Superfast News HP

Superfast News HP News & Media Website

03/12/2025

धर्मशाला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ लाठी चार्ज
10 से ज़्यादा बच्चे घायल हुए हैं दो युवतियां भी शामिल

03/12/2025

सरकार लोकतंत्र का सम्मान करे और हमारी रैली में किसी भी प्रकार की बाधा पहुंचाने की कोशिश न करे, यही सबके लिए बेहतर होगा : जयराम ठाकुर

मणिकर्ण पुलिस टीम ने 8 किलो 410 ग्राम चरस की बरामदचरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार
03/12/2025

मणिकर्ण पुलिस टीम ने 8 किलो 410 ग्राम चरस की बरामद
चरस के साथ नेपाली व्यक्ति को किया गिरफ्तार

03/12/2025

बजट की मार से ठप विकास—बंजार की अनदेखी पर सदन में तीखी आवाज : सुरेंद्र शौरी

बंजार :
बंजार विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण विकासात्मक परियोजनाएँ पिछले तीन वर्षों से बजट के अभाव में पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं, जिस पर आज विधानसभा के शीत सत्र के दौरान बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने सदन में गहरी चिंता व्यक्त की गई। विधायक सुरेंद्र शौरी ने सरकार की उदासीनता पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि गाड़ागुशैनी महाविद्यालय, सैंज महाविद्यालय, बंजार अस्पताल तथा बजौरा आयुर्वेदिक अस्पताल जैसे अत्यंत आवश्यक निर्माण कार्यों को सरकार की वित्तीय लापरवाही ने अधर में छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े ये सभी भवन क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आरंभ किए गए थे, लेकिन पिछले तीन वर्षों से इनके लिए बजट आवंटन तक नहीं किया गया, जिससे कार्य पूरी तरह रुक चुके हैं। क्षेत्र की जनता रोजमर्रा की कठिनाइयाँ झेल रही है, जबकि सरकार की प्राथमिकताओं में बंजार की ये परियोजनाएँ कहीं दिखाई ही नहीं देतीं।

सदन में अपनी बात रखते हुए विधायक शौरी ने सरकार से मांग की कि इन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पुनः आरंभ हो सके। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को लंबे समय तक लंबित रखना जनता के साथ सीधा अन्याय है और सरकार को इसकी जवाबदेही निश्चित करनी होगी।

विधायक शौरी ने स्पष्ट कहा है कि यदि समय रहते इन परियोजनाओं को गति नहीं मिलती और कार्य पटरी पर नहीं लौटता, तो वे बंजार की जनता के अधिकारों की लड़ाई को सदन से लेकर सड़क तक उठाने से गुरेज नहीं करेंगे। बंजार के विकास के साथ किसी भी प्रकार की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

03/12/2025

मणिकर्ण पुलिस ने छलाल गांव में पकड़ी आठ किलो 410 ग्राम चरस
पुलिस ने चरस के साथ नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार

03/12/2025

कुल्लू के रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में कयाकिंग करते हुए।

03/12/2025
कलाकार को सलाम...
02/12/2025

कलाकार को सलाम...

ऊना में मिशन मोड पर एंटी-चिट्टा अभियानसभी पंचायतों में नशा निवारण समितियां गठित, संवेदनशील पंचायतों में खुद डीसी–एसपी कर...
02/12/2025

ऊना में मिशन मोड पर एंटी-चिट्टा अभियान
सभी पंचायतों में नशा निवारण समितियां गठित, संवेदनशील पंचायतों में खुद डीसी–एसपी करेंगे प्रत्यक्ष निगरानी*

ऊना, 2 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश सरकार का एंटी-चिट्टा अभियान ऊना जिले में मिशन मोड में चलाया जाएगा। जनभागीदारी को केंद्र में रखते हुए इसे एक व्यापक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा, ताकि युवाओं को चिट्टे की गिरफ्त से प्रभावी ढंग से बचाया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त ऊना, जतिन लाल ने विधानसभा भवन धर्मशाला से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय राष्ट्रीय नार्को समन्वय पोर्टल (एन-कॉर्ड) बैठक में दी। उपायुक्त ने ऊना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान एसपी अमित यादव भी उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उनके साथ उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बैठक में नशा उन्मूलन अभियान को समुदाय-आधारित जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नशे के खात्मे के लिए प्रशासनिक सख्ती के साथ सामाजिक जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

*डीसी और एसपी खुद संवेदनशील पंचायतों में करेंगे निगरानी*

उपायुक् ने बताया कि मुख्यमंत्री के नशा-मुक्त हिमाचल के संकल्प को साकार करने के लिए ऊना जिले की सभी 245 पंचायतों में नशा निवारण समितियां गठित की गई हैं। बता दें, डीसी और एसपी स्वयं संवेदनशील पंचायतों का दौरा करेंगे, जमीनी स्थिति की निगरानी करेंगे और अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए प्रत्यक्ष फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि एन-कॉर्ड के तहत जिला स्तरीय समन्वय बैठक प्रतिमाह आयोजित की जा रही है और नशे पर कड़ी निगरानी रखने के लिए बहु-स्तरीय तंत्र विकसित किया गया है। पंचायत स्तर पर गठित समितियां नशे की स्थिति का आकलन, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान, जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन और पुलिस–प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी निभाएंगी। समितियों में स्थानीय सरकारी स्कूल प्रधानाचार्य को अध्यक्ष, तथा क्षेत्र के पुलिस हेड कांस्टेबल को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा पंचायत सचिव, महिला मंड-युवक मंडल प्रतिनिधि,आशा वर्कर, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक और ग्राम रोजगार सहायक भी इसमें शामिल होंगे। पंचायत प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य समिति में एक्स-ऑफिशियो सदस्य होंगे। उपायुक्त ने बताया कि समिति अपने पंचायत क्षेत्र में नशे की स्थिति का मूल्यांकन और नियमित समीक्षा करेगी। यह नशा बेचने वालों, उपभोक्ताओं और संदेहास्पद गतिविधियों की पहचान, निगरानी और संबंधित एजेंसियों को सूचना देने की जिम्मेदारी निभाएगी। समिति स्कूलों, समुदायों और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों तथा प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने में सहयोग करेगी। इसके अलावा, प्रभावित परिवारों की पहचान कर उनकी सहायता के लिए योजना तैयार करने और नशा उन्मूलन हेतु सामुदायिक हस्तक्षेप व एक्शन प्लान सुझाने में भी समिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एसडीएम अपने उपमंडलों में गठित समितियों की गतिविधियों की हर महीने समीक्षा करेंगे, ताकि कार्य की प्रभावशीलता सुनिश्चित हो। एसपी अमित यादव ने कहा कि ऊना जिले में चिट्टा से जुड़े मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। उन्होंने बताया कि कानून के सख्त प्रवर्तन के साथ-साथ जनभागीदारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे नशा उन्मूलन अभियान और अधिक मजबूत हो सके।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार होंगे मंडी सदर पुलिस स्टेशन ने नए प्रभारी ! कुल्लू की आनी तहसील के कोहिला पंचायत से संबद्ध रखते ह...
02/12/2025

इंस्पेक्टर सुनील कुमार होंगे मंडी सदर पुलिस स्टेशन ने नए प्रभारी ! कुल्लू की आनी तहसील के कोहिला पंचायत से संबद्ध रखते हैं सुनील !

02/12/2025

देवभूमि को चिट्टा मुक्त बनाने की पहल.....

02/12/2025

प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ चार दिसंबर को धर्मशाला में होगी भाजपा की जन आक्रोश रैली
रैली को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर

Address

Kullu
Kullu
175101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Superfast News HP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share