Aapkibaatsamachar.com

  • Home
  • Aapkibaatsamachar.com

Aapkibaatsamachar.com मीडिया हमेशा असहाय पीड़ित निर्धन की सहायता करें भगवान् सब देख रहा है आपके साथ सब अच्छा होगा

16/08/2025

कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी एमएलसी प्रतापगढ़ ने व्यापारियों से शंकर बूढ़े बाबा पर दुकान लगाने को कहा अब लगा करेगी सोमवार शनिवार बाजार बाहर के व्यापारी भी आकर करेंगे अपना सामान विक्रय जामों का अब होगा और अधिक विकास

आज भगवान का जन्मदिन है एक सच्ची बात कहूंगा आरक्षण पर जो आईएएस आईपीएस अधिकारी विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री राष्ट्रपति ...
16/08/2025

आज भगवान का जन्मदिन है एक सच्ची बात कहूंगा आरक्षण पर जो आईएएस आईपीएस अधिकारी विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री राष्ट्रपति भी बन गये तो इन्हें कब तक आरक्षण मिलता रहेगा अगर इन्हें मिलता रहेगा तो जो गांव के कस्बे के ग्रामीण अंचल के शहर के दलित बिरादरी में ओबीसी बिरादरी में सामान्य बिरादरी में जिनकी जमीन नौकरी खेत नहीं है घर गिर रहा है तो इनको आरक्षण कब मिलेगा ले तो यही लेते हैं सब ना इनको आरक्षण से बाहर करो इनको इलाज की भी सुविधा मिलती हैं आरक्षण भी मिलता है आवास भी मिलता है फोन की सुविधा मिलती है विदेश सैर करने की भी सुविधा मिलती है तमाम कोटा भी होते हैं फिर भी यह सब उन बेचारे गांव के जो निरीह है जो गरीब है शिक्षा से वंचित हो रहे हैं फीस नहीं दे पाते हैं दवा नहीं करा पाते है मौतें तक हो जाती है उन वेचारों को आरक्षण कब मिलेगा ऐसे आजाद भारत में व्यवस्था पूरी दुनिया के सामने प्रश्न उत्पन्न करती है यह तो तानाशाही है बेचारे गरीबों का हक जो गरीब को मिलना चाहिए वह आरक्षण के नाम पर यह बड़े लोग उठा ले रहे हैं यह जो आईएएस आईपीएस विधायक सांसद मंत्री उद्योगपति जिन्हें नौकरियां मिल चुकी है ऐसे सभी लोगों को सामान्य घोषित कर देना चाहिए आरक्षण से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलना चाहिए आरक्षण गरीब लोगों को मिलना चाहिए MYogiAdityanath Smriti Zubin Irani A K Sharma Keshav Prasad Maurya Narendra Modi Rajnath Singh Dinesh Sharma Amit Shah PMO India Rashtrapati Bhavan Brajesh Pathak

*कोतवाल जामो विनोद कुमार सिंह को गृह मंत्रालय ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित किया* जामो कोतवाल विनोद कुमार सि...
15/08/2025

*कोतवाल जामो विनोद कुमार सिंह को गृह मंत्रालय ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित किया*

जामो कोतवाल विनोद कुमार सिंह जामो के प्रभारी निरीक्षक, (SHO) को अच्छा काम करने के लिए गृह मंत्रालय ने अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया है इसके लिए जामो ही नहीं जिले के संभ्रांत लोगों पत्रकारों ने आदि ने उन्हें बधाई दिया है

14/08/2025

*विधानसभा में सीएम योगी-5*

*सीएम योगी का विपक्ष को जवाब: यूपी में कोई स्कूल बंद नहीं, 40 लाख बच्चे जुड़े शिक्षा से*

*विपक्ष के 29 हज़ार स्कूल बंद करने के दावे पर सीएम योगी का पलटवार*

*मुख्यमंत्री ने कहाः स्कूल पेयरिंग के जरिए किया जा रहा सुविधाओं और गुणवत्ता पर फोकस*

