कि इस किरदार में हम किसी और एक्टर की कल्पना भी नहीं कर सकते. भले ही उनका ये किरदार कबीर सिंह की तरह लगे, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, तब ये एहसास हो जाता है कि देव का किरदार ‘कबीर सिंह’ से बहुत कॉम्प्लेक्स है. पूजा हेगड़े से ज्यादा फिल्म में कुबरा सैत नजर आ रही हैं. प्रवेश राणा, पावेल गुलाटी, गिरीश कुलकर्णी, उपेंद्र लिमये सभी ने अपने किरदार में जान डाल दी है.

देखें या न देखे

रोशन एंड्रयूज का स्टाइल बहुत ही शानदार है. फिल्म की ओपनिंग ही उन्होंने मुंबई की आवाज से की है, वो चाहते तो बाकी निर्देशकों की तरह एक गणपति उत्सव के साथ मुंबई एस्टब्लिश करते हुए आगे बढ़ सकते थे. लेकिन उन्होंने अपनी शुरुआत मुंबई की आवाज से की है, ये आवाज हम यहां रोजमर्रा की जिंदगी में सुनते हैं, बिल्डिंग के छत पर कबूतर की गुटर गू, सुबह सुबह दरवाजे पर आने वाले बुगु बुगु वाले (अपने शरीर पर चाबुक ओढ़कर भिक्षा मांगने वाले) की आवाज, ट्रेन और टैक्सी की आवाज, इस अनोखे म्यूजिक के साथ रोशन हमें बताते हैं कि अब मुंबई की कहानी शुरू होने जा रही है. कई सीन फिल्म में ऐसे हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित हैं. गैंग वॉर के समय जब मुंबई में कुछ गुंडे अपने इलाके में छुपते थे, तब उन्हें उनके इलाके में रहने वालों का बहुत साथ मिलता था, जब भी पुलिस आती थी, तब उस गुंडे के इलाके में वहां के लोग धर्म नहीं देखते थे, न उस गुंडे की जात देखते थे, वो उसे बचाने के लिए पुलिस से ही लड़ने लग जाते थे, फिर वो चॉल की औरतों को पुलिस पर मिर्ची पाउडर डालना हो या फिर उपर से उनपर बर्तन फेंकना. ये सीन रोशन ने अपनी फिल्म में भी दिखाया है. अक्सर इस तरह की डिटेलिंग बॉलीवुड में नजर नहीं आती. जिस होमवर्क के साथ रोशन ने देवा की कहानी पेश की है, मुझे तो लगा कि वो केरल में नहीं बल्कि मुंबई में रोहित शेट्टी के साथ पले-बढ़े हैं.

बाकी सौ बात की एक बात शाहिद फिर एक बार ऐसी धमाकेदार फिल्म लेकर आए हैं, जो एक्शन से भरपूर है. तो एक अच्छी कहानी और दमदार एक्शन के लिए ये फिल्म थिएटर जाकर देख सकते हैं.

फिल्म का नाम : देवा

निर्देशक : रोशन एंड्रयूज

एक्टर्स : शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े प्रवेश राणा, पावेल गुलाटी और गिरीश कुलकर्णी

रिलीज : थिएटर

रेटिंग: 3 स्टार

Deva Box Office Prediction : पहले दिन कितना कमाएगी शाहिद कपूर की ‘देवा’?            शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ के साथ थिएटर...
31/01/2025

Deva Box Office Prediction : पहले दिन कितना कमाएगी शाहिद कपूर की ‘देवा’?



शाहिद कपूर फिल्म ‘देवा’ के साथ थिएटर्स में वापस आ गए हैं. रोशन एंड्रयूज की डायरेक्टेड एक्शन थ्रिलर में शाहिद कपूर मुंबई के एक निडर पुलिस ऑफिसर देव अम्ब्रे की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे है. ‘स्काई फोर्स’ से टक्कर लेने वाली ‘देवा’ की कमाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. चलिए जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन शाहिद कपूर की देवा कितनी कमाई कर सकती है.

