Janta News UK

  • Home
  • Janta News UK

Janta News UK न्यूज वेब पोर्टल

06/11/2025

#डीएम #पौड़ीगढ़वाल #स्वातिभदौरिया की शानदार पहल गढ़वाली परिधान मे #बैकुंठ मेले मे पहुंच कर #गढ़वाली भाषा मे किया #संबोधन।

05/11/2025

#विधानसभा मे #विधानसभाध्यक्ष #रितुखंडूरीभूषण से उनकी #विधानसभाक्षेत्र मे चल रहे लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग को बनाने के लिए 54 दिन से चल रहे #धरना #प्रदर्शन के बाद खड़े हुए सवालों के बाद #हरिद्वार #ग्रामीण क्षेत्र की #विधायक #अनुपमरावत ने उठाए #लालढांगचिल्लरखाल मार्ग न बन पाने पर #सवाल।

05/11/2025

वृद्धा ने #नगरनिगम की #महिलासफाईकर्मचारियों पर लगाए मारपीट के आरोप, #सहायकनगरआयुक्त ने भी लगाए सरकारी कार्य मे बाधा के आरोप मामला पहुंचा कोतवाली।

कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 16 में सहायक नगर आयुक्त एवं महिला सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर निगम के वार्ड 16 में रैंप हटाने गई नगर टीम द्वारा वार्ड 16 में वृद्धा के साथ मारपीट की गई।वृद्धा के परिजन द्वारा कोतवाली में पहुंचकर नगर के एक वार्ड 16 में #महिला #सफाईकर्मचारी के खिलाफ तहरीर दी गयी। वृद्धा द्वारा बताया गया कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा #रैम्प हटाने को लेकर एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है । जब वृद्धा द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर विरोध किया गया तो नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों द्वारा वृद्धा के साथ #मारपीट की गयी जिसमें उसकी बेटी घायल हो गयी देर रात वृद्धा की बेटी द्वारा मेडिकल करवाया गया। वृद्धा ने बताया कि हम नगर निगम द्वारा रैम्प हटाने का विरोध नहीं कर रहे हैं रैम्प सबके टूटने चहिए वहीं नगर निगम द्वारा हमें रैम्प हटाने को लेकर पहले कोई #नोटिस नहीं दिया गया। वहीं नगर निगम कोटद्वार में तैनात सहायक नगर आयुक्त द्वारा भी #कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दे कर बताया गया है कि स्थानीय लोगो के द्वारा सरकारी कार्य मे बाधा की जा रही था।अब जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा कि असली मामला क्या है।

05/11/2025

#कोटद्वार के #वार्डनंबर4 मे #नगरनिगम के द्वारा कराए जा रहे सड़क #निर्माण कार्य पर स्थानीय #निवासीयो ने उठाए #सवाल,स्थानीय लोगो ने लगाए #ठेकेदार पर #मनमानी करने के #आरोप,कई बार कहने के बाद भी नही #सुन रहा ठेकेदार।

05/11/2025
05/11/2025

#कोटद्वार के #वार्ड नंबर 9 मे #बंदरो का #आतंक, कई बार #नगरनिगम मे शिकायत के बाद भी नही हो रही है कोई #कार्रवाई,स्थानीय #पार्षद को भी नही है कोई #परवाह।

04/11/2025

#कोटद्वार के #झूलापुल के पास स्थित सुरक्षा दीवार का #मरम्मत कार्य कर रहे सिचाई विभाग के ठेकेदार के #मजदूरो पर स्थानीय युवक ने फैके पत्थर।
#सिचाईविभाग के #एई महकार सिंह ने बताया की पूर्व मे भी उक्त युवक इस प्रकार कई बार कर चुका है #सरकारीकार्य मे #बाधा के प्रयास।
स्थानीय निवासी भी है उक्त व्यक्ति की हरकत से परेशान।
#शासनप्रशासन को जल्द करनी चाहिए कोई कार्रवाई,वर्ना हो सकती है कोई बड़ी घटना।

04/11/2025

#बड़ी_ख़बर :पौड़ी गढ़वाल जिले मे विजिलेंस ने सीएचसी नैनीडांडा के प्रभारी डा. आशुतोष त्रिपाठी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है!
बताया जा रहा है।कि एएनएम से प्रतिनियुक्त के बदले मांग की गई थी 20 हज़ार रूपये की।

04/11/2025

#एंटीह्यूमनट्रैफिकिंग यूनिट ने #सूरत #गुजरात से सकुशल किया #लकड़ीपड़ाव निवासी 17 वर्षीय #युवती को

