23/07/2025
सावन माह देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का पवित्र मास : विकास शर्मा
बाबैन, 23 जुलाई (राजेश कुमार): गांव टाटकी के नव निर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई। इस मौके पर हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लागों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बाबैन मंडल प्रधान विकास शर्मा जालखेडी, बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला, अनिल टाटकी, भीम बेरथला, बखतावर सिंह, प्रदीप बिंट सहित अनेक गण्यमान्य लागों ने पहुंचकर माथा टेका और मंदिर कमेटी द्वारा उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मंडल प्रधान विकास शर्मा ने कहा कि सावन माह में गांव टाटकी के शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है जिसके लिए उन्होंने मंदिर कमेटी और समस्त ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सावन माह देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का पवित्र मास है। हमें पवित्रता से विधिवत पूजा करनी चाहिए। आज के कलिकाल में प्रत्येक मनुष्य जिंदगी में इतना व्यस्त है कि वह अपने संस्कारों को भूल कर पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ता जा रहा है क्योंकि आज किसी के पास भी इतना वक्त नहीं है की वह अपने गुरुदेव, संत, महात्माओं और बुजुर्गों के पास बैठकर ज्ञान की चर्चा कर सकें, जिससे उनके हृदय में संस्कार पैदा हो सके और सहनशक्ति को हृदय में धारण कर सुखी जीवन व्यतीत कर सकें। इसीलिए हमें अपने गुरुदेव के चरणों में जाकर व माता पिता के पास बैठ कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करके जीवन को आनंदमय और सुखमय बनाना चाहिए। इस मौके पर रधबीर सिंह, शिवा सैनी, छोटू सैनी, बलबीर, कशमीरी, रामकरण, पालाराम, रणबीर सिंह, बलवंत सिंह व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।