Pallavi Thakur

Pallavi Thakur Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pallavi Thakur, Digital creator, Kullu.
(6)

पल्लवी ठाकुर देवभूमि कुल्लू
DM For Paid Colloboration & Promotion🙏
Pahadi Boli Brand Ambassador(Devbhoomi Him Kala Munch)
Devbhoomi Culture Promoter Award24/25
Kullvi Boli&Culture Promoter

06/09/2025

भारत में भी अगर नेपाल की तरह सोशल मीडिया की कई ऐप जैसे फ़ेसबुक,इंस्टा,व्हाट्स ऐप पर बैन लग गया तो क्या होगा?

06/09/2025

हमारे घर में भी कमरों ,दिवारो में घुसा पानी 😓😓 अब बस बरसात थमने का इंतज़ार🙏🙏

मौसम साफ़ होने के बाद ,सभी लोग हरा घास काट कर ला रहे हैं। कब बारिश हो जाए पता नहीं,ताकि इसको स्टोर करके रख सके। सूखा घास...
06/09/2025

मौसम साफ़ होने के बाद ,सभी लोग हरा घास काट कर ला रहे हैं। कब बारिश हो जाए पता नहीं,ताकि इसको स्टोर करके रख सके। सूखा घास खा खा कर गाय भी सूख गई😓🙏इस साल अभी तक घास काटने कि समय नहीं मिला,नहीं तो अब तक आधा घास काट के ख़त्म भी हो जाता था।

सीज़न का दूसरा सेब , सेब भी गिन गिन कर खाने पड़ रहे हैं, क्योंकि हमारे भी सेब नहीं होते😓😓🙏
06/09/2025

सीज़न का दूसरा सेब , सेब भी गिन गिन कर खाने पड़ रहे हैं, क्योंकि हमारे भी सेब नहीं होते😓😓🙏

06/09/2025

इस आपदा में छोटा बड़ा नुक़सान लगभग सभी को हुआ है।किसी के खेत,घर ,पेड़ ,दुकाने और भी न जाने क्या क्या ! मेरे घर में भी तेज बारिश की वजह से सलेट के अंदर पानी घुसा और सारी दिवारे,कमरे,अलमारी व उसके रखे कपड़े सब ख़राब हो गये ।दिवारे पूरी जलमग्न हो गई हैं,अभी तो दिवारे ठीक है ,बरसात ऐसी रही आगे का कुछ कह नहीं सकते,पर लोगो के नुक़सान के आगे ये कुछ भी नहीं 😓😓Pallavi Thakur Devbhoomi Kullu

पेड़ में 10.15अनार लगे हुए है, सब्ज़ी मंडी  भेजने लायक़ भी नहीं हैं।घर पर ही खा रहे हैं। जिनके फसल है भी वो भी बारिश में...
06/09/2025

पेड़ में 10.15अनार लगे हुए है, सब्ज़ी मंडी भेजने लायक़ भी नहीं हैं।घर पर ही खा रहे हैं। जिनके फसल है भी वो भी बारिश में नहीं तोड़ पा रहे हैं।

06/09/2025

पहले और बाद में आप लैंडस्लाइड देख सकते है, खरहाल घाटी में पेछा से तलोगी की ओर 🙏 बारिश ज़्यादा होगी तह यहाँ दिक़्क़त हो सकती है।

06/09/2025

देवस्थलों पर वीडियो बनाने से रोक बहुत सही निर्णय🙏🙏 बाहर के लोगों को वीडियो बनाने से रोको तो भी ग़लत,ना बोलो तो भी ग़लत🙏अब सभी लोकल लोगो को भी इस बारे में सोचना होगा कि वीडियो नहीं बनानी है। आजकल तो बड़े बड़े मंदिरों में राजनीति चलती है, पैसे देंगे तो दर्शन जल्दी और वीआईपी गेट से होंगे , नहीं तो लंबी लाइन में कई घंटों तक इंतज़ार करते रहो। कुछ लोग मंदिर के अंदर तक जाके वीडियो बना रहे हैं, कुछ को मोबाइल बंद करने और तोड़ने तक की धमकी दी जाती है😓😓😓

भाद्रू महीने रा पहला गा रा किरडा🙏🙏 बारिश नहीं होती तो अभी तक घास काट के ख़त्म हो जाता।
06/09/2025

भाद्रू महीने रा पहला गा रा किरडा🙏🙏
बारिश नहीं होती तो अभी तक घास काट के ख़त्म हो जाता।

सीज़न के पहले जापानी और अखरोट आग्लूदेई🙏🙏 हाँ अभी बिलकुल पूरी तरह से तैयार नहीं है,थोड़ा वक़्त लगेगा।
06/09/2025

सीज़न के पहले जापानी और अखरोट आग्लूदेई🙏🙏 हाँ अभी बिलकुल पूरी तरह से तैयार नहीं है,थोड़ा वक़्त लगेगा।

सयाने बोला सी जेबें पेछा ढोलू,तेबे हो सा बीजा।हुआ तेबे ओज बीजा🙏🙏मैंने सुना कि 1998में भी यहाँ पहाड़ी दरकी है और कुछ घर उ...
05/09/2025

सयाने बोला सी जेबें पेछा ढोलू,तेबे हो सा बीजा।
हुआ तेबे ओज बीजा🙏🙏
मैंने सुना कि 1998में भी यहाँ पहाड़ी दरकी है और कुछ घर उसकी चपेट में आये हैं।पिछले कल रात को यहाँ बहुत आवाज़े हम रात भर नहीं सो पाये, ना बिजली थी ना बैट्री इसलिए सुबह आपको हालात नहीं दिखा पाये, जो रात को आवाज़े आई थी पथर गिरे थे और लैंडस्लाइड का जो मलबा है वो थोड़ा और नीचे आज पहुँच गया था,फोटो में आपको नाला जहां तक दिख रहा है। वहाँ तक मलबा पहुँच गया है।फोटो में आपको लैंडस्लाइड काफ़ी कम भी लग रहा होगा लेकिन पास जाके इसका अनुमान आप लगा सकते हैं कितना ज़्यादा है।आवाज़े ऐसी थी जैसे पहाड़ ही पूरा दरका हो। पर किसी भी तरह का कोई नुक़सान नहीं हुआ है।

05/09/2025

पता नहीं क्यों बहुत मन सा खीज गया ये बाढ़,पानी ,नुक़सान,आपदा देख कर,इतना नुक़सान हमने तो क्या हमारे बुजुर्गों ने भी नहीं देखा है।ऐसा लग रहा मानो सब से हट कर कहीं शांति वाली जगह पर चले जाये,जो की कहीं नहीं मिलेगी।😓

Address

Kullu

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pallavi Thakur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share