18/09/2025
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुस्साए परिजनों ने शव को रखकर किया चक्का जाम ।
पुलिस ने परिजनों से अर्थी को जबरन छीनने का किया प्रयास, हुईं झड़प
आर्थिक मुआवजा व जमीन की मांग पर अड़े परिजन एसडीएम के आश्वासन पर चक्का जाम हुआ समाप्त कुंडा । मानिकपुर कस्बा में मंगलवार को हुई देर शाम कर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बुधवार सायंकाल पोस्टमार्टम से शव के वापस लौटने पर अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन चौकन्ना था। मानिकपुर नगर व थाना क्षेत्र के पूरे अली नकी निवासी मृतक झन्ने सरोज के परिजनों की योजना का प्रशासन को भनक तक नहीं लग पाई, कि क्या करने वाले हैं। गुरुवार को सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव यात्रा जब राजघाट के लिए निकली, सभागंज चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके 100 मीटर आगे निकल जाने पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए अचानक शव यात्रा पीछे मुड़ गई। फिर क्या था पुलिस वाले अर्थी को अपने कब्जे में लेने के लिए परिजनों से छीनने का प्रयास करने लगे। महिलाएं आगे आकर मोर्चा संभाल लिया तथा दोनों तरफ से झड़प होने लगी। पुलिस को अपने पांव पीछे खींचने पड़े। सभागंज पुलिस चौकी के सामने पूर्वान्ह 10:15 बजे शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। चक्का जाम स्थल पर उपजिलाधिकारी वाचस्पति सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अमरनाथ गुप्ता, कुंवर शिवराज प्रताप सिंह बड़े राजा, समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर समझाया। परिजनों ने
मांगपत्र सौंपते हुए मांग की कि मृतक के परिजनों को कम से कम एक बीघा जमीन व 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाए। एसडीएम के आश्वासन पर 11:15 बजे चक्का जाम समाप्त हुआ। यादव पट्टी आंगन का पुरवा का मृतक अरुण कुमार यादव का 8 वर्षीय इकलौता बेटा गोपाल जिसके ऊपर से माता-पिता की साया हट चुकी है। उसने भी अपने जीवनयापन के लिए एसडीएम को मांग पत्र सौंपा है। दोनों शवों के अंतिम संस्कार में सांसद पुष्पेंद्र सरोज भी शामिल हुए। उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आपके हर दुख दर्द में साथ खड़ी है।