ktn.news

ktn.news Nationalism based news hindi news portal.. ktn

15/07/2025
अब आया घोड़ी चढ़ने का समय: राहुल गांधी 17 या 22 नवंबर को बंध सकते है विवाह के सूत्र में..देश के सबसे चर्चित नेता राहुल ग...
06/09/2024

अब आया घोड़ी चढ़ने का समय: राहुल गांधी 17 या 22 नवंबर को बंध सकते है विवाह के सूत्र में..

देश के सबसे चर्चित नेता राहुल गांधी की तिथि लगभग तय होगई है । संभवतया राहुल अपनी गर्ल फ्रेंड परिणीति शिंदे के साथ इसी साल 17 या 22 नवम्बर को विवाह में बंध जाएंगे । राहुल की मां सोनिया पहले ही इस विवाह को स्वीकृति प्रदान कर चुकी है । परिणीति के पिता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे भी इस रिश्ते के लिए राजी हो गये है ।

सुशील कुमार शिंदे की पुत्री परिणीति वर्तमान में महाराष्ट्र के सोलापुर से सांसद है वे करीब 20 साल से राजनीति में सक्रिय है । सांसद बनने से पहले वे तीन बार विधायक रह चुकी है । राहुल और परिणीति की मुलाकात करीब 9 साल पहले एक समारोह में हुई थी । तभी से राहुल इनकी खूबसूरती के कायल हो गये । भारत यात्रा के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी ।

प्रियंका और सोनिया कई साल से राहुल पर शादी के लिए दबाव डाल रहे थे । लेकिन यह कह कर वे हमेशा टाल जाते थे कि उचित लड़की मिलने पर वे विवाह कर लेंगे । पता चला है कि राहुल ने अपनी बहिन के जरिये सोनिया तक यह बात पहुंचाई कि वह परिणीति से विवाह करने के ख्वाहिशमंद है । सोनिया ने तत्काल सुशील कुमार से की बातचीत। उनका जवाब था कि सोचने का कुछ समय दिया जाए ।

परिणीति से विस्तार से बात करने के बाद 9 अगस्त को सुशील कुमार ने विवाह के लिए हामी भर दी । इसके बाद से विवाह की प्रारंभिक तैयारी शुरू हो गई है । हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार संपादित होंगे । विवाह की सभी आवश्यक तैयारियां बहिन प्रियंका और बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की देखरेख में होगी ।

विवाह के बारे जानने के लिए परिणीति और उनके पिता सुशील कुमार शिंदे से बातचीत करने का प्रयास किया गया । लेकिन सम्पर्क नही हो पाया । उनके निकटवर्ती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिणीति और उनका परिवार राहुल को लेकर काफी उत्साहित है । जानकारी के अनुसार विवाह समारोह दिन में सम्पन्न होगा

यह माना जा रहा है कि मुख्य विवाह समारोह दिल्ली में ही सम्पन्न होगा । कहाँ होगा, यह अभी तय नही हुआ है ।

यह भी ज्ञात हुआ है कि विवाह में आमंत्रित मेहमानों की सूची तैयार की जा रही है । कांग्रेस के बड़े नेताओं के अलावा मेहमानों की सूची में फिलहाल राजस्थान से सचिन पायलट और दिव्या मदेरणा का नाम शामिल किया गया है । धीरज गुर्जर का नाम कट गया है । पूर्व प्रशासनिक अधिकारी धीरज श्रीवास्तव को भी इंतजाम की जिम्मेदारी मिल सकती है ।

सूत्रों ने बताया कि विवाह समारोह में सीमित लोगो को ही आमन्त्रित किया जाएगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आदि को बुलाया जाएगा अथवा नही, अभी यह तय नही हो पाया है । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को बुलाया जाना लगभग तय है । इंडिया गठबंधन के नेताओ के अलावा गुलाम नबी आजाद को भी बुलाए जाने की खबर है ।

म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर बड़ा हमला!ड्रोन और तोपों से रोहिंग्या मुसलमानों पर हमला।तोप से हमले में 200 मुसलमानो...
12/08/2024

म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों पर बड़ा हमला!

ड्रोन और तोपों से रोहिंग्या मुसलमानों पर हमला।

तोप से हमले में 200 मुसलमानों को गयी जान।

म्यांमार अपने देश से रोहिंग्या मुसलमानों को खदेड़ रहा है।

म्यांमार छोड़ बांग्लादेश जा रहे थे रोहिंग्या मुसलमान, ड्रोन आया, बम गिराया, 200 से ज्यादा की हो गई मौत।

ये रोहिंग्या म्यांमार में छुपकर बौद्ध भिक्षुओं पर हमला करते हैं।

अबतक कई बार बौद्ध और रोहिंग्या कट्टरपंथियों के बीच हिंसा हो चुकी है।

बांग्लादेश से बहुत बड़ी खबर !पूरे देश में हिन्दुओ पर शुरू हो गए हमले!पूरे बांग्लादेश में हिन्दुओ को बनाया जा रहा निशाना!...
06/08/2024

बांग्लादेश से बहुत बड़ी खबर !

पूरे देश में हिन्दुओ पर शुरू हो गए हमले!

पूरे बांग्लादेश में हिन्दुओ को बनाया जा रहा निशाना!

हिन्दुओ के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे मुस्लिम प्रदर्शनकारी।

हिन्दू मंदिरों में भी आग लगा रहे मुस्लिम कट्टरपंथी।

इस्कॉन, काली मंदिर समेत कई मंदिरों में घुसकर लगाई आग।

अबतक 500 की मौत, हजारों लोग घायल हो चुके हैं

1 करोड़ से ज्यादा हिंदू भारत आने की फ़िराक में

वोटिंग का महापोल- Loksabha Election 2024आइये वोट कीजिएबताइए इस लोकसभा चुनाव में कौन-सी पार्टी जनाधार पाकर बनाएगी सरकार।आ...
12/05/2024

वोटिंग का महापोल- Loksabha Election 2024
आइये वोट कीजिए
बताइए इस लोकसभा चुनाव में कौन-सी पार्टी जनाधार पाकर बनाएगी सरकार।
आपका वोट तय करेगा परिणाम, अभी वोट कीजिए
👇👇
https://www.rashtrabandhu.com/poll/loksabha-election-2024/

आइये वोट कीजिए, बताइए इस लोकसभा चुनाव में कौन-सी पार्टी जनाधार पाकर बनाएगी सरकार।

Address

Lucknow

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ktn.news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share