Sachi ख़बर

Sachi ख़बर Social media

02/08/2024

वाह वाह

 ़बर
25/06/2024

़बर

 ़बर
24/06/2024

़बर

कानून घटिया है इसलिए सजा का खौफ नहीं है  ़बर
24/06/2024

कानून घटिया है इसलिए सजा का खौफ नहीं है ़बर

 ़बर
23/06/2024

़बर

23/06/2024
Congress की MLA किरण चौधरी व बेटी श्रुति चौधरी BJP में हुई शामिल , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करवाया शामिल
19/06/2024

Congress की MLA किरण चौधरी व बेटी श्रुति चौधरी BJP में हुई शामिल , केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करवाया शामिल

04/10/2023

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गिरफ्तार ,ED ने रेड के बाद संजय सिंह को किया गिरफ्तार
पिछले 10 घंटे से चल रही है ED की रेड

01/10/2023

ये है इनकी बेअदबी अब क्या करंगे सब गुरु घर में इनका ये हाल है सोच लो बाहर क्या करंगे 😡😡😡😡

पिपली चौक पर रुकने वाली सरकारी और निजी बसों के होंगे चालान:पिलानीसडक़ सुरक्षा समिति के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोकने के प...
29/09/2023

पिपली चौक पर रुकने वाली सरकारी और निजी बसों के होंगे चालान:पिलानी
सडक़ सुरक्षा समिति के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोकने के प्रबंधों पर खर्च किया जाएगा 23 लाख का बजट, एक सप्ताह के अंदर जमा करवाने होंगे प्रस्तावित कार्य, पिपली चौक पर 10 कर्मचारियों की डयूटी लगाने के दिए आदेश, नगर परिषद की तरफ से जल्द ठीक करवाएं जाएंगे सीसीटीवी कैमरे, एक-एक सडक़ दुर्घटना के कारणों का किया जाए आंकलन
कुरुक्षेत्र 29 सितंबर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि राष्टï्रीय राजमार्ग-44 पिपली चौक पर रुकने वाली सरकारी और निजी बसों के नियमानुसार चालान किए जाएंगे। इस चौक पर पुलिस विभाग की तरफ से 10 कर्मचारियों को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए है। इसके बावजूद भी अगर बस चालक आदेशों की अवहेलना करता है तो प्राइवेट बस का परमिट रद्द किया जाएगा और रोडवेज बस चालक के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, मार्किटिंग बोर्ड सहित लोकल बाडिज अपने-अपने क्षेत्र की सडक़ों को दुरुस्त करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। जिन सडक़ों के टेंडर हो चुके है, उनका निर्माण कार्य शुरु करवाया जाए और जहां-जहां पैचवर्क का कार्य की जरुरत है, वहां पैचवर्क करवाया जाए।
एडीसी अखिल पिलानी शुक्रवार को आरटीए विभाग की तरफ से लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति व सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने सडक़ सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडो की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा और आगामी एजेंडो पर चर्चा की गई। एडीसी ने कहा कि पिपली चौक पर निजी और सरकारी कोई भी बस नहीं रुकने चाहिए। इन बसों के कारण चौक पर सडक़ दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है और रागगिरों को परेशानी का सामना करने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इसलिए पुलिस विभाग सख्ती से इस विषय पर कार्रवाई करें और जो भी बस चालक नियमों की अवहेलना करें, उसके खिलाफ संज्ञान लिया जाए। इस जगह पर जहां 10 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, वहीं नियमित रुप से एक क्रैन को भी खड़ा जाए ताकि चौक पर गाड़ी खड़ी करने वाले का टोचन करके गाड़ी को थाने में ले जाया जा सके।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से शहर के सभी सीसीटीवी कैमरों को जल्द ठीक करवा दिया जाएगा, अगर पुलिस विभाग सीसीटीवी कैमरों की कोई नई लोकेशन देना चाहते है, तो वह नप के पास रिपोर्ट सौंप दे ताकि सीसीटीवी कैमरों को लगाया जा सके। नगर परिषद की तरफ से संबंधित एजेंसी को 3 साल का अनुबंध दे ताकि एजेंसी की जिम्मेवारी तय की जा सके। जन-जिन विभागों की सडक़ों की हालत खस्ता हो चुकी है, उन सडक़ों का नवनिमार्ण या मुरम्मत का कार्य संबंधित विभाग द्वारा जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि आगामी बैठक तक सडक़ों से संबंधित सभी कार्यों को संबंधित विभाग द्वारा पूरा किया जा सके। इसके अलावा राष्टï्रीय राजमार्ग के अधिकारी कुरुक्षेत्र जिले के अंतर्गत पडऩे वाले एनएच-44, 152डी तथा 152 राष्टï्रीय राजमार्गों की सडक़ों व सर्विस रोड़ को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अगली बैठक से पहले सडक़ सुरक्षा समिति के एजेंडों पर गंभीरता से कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी मिलकर सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा सकते है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस सडक़ों व बाजारों में दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने का कार्य करेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड, बिना हेल्मट, बिना सीट बेल्ट, ड्राईविंग के दौरान मोबाईल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, जीटी रोड पर लैन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान किए जाए। जब सभी विभागों के अधिकारी मिलकर सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करवाएंगे तो निश्चित ही सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा। इस मौके पर डीएसपी प्रदीप कुमार, आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद, आरटीए विभाग से जोगिंद्र सिंह, सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रोड सेफ्टी के तहत खर्च किया जाएगा 23 लाख का बजट
एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में किए जाने वाले प्रबंधों को लेकर 23 लाख का बजट पारित किया है। इसलिए पुलिस विभाग, सभी एसडीएम व नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारी आगामी एक सप्ताह के अंदर रोड सेफ्टी से संबंधित कार्यों का प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें ताकि इस प्रस्ताव के अनुसार कार्य करवाएं जा सके।

एक-एक सडक़ दुर्घटना के कारणों का किया जाए मुल्याकंन
एडीसी ने कहा कि एनएच-44 पिपली चौक पर 8 सडक़ दुर्घटनाए हुई, जिसमें 7 की मृत्यु और 1 घायल हुआ। इसी तरह खानपुर कोलियां के पास 6 दुर्घटनाओं में 5 की मृत्यु, उमरी चौक पर 4 दुर्घटनाओं में 2 की मृत्यु, स्टेट हाईवे-6 पर पिहोवा रोड जयराम कालेज के पास 5 दुर्घटनाओं में 2 की मृत्यु, गुरुद्वारा चौक कुरुक्षेत्र में 1 मृत्यु, लाडवा रोड ब्लू हैवेन बैंक्वेट हॉल के पास 4 दुर्घटनाओं में 3 की मृत्यु, एमडीआर-119 ढांड़ रोड सिंचाई विभाग के पास 3 दुर्घटनाओं में 1 मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी एक-एक दुर्घटना के होने के कारणों का निष्कर्ष निकाले ताकि भविष्य में निष्कर्ष के आधार पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रबंध किए जा सके।
़बर


#न्यूज़

Address

Kurukshetra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sachi ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share