03/10/2025
1HP Air Sqn Ncc Kullu प्रदर्शनी ग्राउंड(नज़दीक कलाकेंद्र) में एनसीसी का स्टाल लगा है,आज यहाँ जाकर मेरी नौ,दस साल पुरानी सारी यादें ताज़ा हुई। मुझे लगता है एक बच्चे को हर तरह की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए ताकि वो हर जगह से कुछ न कुछ सीख सके। जिसने मुझे इस रूप में नहीं देखा था कैसा लगा मेरा रूप🤭🤭 ऐज़ गर्ल कमांडर में उतनी भी स्ट्रिक्ट नहीं थी जीतने हमारे सीनियर या जूनियर थे।😅😅👍Pallavi Thakur Devbhoomi Kullu