रॉय कपूर फिल्म्स और जी स्टूडियोज की फिल्म ‘देवा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हो सकती है. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स के अनुसार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की इस फिल्म के 4.50 करोड़ रुपये से 5.50 करोड़ रुपये के बीच कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है. देखा जाए तो शाहिद की पिछली रिलीज फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ओपनिंग डे कल्केशन इससे ज्यादा था. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने ओपनिंग डे पर 6.7 करोड़ रुपये कमाए थे.

ओपनिंग डे पर ‘देवा’ को रफ्तार की जरूरत

‘देवा’ को अगर ‘स्काई फोर्स’ के साथ कड़ी टक्कर में आगे निकलना है तो ओपनिंग वीकेंड में शनिवार और रविवार को रफ्तार पकड़ने की जरूरत होगी. क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन 13.75 करोड़ रुपये के साथ अच्छी शुरुआत की थी. पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो शाहिद कपूर की फिल्म का नॉन मेट्रोपॉलिटन शहरों में ठीक से प्रमोशन नहीं किया गया है. जो ऑडियंस केवल मेट्रो सिटीज में रह रही है, बस उन्होंने ही फिल्म देखने में इंट्रेस्ट दिखाया है. सिर्फ उन्होंने ही ‘देवा’ के टिकट्स खरीदे हैं. वहीं फिल्म का टीजर तो लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन इसका ट्रेलर कुछ खास नहीं लगा.

देवा की धीमी एडवांस बुकिंग

देवा की पहले दिन ठीक-ठाक प्री-सेल हुई है और टॉप तीन नेशनल चेन्स- पीवीआर, आइनॉक्स और सिनेपोलिस में 18,000 टिकटें बेचे गए हैं. ‘देवा’ की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी नजर आ रहे हैं.

‘2020 Delhi’ की रिलीज पर फैसला सुरक्षित, राजधानी में हुए दंगों पर आधारित है फिल्म.          दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म...
31/01/2025

‘2020 Delhi’ की रिलीज पर फैसला सुरक्षित, राजधानी में हुए दंगों पर आधारित है फिल्म.



दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म “2020 दिल्ली” इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिल्ली में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव हैं और इसी बीच 2 फरवरी को इस फिल्म की रिलीज डेट रखी गई है. हालांकि, फिल्म को लेकर काफी बवाल भी मचा हुआ है. दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि इस फिल्म में शामिल सभी तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, ऐसे में फिल्म को रिलीज ना होने दिया जाए. अब इस मामले पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.

शरजील इमाम ने दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म ‘2020 दिल्ली’ की रिलीज को टालने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. दिल्ली दंगों पर बनी फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि इस फिल्म में शामिल काफी बातों को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की गई है. ऐसे में फिल्म कि रिलीज पर बैन लगा देना चाहिए.

शरजील ने क्या कहा?

फिल्म की रिलीज टालने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. शरजील ने कोर्ट में दी गई याचिका में कहा था कि फिल्म के ट्रेलर से जिस तरह का पक्षपाती नरेटिव नजर आ रहा है, उससे फिल्म रिलीज होने पर उनके खिलाफ चल रहे ट्रायल और जमानत अर्जी पर गलत असर पड़ सकता है. शरजील इमाम ने कहा, ”जिस तरह से फिल्म को रिलीज किया जा रहा है, ऐसे में यह कानूनी प्रक्रिया का बड़ा उल्लंघन है. साथ ही संविधान की मूल अधिकारों के खिलाफ है.” शरजील ने फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग और ट्रेलर, पोस्टर और वीडियो हटाने की भी मांग की है.

इन्होंने दायर की थी याचिका

इस याचिका में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC), दिल्ली पुलिस के अलावा फिल्म के निर्देशक देवेंद्र मालवीय, विजुअल बर्ड्स इंस्टीट्यूट एंड स्टूडियो (VIBES) प्राइवेट लिमिटेड और फिल्म के निर्माता नंदकिशोर मालवीय, आशु मालवीय और अमित मालवीय को प्रतिवादी बनाया गया है. शरजील इमाम की ओर से यह याचिका एडवोकेट अहमद इब्राहिम, तालिब मुस्तफा और आयशा जैदी ने दायर की है.

