30/09/2025
डीसी ने लिया दशहरे की तैयारियों का जायजा
देवदर्शन न्यूज़। कुल्लू
उपायुक्त कुल्लू ने कुल्लू दशहरा 2025 की तैयारियों का जायजा लेते हुए रथ मैदान तथा लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने रथ मैदान में रथयात्रा के शुभारंभ के लिए आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कलाकेन्द्र कि आवश्यक मुरम्मत पूरी करके इसे प्रस्तुतियों के लिए तैयार करने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दशहरा उत्सव समिति भाषा संस्कृति विभाग के सौजन्य से कुल्लू दशहरा नाट्योत्सव 5 व 6 अक्टूबर, अटल सदन, शाम 4 बजे प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा ।
इसमें 5 अक्टूबर को (लघु नाटक) दृष्टि ग्रुप, गांधीनगर द्वारा चिड़ियों का अनशन, रेनबो ग्रुप का अंग्रेजो भारत मत छोड़ो, भुलंग रंगसभा समूह द्वारा चांद कुल्लवी, शमशी नाट्य श्रेष्ठ संस्था, भुंतर
द्वारा बूढ़ी काकी, का मंचन होगा तथा 6 अक्टूबर को ऐक्टिव मोनाल ग्रुप, कुल्लू, द्वारा (हास्य नाटक) बिच्छू का मंचन होगा।
उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत एवं कवि सम्मेलन देव सदन 3 अक्टूबर 2025 प्रातः 10 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमे जिला के कई वरिष्ठ व नवोदित कवि एवं कलाकार प्रस्तुति देंगे ।