Purvanchal news live

Purvanchal news live पत्रकार

02/09/2025

कोपागंज बारहवफात को लेकर कोपागंज थाने में बैठक....

02/09/2025

पड़ोसन को सुरक्षित रखने के लिए दीथी महिला ने सोने की बाली। महिला ने लौटने से किया इनकार पीड़िता ने लगाया आरोप।।

01/09/2025

कोपागंज में लाइफ केयर क्लिनिक का हुआ उद्घाटन। जाने कौन-कौन सी बीमारियों का होगा इलाज, जाने डॉक्टर ने क्या कहा........

01/09/2025

Mau Breking
रेलवे ट्रैक कट कर एक युवक की हुई मौत मोहम्मदाबाद गोहाना की उतरेज पुर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर पड़ी युवक का शव ,अभी पहचान नहीं हुआ

 #बलिया: 5 महीने बाद पूजा चौहान की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए लखनऊ SIT टीम बलिया पहुंची फोरेंसिक टीम ने पूजा चौहान क...
01/09/2025

#बलिया: 5 महीने बाद पूजा चौहान की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए लखनऊ SIT टीम बलिया पहुंची

फोरेंसिक टीम ने पूजा चौहान का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर फंदे पर लटकने के सीन को रीक्रिएट किया

पीछे हाथ बंधे होने के बावजूद पेड़ पर कैसे चढ़ी, और कैसे गले में फंदा डालकर पेड़ से झूली इस पर फोकस किया

पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को आत्महत्या करार दिया था

परिजनों , ग्रामीणों से लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने किया था जमकर विरोध

नगरा थाने के सरिया गुलाब राय गांव में पहुंची SIT

उत्तर प्रदेश के नए #डीजीपी से परिजनों को न्याय की उम्मीद






"मेहनत ही असली पहचान है,जज़्बा ही जीत की जान है।"
31/08/2025

"मेहनत ही असली पहचान है,
जज़्बा ही जीत की जान है।"

31/08/2025

गाजीपुर: मुख्तार के करीबी रियाज अंसारी पर गैंगस्टर का केस दर्ज।
रियाज अंसारी उसकी पत्नी समेत 2 अन्य के खिलाफ गैंगस्टर का केस।
कासिमाबाद थाने में पुलिस ने किया केस दर्ज।
बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष है रियाज अंसारी।
रियाज अंसारी और उसकी पत्नी पर पहले से दर्ज है कई केस।

31/08/2025

#बसपा विधायक उमाशंकर की फर्म पर अवैध खनन का आरोप: CAG की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, अफसरों ने जुर्माना कम कर यूपी सरकार को लगाई चपत

अवैध रूप से निजी अस्पतालों तथा सरकारी चिकित्सकों के‌ प्राइवेट प्रैक्टिस पर घोसी सांसद राजीव राय हुए सख्त, जिलाधिकारी मऊ ...
31/08/2025

अवैध रूप से निजी अस्पतालों तथा सरकारी चिकित्सकों के‌ प्राइवेट प्रैक्टिस पर घोसी सांसद राजीव राय हुए सख्त,
जिलाधिकारी मऊ को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही करने को कहा ।

मानसून सत्र के बीतने के बाद घोसी सांसद राजीव राय इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं । घुसी सांसद राजीव राय ने इस बार जनपद में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों तथा सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस के मामले को लेकर जिला अधिकारी मऊ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ को पत्र लिखा है । उक्त पत्र में घोसी सांसद राजीव राय ने लिखा है कि "मेरे 70 लोकसभा क्षेत्र घोसी के अंतर्गत जनपद मऊ में अवैध एवं बिना मान्यता के मनमाने ढंग से बहुतायत निजी अस्पतालों के संचालन के संबंध में तमाम जन शिकायतें प्राप्त हुई हैं । वहीं दूसरी तरफ सरकारी सेवा में कार्यरत कुछ सरकारी चिकित्सकों द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने की भी बहुतायत शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जो अत्यंत गंभीर एवं खेद जनक हैं ।"
जिला अधिकारी मऊ को संबोधित पत्र में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए घोसी सांसद राजीव राय ने कहा कि "आपका ध्यानाकृष्ट करना है कि उक्त प्रकरण के संदर्भ में मेरे द्वारा पूर्व में दिशा की बैठक के दौरान भी सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, किंतु अब तक उक्त प्रकरण पर कोई भी कठोर कार्यवाही ना किया जाना अत्यंत निराशाजनक है ।
अतः उक्त प्रकरण का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर अवैध एवं बिना मान्यता वाले निजी अस्पतालों के संचालान एवं सरकारी चिकित्सकों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर तत्काल रोक लगाने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही कराने का कष्ट करें ।"
हाल ही में जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत होने के बाद उसके भाई द्वारा उसे अस्पताल में जमकर बवाल किए जाने के बाद से निजी अस्पतालों की निरंकुशता तथा अवैध अवैध तरीके से बिना मान्यता के संचालन का मामला काफी गर्म हो गया है।
साथ ही साथ आए दिन आम लोगों द्वारा सरकारी चिकित्सकों के निजी प्रैक्टिस की शिकायतें सामने आती रहती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा इस पूरे प्रकरण पर जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।

विदेश कमाने गए युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहरामशव लाने की प्रक्रिया में जुटे परिजन, प्रशासन से लगाई गुहारकोपागंज। कस्...
31/08/2025

विदेश कमाने गए युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शव लाने की प्रक्रिया में जुटे परिजन, प्रशासन से लगाई गुहार

कोपागंज। कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला दोस्तपुरा निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद अकमल पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अफजल की विदेश में मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मोहम्मद अकमल लगभग पाँच महीने पूर्व रोज़गार की तलाश में यूरोपीय देश बोस्निया गए थे। शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर ब्रेन हैमरेज से उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मौलवी अफरोज के भतीजे मोहम्मद अकमल विदेश में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का सहारा बने हुए थे। घटना की सूचना उनके साथियों ने फोन कर परिजनों को दी। यह खबर सुनते ही पत्नी सहित परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। आसपास के लोग ढाढ़स बंधाने पहुँचे, लेकिन शोकाकुल परिवार का दर्द कम नहीं हो सका।
मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। वे अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो छोटे बेटों को छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है, जिससे परिजनों की चिंता और गहरी हो गई है।
परिजन शव को भारत लाने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से अपील की है कि विदेश में मौत की स्थिति में शव को जल्द से जल्द स्वदेश लाने की व्यवस्था की जाए, ताकि परिवार अंतिम दर्शन कर सके और मृतक का अंतिम संस्कार समय से संपन्न हो सके।

मऊ मधुबन पर मुकदमों से सम्बन्धित 74 अदद दो पहिया वाहन की नीलामी कराकर कुल ₹5,31,500 राजस्व प्राप्त हुआ
31/08/2025

मऊ मधुबन पर मुकदमों से सम्बन्धित 74 अदद दो पहिया वाहन की नीलामी कराकर कुल ₹5,31,500 राजस्व प्राप्त हुआ

यह खूबसूरत तस्वीर कहा कि है...
30/08/2025

यह खूबसूरत तस्वीर कहा कि है...

Address

Kopaganj
275305

Telephone

+917651864069

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Purvanchal news live:

Share

Category