Devdarshan News

Devdarshan News हर रोज नई खोज

डीसी ने लिया दशहरे की तैयारियों का जायजादेवदर्शन न्यूज़। कुल्लूउपायुक्त कुल्लू ने कुल्लू दशहरा 2025  की तैयारियों का जायज...
30/09/2025

डीसी ने लिया दशहरे की तैयारियों का जायजा

देवदर्शन न्यूज़। कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू ने कुल्लू दशहरा 2025 की तैयारियों का जायजा लेते हुए रथ मैदान तथा लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने रथ मैदान में रथयात्रा के शुभारंभ के लिए आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कलाकेन्द्र कि आवश्यक मुरम्मत पूरी करके इसे प्रस्तुतियों के लिए तैयार करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दशहरा उत्सव समिति भाषा संस्कृति विभाग के सौजन्य से कुल्लू दशहरा नाट्योत्सव 5 व 6 अक्टूबर, अटल सदन, शाम 4 बजे प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा ।
इसमें 5 अक्टूबर को (लघु नाटक) दृष्टि ग्रुप, गांधीनगर द्वारा चिड़ियों का अनशन, रेनबो ग्रुप का अंग्रेजो भारत मत छोड़ो, भुलंग रंगसभा समूह द्वारा चांद कुल्लवी, शमशी नाट्य श्रेष्ठ संस्था, भुंतर
द्वारा बूढ़ी काकी, का मंचन होगा तथा 6 अक्टूबर को ऐक्टिव मोनाल ग्रुप, कुल्लू, द्वारा (हास्य नाटक) बिच्छू का मंचन होगा।
उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत एवं कवि सम्मेलन देव सदन 3 अक्टूबर 2025 प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला के कई वरिष्ठ व नवोदित कवि एवं कलाकार प्रस्तुति देंगे ।

आनी उपमंडल के बुच्छैर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े का समापन देवदर्शन न्यूज़। आनी स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रा.व...
30/09/2025

आनी उपमंडल के बुच्छैर स्कूल में स्वच्छता पखवाड़े का समापन
देवदर्शन न्यूज़। आनी
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रा.व. मा.पा. बुच्छर में निर्देशित गतिविधियो का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा स्वच्छता शपथ । जो 16 से 30 अक्टूबर तक चला और आक इस कार्यक्रम का समापन हुआ। स्वच्छता पर जागरूकता भाषण, हाथ धोने के सात नियमों प्रदर्शन और अभ्यास करवाया गया और बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित चार्ट बनाए ।पौधारोपण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तथा विद्यालय परिसर में सार्वजनिक रास्तों की साफ-सफाई की गई। कक्षा कक्षों, पुस्तकालय, शौचालयों की सफाई की गई। स्वच्छता पर प्रर्दशनी का आयोजन । विद्यार्थियों की स्वच्छता समिति का गठन किया गया । साप्ताहिक स्वच्छता क्रमबद्ध कर्तव्य चाटे । इको क्लब और स्वच्चता समिति का गठन और विभिन्न गतिविधियों में अब्बल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया
गया। है जिसमें सफाई के मुकाबले में बेस्ट क्लास 10+2 व स्वच्छता पर बेस्ट स्पीच अनामिका को पुरस्कृत किया गया । अन्त में विद्यालय प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने जागरूकता भाषण दवारा सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता का संदेश दिया और विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी । एक सफलतापूर्वक स्वच्छता पखवाड़े का समापन किया ।

डीसी ऑफिस कुल्लू को बम से उड़ाने की  धमकी देने बाला गिरफ्तार कर्नाटक से चुराया फोन से दी थी धमकीदेवदर्शन न्यूज़।कुल्लू कुल...
30/09/2025

डीसी ऑफिस कुल्लू को बम से उड़ाने की धमकी देने बाला गिरफ्तार
कर्नाटक से चुराया फोन से दी थी धमकी