*छात्र-शिक्षक अनुपात को 22:1 पर लाना सरकार की प्राथमिकताः मुख्यमंत्री*

*लखनऊ, 14 अगस्त।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में विपक्ष द्वारा लगाए गए 29,000 स्कूल बंद करने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पहले से कहीं अधिक मज़बूत और आधुनिक हुई है। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद नहीं हो रहे, बल्कि उन्हें बेहतर सुविधाओं के साथ इंटीग्रेटेड कैंपस में बदला जा रहा है। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि ये ऐसे स्कूल हैं जिनमें 50 से कम छात्र हैं और जो 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं। इनका पेयरिंग बड़े और सुसज्जित कैंपस से किया जा रहा है, ताकि छात्र-शिक्षक अनुपात 22:1 रखा जा सके और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो।

*स्कूल चलो अभियान और ऑपरेशन कायाकल्प से बदली तस्वीर*
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 से पहले प्रदेश के 1,56,000 बेसिक व संबद्ध विद्यालयों की स्थिति बेहद खराब थी। शिक्षक-छात्र अनुपात असंतुलित था, ढांचागत सुविधाओं का अभाव था और ड्रॉपआउट दर देश में सबसे अधिक थी। जुलाई 2017 में शुरू हुए स्कूल चलो अभियान और ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हर विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामवासी और पूर्व छात्र को स्कूल गोद लेने का आह्वान किया गया। इसके नतीजे में आज स्कूलों में फर्श, अलग शौचालय, पेयजल, बिजली, सोलर पैनल, डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, खेल मैदान और बैठने की बेहतर सुविधाएं हैं। बच्चों को दो यूनिफॉर्म, बैग, किताबें, जूते और मोज़े मुफ्त मिल रहे हैं।

*बालवाटिका और पोषण मिशन की शुरुआत*
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जो विद्यालय बचेंगे वहां पर 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए बालवाटिका और प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू की जाएंगी, जिनमें एलकेजी, यूकेजी और नर्सरी की पढ़ाई होगी। इसके साथ ही यहां पर सीएम पोषण मिशन के लिए 100 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज स्वीकृत किया गया है, ताकि कुपोषण और एनीमिया से पीड़ित बच्चों को विशेष आहार दिया जा सके।

*ड्रॉपआउट दर में कमी और इंटर कॉलेजों का कायाकल्प*
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से ड्रॉपआउट दर में भारी कमी आई है और 40 लाख अतिरिक्त बच्चे स्कूल से जुड़े हैं। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 75 साल पुराने इंटर कॉलेजों का नवीनीकरण, नई प्रयोगशालाएं, स्मार्ट क्लास और पेयजल व्यवस्था की जा रही है।

*तकनीकी शिक्षा में आधुनिक कोर्स और नए संस्थान*
प्रदेश के 150 सरकारी आईटीआई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और स्पेस टेक्नोलॉजी के कोर्स जोड़े गए हैं। अब तक 71 नए सरकारी कॉलेज और कई विश्वविद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं। डिजिटल शिक्षा के तहत 50 लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए गए हैं।

*रोज़गार और सुरक्षा में भी सुधार*
रोज़गार के विषय में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले भर्तियों में अनियमितता और पक्षपात था। अब तक 8.5 लाख युवाओं की भर्ती की गई है, जिनमें 1.75 लाख महिलाएं हैं। महिला श्रमबल भागीदारी 13.5% से बढ़कर 35% हो गई है, जबकि बेरोज़गारी दर 19% से घटकर 3% रह गई है। महिला श्रमबल की भागीदारी 13.5% से बढ़कर 35% हो गई है। बेरोज़गारी दर 19% से घटकर 3% रह गई है। सीएम युवा के तहत पहले प्रशिक्षण और स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई। परिणामस्वरूप, आज उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 65 लाख से अधिक युवाओं को सभी सेक्टरों में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रदेश में आज 7,200 स्टार्टअप और 50 इनक्यूबेटर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।

