Korea Times

Korea Times Official ID

दो भाईयो के झगड़े में घर का ड्राइवर , मालिक बन बैठा !
26/11/2024

दो भाईयो के झगड़े में घर का ड्राइवर , मालिक बन बैठा !

रामानुजनगर के शिव मंदिर प्रांगण बना लव प्वाइंट कालेज के लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आएऐसा हरकतें मंदिर प्रा...
26/07/2024

रामानुजनगर के शिव मंदिर प्रांगण बना लव प्वाइंट कालेज के लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हरकतें करते नजर आए

ऐसा हरकतें मंदिर प्रांगणों में बर्दाश्त नहीं अभी तो शुरुआत है स्कूल कालेज हर जगह किया जाएगा निरीक्षण ऐसे हरकतें करने वाले को तत्काल पुलिस के किया जाएगा हवाले- संजीव गुप्ता भाजपा नेता रामानुजनगर

कोरिया टाईम्स जिला ब्यूरो नंदू यादव

सूरजपुर/रामानुजनगर- सूरजपुर जिले के विकास खण्ड रामानुजनगर के प्रमुख स्थल बस स्टैंड के समीप शिव मंदिर प्रांगण इन दिनों लव प्वाइंट बन गया है जहां कालेज स्कूल के लड़के लड़किया आपत्तिजनक हरकत करते हुए नजर आए इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज भाजपा के युवा नेता संजीव गुप्ता एवं महाकाल सेवा समिति के विवेक प्रताप सिंह, मुरारी उपाध्याय दिनेश ठाकुर समेत अन्य नगर के लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण के निरीक्षण के दौरान एक कपल जोड़े को आपत्तिजनक हरकत करते हुए पाया गया जिसको समझाइस देकर छोड़ दिया गया और साथ ही मंदिर प्रांगण में इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने संकल्प लिया।

वहीं भाजपा युवा नेता संजीव गुप्ता ने बताया कि लगातार लोगों के द्वारा इस संबंध में मुझे अवगत कराया जा रहा था इसलिए आज हमने औचक निरीक्षण किया और एक कपल को मंदिर परिसर में आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया जिन्हे समझाइश देकर जाने दिया गया परंतु इस प्रकार लगातार अब सामाजिक धार्मिक लोगों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण कर ऐसे हरकत करने वालो को पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। आसपास उपस्थित लोगों ने भी कहा कि यहां पर पुलिस गस्त की जरूरत है, पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा रामानुजनगर थाना प्रभारी को को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है पुलिस प्रशासन ध्यान में रखकर गस्त करने कि जरुरत है इस तरह हरकत करते पाया जाए तो उनके परिवार वालों को बुला कर समझाइश दी जाए ताकि दूसरा हरकत करने वाले को डर रहे।

भारतीय मजदूर संघ ने 70 वां स्थापना दिवस मनाया - भटगांवसुरजपुर/भटगांव:-  23 जुलाई भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस का कार...
26/07/2024

भारतीय मजदूर संघ ने 70 वां स्थापना दिवस मनाया - भटगांव

सुरजपुर/भटगांव:- 23 जुलाई भारतीय मजदूर संघ के स्थापना दिवस का कार्यक्रम जिला सूरजपुर के तत्वावधान में एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के मैत्री भवन में अमरदीप देवांगन, विभाग कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, जिला सूरजपुर मुख्य वक्ता के बौद्धिक के साथ व खीर पूड़ी प्रसाद ग्रहण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय जरही में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।

उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय श्रमिक संगठन है। इसकी स्थापना 23 जुलाई 1955 को हुई। भारत के अन्य श्रम संगठनों की तरह यह किसी संगठन के विभाजन के कारण नहीं बना वरन एक विचारधारा के लोगों का सम्मिलित प्रयास का परिणाम था। यह देश का पहला मजदूर संगठन है, जो किसी राजनैतिक दल की श्रमिक इकाई नहीं, बल्कि मजदूरों का, मजदूरों के लिए, मजदूरों द्वारा संचालित अपने में स्वतंत्र मजदूर संगठन है। स्थापना के पश्चात द्रुत गति से उन्नति करते हुए आज यह देश में सर्वाधिक सदस्य संख्या वाला मजदूर संगठन है। भारतीय मजदूर संघ ने अपने स्थापना के 52 वर्ष पूरे होने पर एक करोड़ से अधिक सदस्यता तथा पांच हजार से अधिक यूनियनों के साथ देश का पहले नम्बर का केन्द्रीय श्रमिक संगठन बना । भारतीय मजदूर संघ का कार्य भारत के 32 राज्यों तथा 44 उद्योगों में है। यह 1989 की सदस्यता सत्यापन के आधार पर पहली बार 1996 में देश का नम्बर एक मजदूर संगठन घोषित हुआ। वर्ष 2002 की सदस्यता सत्यापन के अन्तरिम परिणाम की घोषणा के अनुसार भारतीय मजदूर संघ 62 लाख से भी अधिक संख्या के साथ अब भी देश का सबसे अधिक सदस्यों वाला मजदूर संगठन है।

भारतीय मजदूर संघ की स्थापना से पहले मजदूर संगठन राजनीतिक पार्टियों से सम्बन्धित थे तथा पार्टी के मजदूर संगठन के रूप में कार्य करते थे। प्रारम्भ में अन्य मजदूर संगठनों का विरोध तथा व्यंग्य भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं को सहना पड़ता था, लेकिन भारतीय मजदूर संघ ने एक गैरराजनीतिक श्रमिक संगठन के रूप में अपना कार्य प्रारंभ किया तथा आज भी उसी सिद्धान्त पर कायम है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोल उद्योग से संजय सिंह कंपनी सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल, आंगनबाड़ी से चंदा राजवाड़े, जिला सूरजपुर बीएमएस के अध्यक्ष/जिलामंत्री, अमर सिंह, सालिक राम, दिनेश पांडेय, खंड संघ चालक, रा.स्वयं सेवक संघ जरही, दिलीप मंडल क्षेत्रीय संचालन समिति सदस्य एसईसीएल भटगांव क्षेत्र, मुकेश खंड व्यवस्था प्रमुख, जगन्नाथ शर्मा, संतोष तिवारी, अविनाश प्रधान/ढोबले, आशीष श्रीवास्तव, जितेंद्र पांडेय समेत 285 महिला व पुरुष उपस्थित रहे।

तहसील कार्यालय में पर्याप्त स्टॉफ न होने के कारण अधिवक्ताओं सहित पक्षकारों को हो रही परेशानीअधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर...
26/07/2024

तहसील कार्यालय में पर्याप्त स्टॉफ न होने के कारण अधिवक्ताओं सहित पक्षकारों को हो रही परेशानी

अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पक्षकारों की उपस्थिति में संभाग आयुक्त के नाम सौंपा गया ज्ञापन

समय अवधि में नकल न मिलने के स्थिति में अधिवक्ता सहित पक्षकारों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना

कोरिया टाईम्स जिला ब्यूरो नन्दू यादव

सुरजपुर/प्रतापपुर:- अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसील कार्यालय में कर्मचारी की कमी होने के कारण समय पर नकल प्राप्त न होने के कारण अधिवक्ताओं और पक्षकारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है इस विषयो पर तत्काल संज्ञान लिया जाए जिसके लिए अधिवक्ताओ और पक्षकारो की उपस्थिति में अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता धीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में संभायुक्त सरगुजा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

कर्मचारी के कमी के कारण सिविल कोर्ट और तहसील कोर्ट में करना पड़ता है समस्याओं का सामना

प्रतापपुर सिविल कोर्ट तहसील कोर्ट के अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को नकल प्राप्ति देरी होने के कारण कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि प्रतापपुर तहसील कार्यालय में एक ही स्टॉफ होने के कारण अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को नकल के लिये विलंब होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण आम जनता व पक्षकरो को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जहा ग्राम सिंघरी, दवनकरा जैसे अन्य क्षेत्र के दुर दराज के पक्षकार तहसील कार्यालय आते हैं परन्तु समय पर नकल नहीं मिल पाता है और जरूरत मंद लगातार कोर्ट का चक्कर लगाने के लिए विवश होते है।

जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान

कोर्ट परिसर में अविलंब देरी के कारण कई समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हो पाता हैं जिसके कारण कई ग्रामीण तो ऐसे होते है जो बेवजह कोर्ट का चक्कर लगातार काटते रहते और उनके छोटे छोटे समस्याओं का समाधान होने में महीनों लग जाता क्यों क्योंकि कोर्ट परिसर में नकल देने के लिए एक ही कर्मचारी जो निर्धारित समय सीमा पर अधिवक्ताओं को नकल उपलब्ध नहीं करा पता जिसके कारण पक्षकार परेशान रहते हैं जिस समस्या के समाधान के लिए न तो अनुविभागीय अधिकारी और न ही तहसीलदार जैसे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई पहल किया जा रहा है।

क्या कहते है पक्षकार

ग्राम दवनकरा की निवासी सुभग्या बाई आ. स्व. देवसरन वर्तमान निवासी ग्राम सिंगरी का कहना है की मैं पिछले एक माह से नकल के लिये प्रतापपुर तहसील में चक्कर लगा रही हूं परन्तु नकल नहीं मिल पाया है जिससे मुझे समस्या का सामना करना पड़ रहा है और मुझे बेवजह प्रतापपुर का लगातार चक्कर काटना पड रहा हैं।

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, प्रदेश के नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन पर लगाई रोकबिलासपुर हाईकोर्ट ने नगरीय निकायों में व...
26/07/2024

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, प्रदेश के नगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन पर लगाई रोक

बिलासपुर हाईकोर्ट ने नगरीय निकायों में वार्ड परिसीमन पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने राज्य शासन से पूछा- वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर अभी निकायों का क्यों किया जा रहा है परिसीमन

बिलासपुर :- हाईकोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में प्रदेश केनगरीय निकायों के वार्डों के परिसीमन पर रोक लगा दी है। कोर्ट के इस फैसले से राज्य सरकार को तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश के निकायों के परिसीमन के बाद दावा आपत्ति मंगाने का काम किया जा रहा था। इस आदेश के बाद पूरी प्रक्रिया पर रोक लग गई है। राजनादगांव नगर निगम, कुम्हारी नगर पालिका व बेमेतरा नगर पंचायत में वार्डों के परिसीमन को चुनौती दी गई थी। तीनों याचिकाओं की प्रकृति समान थी, लिहाजा हाई कोर्ट ने तीनों याचिकाओं को एक साथ मर्ज करते हुए साथ-साथ सुनवाई प्रारंभ की। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार ने प्रदेशभर के निकायों के वार्ड परिसीमन के लिए जो आदेश जारी किया है उसमें वर्ष 2011 के जनगणना को आधार माना है। इसी आधार पर परिसीमन का कार्य करने कहा गया है। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं का कहना था कि वार्ड परिसीमन के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार अंतिम जनगणना को आधार माना गया है। राज्य सरकार ने अपने सर्कुलर में भी परिसीमन के लिए अंतिम जनगणना को आधार माना है। अधिवक्ताओं का कहना था कि राज्य सरकार ने इसके पहले वर्ष 2014 व 2019 में भी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर परिसीमन का कार्य किया है। जब आधार एक ही है तो इस बार क्यों परिसीमन का कार्य किया जा रहा हैं।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस एवं मदिरा दुकान हो बंद, सर्व यादव समाज ने की मांगश्री कृष्ण जन्माष्टमी को प्रदेश में म...
24/07/2024

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मांस एवं मदिरा दुकान हो बंद, सर्व यादव समाज ने की मांग
श्री कृष्ण जन्माष्टमी को प्रदेश में मांस मदिरा दुकान बंद कराने की मांग

छत्तीसगढ़/कोरिया-: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सनातन धर्मावलंबियों के प्रमुख त्योहारों में विशेष महत्व रखता है, छत्तीसगढ़ में इस दिन को शुष्क दिवस घोषित करते हुए प्रदेश में मांस मदिरा दुकानों को बंद कराने की मांग सर्व यादव समाज के द्वारा किया गया है।
यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि इस वर्ष दिनांक 26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जावेगा, जिसे देश के सभी राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, पूजा अर्चना, भजन कीर्तन, शोभा यात्रा सहित दही हांडी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर भक्ति मय वातावरण में मनाया जाता है, विगत वर्षों में सर्व यादव समाज के छत्तीसगढ़ के आग्रह पर पूर्वर्ती सरकार द्वारा इस दिन को प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करते हुए मांस मदिरा दुकानों को बंद कराने का सराहनीय पहल किया गया था, उन्होंने बताया कि इस वर्ष 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित कर मांस-मदिरा दुकान बंद किया जाना चाहिए, इस संबंध मे सर्व यादव समाज द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है, आशा है मुख्यमंत्री जी द्वारा पहल करते हुए शुष्क दिवस घोषित करने संबंधी आदेश जारी कराया जावेगा।