देवदर्शन न्यूज़।कुल्लू
कुल्लू, जिला कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय को 02.05.2025 को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। जाँच के दौरान, बैंगलोर से दो मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किए गए। इस अपराध में इस्तेमाल किया गया फ़ोन कर्नाटक के मेडिकेरी से चुराया गया पाया गया। इसके अलावा, नितिन शर्मा निवासी बलजीत नगर, नई दिल्ली नामक एक संदिग्ध की पहचान हुई, जिसका तमिलनाडु, पुडुचेरी और हैदराबाद में इसी तरह की धमकियाँ भेजने का आपराधिक रिकॉर्ड था। आरोपी नितिन शर्मा को मैसूर पुलिस ने अगस्त 2025 में गिरफ्तार किया था और अब उसे जाँच के लिए कुल्लू लाया गया है। उसकी पाँच दिन की पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त कर ली गई है। आरोपी के अंतर्राज्यीय संबंधों की बारीकी से जाँच की जा रही है। एस पी कुल्लू ने इसकी जानकारी पत्रकार वार्ता में दी।

आनी विधानसभा क्षेत्र के आशीष शर्मा बने प्रदेश भाजपा के आई टी प्रदेश सहसंयोजक । पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा को तकनीक ...
30/09/2025

आनी विधानसभा क्षेत्र के आशीष शर्मा बने प्रदेश भाजपा के आई टी प्रदेश सहसंयोजक ।
पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा को तकनीक के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का करेंगें हरसंभव प्रयास:आशीष शर्मा
देवदर्शन न्यूज़। कुल्लू
संगठन चुनाव पर्व के मध्यनजर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने प्रदेश आईटी सहसंयोजकों की घोषणा कर दी है । आनी विधानसभा क्षेत्र से युवा एंव तेजतर्रार पूर्व में मंडी संसदीय क्षेत्र के आईटी संयोजक आशीष शर्मा को अब भाजपा हिमाचल प्रदेश में आईटी सहसंयोजक पद की कमान सौंपी गई । वरिष्ठ नेता अमर ठाकुर, विधायक लोकेन्द्र कुमार, दूनी चंद ठाकुर, शशि मल्होत्रा, वेद ठाकुर, विवेक वर्मा, नरोत्तम ठाकुर सहित भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं में उनकी इस ताजपोशी से खुशी का माहौल है।
वहीं आशीष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आई.टी. विभाग प्रदेश सहसंयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने पर वह अपने आपको गौरवान्वित और कृतज्ञ अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए न केवल सम्मान का विषय है, बल्कि संगठन के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को और भी दृढ़ करने वाला क्षण है। इस अवसर पर आशीष शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार प्रकट किया है जिनके विश्वास और आशीर्वाद से उन्हें यह दायित्व प्राप्त हुआ है।
उन्होंने विशेष रूप से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, प्रांत संगठन मंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश आईटी विभाग संयोजक अनील डडवाल, संसदीय क्षेत्र पूर्णकालिक विस्तारक सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य गोविंद सिंह ठाकुर, माननीय विधायक लोकेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष कुल्लू अमित कुमार, वरिष्ठ नेता अमर ठाकुर जी सहित सभी माननीय विधायकगण एंव समस्त प्रदेश, जिला, मंडल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं का कोटिशः धन्यवाद किया है जिनके दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में पार्टी निरंतर नये आयाम स्थापित कर रही है।
उन्होंने कहा कि वह पूर्ण निष्ठा, समर्पण और ऊर्जा के साथ आई.टी. विभाग को और अधिक मजबूत बनाने तथा पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा को तकनीक के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का हरसंभव प्रयास करेगें।

30/09/2025

कुल्लू लाइव :– उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स के कुल्लू पुलिस ने किया गिरफ्तार , देखिए क्या कहना है एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का

दशहरा में देवदर्शन -देव समागम  की अद्भुत संस्कृति का परिचय
30/09/2025

दशहरा में देवदर्शन -देव समागम की अद्भुत संस्कृति का परिचय

भाजपा लाहौल स्पीति नेबाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री की वितरित32 परिवारों को दी राहत सामग्री: रवि ठाकुरदेवदर्शन न्यूज़। के...
29/09/2025

