
23/05/2025
*विशाल दिव्या शोभा यात्रा 151 कलश यात्रा के साथ चलकर वाहन रैली एवं पदयात्रा यह यात्रा आपके श्री कैलाश धाम (भरतपुर)बनारस नदी से मां गंगा का पूजन करके कलश पूजन करके फिर वहां से प्रस्थान करते हुए जनकपुर नगर भ्रमण करके श्री ज्वालामुखी धाम भगवानपुर वहां से माता का आशीर्वाद लेकर मां चांग देवी मैया के दरबार पर बाल भोग चाय नाश्ता की प्रशादी पा कर मां का आशीर्वाद लेते हुए फिर वहां से श्री सीतामढ़ी धाम घाघरा के लिए यह यात्रा संपन्न करेगी*
आता है आप सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र आग्रह है आप सब भाई बंधु माताएं बहने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म यात्रा में शामिल हो कर विशाल शोभा यात्रा को संपान करें
आप सब अपना अमूल्य समय प्रदान कर धर्म यात्रा को सफल करें
समस्त क्षेत्र के भाई बंधुओ से विनम्र आग्रह है आप सब अधिक से अधिक वाहन के साथ आए जैसे कि वाहन रैली भी संपन्न हो सके
*स्थान*- कैलाश धाम जनकपुर
समय दोपह 10 बजे से
*जय जय श्री सीताराम*
*निवेदक*
चांग भखार से समस्त श्रद्धालु जन