महान क्रांतिकारी अमर बलिदानी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती एवं छत्तीसगढ़ के स्वप्नद्रष्टा बिसाहू दास महंत जी की पुण्यत...
24/07/2024

महान क्रांतिकारी अमर बलिदानी शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती एवं छत्तीसगढ़ के स्वप्नद्रष्टा बिसाहू दास महंत जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि।

बैकुंठपुर/कोरिया- भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महान क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती एवं अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मानवता के पुजारी स्व. बिसाहूदास महंत जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम 23 जुलाई 2024 को बैकुंठपुर कोंग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित थी। समस्त कांग्रेसजनो ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण/पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर कार्यक्रम सभा पर विचार-गोष्ठीयो करते हुए उनको याद किया गया।कार्यक्रम में मौजूद :- जिलाध्यक्ष अध्यक्ष कोरिया प्रदीप गुप्ता, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, महामंत्री बृजवासी तिवारी, कोषाध्यक्ष अशोक जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, चंद्र प्रकाश राजवाड़े , भूपेंद्र यादव, बिहारी लाल राजवाड़े, साहेब सिंह, विकाश श्रीवास्तव, रियाजउद्दीन, रामकृष्ण साहू, हेमसागर यादव, सौरभ गुप्ता, राम सजीला यादव, सन्तोष सूर्यवंशी, संतोष गोयन, अंकित गुप्ता, रामसाय, विक्रांत, अशर्द इरफान अन्य कोंग्रेसजन मौजूद रहे।

सरकार का बजट सिर्फ हवा हवाई जिपं अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबीसुरजपुर/प्रतापपुर- लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्म...
24/07/2024

सरकार का बजट सिर्फ हवा हवाई जिपं अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी

सुरजपुर/प्रतापपुर- लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी ने कहा कि बजट पूरी तरह निराशा जनक हैं जनता को दिग्भ्रमित करता है, मराबी ने कहा की गरीब मध्यम वर्ग के लिए बजट में कुछ भी नही है, प्रत्येक गृहिणी महंगाई से जूझ रही हे बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने का कोई प्रावधान नहीं है. गैस, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी त्रस्त है आम आदमी को कोई राहत प्रदान नहीं किया गया है। इसमें युवा, महिलाओं और किसानों के लिए कुछ भी शामिल नहीं किया गया है। प्रत्येक वर्ग के लिए बजट उनकी आकांक्षाओं आशाओ पर पूर्णतया निराशा से भरा है।

कांग्रेस के न्याय पत्र का गंभीर अध्ययन कर बना यह “कॉपी-पेस्ट” बजटअंबिकापुर/सरगुजा- जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्व...
24/07/2024

कांग्रेस के न्याय पत्र का गंभीर अध्ययन कर बना यह “कॉपी-पेस्ट” बजट

अंबिकापुर/सरगुजा- जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव जी का बजट पर बयान:- ऐसा लगता है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने कांग्रेस के न्याय पत्र का गंभीर अध्ययन कर बजट में युवाओं के लिये प्रावधान किये हैं। युवाओं के प्रावधान कांग्रेस के घोषणापत्र जिसके संयोजक पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी0एस0 सिंहदेव के युवा न्याय खंड से प्रेरित है। वर्किंग वुमेन हॉस्टल, इंडस्ट्री में अपरेंटिसशिप और मानदेय, स्टार्टअप में एंजेल टैक्स की समाप्ती ऐसे कदम हैं जिसके लिये मोदी सरकार ने कांग्रेस के न्याय पत्र से सीख ली है। मध्यम वर्ग पर पडे आर्थिक बोझ की तुलना में टैक्स स्लैब में बदलाव नाकाफी है। 10 लाख तक की आय पर साल में महज 10 हजार रुपय का फायदा हो रहा है जो प्रतिमाह हजार रुपय से भी कम है। एक ओर बजट के माध्यम से युवाओं को बचत के लिये शेयर बजार जाने को प्रेरित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार लॉंग टर्म कैपिटल गेन में टैक्स बढाकर 10 प्रतिशत से 12.5 प्रतिशत कर रही है और शार्ट टर्म कैपिटल गेन में टैक्स बढाकर 15 से 20 प्रतिशत कर रही है। छत्तीसगढ के चुनावों में जनता ने जिस डबल इंजन के नाम पर भाजपा को वोट दिया था, उसका कोई भी फायदा छत्तीसगढ या सारगुजा संभाग की जनता के लिये इस बजट में नहीं है।

