Himachal Helpost

Himachal Helpost Helping people of himachal with the help of peer to peer communications through this social media platform. right information and knowledgeble content .

पाकिस्तान का भारत पर ड्रोन अटैक . फिरोजपुर पंजाब भारत
09/05/2025

पाकिस्तान का भारत पर ड्रोन अटैक .

फिरोजपुर पंजाब भारत

02/05/2025

04/04/2025

बद्दी में फिर से हुआ धुआं धुआं खोकरा गांव बद्दी बॉर्डर हरयाणा में भयंकर आग 100 से ज्यादा घर हुए राख कुछ गैस स्लेंडर भी फटे

आखिर  कैसे  हुई भाखड़ा नहर  में निशा की मौत  ? जोगिंदरनगर से निकली  मंडी की बेटी  क्यों नही पहुची Chandigarh  ? भाखड़ा नहर...
23/01/2025

आखिर कैसे हुई भाखड़ा नहर में निशा की मौत ?

जोगिंदरनगर से निकली मंडी की बेटी क्यों नही पहुची Chandigarh ?

भाखड़ा नहर से 21 वर्षीय निशा सोनी(21) पुत्री श्री हंसराज सोनी गांव सेरु , तहसील जोगिंदर नगर, जिला मंडी का शव बरामद हुआ। mandi की बेटी की मृत्यु का कारण पर अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लड़की मंडी के जोगिंद्रनगर से चंडीगढ़ निकली लेकिन युवती की लाश नंगल नहर में मिलना रहस्य बना है। उपमंडल जोगिंद्रनगर की ग्राम पंचायत मसौली के सेरु गांव की 21 वर्ष युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में नंगल नहर में शव मिला है। मृतक युवती की पहचान पुत्री हंस राज निवासी ग्राम पंचायत मसौली गांव सेरु के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर
छानबीन शुरू कर दी है। युवती की मौत कैसे हुई अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।मिली जानकारी के अनुसार मृतका बीते करीब तीन सालों से चंडीगढ़ में नौकरी करती थी। इन दिनों वह अपने घर आई थी और बीते सोमवार को ही अपने घर से कार लेकर चंडीगढ़ रवाना हुई थी, लेकिन बीच रास्ते में ही वह गायब हो गई। मंगलवार को उसका शव नग्न अवस्था में नहर से बरामद हुआ।

22/01/2025

मनाली विंटर कार्निवाल में आज रात खूनी वारदात
चाकू घोंप युवक की हत्या

मनाली : जिला कुल्लू के मनाली में चल रहे विंटर कार्निवाल के दौरान आज शहर में खूनी वारदात हो गई। यह सनसनीखेज वाकया बुधवार रात करीब नौ बजे पेश आया है। चाकू घोंपे जाने से बिशिष्ठ गांव के रहने वाले एक बीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। खूनी वारदात के बाद मनाली में तनाव महसूस किया जा रहा है। पुलिस ने गश्त बढ़ाने के साथ ही मौके से फरार हुए हमलवारों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है। मनाली और आसपास क्षेत्र में नाके लगा दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार विंटर कार्निवाल का मजा लेते हुए चार युवकों ने एक साथ बैठकर खाया-पीया और शराब भी पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की एक युवक ने धारदार चाकू से अपने दोस्त पर हमला कर दिया। चाकू धोंपे जाने से वशिष्ठ गांव का रहने वाले 20 वर्षीय युवक लहुलूहान होकर वहीं गिर पड़ा। जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। ज्यादा रक्त बह जाने से युवक की हालत काफी खराब हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने निरीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इस खूनी वारदात से मनालीवासी सकते में आ गए हैं। वहीं युवक की मौत हो जाने से वशिष्ठ गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में AIIMS में निधन
26/12/2024

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में AIIMS में निधन

09/10/2024
        Please share guys
11/08/2024



Please share guys

गांव खकनाल डैनियल की बेटी 22 साल की ओल्ड मनाली अपना दोस्त मिलने गई थी अब तक उसका पता नहीं चल रहा मिसिंग है प्लीज अगर कोई किसी को जानकारी मिल जाए तो कनेक्ट करने के लिए 98162-32036 पिता से संपर्क करें नहीं हाय..मदद करो pls.परिवार बहुत पेरशान है 🙏🙏 कृपया साझा करे

11/07/2023

Address

Kullu
175101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Helpost posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category