23/09/2023
बहुत ही सुंदर संदेश समाज हित में सभी Kuldeep Dhakar भाई की पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो...
अगर धाकड़ समाज को राजनीतिक गंद से बचाकर आपसी टकराव को खत्म कर प्रेम भाईचारे की तरफ ले जाना है तो समाज के उत्तरदायी व्यक्तियों को यह जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी की सिर्फ समाज के व्यक्तियों को ही समाज के मंचो पर बिठाया जाए मंच या किसी भी सामाजिक सभा या मीटिंग में केवल समाज से संबधित उद्बोधन या बातचीत को किसी दल विशेष या किसी राजनीतिक पार्टी का गुणगान नहीं हो न ही समाज के मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा स्वयं को पार्टी की सोच से उपर उठकर सिर्फ समाजहित में भाषण दिया जाए । मंच पर समाज के सभी पार्टी विशेष के नेताओं को आमंत्रित किया जाए किसी भी कार्यक्रम को दल विशेष का कार्यक्रम नहीं बनाया जाएं । क्योंकि पिछले दिनों में धाकड़ समाज के कई बड़े राष्ट्रीय स्तर के व कई जिलों व ब्लॉक स्तर के आयोजन हुए है और उनमें लाखों की संख्या में भीड़ सिर्फ समाज हित में देखने को मिली है आप समाज के नाम से भीड़ बुलाकर अगर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते हो तो आप वहां पधारे उन सभी धाकड़ बंधुओं को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हो मैं स्वयं इसी साल में 30 से अधिक सामाजिक कार्यक्रमों में जा चुका लेकिन किसी भी मंचासीन द्वारा अपने दिए पूरे भाषण में समाज के लिए सिर्फ 1-2 लाइन ही बोली जाती है बाकी अपने आकाओं द्वारा किए गए राजनीतिक लुभावनाओं का ही गुणगान किया जाता है ऐसे राजनीतिक दलालों का पूर्ण बहिष्कार करों या उन कार्यक्रमों से दूरी बनालों हर कार्यक्रम के उचित मापदंड तय किए जाए जिसमें सिर्फ समाज हित की बात हो । ऐसे राजनीतिक दलाल सिर्फ और सिर्फ समाज को लड़ाने व तोड़ने का काम कर रहे है आप कोई सी भी पार्टी से हो लेकिन समाज को प्रगतिशील बनाना है तो परिवर्तन लाना पड़ेगा क्योंकि वर्तमान में पिछले दिनों जो सामाजिक टकराव अपने समाज में हर क्षेत्र में देखा जा रहा है उसका कारण सिर्फ और सिर्फ यह राजनीतिक दलाल है धरणीधर भगवान इनको बुद्धि दे ताकि समाज उत्थान की सोच समाज में एक नई जाग्रति लेकर आए मेरी बात से सहमत हो तो इस पोस्ट को शेयर करों ताकि समाज जनों तक बात पहुंचे और हमें रबर स्टांप की तरह चंद लोगों द्वारा यूज नहीं किया जाए।
जय धरणीधर भगवान
कुलदीप धाकड़