सत्य सारथी

  • Home
  • सत्य सारथी

सत्य सारथी News/ Media अपने आसपास की खबरों के लिए संपर्क

10/09/2024

जातीय समीकरण में अब 3 पंजाबी खत्री के बीच होगा थानेसर का मुकाबला ,ब्राह्मण बनिए और रोड निभाते हैं अहम भूमिका इनमें से अभी तक किसी को टिकट नहीं

आम आदमी पार्टी ने की दूसरी लिस्ट जारी
10/09/2024

आम आदमी पार्टी ने की दूसरी लिस्ट जारी

आप ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट
09/09/2024

आप ने जारी की 20 प्रत्याशियों की लिस्ट

यदि आप पॉवर में हो तो विधानसभा में भी मुजरा करवा सकते हो क्योंकी इस देश में कानून सिर्फ़ नाम के ही हैं या यू कहे जनता के...
20/07/2024

यदि आप पॉवर में हो तो विधानसभा में भी मुजरा करवा सकते हो
क्योंकी इस देश में कानून सिर्फ़ नाम के ही हैं या यू कहे जनता के नाम के है। बड़े नेता लोगो के जूते पर ये कानून। मामला ब्रह्म सरोवर के पूर्वी दक्षिण किनारे की सड़क का है जहां इस सड़क के vip तिराहे पर 50 *50 का मंच बना दीया गया। वहा काम कर रहे एक व्यक्ती से पूछने पर उसने बताया कि यहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है। जहां पर हैवी लोड वाहन आते जाते है और यह मार्ग ग्रैंड ट्रंक रोड से जोड़ता है इसके बीचों बीच यह मंच बना दीया गया। न कोई पत्रकार को दिखा न ही किसी प्रशासन के अधिकारी के दिमाक में आया की यह गलत हो रहा है। वैसे तो कुरूक्षेत्र की हर सड़क पर पुलिस कर्मी चलान काटते नजर आयेगे कि वाहन आप गलत चला रहे है लेकिन इन लोगो के चालान कोन काटेगा। सही बताऊं तो यह देश लोकतंत्र से नहीं राम भरोसे ही चल रहा है।

इनमें से भारत का सबसे Reputed सम्माननीय उद्योगपति कोई है।
18/07/2024

इनमें से भारत का सबसे Reputed सम्माननीय उद्योगपति कोई है।

1 जुलाई से सभी साथी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोर्ट करवाने की मुहिम को चलाएं पोर्ट करवाने की महिम तेज रफ्तार पकड़ चुकी ह...
05/07/2024

1 जुलाई से सभी साथी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोर्ट करवाने की मुहिम को चलाएं पोर्ट करवाने की महिम तेज रफ्तार पकड़ चुकी है साथियों और इन कंपनियों वालों के पास कोई जवाब नहीं है उसका बहुत जल्द आपको इसका रिजल्ट मिलेगा और इनको यह बड़े हुए रेट वापस लेने पड़ेंगे तो सभी साथी पोर्ट का मैसेज अपने नंबर से जरूर भेजें और हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 10 जुलाई तक पोर्ट करने की मुहिम को जारी रखें
काफी भाइयों की शिकायत आ रही है कि उनके द्वारा पोर्ट के मैसेज भेजे जा रहे हैं लेकिन कंपनी ने मैसेज बंद कर दिए हैं 10 जुलाई तक जोर लगा दो साथियों हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोर्ट करवाने की मुहिम को तेज कर दो I

15/06/2024

जो हरयाणवी चाहता है कि NDC के नाम पर सरकार जनता को लूटना बंद करे तो। शेयर जरूर करें।
जय श्री राम

03/04/2024

हरियाणा। हरियाणा के फेमस चुलकाना धाम के पुजारी की फरीदाबाद में एक शख्स ने भीड़ के सामने पिटाई कर दी। आरोपी युवक पुजारी को सम्मानित करने के बहाने स्टेज पर ले गया और पुजारी को कई थप्पड़ मारकर नीचे उतर आया। वहां पर मौजूद हर कोई दंग रह गया कि ये क्या हो गया ?

