Kullu Headline

  • Home
  • Kullu Headline

Kullu Headline The purpose of making Kullu Headline a fair, fearless factfull and truthfull information
taken to reach the people of himachal pardesh.

No politics in this
Will be Nor will there be any discrimination. timely information to people'
will be provided

जिला लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा एक दिवसीय फर्स्ट एड रेस्पॉन्डर प्रशिक्षण शिविर आयोजितआज जिला लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा पु...
01/11/2025

जिला लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा एक दिवसीय फर्स्ट एड रेस्पॉन्डर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
आज जिला लाहौल स्पीति पुलिस द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए एक दिवसीय प्राथमिक उपचार (First Aid) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीआरओ (BRO) के मेडिकल स्टाफ कैप्टन डॉ. आकाश प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में पुलिस कर्मियों को आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार देने, घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थान तक पहुँचाने तथा दुर्घटना या आपदा के समय त्वरित सहायता प्रदान करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

आपदा प्रभावित परिवारों को जमीन के बदले जमीन, मकान के बदले मकान
01/11/2025

आपदा प्रभावित परिवारों को जमीन के बदले जमीन, मकान के बदले मकान

01/11/2025

दशहरा मेले का समापन, हर चीज 10 रुपए में

01/11/2025

Annual Function GHS Chauparsa,, Kullu-Manali Himachal Pradesh,INDIA ..2025
छात्राओं की शानदार नाटी

01/11/2025

प्रदेश का पहला तम्बाकू विक्रेता लाइसेंस करसोग में हुआ जारी
करसोग ब्लॉक में तंबाकू विक्रेता लाइसेंसिंग प्रक्रिया आरंभ

राज्य सरकार के दिशा निर्देश में करसोग स्वास्थ्य खंड में तंबाकू नियंत्रण के तहत तंबाकू उत्पादों की बिक्री को नियमित करने के उद्देश्य से तंबाकू विक्रेता लाइसेंसिंग प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। यह प्रक्रिया ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायत के माध्यम से संचालित की जा रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि प्रदेश का पहला तंबाकू विक्रेता लाइसेंस करसोग ब्लॉक में जारी किया गया है। ग्राम पंचायत भंथल में मैसर्ज लता जनरल स्टोर भंथल के नाम से यह पहला लाइसेंस जारी हुआ है, जो इस दिशा में प्रदेश स्तर पर एक नई पहल है।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में लगभग 467 तंबाकू विक्रेताओं की पहचान की गई है। यह जानकारी आशा वर्करों के माध्यम से एकत्र की गई है, यह आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र में केवल लाइसेंसधारी विक्रेता ही तंबाकू उत्पादों व सिगरेट आदि की बिक्री कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि लाइसेंस केवल उन्हीं दुकानदारों या विक्रेताओं को जारी किया जाएगा, जिनकी दुकान किसी भी स्कूल या शैक्षणिक संस्थान से 100 गज से अधिक दूरी पर स्थित होगी। इच्छुक विक्रेता निर्धारित आवेदन पत्र भरकर संबंधित पंचायत या नगर निकाय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र की विभागीय जांच के उपरांत ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे।

डॉ. चौहान ने कहा कि बिना लाइसेंस तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा गत दिनों शिमला से “तंबाकू मुक्त युवा अभियान” शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत ही यह मुहिम करसोग में भी आरंभ की गई है।

उन्होंने कहा कि अधिकतर युवा नशे की शुरुआत सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों से करते हैं, जो बाद में अन्य घातक नशों का रूप ले लेता है। ऐसे में यह कदम युवाओं को तंबाकू और नशे की लत से बचाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

डॉ. चौहान ने लोगों से अपील की कि वे तंबाकू और नशे से दूर रहें तथा स्वस्थ और नशामुक्त समाज के निर्माण में सहयोग दें।
***

