हाडोती का गब्बर

हाडोती का गब्बर देश प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता, इंसानियत से बड़ी कोई जाति नहीं होती, जय हिंद जय भारत

अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, वहीं राजा बनेगा जो उसका असली हकदार होगा.श्याम मीणा जालिमपुरा🚩8619270094
21/07/2025

अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा,
वहीं राजा बनेगा जो उसका असली हकदार होगा.

श्याम मीणा जालिमपुरा🚩
8619270094

15/07/2025

पानी से आग पैदा होने का इतिहास नहीं है. लेकिन इस भारत मां के आंसुओं से, आग भी पैदा हुई और स्वयंसेवक नाम का इतिहास भी."

परमवीर चक्र से सम्मानित मां भारती के वीर सपूतकैप्टन विक्रम बत्रा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम💐💐💐💐💐💐💐💐💐
07/07/2025

परमवीर चक्र से सम्मानित मां भारती के वीर सपूत
कैप्टन विक्रम बत्रा जी की पुण्यतिथि पर
उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम
💐💐💐💐💐💐💐💐💐

विश्व में गूंजे हमारी भारती जन जन उतारे आरती धन्य देश महान धन्य हिंदुस्थान ।💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏🚩💐💐🙏
07/07/2025

विश्व में गूंजे हमारी भारती जन जन उतारे आरती
धन्य देश महान धन्य हिंदुस्थान ।
💐💐💐💐💐🙏🙏🙏🙏🚩💐💐🙏

परमवीर चक्र से सम्मानित कारगिल युद्ध के महानायक अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडे की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. 💐🙏भारत माता ...
03/07/2025

परमवीर चक्र से सम्मानित कारगिल युद्ध के महानायक अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडे की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन. 💐🙏
भारत माता की जय

नारी शक्ति की परिचयका जल जंगल और पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी को उनके पुण्यतिथि पर...
24/06/2025

नारी शक्ति की परिचयका जल जंगल और पहाड़ों की रानी के नाम से प्रसिद्ध महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी को उनके पुण्यतिथि पर उन्हें सादर प्रणाम है🚩🚩💐💐💐

*अदम्य साहस, त्याग, वीरता की प्रतीक, नारी शक्ति एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जी की...
18/06/2025

*अदम्य साहस, त्याग, वीरता की प्रतीक, नारी शक्ति एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति महान वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जी की पुण्यतिथि पर नमन* 🙏🙏

29/05/2025

चढ़ चेतक पर तलवार उठा रखता था भूतल पानी को ।
राणा प्रताप सिर काट-काट करता था सफल जवानी को ॥
कल-कल बहती थी रण-गंगा अरि-दल को डूब बहाने को तलवार वीर की नाव बनी चटपट उस पार लगाने को.

जय एकलिंग जी जय मेवाड़
श्याम मीणा जालिमपुरा
8619270094

जिस हिन्दू ने यह पोस्ट पढ़ ली उसका जमीर ओर हिंदुत्व जागना निश्चित है किसी ज़माने में भारत की तरह ही संसार के नक्शे में एक...
28/03/2025

जिस हिन्दू ने यह पोस्ट पढ़ ली उसका जमीर ओर हिंदुत्व जागना निश्चित है
किसी ज़माने में भारत की तरह ही संसार के नक्शे में एक और देश हुआ करता था जिसका नाम था पारशीया
यहाँ के मूल निवासी पारसी कहलाते हैं! वे भी हमारी तरह ही बहुत ही सहिष्णु किस्म के लोग थे! सर्वधर्म समभाव की भावनाओं से ओतप्रोत! सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था!
लोग खुश थे!उस जमाने में वह भी हमारी तरह ही विकसित सभ्यताओं में से एक थी समाज और शिक्षा में महिलाओं को भी बराबरी का दर्जा था!फिर आयी सत्रहवीं सदी और उसके साथ ही पारस की धरती पर आये विशेष समुदाय लोग!
पहले तो कुछ वर्षों तक ऐसा लगा कि ये तो बहुत अच्छे लोग हैं!
जैसा हर नई जगह ये लोग दिखाते हैं!
परन्तु जैसे-जैसे इनकी संख्या बढ़ती गई इनकी मांगे भी बढ़ती गई और असली खेल तो तब शुरू हुआ जब ये बहु संख्यक हो गये !
तब दिखा इनका वह रूप जो इनकी सच्ची पहचान है !
तब पारसियों का जबरन धर्मांतरण कराया जाने लगा !
मिटायी जाने लगी उनकी प्राचीन परम्पराएं,उनकी आस्था,उनके आराध्य और वे लोग भी!
तब कहीं जाकर जगा उनका जमीर तब जाकर कहीं उन्हें याद आया कि अरे ये तो उनका अस्तित्व ही खतरे में आ गया है!परन्तु तब जागने का भी क्या फायदा था? अब तो बाजी उन के हाथ से निकल चुकी थी!
सब कुछ छीन लिया गया उनका देश,धर्म,लोग और पहचान भी!
आज पारसियों का दुनियाँ में अपना कोई देश नहीं है!
जानते हैं उन की अपनी मातृभूमि पर आज एक मजहबी देश कुंडली मार कर बैठा है जिसे ईरान कहते हैं!
अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर क्यों पारसियों को अपने ही मातृभूमि पर रहने का अधिकार नहीं है?
आखिर क्यों उन्हें अपनी परम्पराओं के पालन का हक नहीं है?
क्यों कि उन्होंने समय रहते अपनों में छुपे गद्दारों को नहीं पहचाना !
क्यों कि वे समझौता वादी लोग थे! ..क्यों कि उन्होंने समय से जागने में चूक कर दी! ..क्यों कि वे सहिष्णु थे!इसलिये हे सनातनियों!
यही समय है हमारे लिये आत्ममंथन करने का! अन्यथा एक दिन हम भी पारसियों की तरह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होंगे!
"कोई भी सभ्यता शत्रुओं के पराक्रम की अपेक्षा अपनों में छिपे गद्दारों की कुटिलता से पराजित होती है "
इसलिये सही समय पर अपनों में छिपे गद्दारों को पहचानों और सही नायक को अपना मत दो!
और अंखड हिंदुराष्ट्र भारत का निर्माण करो--

भारत माता की जय
श्याम मीणा 🚩🇮🇳

वोट केवल नाली, सडक, पेट्रोल, आलू, टमाटर, प्याज के लिए नहीं दिया जाता . राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा, स्वाभिमान और धर्म के ...
24/03/2024

वोट केवल नाली, सडक, पेट्रोल, आलू, टमाटर, प्याज के लिए नहीं दिया जाता .
राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा, स्वाभिमान और धर्म के लिए भी दिया जाता है.

Jai hind
30/12/2023

Jai hind

शहर जाकर बस गया हर शख्स पैसे के लिए ,ख्वाहिशो ने मेरा पूरा गांव सुना कर दिया.
28/12/2023

शहर जाकर बस गया हर शख्स पैसे के लिए ,
ख्वाहिशो ने मेरा पूरा गांव सुना कर दिया.

Address

Kota

Telephone

+918619270094

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हाडोती का गब्बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to हाडोती का गब्बर:

Share

Category