27/09/2025
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
सामर्थ्य फाउंडेशन, हिमाचल प्रदेश के सौजन्य लगवैली के बागान एवं कुल्लू के अखाड़ा बाज़ार में चिन्हित बाढ़-पीड़ित परिवारों को कंबल और राहत खाद्य सामग्री वितरित की गई।
इस पहल में विशेष सहयोग डॉ. मयंक भार्गव (गैट वैल सून हॉस्पिटल), कमलेश ठाकुर, रमेश ठाकुर नागबंद, राजेंद्र जी (विद्युत विभाग), अमर चौहान (पूर्व प्रधानाचार्य), संजीव ठाकुर (अमीनो कार्ट सेंटर संचालक), गजेंद्र सिंह ठाकुर, किरण जी, शिल्पा जी, रुखमणी जी, सोनी जी तथा नीरज शर्मा (भगवती मेडिकोज़ मोहल) सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में नीरज शर्मा (संस्थापक एवं अध्यक्ष, सामर्थ्य फाउंडेशन), गजेंद्र सिंह ठाकुर, रोशन लाल, रुखमणी ठाकुर, कोऑर्डिनेटर सोनी, वीणा देवी, पूनम एवं ग्राम संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संस्थापक नीरज शर्मा ने बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन से लगवैली के बागान सहित कुल्लू ज़िले के अनेक घर आंशिक व पूर्ण रूप से प्रभावित हुए हैं। यह एक विकट परिस्थिति है, जिसमें प्रशासन और सरकार के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
सामर्थ्य फाउंडेशन आप सभी से विनम्र आग्रह करता है कि इस आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश के प्रभावित लोगों के साथ खड़े हों। संस्था सदैव आपदा पीड़ितों और गरीब लोगों की सेवा हेतु अग्रसर रही है और आगे भी राहत कार्यों में निरंतर योगदान देती रहेगी।
✍️ सामर्थ्य फाउंडेशन
हिमाचल प्रदेश