06/09/2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी समाधान के लिए विशेष योजना की तैयारियों के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झांसा हेड पर मारकंडा, एसवाईएल व भाखड़ा क्षेत्र में जलभराव से उत्पन्न समस्या का निरीक्षण किया और प्रभावित किसानों व ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में ऐसे हालात से बचा जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों से आए पानी के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है और सरकार इसकी स्थायी रूप से भरपाई सुनिश्चित करेगी। प्रभावित नागरिकों को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन करने के लिए भी अपील की गई ताकि फसल व अन्य नुकसान का आकलन कर सरकार द्वारा मुआवजा प्रदान किया जा सके। नायब सिंह सैनी ने प्रभावित गांव तंगोर, कठवा, कलसाना, ठोल व नलवी का दौरा कर जनसमस्याओं को समझा और उन्हें शीघ्र समाधान दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने बताया कि सड़कों, पुलों, बांधों सहित अन्य कार्यों की मरम्मत कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रशासन और सरकार को अलर्ट मोड पर कार्यरत रहने का निर्देश दिया ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की कठिनाई न झेलनी पड़े।