एक्सप्रेस न्यूज़ यूपी

एक्सप्रेस न्यूज़ यूपी भारत का वैकल्पिक मिडिया
(1)

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 26 जुलाई 2025 को गाड़ी संख्या 05187 बनारस – कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल ट...
29/07/2025

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा 26 जुलाई 2025 को गाड़ी संख्या 05187 बनारस – कानपुर सेंट्रल परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जिससे उनकी यात्रा सुगम और समयबद्ध हो सके।

महाराष्ट्र की बेटी दिव्या देशमुख को महिला विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई! यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल आपकी मेहन...
29/07/2025

महाराष्ट्र की बेटी दिव्या देशमुख को महिला विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर हार्दिक बधाई!

यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल आपकी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है, बल्कि देश की बेटियों के लिए भी प्रेरणा है। आपने पूरे भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है।

True
29/07/2025

True

*सावधान*लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक युवती के बाथरूम में मकान मालिक द्वारा वाईफाई कनेक्टेड हिडन कैमरा लगाने का सनसनीखेज ...
05/07/2025

*सावधान*
लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक युवती के बाथरूम में मकान मालिक द्वारा वाईफाई कनेक्टेड हिडन कैमरा लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पीड़िता, जो मूल रूप से बहराइच की रहने वाली है, ने बताया कि 24 जून को नहाते समय उसकी नजर कैमरे पर पड़ी। कैमरा निकालते ही मकान मालिक बाहर आ गया और दबाव बनाने लगा। जब युवती ने घटना की शिकायत करने की बात कही, तो मकान मालिक ने पहले माफी मांगी लेकिन बाद में उसका व्यवहार बदल गया और उसने परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।

युवती की शिकायत पर दुबग्गा पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को भी कब्जे में लिया गया है।

सराहनीय
05/07/2025

सराहनीय

संचार साथी मोबाइल ऐप के साथ अपने खोए/चोरी हुए फोन को ब्लॉक करें और आसान चरणों में उसका पता लगाएं। डाउनलोड करें: एंड्राइड...
01/07/2025

संचार साथी मोबाइल ऐप के साथ अपने खोए/चोरी हुए फोन को ब्लॉक करें और आसान चरणों में उसका पता लगाएं। डाउनलोड करें: एंड्राइड: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dot.app.sancharsaathi आईओएस: https://apps.apple.com/in/app/sanchar-saathi/id6739700695
-दूरसंचार विभाग

vande Bharat
30/06/2025

vande Bharat

SLMG (Ladhani Group), जो कि Coca-Cola का सबसे बड़ा बॉटलिंग पार्टनर है, उत्तर प्रदेश में 1 बिलियन डॉलर के निवेश के तहत दो...
23/06/2025

SLMG (Ladhani Group), जो कि Coca-Cola का सबसे बड़ा बॉटलिंग पार्टनर है, उत्तर प्रदेश में 1 बिलियन डॉलर के निवेश के तहत दो नए प्लांट गोरखपुर और बिजनौर में लगाने जा रहा है।

पहले से ही ये ग्रुप अमेठी, बाराबंकी और अयोध्या में Coca-Cola के प्लांट चला रहा है।

NEET
21/06/2025

NEET

लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में "लोक मोर्चा" का गठन, नौ दलों की एकजुटतालखनऊ, 12 जून 2025 – आज लखनऊ में एक ...
12/06/2025

लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में "लोक मोर्चा" का गठन, नौ दलों की एकजुटता

लखनऊ, 12 जून 2025 – आज लखनऊ में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के तहत माननीय श्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में नौ क्षेत्रीय एवं सामाजिक न्याय आधारित दलों के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया और "लोक मोर्चा" नामक नए राजनीतिक गठबंधन की औपचारिक घोषणा की।

इस गठबंधन का मुख्य सिद्धांत है: “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी”, जो सामाजिक न्याय और समावेशी भागीदारी की ओर संकेत करता है। बैठक में सर्वसम्मति से श्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लोक मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया।

लोक मोर्चा में शामिल दलों और उनके प्रमुख नेताओं की सूची:

1. अपनी जनता पार्टी – श्री स्वामी प्रसाद मौर्य

2. राष्ट्रीय समानता दल – श्री मोती लाल शास्त्री

3. सम्यक पार्टी – श्री राजामणि सुव्वैया राय

4. जनसेवा दल – श्री विनेश ठाकुर

5. पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी – श्री राजेश सिद्धार्थ

6. सर्वलोकहित समाज पार्टी – श्री सत्य नारायण मौर्य

7. स्वतंत्र जनता राज पार्टी – श्री घनश्याम कोरी

8. सबका दल-U – श्री प्रमोद लोधी

9. लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी – श्री राजकुमार सैनी

इस गठबंधन का उद्देश्य सामाजिक न्याय, प्रतिनिधित्व आधारित राजनीति और पिछड़े वर्गों को सत्ता में भागीदारी दिलाना बताया गया है। आगामी विधानसभा चुनावों में यह मोर्चा एक प्रभावशाली तीसरी ताक़त के रूप में उभरने की संभावना जता रहा है।

प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 कोच की हुई, पहली बार नए रेक के साथ रवानाप्रयागराज, 9 जून — प्रयागराज से गोरख...
12/06/2025

प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब 16 कोच की हुई, पहली बार नए रेक के साथ रवाना

प्रयागराज, 9 जून — प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22549/22550) को अब 16 कोचों के साथ चलाया जा रहा है। रविवार को पहली बार इस ट्रेन ने विस्तारित रेक के साथ अपनी यात्रा शुरू की, जिससे प्रयागराज, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर के बीच रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है।

नए रेक में कुल 16 कोच हैं, जिनमें दो एक्जीक्यूटिव चेयरकार और 14 एसी चेयरकार कोच शामिल हैं। पहले यह ट्रेन आठ कोचों के रेक (एक एक्जीक्यूटिव और सात एसी चेयरकार) के साथ चलती थी। अब यह ट्रेन एक साथ 1,264 यात्रियों को ले जा सकेगी, जो पहले की क्षमता से दोगुनी है।

हालांकि पहले दिन ही 16 कोच वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस की आधी से अधिक सीटें खाली रहीं। आठ कोच की पुरानी व्यवस्था में भी ट्रेन की सीटें पूरी तरह नहीं भर पाती थीं, जिस कारण यह ट्रेन कम राजस्व वाली सेवाओं में शामिल रही है।

इस बीच, ट्रेन के संचालन समय में बदलाव की मांग लंबे समय से उठती रही है, लेकिन अब तक उस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। फिर भी, कोचों की संख्या बढ़ाए जाने से यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिलने की संभावना है। रेलवे को उम्मीद है कि नए रेक के साथ यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और ट्रेन की व्यावसायिक स्थिति में सुधार आएगा।

दुर्भाग्यपूर्ण
09/06/2025

दुर्भाग्यपूर्ण

Address

Kora Jahanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when एक्सप्रेस न्यूज़ यूपी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share