भाजपा लाहौल स्पीति ने
बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री की वितरित
32 परिवारों को दी राहत सामग्री: रवि ठाकुर
देवदर्शन न्यूज़। केलांग
आज लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक व वर्तमान भाजपा नेता रवि ठाकुर जी ने सेवा पखवाड़ा के तहत उदयपुर मंडल के मियार घाटी के करटप गांव में बाढ़ प्रभावित
परिवारों को राहत सामग्री वितरित की प्रभावितों में गोविन्द,नरेश कुमार,सुरेश कुमार,राजीव,सुशांत,राजू बौद्ध,कश्मीर सिंह,ज्ञान सिंह,छेरिंग राम,नवांग ज्ञालसन,सोनी राम,तोक चंद,नवांग राम,टशी फूंचोग,सोनम दोर्जे,हीरा लाल सुरेन्द्र पलमो,सुरेन्द्र,प्रीतम,देवी सिंह,गोपाल,रूप देई,राजेंद्र रामकिशन,मेघ सिंह,टोम छेरिंग,तोबाज्ञा राम,संतोष,टशी राम,छेरिंग दोर्जे जी सहित 32 परिवारों को को राहत सामग्री दी गयी
साथ में ही चाँगुट गांव के
पासँग दोर्जे,सोनम राम,मीना (वार्ड पंच),लक्ष्मी देवी,कुंती w/o मनोज,प्रेम ढोलमा सहित 6 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की
उड़गोस में
महिला मंडल और युवा मंडल को
और साथ में तिंगरेट महिला मंडल को भी राहत सामग्री की किट प्रदान की गयी
इसके इलावा गोम्पा में भी राहत सामग्री की दो किट दी गयी
इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष किशोरी रावत,
नवनिर्मित युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमीर ठाकुर,मंडल उपाध्यक्ष बसंत कौपा, मंडल महामंत्री संदीप कुमार,मंडल मिडिया प्रभारी देवी सिंह आई टी के सह सयोंजक शेर लाल,बूथ अध्यक्ष घारी बलवीर सिंह
तिन्दी से भाजपा कार्यकर्ता मेहर चंद जी
और भुजून्ड से चतर सिंह (मित्र )
घारी से भाजपा कार्यकर्ता सुरजीत
तिंगरेट से भाजपा कार्यकर्ता आकाश जी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

29/09/2025

कारगिल हीरो सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के एस ठाकुर
का महत्वपूर्ण व्यान सुनें

29/09/2025

भाजपा के नेता नरोत्तम ठाकुर की प्रेस वार्ता , देखिए लाइव

29/09/2025

कुल्लू लाइव:– तलाडा पंचायत के उप प्रधान सुभाष ठाकुर की प्रेसवार्ता

28/09/2025

एशिया कप 5 विकट से जीता भारत
जीत की सभी को बधाई

*सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को दिया अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का निमंत्रण* कुल्लू, 28 सितम्बर : अंतरराष्ट्रीय कुल्...
28/09/2025

*सुंदर सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री को दिया अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का निमंत्रण*

कुल्लू, 28 सितम्बर : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने आज दिल्ली में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर उन्हें उत्सव में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया।

सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि कुल्लू दशहरा देव संस्कृति और लोक आस्था का अद्वितीय पर्व है, जो सम्पूर्ण विश्व में हिमाचल प्रदेश की पहचान के रूप में स्थापित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उत्सव को भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
विधायक ने कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान हिमाचल प्रदेश विशेषकर जिला कुल्लू को भारी प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री के गंभीर प्रयासों से राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर चलाए गए, जिससे जीवन पटरी पर लौट सका। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दशहरा का आयोजन “आपदा से उत्सव की ओर – कुल्लू दशहरा, उम्मीद की ज्योति” के रूप में लोगों को आगे बढ़ने को दिशा देगा। यह उत्सव आपदा प्रभावितों को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर, 2025 तक ढालपुर मैदान, कुल्लू में आयोजित किया जाएगा और उत्सव के सफल आयोजन की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान देवी-देवताओं की शोभायात्राएँ, सांस्कृतिक संध्याएँ, स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम, प्रदर्शनी, व्यावसायिक मेले तथा देव समाज की परंपरागत रस्में मुख्य आकर्षण रहेंगी।
उत्सव समिति के अध्यक्ष ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं के लिए व्यापक स्तर पर सुविधाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं। विशेष रूप से यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व स्वच्छता पर प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा केवल सांस्कृतिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे, शांति और समृद्धि का संदेश देने वाला उत्सव है, जो हिमाचल की देव संस्कृति की अनूठी झलक प्रस्तुत करता है।

Address

Kullu
Kullu

Telephone

+19418550422

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devdarshan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devdarshan News:

Share