18/08/2025
पटना जेई की मनमानी और लपरवाही से,,
आज चार से पांच दिनों से गिरजापुर जमड़ी के
ग्रामीणों अंधेरा मे रहने को मजबूर हैं, ।
ट्रांसफार्मर जलने के बाद,,,, दूसरा ट्रांसफार्मर चेंज किया गया जिसमें एम सील लगा हुआ था,,,
और ट्रांसफार्मर का तेल लीकेज कर रहा था,,
ग्रामीणों ने विरोध किया नया ट्रांसफार्मर ले जाकर आप पुराना ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं,,,
बिजली विभाग है कि किसी का नहीं सुना,,, सिर्फ अपने मनमानी ही किया।
जिसका नतीजा ट्रांसफार्मर के पास केवल जल गया,,,
जिस कारण आज 4 से 5दिन होने को हैं लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं शिकायत के बाद भी,,, नहीं आ रहे रिपेयर के लिए मिस्त्री।
je सब है कि फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते,,,
और ना ही उनका मिस्त्री फोन रिसीव करते।
कोई कुछ भी कहे बिजली विभाग में दमदारी तो है किसी की खौफ नहीं रहा।
इसी कारण तो लोगों का सुनवाई नहीं हो पा रहा है,,
आए दिन लोग समस्या से जूझ रहे है,, और बिजली विभाग है की मौन धारण कर बैठा है।