रिसर्च न्यूज़ हिंदी

  • Home
  • रिसर्च न्यूज़ हिंदी

रिसर्च न्यूज़ हिंदी The News channel creating for nation. Your Voice is our trust

 #कोदोकोदो क्या है, आईए जानते हैं।■■■■■■■■■■■■■■■■■■महज 50 साल पहले हमारा फूड कल्चर बिल्कुल अलग था। हम सभी मोटे अनाज खान...
28/05/2024

#कोदो
कोदो क्या है, आईए जानते हैं।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
महज 50 साल पहले हमारा फूड कल्चर बिल्कुल अलग था। हम सभी मोटे अनाज खाने वाले लोग थे। हरित क्रांति के उपरांत हम सभी ने चावल और गेहूं को इस कदर अपनाया कि हमारी थाली से मोटे अनाज गायब हो गए।

मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में 50 साल पहले इसकी खेती वृहत स्तर पर की जाती थी परंतु दिन ब दिन इसकी घटती मांग से कोदो की खेती का रकबा काफी कम होता चला गया।

परन्तु हाल के दिनों में पौष्टिकता से भरपूर ज्वार, बाजरा, रागी (मडुआ), सवां, कोदों और इसी तरह के अन्य मोटे अनाजों वैश्विक बाजार में डिमांड बढ़ने लगी है। हम सभी लोगों को इन मोटे अनाजों के बारे में जन-जन तक जानकारी पहुंचानी चाहिए।

#कोदो
कोदो एक मोटा अनाज है जो कम वर्षा में भी पैदा हो जाता है। नेपाल व भारत के विभिन्न भागों में इसकी खेती की जाती है। धान आदि के कारण इसकी खेती अब कम होती जा रही है।

इसका पौधा धान या बडी़ घास के आकार का होता है। इसकी फसल पहली बर्षा होते ही बो दी जाती है और भादों में तैयार हो जाती है। इसके लिये बढि़या भूमि या अधिक परिश्रम की आवश्यकता नहीं होती। अधिक पकने पर इसके दाने झड़कर खेत में गिर जाते हैं, इसलिये इसे पकने से कुछ पहले ही काटकर खलिहान में डाल देते हैं। छिलका उतरने पर इसके अंदर से एक प्रकार के गोल चावल निकलते हैं जो खाए जाते हैं।

कोदो का चावल, इसकी रोटी या इसका दाना काफी लाभदायक है। पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन की उपलब्धता वाले इस अन्न में पौष्टिकता की खान होती है। यानि यह सुपोषण के लिए सबसे बढिय़ा अन्न है। चिकित्सकों की मानें तो मधुमेह, गुर्दों व मूत्राशय के लिए कोदो की रोटी, इसके दाने का भात काफी लाभकारी माना जाता है। उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम मिलता है। इससे हड्डियां मजबूत होती हैं।

कोदो पुराने समय से देश के विभिन्न हिस्सों में उपजाया जाता है। इसे पारंपरिक अन्न भी माना गया है। इसके दाने में 8.3 फीसद प्रोटीन, 1.4 फीसद वसा तथा 65.9 फीसद कार्बोहाइड्रेट मिलता है। कोदो-कुटकी मधुमेह नियंत्रण, गुर्दो और मूत्राशय के लिए लाभकारी है। यह रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक के प्रभावों से भी मुक्त है। कोदो-कुटकी उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए रामबाण है। इसमें चावल के मुकाबले कैल्शियम भी 12 गुना अधिक होता है। शरीर में आयरन की कमी को भी यह पूरा करता है। इसके उपयोग से कई पौष्टिक तत्वों की पूर्ति होती है।

यदि आपके पास भी इससे जुड़ी कोई जानकारी साझा करें। और अधिक जानकारी के लिए शेयर अवश्य करें।

18/04/2024

RJD नेता लालू प्रसाद ने संविधान बदलने के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा हैं. लालू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पातर्टी के वरिष्ठ नेता लगातार संविधान बदलने और समाप्त करने का दावा कर रहे हैं. इनमें काफी घबराहट है और ये मानकर बैठे हैं कि उन्हें हार मिल रही है. लगातार इनकी पार्टी के नेता संविधान बदलने की बात करते हैं.

यह लिस्ट जामिया मिलिया इस्लामिया कोचिंग सेंटर की है जहां मुफ़्त में सिविल सर्विसेज़ की कोचिंग दी जाती है। इस साल इस कोचि...
18/04/2024

यह लिस्ट जामिया मिलिया इस्लामिया कोचिंग सेंटर की है जहां मुफ़्त में सिविल सर्विसेज़ की कोचिंग दी जाती है। इस साल इस कोचिंग से 31 बच्चे सलेकट हुए हैं जिनमे से आठ हिंदू हैं। यह कोचिंग किसी तैयारी करने वाले बच्चे से कोई पैसा नहीं लेता है बल्कि फ़्री खाना और रहना भी उपलब्ध कराता है। यह मुस्लिम संस्थान है लेकिन कोचिंग सब धर्म के लोगों को दी जाती है। दिल्ली और लखनऊ में सिविल की कोचिंग में लाखों की फ़ीस लेने वाले संचालक बता सकते हैं कि उनके यहाँ से कितने बच्चे सलेक्ट हुए?
सवाल करिये कोचिंग का मकड़ जाल दिन पर दिन घना होता जा रहा है
गंदा है पर धंधा है

31/03/2024
आप क्या सोचते है?
30/03/2024

आप क्या सोचते है?

 एयरपोर्ट कम, चारागाह ज्यादा नजर आ रहा है, आपकी क्या राय है?
14/03/2024


एयरपोर्ट कम, चारागाह ज्यादा नजर आ रहा है, आपकी क्या राय है?

थोड़ी देर नाचने के लिए मुकेश अंबानी ने रिहाना को 74 करोड़ दे दिए..आप सभी सोचिये..जो आदमी हर वक़्त अंबानी के इशारों पर ना...
11/03/2024

थोड़ी देर नाचने के लिए मुकेश अंबानी ने रिहाना को 74 करोड़ दे दिए..
आप सभी सोचिये..

जो आदमी हर वक़्त अंबानी के इशारों पर नाचता है..उसको कितना मिलता होगा!

02/03/2024

अंधभक्ति से ऑंखें खोलने वाली गीत।

बिटकॉइन की हलविंग स्टार्ट
02/03/2024

बिटकॉइन की हलविंग स्टार्ट

हरियाणवी छोरे Dhruv Rathee  की पेस्टीसाइड्स का ऐसा असर हुआ की यू ट्यूब पर वीडियो आने के मात्र 6 दिनों  में 1.9 करोड़ व्यू...
02/03/2024

हरियाणवी छोरे Dhruv Rathee की पेस्टीसाइड्स का ऐसा असर हुआ की यू ट्यूब पर वीडियो आने के मात्र 6 दिनों में 1.9 करोड़ व्यूज पार हो गए ..😯

#धुर्वराठी

March के महीने में आप Cluster Beans, Bitter Guard, Chillies, Coriander का सीड्स लगा सकते हैं। तो आपलोगो ने कौन कौन सा सब...
02/03/2024

March के महीने में आप Cluster Beans, Bitter Guard, Chillies, Coriander का सीड्स लगा सकते हैं। तो आपलोगो ने कौन कौन सा सब्जी लगाया है।
प्लीज़ शेयर कीजिए 🙏🙏❤️

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when रिसर्च न्यूज़ हिंदी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to रिसर्च न्यूज़ हिंदी:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share