अक्षय कुमार की ‘हेरा फेरी 3’ के लिए कितना इंतजार करना होगा? सामने आई ये जानकारी.            हेरा फेरी’ के पिछले दोनों पा...
31/01/2025

अक्षय कुमार की ‘हेरा फेरी 3’ के लिए कितना इंतजार करना होगा? सामने आई ये जानकारी.



हेरा फेरी’ के पिछले दोनों पार्ट को फैंस ने काफी पसंद किया था. अब तीसरे पार्ट की चर्चा शुरू हो गई है. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने हाल ही इस बात को लेकर हिंट दिया है कि वो ‘हेरा फेरी 3’ बनाने वाले हैं. यानी हमें एक बार फिर से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जोड़ी देखने को मिलेगी. अब तीसरे पार्ट को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इसी साल दिसंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. सूत्र के हवाले से कहा गया कि डायरेक्टर प्रियदर्शन अभी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. वहीं जून तक वो इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन काम कर लेंगे. उसके बाद वो थोड़ा समय ‘हेरा फेरी 3’ के स्क्रिप्ट पर देंगे. उसके बाद शूटिंग शुरू होगी. शूटिंग से पहले 6 महीने तक प्री-प्रोडक्शन काम भी चलेगा.

‘हेरा फेरा 3’ के लिए मेकर्स की प्लानिंग

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि दिसंबर 2025 से मई 2026 तक यानी 6 महीने ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग चलेगी. वहीं मेकर्स 2027 में इस फिल्म को रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. खास बात ये है कि साल 2027 में अक्षय कुमार 60 साल के हो जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपने बर्थडे पर फैंस को ‘हेरा फेरा 3’ की सौगात दे सकते हैं. यानी अभी फैंस को इस फिल्म के लिए 2 साल का इंतजार करना होगा.

कैसे मिला ‘हेरा फेरी 3’ का हिंट?

दरअसल, 30 जनवरी को प्रियदर्शन का बर्थडे था. इस मौके पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए अक्षय कुमार ने X पर एक पोस्ट किया. अक्षय के पोस्ट पर जवाब देते हुए प्रियदर्शन ने लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए बधाई अक्षय. रिटर्न में मैं भी एक गिफ्ट देना चाहूंगा. मैं ‘हेरा फेरी 3’ बनाना चाहता हूं.” आगे उन्होंने अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी तीनों को मेंशन किया और लिखा, “क्या आपलोग तैयार हैं?” ‘हेरा फेरी’ का पहला पार्ट साल 2000 में आया था और फिर 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ के नाम से दूसरा पार्ट आया था. वहीं पिछले 19 सालों से फैंस को इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार है.

सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे बॉबी देओल, पिता धर्मेंद्र ने बिना सोचे-समझे नौकरानी को जड़ दिया था थप्पड़.            बॉबी दे...
31/01/2025

सीढ़ियों से नीचे गिर गए थे बॉबी देओल, पिता धर्मेंद्र ने बिना सोचे-समझे नौकरानी को जड़ दिया था थप्पड़.



बॉबी देओल पिछले काफी वक्त से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉबी देओल की मशहूर सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ का टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद से हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं. उनको ‘एनिमल’ में अबरार के रोल में भी बहुत तारीफ मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में विलेनगिरी दिखाने वाले बॉबी देओल बचपन में बहुत नाजों से पले हैं. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र बहुत प्रोटेक्टिव पिता हैं, वो बॉबी को अकेले बाहर भी नहीं जाने देते थे. एक वक्त पर तो उन्होंने घर की नौकरानी को थप्पड़ मार दिया था. खुद बॉबी देओल ने ये किस्सा बताया था.

बॉबी देओल ने मैंसवर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पिता धर्मेंद्र के गुस्से के बारे में बताया था. एक बार जब बचपन में बॉबी देओल को चोट लग गई थी, तब धर्मेंद्र ने नौकरानी को थप्पड़ मार दिया था. उनको बच्चों का बाहर पार्टी करना बिल्कुल भी पसंद नहीं था, इसीलिए वो बॉबी को अकेले घर से बाहर नहीं जाने देते थे. जब बॉबी के साथ एक हादसा हुआ तो वो उनके लिए और भी ज्यादा प्रोटेक्टिव बन गए थे.