01/11/2025

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला कुल्लू द्वारा
पर्यटक-सह-यातायात पुलिस स्टेशन, कुल्लू, भुंतर के लिए भुंतर, जिला कुल्लू के आसपास के क्षेत्र में निजी आवास/भवन को किराये पर लेने के लिए इच्छुक बोलीदाताओं से मुहरबंद निविदा आमंत्रित की जाती है।
निविदा युक्त सीलबंद लिफाफा "पुलिस अधीक्षक, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश" के पते पर भेजा जाना चाहिए और लिफाफे के ऊपर "भुंतर स्थित कुल्लू के पर्यटक-सह-यातायात पुलिस स्टेशन के लिए निजी भवन/आवास किराए पर लेने हेतु निविदा" लिखा होना चाहिए। लिफाफे के पीछे बोली लगाने वाले का नाम लिखा होना चाहिए। निविदा पुलिस अधीक्षक, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के कार्यालय में 10.11.2025 को शाम 5:00 बजे तक, दस्ती या डाक द्वारा पहुँच जानी चाहिए।
पूर्ण विवरण सहित सम्पूर्ण निविदा दस्तावेज पुलिस मुख्यालय शिमला की वेबसाइट hppolice.gov.in से भी डाउनलोड/देखे जा सकते हैं।

01/11/2025

बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर धनीराम ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना नग्गर के अंतर्गत धाराबेहड आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त चल रहे पद को भरने हेतु पात्र उम्मीदवारों से सादे कागज़ पर आवेदन मांगे गए है। पात्र उम्मीदवार इस पद के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ 18 नवंबर 2024 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
साक्षात्कार उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय में 19 नवम्बर को आयोजित किए जाएंगे।
अधिक जानकारी हेतु 01902241343 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

01/11/2025

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर बंजार में जिला स्तरीय पदयात्रा
जिसमें सासंद मंडी ससंदीय क्षेत्र, ,विधायक बंजार आदि शामिल हुए

राजकीय महाविद्यालय बंजार में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150व...
01/11/2025

राजकीय महाविद्यालय बंजार में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम हुआ।
कार्यक्रम में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत , पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं यूनिटी मार्च के प्रदेश संयोजक बिहारी लाल शर्मा, बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी आदि उपस्थित रहे।

महाशीर प्रजाति मछली के बीज का जिला कुल्लू की सैंज नदी, तीर्थन और पार्वती नदी में संग्रहण कुल्लू। हिमाचल प्रदेश मत्स्य वि...
01/11/2025

महाशीर प्रजाति मछली के बीज का जिला कुल्लू की सैंज नदी, तीर्थन और पार्वती नदी में संग्रहण

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग ने नदीय मत्स्य बीज संग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 29 और दिनांक 30 अक्टूबर को महाशीर प्रजाति मछली के बीज का जिला कुल्लू की सैंज नदी, जीभी के गुशैनी में तीर्थन नदी में 8000 और पार्वती नदी में 2000 महाशीर बीज का संग्रहण किया गया ।
यह संग्रहण स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला कुल्लू के एंगलिंग एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ ।
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत एनएफडीबी के सहयोग से किया गया।
इस मत्स्य संग्रहण का उद्देश्य देश में स्थानीय प्रजाति की मछलियों के सरंक्षण और उत्पादन को बढ़ावा देना है ताकि प्रदेश में कार्यशील मछुआरों की आजीविका और सुदृढ़ हो सके।
कार्यक्रम के दौरान विभाग ने सभी स्थानीय लोगों से आग्रह कियागया कि स्थानीय नदी नालों में मत्स्य सरंक्षण को प्राथमिकता के आधार पर करने में विभाग का सहयोग करें ताकि मत्स्य उत्पादन प्रदेश में अग्रणी राज्य बने ।

01/11/2025

बाली चौकी ब्लॉक में नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें सर्वसम्मति प्रधान चुना गया शकत सिंह और उपाध्यक्ष मोहर सिह, सचिव मदनलाल बनाये गए

Address

Kullu

175101

Telephone

+919418046070

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu Headline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu Headline:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share