*साइबर मुख्यालय स्थापित करने की तैयारी*
हाल ही में हमने 62,200 पुलिसकर्मियों की भर्ती की है, जिनमें हर जनपद और हर विधानसभा क्षेत्र से युवा शामिल हैं। पुलिस प्रशिक्षण क्षमता को 3,000 से बढ़ाकर 60,000 तक पहुंचाया गया है। पहले पुलिस का ढांचा जर्जर बैरकों पर आधारित था, लेकिन आज किसी भी शहर में जो हाई-राइज़ बिल्डिंग होगी, वह यूपी पुलिस की आवासीय सुविधा होगी, जहां पुलिस जवानों के भवन होंगे। वर्तमान में प्रदेश के सामने सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र साइबर क्राइम है। पहले साइबर क्राइम का केवल एक थाना गौतम बुद्ध नगर में था, दूसरा थाना लखनऊ में खुला। आज सभी 75 जनपदों में एक-एक साइबर थाना सक्रिय हो चुका है। अब एक साइबर मुख्यालय बनाने की कार्रवाई प्रदेश के अंदर चल रही है, ताकि साइबर अपराध को रोकने में सरकार प्रभावी ढंग से काम कर सके। इसके अलावा, प्रदेश के सभी थानों में एक-एक साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना भी सरकार कर चुकी है।

*विधान भवन परिसर में सीएम योगी से मिली बच्ची श्रद्धा ठाकुर* *- सीएम योगी को धन्यवाद कहने पहुंची थी बच्ची**- बीते 26 जनवर...
14/08/2025

*विधान भवन परिसर में सीएम योगी से मिली बच्ची श्रद्धा ठाकुर*

*- सीएम योगी को धन्यवाद कहने पहुंची थी बच्ची*

*- बीते 26 जनवरी को सीएम योगी से किया था स्कूल जाने वाली सड़क के निर्माण का अनुरोध*

*- सड़क निर्माण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहने विधान भवन पहुंची श्रद्धा ठाकुर*

*- सीएम योगी ने बच्ची श्रद्धा ठाकुर को दुलारा, दिया आशीर्वाद*

*लखनऊ, 14 अगस्त।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की छोटी से छोटी जरूरतों को किस प्रकार से अपनी प्राथमिकताओं में रखते हैं इसकी बानगी गुरुवार को विधान भवन परिसर में तब देखने को मिला जब सीएम योगी 9 वर्ष की बच्ची से मुलाकात कर उसे दुलारते दिखे। दरअसल, मुख्यमंत्री मानसून सत्र के अंतिम दिन सदन में हिस्सा लेने विधान भवन पहुंचे थे। तभी उनकी नजर नन्ही बच्ची श्रद्धा ठाकुर पर पड़ी। सीएम योगी मुस्कराते हुए श्रद्धा की तरफ देखा और उसे अपने पास बुलाया। सीएम योगी ने बच्ची श्रद्धा से उसकी पढ़ाई के बारे में पूछा, दुलारा और आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ गए।

दरअसल, लखनऊ की रहने वाली नन्ही बच्ची श्रद्धा सिंह ठाकुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंची थी। लखनऊ की गुडुम्बा क्षेत्र की रहने वाली श्रद्धा ठाकुर कुर्सी रोड स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती है। श्रद्धा ने इसी वर्ष 26 जनवरी को सीएम योगी से मिलकर अपने स्कूल की खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग की थी। सीएम योगी ने उस समय गंभीरता से छात्रा की बात सुनी और तुरंत सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क का निर्माण पूरा होने पर वह अपने पिता के साथ धन्यवाद कहने आई थी।

श्रद्धा ने बताया कि मेरी मांग के बाद 6 महीने में ही योगी सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण का कार्य पूरा कराया। इसके लिए मैं अपने पिताजी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करने यहां आई थी। उन्होंने हमसे हालचाल और पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और आशीर्वाद दिया।

*

14/08/2025

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल ने समाजवादी पार्टी से अपने निष्कासन पर कहा, "... मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है... जब सही होगा तो सही बोला जाएगा..."