विधानसभा घेराव की रणनीति एवं तैयारी के लिए कोरिया कांग्रेस कार्यालय में हुई संपन्न बैठक24 जुलाई 2024 को होने वाले विधानस...
21/07/2024

विधानसभा घेराव की रणनीति एवं तैयारी के लिए कोरिया कांग्रेस कार्यालय में हुई संपन्न बैठक

24 जुलाई 2024 को होने वाले विधानसभा घेराव पर कांग्रेसजानो की भागीदारी की गई सुनिश्चित

बैकुठपुर कोरिया । छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रथम वित्तमंत्री स्वर्गीय डॉ. रामचंद्र सिंह देव जी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए समस्त कांग्रेसजनो ने विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात भाजपा सरकार के खिलाफ आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की माननीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार कोरिया जिले के प्रभारी पूर्व विधायक श्री रामदेव राम जी के उपस्थिति में कांग्रेस कार्यालय बैकुंठपुर राजीव भवन में बैठक हुई जिसमें 24/07/2024 को राजधानी रायपुर में विधानसभा का घेराव किए जाने के संबंध में चर्चा किया गया तथा कोरिया जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई और साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर 24 जुलाई को अधिक से अधिक संख्या में राजधानी रायपुर में पहुंचने का आह्वान किया।

बैठक में जिला अध्यक्ष कोरिया प्रदीप गुप्ता, पूर्व विधायक अंबिका सिंह देव, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, अशोक जायसवाल, चंद्र प्रकाश राजवाड़े भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र तिवारी, बिहारी लाल राजवाड़े, साहेब सिंह, रकिबा बेगम, संगीता राजवाड़े, संजोती, यूसुफ इराकी, शाहब अख्तर, गणेश राजवाड़े, विकाश श्रीवास्तव, रियाजउद्दीन, रामकृष्ण साहू, सौरभ गुप्ता, राजीव गुप्ता, राम सजीला यादव, संतोष सूर्यवंशी, संतोष गोयन, विजय, संजय, राजेश कुर्रे, अंकित गुप्ता, रामसाय, सोहन, अशर्द इरफान अन्य कोंग्रेसजन मौजूद रहे।

किसानों हों रही हैं समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने उठाई आवाजतहसील पोंड़ी बचरा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम...
21/07/2024

किसानों हों रही हैं समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने उठाई आवाज

तहसील पोंड़ी बचरा क्षेत्र के अन्तर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का नया पंजीयन कराये जाने हेतु कलेक्टर कोरिया व उप संचालक कृषि कोरिया को ज्ञापन सौंपा

बैकुंठपुर/कोरिया- कलेक्टर कोरिया व उप संचालक कृषि कोरिया को युवा कांग्रेस कोरिया के जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव द्वारा ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया कि जिला कोरिया (छ०ग०) के तहसील क्षेत्र पोंड़ी (बचरा) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का पोर्टल में आई०डी० जारी किया गया है, परन्तु पोर्टल व आई०डी० में गांवों का नाम दर्ज नहीं होने से पोंड़ी (बचरा) तहसील के अन्तर्गत आने वाले गांवों को नया पंजीयन का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि कोरिया व मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के अन्य तहसीलों में सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है,

उपरोक्त पोर्टल में आई०डी० जारी कर दिया गया लेकिन गांवों का नाम दर्ज नहीं होने से नया पंजीयन नहीं हो पा रहा है जिससे किसानों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और किसान लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं,

इसको तत्काल चालू कराने से पोंड़ी (बचरा) तहसील क्षेत्र के सभी अपंजीकृत किसान नया पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकें।

Address

Korea
497335

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Korea Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Korea Times:

Share