
28/06/2025
9 दिसंबर 2009 को दर्ज मुकदमे में एक महिला की हत्या होना और लाश छुपाना बताया गया था! उस हत्या में शक के आधार पर 6 लोग पिछले 8 साल से इधर-उधर भागें-भागें डोल रहे हैं और अब पता चला है कि जिस महिला मौत हुई है, वो तो ज़िंदा है और मज़े से अपने नये प्रेमी संग रह रही है.?🤔
हें प्रभु! अब तो अवतार लें ही लों! इस धरती पर बड़ें विचित्र विचित्र लोग विचरण करने लगें हैं!