09/03/2025
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का आयोजन हिमाचल प्रदेश सामर्थ्य फाउंडेशन जन कल्याण संस्था के सौजन्य से ग्राम पंचायत पुइद और बंदल तथा सकुल सतरीय संघटन खराहल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं नें अपनी भागीदारी निभाई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश सामर्थ्य फाउंडेशन जन कल्याण संस्था के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कार्यक्रम शुरू किया गया ।स्वागत भाषण में गोपाल ठाकुर ने सर्वप्रथम मुख्यअतिथि का स्वागत किया और साथ में विभिन्न महिला समूहों और महिलाओं तथा महिला मंडलों का स्वागत किया । इसके बाद महिलाओं ने तरह तरह के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । मंच संचालन की भूमिका शिल्पा शर्मा ने निभाई और महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई । इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं घर के चूले चोके से बाहर निकलकर समाज में अपनी पहचान बना कर चाए वो सामाजिक कार्यों में या किसी सरकारी क्षेत्र में अपनी आजीविका चलाने में सक्षम है और उन्होंने सभी महिलाओं को प्रोत्साहित किया जो भी उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत किए वों सभी कबीले तारीफ़ रहे और उन्हें भविष्य में सफलता मिले और ऊँचाइयों को छूने ऐसी कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया । भविष्य में ऐसे आयोजन करने के बारे में विचार विमर्श किया ताकि भविष्य में सामाजिक कार्य में सहयोग मिले । इस अवसर पर महिलाओं ने ग्रुप सॉंग, एकल गीत और नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।और एक सामूहिक नाटी का भी आयोजन किया । कार्यक्रम के अंत में क्लस्टर प्रधान किरण गौड़ ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का आभार जताया तथा भविष्य में पुन सहयोग की अपील की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज शर्मा प्रधान गोपाल, अमन ठाकुर, उपप्रधान संजय ठाकुर वार्ड पंच कमल किशोर, इंद्र देवी, कशोल्या देवी, सरला देवी , किरण गौड़, शीला, शिल्पा, चित्रा, लता , सुजाता इत्यादि अनकों महिला मंडल एव सदस्य, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया ।और सभी को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित भी किया गया और इसमें ग्राम पंचायत और ग्राम संघटन के सभी पदाधिकारी वो भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
4th Column News // फोर्थ कॉलम न्यूज़
Neeraj Sharma