धर्मेंद्र ने मेड को क्यों मारा थप्पड़

एक्टर ने बताया था, “मेरी दादी, मां और बहन, पापा की एक फिल्म देखने के लिए लीडो सिनेमा में गए थे. मैं और पापा नौकरानी के साथ घर पर अकेले थे. तभी अचानक खेलते-खेलते मैं पहली मंजिल से सीढ़ियों से नीचे जाकर गिर गया. पापा को मेरे रोने की आवाज सुनाई दी तो वो दौड़ते हुए हॉल में आए. उन्होंने देखा कि मेरे चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ हुआ था. तभी उन्होंने गुस्से में नौकरानी को जोर से थप्पड़ मार दिया और मुझे लेकर तुरंत हॉस्पिटल भागे. उनको ऐसा लगता था कि मुझे चोट लग गई तो मेरे आसपास मदद के लिए कोई भी नहीं होगा.”

पापा के न रहने पर सनी भैया रखते थे ध्यान

बॉबी ने ये भी बताया था कि जब पापा घर पर नहीं होते थे तो सनी भैया उनका ध्यान रखते थे. एक्टर ने कहा था, “जब मैं छोटा था तो सनी भैया मुझको कहीं भी बाहर नहीं जाने देते थे. मां और पापा जब घर पर नहीं होते थे तो वो ही मेरा ध्यान रखते थे. वो हर वक्त मुझे घर पर रहने के लिए कहते थे. न तो वो कहीं भी पार्टी में बाहर जाते थे और न तो मुझे जाने देते थे.”

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ मुनव्वर फारूकी का गाना, इस दिन देख सकेंगे पहली झलक.            मुनव्वर फारूकी लंबे समय से अपक...
31/01/2025

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ मुनव्वर फारूकी का गाना, इस दिन देख सकेंगे पहली झलक.



मुनव्वर फारूकी लंबे समय से अपकमिंग सॉन्ग वीडियो ‘हवा बनके’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. इसमें उनके साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस किंजा हाशमी नजर आने वाली हैं. अब मुनव्वर ने सोशल मीडिया पर इस गाने का एक पोस्टर शेयर किया है और टीजर की रिलीज डेट बताई है.

‘हवा बनके’ गाने को रीतो रीबा और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने मिलकर आवाज दी है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. इसका टीजर 1 फरवरी की सुबह 11 बजे सामने आएगा. इसे आप प्ले डीएमएफ यूट्यूब चैनल पर देख पाएंगे. अभी इस सॉन्ग वीडियो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

कहां हुई है शूटिंग?

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मुनव्वर फारूकी और किंजा हाशमी साथ नजर आए थे. हालांकि, वीडियो वायरल होने तक दोनों ने अपने गाने का ऐलान नहीं किया था. एक रेडिट यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि किंजा और मुनव्वर नेपाल में इस गाने की शूटिंग कर रहे हैं.

21 जनवरी को किंजा और मुनव्वर ने पहली बार एक साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों मजाक मस्ती करते दिखे. उसके बाद ये क्लियर हुआ कि दोनों एक साथ काम कर रहे हैं. वहीं अब दोनों पोस्टर शेयर करते हुए टीजर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

किंजा हाशमी के टीवी ड्रामे

किंजा हाशमी पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने साल 2014 में टीवी ड्रामा ‘अधूरा मिलन’ से करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने ‘मोहब्बत तुमसे नफरत तुमसे’, ‘तुमसे कहना था’, ‘हकीकत’ जैसे टीवी ड्रामे में काम किया. वो ‘बारवां खिलाड़ी’, ‘इश्क तमाशा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आई हैं.

वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 98 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. मुनव्वर फारूकी संग ‘हवा बनके’ गाने से पहले वो पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर फरहान सईद के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखी हैं. गाने का नाम है ‘ख्वाबीदा’. ये गाना 31 जनवरी को रिलीज किया गया है.

Address

Duttapukur, Station Road
Kolkata
743248

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hindi News Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hindi News Updates:

Share