इस मामले को लेकर एक VIDEO भी वायरल हुआ है। बताया जा रहा कि वह महिला गायक को कार्यक्रम में न बुलाने को लेकर खफा था। बाद में वहां पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ फरीदाबाद के पल्ला थाने में FIR दर्ज करवाई।

जागरण में पहुंचे थे पुजारी
चुलकाना धाम के पुजारी देवेंद्र ने बताया कि वह 30 मार्च को फरीदाबाद के पल्ला इलाके में श्याम बाबा के जागरण में भजन करने के लिए गया था। रात में संध्या तोमर नाम की महिला गायक भजन गा रही थी। तभी अमित वशिष्ठ नाम का एक युवक आया और उन्हें सम्मानित करने की बात कहकर उन्हें स्टेज पर बुला कर ले गया। स्टेज पर पहुंच कर अचानक उन्हें थप्पड़ मारने लगा।

धार्मिक संगठनों ने की पंचायत
वीडियो वायरल होने के बाद धार्मिक संगठनों ने इसको लेकर पंचायत की और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पीड़ित पक्ष बुधवार को पुलिस अधिकारियों से मिला।

पुलिस PRO बोले- आरोपी पर दर्ज की FIR
फरीदाबाद पुलिस PRO सूबे सिंह ने बताया कि अभी तक जो थप्पड़ मारने की वजह सामने आ रही है, वह यह है कि अमित इस बात से नाराज था कि देवेंद्र पुजारी भजन कार्यक्रम में संध्या तोमर को नहीं बुलवाता था। जबकि संध्या उन्हें कार्यक्रमों में बतौर भजन गायक बुलवाती थी। शिकायत के आधार पर पल्ला थाना पुलिस ने आरोपी अमित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

30/03/2024

कोयला घोटाले पर एक पत्रकार के प्रश्न पर तिलमिलाए नवीन जिन्दल

लोक सभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला कुरुक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू, चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वात...
29/03/2024

लोक सभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला कुरुक्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू, चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार नजदीकी थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं ।

26/03/2024

सत्य सारथी ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस के लोग नवीन जिन्दल को वोट और स्पॉट करेगे

कुरुक्षेत्र लोकसभा में नवीन जिंदल की एंट्री ने सबको चौका दीया है इससे पहले लोगो को अभय चौटाला ने चौकाया अब नवीन जिंदल, क...
25/03/2024

कुरुक्षेत्र लोकसभा में नवीन जिंदल की एंट्री ने सबको चौका दीया है इससे पहले लोगो को अभय चौटाला ने चौकाया अब नवीन जिंदल, कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल पहले भी सांसद रहे हैं और एक बार हार भी चुके हैं। लेकीन अब बीजेपी की टिकट से चुनाव लडेंगे नवीन जिंदल को बीजेपी के लोगो ने कोयला चोर कहा था अब उनको प्रणाम करते दिखाई देंगे वही कांग्रेस के लोग भी नवीन जिंदल की ही तरफ खिसक सकते हैं क्योंकी उनको आम आदमी पार्टी से इतना फायदा नहीं होगा जो की नवीन जिंदल के सांसद बनकर हो सकता है अब वो भी बताए कैसे आम आदमी पार्टी का वोट तो कांग्रेस को चाहिए लेकीन सांसद नहि ऐसे में सुशील गुप्ता को नवीन जिंदल से बिरादरी का भी झटका लग सकता है अब बताते हैं कांग्रेस को जिंदल के जितने का कैसे फायदा होगा जिंदल एक बड़े उद्योग पति है और बीजेपी से यदि जीतते हैं तो बीजेपी को एक सांसद का फायदा होगा और जिंदल को उनके व्यापार में बिना रोक टोक अदानी अंबानी जैसा फायदा और कांग्रेस को मोटे चंदे की स्पॉट होगी जो की शुशील गुप्ता के जितने से नहि होगी और एक बात जो लोग जिंदल के शेयर भी खरीदेगै उन्हे भी आगे फायदा होगा। बीजेपी ने सैनी को CM बनाकर सैनी वोट पर पुरंतय कब्जा समझो कर लिया है बाकी बीजेपी वा बनिया वोट कुल मिलाकर जिंदल हैवी वैट कैंडीडेट है

