190, कोटा दक्षिण विधानसभा

  • Home
  • India
  • Kota
  • 190, कोटा दक्षिण विधानसभा

190, कोटा दक्षिण विधानसभा "KOTA" HAMARI SHAAN

Mainpuri Video Scandal: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला सुर्खियों में है. पूर्व भाजपा मह...
01/06/2025

Mainpuri Video Scandal: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला सुर्खियों में है. पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष के बेटे शुभम गुप्ता से जुड़े अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में वायरल हो रहे हैं, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इस मामले में शुभम की पत्नी और वीडियो में दिख रही महिला, दोनों ने अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई हैं l
शुभम गुप्ता की पत्नी शीतल गुप्ता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शीतल का कहना है कि शुभम उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. उसने आरोप लगाया है कि शुभम अपनी प्रेमिका के साथ बनाए गए अश्लील वीडियो उसे दिखाता था और फिर उसे परेशान करता था. शीतल ने यह भी बताया कि शुभम उसे सिगरेट से दागता था और उसे घर में बंद रखता था, यहां तक कि भूखा भी रखता था l
शीतल गुप्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह भी बताया कि शुभम उसे धमकाता था कि उसकी मां एक प्रभावशाली भाजपा नेता हैं और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. शीतल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुभम गुप्ता, उनकी मां सीमा गुप्ता और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

29/05/2025

हिंजड़ा वो नहीं है जो चौराहे पर ताली बजाता है, अस्सी हज़ार तनख्वाह पाकर भी ग़रीब आदमी से रिश्वत मांगने वाला हर शख़्स हिंजड़ा है !

26/04/2025

कोटा शहर S.P अमृता दुहन जी का कोटा और कोटा आये सभी विध्यार्थियो को संदेश 🙏


31/03/2025

❤️जय माता जी सभी भाइयो ko❤️🙏




#

14/09/2024

night out life "Kota"

13/09/2024

Aadhar center in Aakash mall,fast,excellent and super staff& environment

Address

Kota

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 190, कोटा दक्षिण विधानसभा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share