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी श्री सर्वेश पंवार के निर्देशन में, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) व #कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा बेहतर कार्यवाही करते हुए जनपद के #गुमशुदा व्यक्तियों को लगातार सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है।
दिनांक 07.10.2025 को #अपसरीअंसारी, निवासी लकड़ी पड़ाव, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में अपनी 17 वर्षीय पुत्री के घर से बिना बताए जाने की सूचना दी गई थी। परिजनों द्वारा खोजबीन के उपरांत बालिका का कोई पता न चलने पर, गुमशुदगी क्रमांक मु0अ0सं0-253/2025, धारा 137(2) BNS पंजीकृत की गई।
दिनांक 30.10.2025 को कोटद्वार पुलिस एवं एएचटीयू टीम को गुजरात पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिक बालिका सूरत शहर में लावारिस अवस्था में घूमती मिली है, जो स्वयं को कोटद्वार निवासी बता रही है। बालिका को तत्काल बाल कल्याण समिति (CWC) सूरत के सुपुर्द किया गया था।
इस सूचना पर #एएचटीयू व कोटद्वार पुलिस टीम बालिका की माता के साथ सूरत पहुंची।आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण कर बालिका को सुरक्षित रूप से कोटद्वार लाया गया।
कोटद्वार पहुंचने के कुछ समय बाद, बालिका वॉशरूम जाने के बहाने से अचानक पुनः लापता हो गई। तत्पश्चात एएचटीयू टीम द्वारा तत्परता और सजगता से खोजबीन आरंभ की गई।
बस अड्डा कोटद्वार पर #दिल्ली जाने वाली बस की तलाशी के दौरान बालिका को बस में बैठा हुआ बरामद किया गया।
बालिका की मानसिक स्थिति में सुधार हेतु, उसकी माता के आग्रह पर एएचटीयू टीम एवं बाल कल्याण समिति द्वारा काउंसलिंग करवाई गई तथा बेस अस्पताल कोटद्वार में चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। परीक्षण उपरांत, सुरक्षा की दृष्टि से बालिका को राजकीय बालिका महिला #पुनर्वास #केंद्र, #सिंबलचौड़, कोटद्वार में दाखिल किया गया। जहां उसकी मानसिक स्थिति में सुधार लाने हेतु उसका उपचार चल रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य  #मनीषभट्ट का अब  #पोक्सो पीड़ित  #बालिकाओं को सहायता प्रदान करन...
03/11/2025

सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य #मनीषभट्ट का अब #पोक्सो पीड़ित #बालिकाओं को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला पौड़ी गढ़वाल में चयन किया गया है ,
जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर *लैंगिक अपराधों से बालकों का #संरक्षणअधिनियम 2012 (पोक्सो) की धारा 39 के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल में पोक्सो से संबंधित मामलों में पीड़ितों को कानूनी सहायता और संरक्षण प्रदान करने हेतु सपोर्ट पर्सन (सहायक व्यक्ति)* के रूप में मनीष भट्ट का चयन सुनिश्चित किया गया ।
इसके तहत मनीष भट्ट को जिलांतर्गत पोक्सो पीड़ित बालिकाओं को मानसिक, सामाजिक, विधिक व नैतिक सहायता प्रदान करने हेतु तथा उचित कार्यवाही हेतु चयनित किया गया है ।
इस आशय का पत्र और छ पीड़ितों के मामले आज बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र बिडालिया द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र और केसों से संबंधित फाइलें सौंपते हुए बधाई दी और आशा व्यक्त की कि मनीष भट्ट द्वारा पूर्व की भांति इस कार्य को भी बेहतरीन अंजाम देते हुए पीड़ित बालिकाओं को न्याय और संरक्षण दिलाने हेतु बेहतरीन प्रयास कर अच्छे परिणाम सुनिश्चित किए जाएंगे । इस अवसर पर आस्था सेवा संस्थान और जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था के मौजूद सदस्यों द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई ।
मनीष भट्ट ने जिला प्रशासन का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि मुझे खुशी है इस इस कार्य के लिए मुझे चयनित किया गया और ये बहुत ही संवेदनशील कार्य है और प्रयास करूंगा कि पोक्सो पीड़ित बालकों के उचित न्याय और संरक्षण देने में अपनी अहम भूमिका प्रस्तुत करूंगा।

03/11/2025

52 पव्वे शराब के साथ #घमंडपुर #नींबूचौड निवासी #अभियुक्त #सत्यप्रकाश पुत्र #मथुराप्रसाद #गिरफ्तार।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta News UK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share