दूसरी तरफ अभय चौटाला है जो की अपनी पार्टी के दमदार नेता हैं लेकीन जिंदल की तरह एक बार कुरुक्षेत्र लोकसभा से चुनाव हारे हैं। अभय चौटाला को सबसे बड़ा फायदा ये है कि वे एक तो बड़े और अपनी बात के धनी माने जाते हैं और दूसरी ओर जाट समाज की 17 प्रतिशत वोट कुरुक्षेत्र लोक सभा में है। जो की अभय चौटाला को पड़ सकती है। दूसरा बीजेपी से जो किसान आंदोलन कारी है वे चौटाला को स्पॉट कर सकते हैं। और जो बीजेपी के खिलाफ है वे भी अभय चौटाला एक फाइटर प्रत्याशी समझ कर वोट दे सकते हैं। और इनेलो का ग्राफ भी हरियाणा में बड़ा है जिसमे पूर्व में मंत्री रहे कलायत से राम पाल माजरा और रादौर से श्याम सिंह राणा पिहोवा से पूर्व मंत्री जसविंदर सिंह संधू आदि जेसे लोग भी इनेलो के साथ हो गए हैं। कुल मिलकर अभय चौटाला भी ह Havy Wait प्रत्याशी है।

अब शुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के हरियाणा में सिर मौर है हालाकि शुशील गुप्ता भी बनिया बिरादरी से है आम आदमी पार्टी के बड़े नेता हैं और दिल्ली के CM वा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के करीबी है हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने भी कही छोटे छोटे चुनाव में अपनी जीत दर्ज की है। और पुराने समय से ही कुरुक्षेत्र लोक सभा में जन संपर्क कर रहे हैं आम आदमी पार्टी को यहां आंदोलन कारी जो पंजाब से भी जुड़े हैं लोगो से फायदा हो सकता है आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र में थोड़ा मेहनत की भी जरूरत है नवीन जिन्दल के चुनावी मैदान में आने से शुशील गुप्ता को कितना फर्क पड़ता है ये तो जनता तय करेगी अब इन सबके बावजूद भी शुशील गुप्ता डटे हुए हैं।

24/03/2024

नवीन जिंदल ने बीजेपी की ज्वॉइन
उनकी पत्नी कुरुक्षेत्र लोकसभा से लड़ सकती है चुनाव

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में की मार्किट में स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी की केयूके की शाखा ने शहीदी दिवस...
23/03/2024

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में की मार्किट में स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी की केयूके की शाखा ने शहीदी दिवस मनाया।
शहीदी दिवस पर स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी की केयूके की शाखा ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय sopu शाखा के अध्यक्ष पंकज साडयान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शाहिद भगत सिंह की कुर्बानियों को ये राष्ट्र सदा याद करता रहेगा और उनके द्वारा प्रगट विचारो को हमेशा याद कर राष्ट्र को समर्पित अपना जीवन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भगत सिंह हमेशा नेकी की राह पर चलने और ज़ुल्मो के खिलाफ लड़ने का संदेश दीया। युवा उनके हर संदेश को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे।
इस अवसर पर यूथ के युवा नेता पंकज भी साड़ यान ने कहा कि आज हम सब आजादी की सांस ले रहे हैं ये शाहिद भगत सिंह जैसे शहीदी की कुर्बानियों के कारण ही संभव है इन कुरबानियो को हमे याद रखना पड़ेगा और नशे आदि की चपेट मे आने से बचकर ही शहीदो को असली श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष चौधरी अक्षय मल्याण मास कॉम ऑल एम ए विभाग अध्यक्ष गौरव पठानिया उप अध्यक्ष हिमांशु पण्डित व अन्य युवा विद्यार्थी मौजूद रहे।

