Babain LIVE

Babain LIVE देश व प्रदेश की प्रमुख खबरें देखने के लिए babain live न्यूज को फॉलो करें। समाचार एवं विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।
98966-50350

23/07/2025

जिन गांवों से CET परीक्षा में भाग लेने के लिए 200 अभ्यर्थी जाएंगे, वहाँ 5 बसों की व्यवस्था की जाएगी।

‘नॉनस्टॉप सरकार’ ने CET के लिए पूरी तैयारी कर ली है और सभी अधिकारी टीम हरियाणा के रूप में कार्य कर रहे हैं...

~मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी

Nayab Saini

सावन माह देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का पवित्र मास : विकास शर्माबाबैन, 23 जुलाई (राजेश कुमार): गांव टाटकी के नव निर्मित श...
23/07/2025

सावन माह देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का पवित्र मास : विकास शर्मा
बाबैन, 23 जुलाई (राजेश कुमार): गांव टाटकी के नव निर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई। इस मौके पर हवन यज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लागों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बाबैन मंडल प्रधान विकास शर्मा जालखेडी, बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला, अनिल टाटकी, भीम बेरथला, बखतावर सिंह, प्रदीप बिंट सहित अनेक गण्यमान्य लागों ने पहुंचकर माथा टेका और मंदिर कमेटी द्वारा उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। मंडल प्रधान विकास शर्मा ने कहा कि सावन माह में गांव टाटकी के शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करके बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है जिसके लिए उन्होंने मंदिर कमेटी और समस्त ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सावन माह देवाधिदेव महादेव भगवान शिव का पवित्र मास है। हमें पवित्रता से विधिवत पूजा करनी चाहिए। आज के कलिकाल में प्रत्येक मनुष्य जिंदगी में इतना व्यस्त है कि वह अपने संस्कारों को भूल कर पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ता जा रहा है क्योंकि आज किसी के पास भी इतना वक्त नहीं है की वह अपने गुरुदेव, संत, महात्माओं और बुजुर्गों के पास बैठकर ज्ञान की चर्चा कर सकें, जिससे उनके हृदय में संस्कार पैदा हो सके और सहनशक्ति को हृदय में धारण कर सुखी जीवन व्यतीत कर सकें। इसीलिए हमें अपने गुरुदेव के चरणों में जाकर व माता पिता के पास बैठ कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करके जीवन को आनंदमय और सुखमय बनाना चाहिए। इस मौके पर रधबीर सिंह, शिवा सैनी, छोटू सैनी, बलबीर, कशमीरी, रामकरण, पालाराम, रणबीर सिंह, बलवंत सिंह व अनेक गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

23/07/2025

पानीपत SP ऑफिस के बाहर प्लॉट विवाद में महिला ने युवक को जड़े थप्पड़, पुलिस की मौजूदगी में हंगामा

हरियाणा में स्वच्छता कर्मियों के मानदेय में ₹2,100 की बढ़ोतरी पर धन्यवाद करने संत कबीर कुटीर पर पधारे 'सफाई-मित्रों' का ...
23/07/2025

हरियाणा में स्वच्छता कर्मियों के मानदेय में ₹2,100 की बढ़ोतरी पर धन्यवाद करने संत कबीर कुटीर पर पधारे 'सफाई-मित्रों' का हृदय से आभार।

हमारे स्वच्छाग्रही के मजबूत स्तम्भ हैं, अग्रिम पंक्ति के स्वच्छता-योद्धा हैं जिनके बिना हम स्वच्छता की कल्पना नहीं कर सकते। राष्ट्र-निर्माण में बड़ी भूमिका निभाने वाले सफाई-मित्रों का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।

अपने कर्तव्य को पूरी गंभीरता से निभाने वाले हर #स्वच्छाग्रही का, मैं उनके समर्पण के लिए हृदय से अभिनंदन-वंदन करता हूँ: CM Nayab Saini

23/07/2025

नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी यात्रा करने वाले पहलवान रविंद्र तोमर पहुंचे संत कबीर कुटीर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरिद्वार से गंगाजल लाकर किया भेंट

मुख्यमंत्री ने रविंद्र तोमर का किया सम्मान और नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के लिए किया प्रोत्साहित

23/07/2025

कोनार्क अकादमी में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने बैलून उड़ाकर किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ।

23/07/2025

शिव भक्तो को सावन शिवरात्रि की हार्दिक सुभकामनाये——-विकाश शर्मा जालखेड़ी मंडल प्रधान

23/07/2025
23/07/2025

महाशिव रात्रि के अवसर पर गांव झड़ोला के माता ज्वाला मंदिर में किया हवन यज्ञ का आयोजन। पंडित बलविंदर शर्मा ने शुद्ध मंत्रोच्चारण करते हुए करवाया हवन यज्ञ, ग्रामीणों ने डाली आहुतियां।

23/07/2025

वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!!

23/07/2025

भोले का दिन इंद्रदेव भी प्रसन्न, हर हर महादेव

Address

Kurukshetra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Babain LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share