The city Express

The city Express Media & News portal

19/07/2023

राजभर समाज के इस नेता ने दी #ओमप्रकाश राजभर को भावभीनी_श्रद्धांजलि दी 💐💐💐

09/07/2023

उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में दलित युवक से पैर चटवाने का वीडियो आया सामने, बिजली विभाग में लाइन मैन है दलित युवक, दलित युवक से पैर चटवाने वाले आदमी का नाम तेजबली सिंह बताया जा रहा है...

30/06/2023

डबल इंजन सरकार 🤣🤣🤣

28/06/2023

उत्तर प्रदेश के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है। उनकी कमर में गोली लगी है, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ अपनी कार से किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। इसी दौरान उन पर जानलेवा हमला किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।

17/06/2023

केदारनाथ मंदिर में सोने की परतों की जगह पीतल की परतों को लगाने का आरोप आपराधिक के साथ-साथ आस्था से खिलवाड़ का भी बेहद संवेदनशील मामला है।

13/06/2023

पीलीभीत

➡️रिश्वतखोर भ्रष्ट लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

➡️काशी राम आवास आवंटन के नाम पर महिला से वसूली

➡️वीडियो वायरल के बावजूद घूसखोर लेखापाल पर कार्रवाई नहीं

➡️पीलीभीत शहर में तैनात हैं रिश्वतखोर लेखपाल धर्मेंद्र भारती

27/05/2023

UP : मुजफ्फरनगर में परसों CM योगी आए थे। हेलीपैड के लिए किसान की 5 बीघा फसल जोत दी गई। अब जिला प्रशासन मुआवजा भी नहीं दे रहा। बात तय हुई थी कि मुआवजे के बदले हेलीपेड की ईंट दे देंगे, वो भी नहीं दे रहे।

16/05/2023

वाराणसी के थाना रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को बसाने के लिए किसानों की जमीन को शासन और प्रशासन के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है

इसे लेकर किसानों ने विरोध जताया तो पुलिस प्रशासन की तरफ से लाठियां बरसाई गई👇

11/05/2023

योगी जी के उत्तर प्रदेश के राम राज्य में बागपत पुलिस वालों का बर्ताव और भाषा सुनिए! यह वह लोग हैं जो मुख्यमंत्री की शह पे अपने आप को कानून के ऊपर मानते हैं।

28/04/2023

बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव की बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को खुली चुनौती अगर 'बागेश्वर बाबा हिन्दू ....

05/04/2023

श्रद्धेय नेता जी धरतीपुत्र आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी को मरणोपरांत मिला पद्मविभूषण सम्मान।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने श्री अखिलेश यादव जी को सौंपा पद्म विभूषण सम्मान।

जिंदा रहेंगे तेरे खयालात मुलायम।
नेता जी अमर रहें।।

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The city Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share