Apna Tungal Kotli Mandi HP

Apna Tungal Kotli Mandi HP जागरण, भजन संध्या, माता की चौकी जैसे प्रोग्राम करवाने के लिए संपर्क करें।mob no. +919857100027,

14/10/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

11/10/2025
11/10/2025

राजस्थान के गंगापुर सिटी से गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज और दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां मजदूरी करने आई एक महिला के साथ क्रूरता की हदें पार कर दी गईं. अज्ञात शख्स ने महिला के दोनों पैर काटकर करीब डेढ़ किलो वजनी चांदी के कड़े लूट लिए. इस जघन्य वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़ित महिला की पहचान कमला देवी के रूप में हुई है, जो बामनवास के सीतोड़ गांव की रहने वाली हैं और मेहनत-मजदूरी करके अपना गुज़ारा करती हैं.कमला देवी को 5 अक्टूबर को एक अज्ञात शख्स नजदीकी कस्बे पिपलाई में मिला. उसने बताया कि उसके पास कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है और मजदूरों की आवश्यकता है. उसने कमला देवी और उनकी साथियों से फोन नंबर ले लिए. 8 अक्टूबर को उस अज्ञात शख्स ने कमला देवी को फोन किया और गंगापुर सिटी मजदूरी के लिए बुलाया. कमला देवी अपनी बहू सीमा और पड़ोसन उगती के साथ मजदूरी करने गंगापुर सिटी पहुंच गईं. अपराधी की शातिर चाल ने इस वारदात को अंजाम दिया. जब ये महिलाएं गंगापुर सिटी बाईपास चौराहे पर पहुंचीं, तो वह शख्स अपनी मोटरसाइकिल से उन्हें लेने आया. उसने कमला देवी की बहू सीमा और पड़ोसन उगती को बाइक पर बिठाकर उदेई मोड़ पर छोड़ दिया. उसने कहा, 'आप इंतजार करो, मैं आपकी सास (कमला) को लेकर आता हूं.' इस दौरान, अपराधी ने किसी बहाने बहू सीमा का मोबाइल फोन भी अपने पास रख लिया, ताकि वे किसी से संपर्क न कर सकें. बहू सीमा देवी ने बताया कि काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी वह शख्स वापस नहीं लौटा, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने सदर थाने गंगापुर सिटी पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया. पुलिस अपहरण के मामले में जांच कर ही रही थी कि आज (9 अक्टूबर) सुबह एक सनसनीखेज सूचना मिली. गंगापुर सिटी के नजदीकी गंगा जी की कोठी गांव के पास बने पेट्रोल पंप के पास एक महिला गंभीर घायल अवस्था में पड़ी है, जिसके दोनों पैर कटे हुए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमला देवी के होने की पुष्टि हुई. पुलिस तुरंत कमला देवी को जिला चिकित्सालय गंगापुर सिटी लेकर पहुंची. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और इलाज जारी हैहमलावर ने डेढ़ किलो वजनी चांदी के कड़े निकालने के लिए कुल्हाड़ी या धारदार हथियार का इस्तेमाल किया, जो उसकी क्रूरता की हद दिखाता है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने खुद मोर्चा संभाला है. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विशेष टीमों का गठन किया है. पुलिस अब तकनीकी पहलुओं (जैसे मोबाइल डेटा) का इस्तेमाल करते हुए जानकारी जुटा रही है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस टीमें आरोपियों की तलाशी के लिए रवाना हो गई हैं. यह वारदात न महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के हौसले पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
Apna Tungal Kotli Mandi HP

08/10/2025

HRTC पैंशनरों को नहीं मिली 2 माह की पैंशन, 15 अक्तूबर को शिमला में होगा प्रदर्शन

08/10/2025

खूनी चट्टान को निकलवाने लगी सरकार ,बरठीं बिलासपुर में,ये हादसा होने से पहले भी बहुत बार लोगों ने इस जगह को ठीक करने के लिए pwd विभाग के SDO JE को बोला था लेकिन बिनानुकसान हुए ये काम नहीं करते,NH 003meभी अभी कोई सुनवाई नहीं

08/10/2025

कोकेरनाग में आतं*कवाद विरोधी अभियान के दौरान सेना के दो जवान लापता,

08/10/2025

PM मोदी ने बिलासपुर बस हादसे पर किया शोक व्यक्त, मृ*तको के परिजनों को 2लाख और घायलों को 50,000 रुपये राहत राशि देने की घोषणा की।

Address

Kotli
175003

Telephone

+917589417375

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Tungal Kotli Mandi HP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Tungal Kotli Mandi HP:

Share