14/08/2025

हमारे विकासखंड जामो में कुछ ऐसे ग्राम पंचायत अधिकारी सेक्रेटरी आ गए हैं कि वह नकल नहीं बना पाते अधिकारी भैया लोगों आप कुछ करिए लोग परेशान

14/08/2025

जामो बाजार में मिश्रीलाल के होटल/विनोद बेकरी से लेकर के नहर की तरफ दोनों तरफ नाली बनी है 2,3महीना भी नहीं हुआ कई जगह२ उखड़ रही है पता नहीं अधिकारी कहाँ हैं CDO Amethi DM Amethi

13/08/2025

भारत, दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहाँ सत्ता के शिखर पर बैठे लोग—प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद—खुद को "पिछड़ा" कहकर वोट माँगते हैं। ये वही लोग हैं, जो BMW में घूमते हैं, बड़े-बड़े बंगलों में रहते हैं, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति और परिवार में पहले से सरकारी नौकरियाँ हैं। ये नकली दलित और पिछड़े, असली दलितों और पिछड़ों की आड़ में सारा आरक्षण हड़प लेते हैं। असली दलित, जो सड़कों पर इनके लिए नारे लगाता है, रैलियों में भीड़ बनता है, वो पूरी ज़िंदगी दलित ही बना रहता है—उसका हिस्सा कभी नहीं मिलता।
ये नकली और फर्जी दलित, असली दलितों को भटकाते हैं। वे कहते हैं, "तुम्हारी बदहाली का कारण हम नहीं, सवर्ण हैं!" जैसे अंग्रेजों ने कांग्रेस को ढाल बनाकर भारतीय क्रांतिकारियों को भटकाया था, वैसे ही ये फर्जी दलित सवर्णों को कवच बनाकर असली दलितों की नज़रों को धोखा देते हैं। सवर्णों को बीच में खड़ा कर देते हैं, ताकि असली दलित की नज़र इन नकली दलितों तक पहुँचे ही नहीं।
सच तो ये है कि असली दलित के आगे बढ़ने से सवर्णों को नहीं, बल्कि इन नकली दलितों को खतरा है। उन्हें डर है कि अगर असली दलित जाग गया, आगे बढ़ गया, तो उनकी दुकान बंद हो जाएगी। ये फर्जी लोग सुनिश्चित करते हैं कि दलित हमेशा दलित ही रहे, उसकी हालत कभी न सुधरे।
जब तक असली दलित इस सवर्ण-नामक कवच को हटाकर इन नकली और फर्जी दलितों की असलियत नहीं देखेगा, तब तक उसका उद्धार नहीं होगा। ये डरावनी सच्चाई है—नकली दलितों की साजिश, असली दलितों को हमेशा दबाए रखने की। जागो, वरना ये कवच तुम्हें सच देखने से हमेशा रोकेगा!

13/08/2025

जामो ब्लाक के प्रधानों को मैटेरियल का 2023 2024 का पैसा ना मिलने से काफी परेशानी
CDO Amethi

DM Amethi

Smriti Zubin Irani
जी मामले में हस्तक्षेप करते हुए 2023 ,2024 का मटेरियल का पैसा वह भुगतान नहीं हो सका को कराने की व्यवस्था बनाई जाए जिससे प्रधान बंधु सुगमता से अपना काम कर सके

दिल्ली -   मोदी कैबिनेट का फैसला -  लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर !!
12/08/2025

दिल्ली - मोदी कैबिनेट का फैसला - लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर !!

Spread the loveदिल्ली – मोदी कैबिनेट का फैसला – लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर !! देश में 4 और से.....

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapkibaatsamachar.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapkibaatsamachar.com:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share