रक्तसेवा के क्षेत्र में  यूथ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइज़ेशन कुरुक्षेत्र को मिला राष्ट्रीय सम्मान             बिहार राज्य के गया...
22/08/2023

रक्तसेवा के क्षेत्र में यूथ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइज़ेशन कुरुक्षेत्र को मिला राष्ट्रीय सम्मान
बिहार राज्य के गया जी ज़िले में बिहार की सबसे बड़ी संस्था शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिग्रेड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय रक्तसेवक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया उस प्रोग्राम में हमारे भारत देश के सबसे महान वीर शहीद भगत सिंह जी के भतीजे श्री किरनजीत सिंह सिद्धू जी, संत कमल किशोर, प्रकाश सिंह बादल, संजय विनायक जोशी(संघठन महामंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मुख्य अतिथि के रूप ने पहुँचे। इस राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भारत के हर राज्य के रक्त की सेवा करने वाले योध्या पहुँचे हुए थे। इस समरोह में मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के भतीजे श्री किरनजीत सिंह सिद्धू जी द्वारा कुरुक्षेत्रवासियों की संस्था यूथ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइज़ेशन कुरुक्षेत्र को सम्मानित किया गया। सम्मानित होते हुए संस्था के अध्यक्ष सुमित खत्री व उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह ने मंच के माध्यम सेवहाँ बैठे देश के हर राज्य के लोगो को बताया की जिस तरह यह गया जी भूमि पवित्र भूमि मानी जाती है ठीक उसी तरह हमारे ज़िले की भूमि कुरुक्षेत्र की भूमि भी बहुत पवित्र मानी जाती है। क्यूकि कुरुक्षेत्र एक महान ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का स्थान है जिसे वेदों और वैदिक संस्कृति के साथ जुड़े होने के कारण सभी देशों में श्रद्धा के साथ देखा जाता है। यह वह भूमि है जिस पर महाभारत की लड़ाई लड़ी गई थी और भगवान कृष्ण ने अर्जुन को ज्योतिसर में कर्म के दर्शन का उचित ज्ञान दिया था। इसकी के साथ आयोजित संस्था शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिग्रेड गया जी संस्था को भगवान श्री कृष्ण के रथ का स्मृति चिन्ह देकर उनको भी सम्मानित किया जिसको लेकर भारत के सभी राज्यों में धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की भूमिका और बढ़ गई। इस समरोह में यूथ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइज़ेशन कुरुक्षेत्र संस्था से सुमित खत्री और हरविंदर सिंह ने यह सम्मान प्राप्त किया और उन्होंने बताया कि यह सम्मान हमारे साथ दिन रात सेवा में तैयार रहने वाले रक्तवीरों व समाज सेवकों व हमारी कुरुक्षेत्र ज़िले की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को समर्पित है। और कहा हमारा एक ही नारा - एक घर रक्तदात्ता घर घर रक्तदात्ता हमारा कार्य भारत में रक्त क्रांति लाना है। और सभी कों रक्तदान के लिये जागरूक करना है।
फ़ोटो ( 1. ) सम्मानित होते संस्था के सदस्य
(2. ) कुरुक्षेत्र भूमि की महत्त्वता बताया सम्मानित करते यूथ ब्लड डोनर कि टीम

इनके पिता जी ने योगी बाबा को कहा था कि ऐ बाबा चुप साधु गिरी भी करोगे और नेता गिरी भी बंद कर अपना भाषणकभी अपने इस चबूतरे ...
27/07/2023

इनके पिता जी ने योगी बाबा को कहा था कि ऐ बाबा चुप साधु गिरी भी करोगे और नेता गिरी भी बंद कर अपना भाषण
कभी अपने इस चबूतरे को भी बोलना था कि ऐ बुडबुक चल स्कूल कुछ पड़ ले।

12/07/2023

कुरुक्षेत्र के नरकतारी रोड पर दो घंटे में सुखी हुई सड़क पर हुआ दो फुट पानी

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्य सारथी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सत्य सारथी:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share