Live Express

Live Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Live Express, Media/News Company, #1293/10, Vashisth Colony , near lal dawara mandir, thanesar, Kurukshetra.
(1)

I am running live express channel since 2016 as well as cameraman in MH1 news channel and also doing work with saksham samaj news peper as reporter kurukshetra

 सुरेश वर्मा ने माता मानसा देवी मार्केट का किया पुनः निरीक्षणपंचकूला, 30 अगस्त 2025भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला पंचकूला ए...
30/08/2025



सुरेश वर्मा ने माता मानसा देवी मार्केट का किया पुनः निरीक्षण

पंचकूला, 30 अगस्त 2025

भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला पंचकूला एवं वार्ड नंबर 2 के पार्षद श्री एम.सी. सुरेश वर्मा ने आज माता मानसा देवी मार्केट क्षेत्र का पुनः निरीक्षण किया।

27 अगस्त को दिए थे विकास कार्यों के निर्देश

27 अगस्त 2025 को श्री वर्मा ने PMDA के SDO श्री राजवीर एवं XEN श्री करणवीर को नाले की मरम्मत, टूटी जालियों की सुधार, JCB द्वारा सफाई, पुराने फुटब्रिज का नवीनीकरण तथा सड़क के दोनों ओर एवं सेंट्रल ब्रिज पर बुश कटर द्वारा घास कटाई जैसे कार्य नवरात्रों से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। आज उन्होंने इन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

मार्केट प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मार्केट के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें श्री कुलदीप सिंह (कार्यकारिणी सदस्य माता मानसा देवी मंडल), श्री विवेक शुक्ला (शक्ति केंद्र प्रमुख), श्री राजीव कुमार (बूथ अध्यक्ष वार्ड 26), श्री पंकज शुक्ला, श्री सोहनलाल शर्मा, श्री रिंकू शर्मा, श्री प्रेम पाठक, श्री दीपक कुमार, श्री विक्की, श्री ठाकुर जी, पं. राकेश शर्मा और श्री मोहन कुमार शामिल थे।

स्ट्रीट लाइट और पानी की सुविधा बहाल

मार्केट के बूथ नंबर 72 के बाहर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त कर दिया गया है। वहीं, मार्केट बस स्टैंड पर वर्षों से बंद पड़े पीने के पानी के दो स्टैंड पोस्ट भी श्री वर्मा के निर्देशानुसार पुनः चालू करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। उनके निर्देश के अगले ही दिन यह कार्य शुरू होने पर मार्केट सदस्यों ने PMDA अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

जनता के प्रति वचनबद्धता

मार्केट के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि लगातार विकास कार्य करवाने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए वे श्री सुरेश वर्मा के आभारी हैं।

इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि “जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। सभी विकास कार्य समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराए जाएंगे।”

15/08/2025
    "स्वतंत्रता की शाम, शहीदों के नाम" – विशेष रक्तदान शिविरस्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर Ved Stock Market Expert द्वा...
10/08/2025


"स्वतंत्रता की शाम, शहीदों के नाम" – विशेष रक्तदान शिविर

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर Ved Stock Market Expert द्वारा वीर शहीदों की याद में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल शहीदों की अमर स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास है।

📅 तारीख: 15 अगस्त 2025
⏰ समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
📍 स्थान: Ved Stock Market Expert, न्यू बस स्टैंड के सामने, कुरुक्षेत्र
📞 संपर्क: 8726364329

"वो कुर्बानियां ही हमारी असली पूँजी हैं, जिन्हें हम कभी भूल नहीं सकते।"
आयोजक ने सभी देशवासियों से अपील की है कि इस अवसर पर बढ़-चढ़कर रक्तदान करें, क्योंकि "एक बूंद खून भी जब वतन के नाम हो, तो उसका मूल्य अनमोल हो जाता है।"

रक्तदान महादान है, और शहीदों की याद में किया गया यह कार्य सच्ची देशभक्ति का प्रतीक है।

कुरुक्षेत्र वालों के लिए खुखबरी  #खाना  #टिफिन  #कुरुक्षेत्र
17/07/2025

कुरुक्षेत्र वालों के लिए खुखबरी #खाना #टिफिन #कुरुक्षेत्र

https://www.youtube.com/live/gJZeoPj7ZE8?si=mKTGQPWJpuMZaxi3
13/06/2025

https://www.youtube.com/live/gJZeoPj7ZE8?si=mKTGQPWJpuMZaxi3

प्रैस क्लब कुरूक्षेत्र के वरिष्ठ सदस्य श्री तुषार सैनी को मुख्यमंत्री हरियाणा का मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त किए ....

29/03/2025

आवश्यकता है

न्यूज़ चैनल के लिए कैमरामैन, वीडियो एडिटर,की आवश्यकता है संपर्क सूत्र : सुनील कुमार - 8950275802

*पत्रकारों के हितों के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठा रहा है भारतीय पत्रकार कल्याण मंच : डी.पी. चौधरी*5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशि...
16/02/2025

*पत्रकारों के हितों के लिए महत्त्वपूर्ण कदम उठा रहा है भारतीय पत्रकार कल्याण मंच : डी.पी. चौधरी*
5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए पत्रकारों का टूर पिपली पैराकीट से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना
जिला परिषद के वाईस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी ने दिखाई हरी झंडी, राष्ट्रीय संगोष्ठी में राज्यपाल से सम्मानित होंगे मंच से जुड़े सभी पत्रकार
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजि. राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र की ओर से राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए पत्रकारों का एक टूर कुरुक्षेत्र के पिपली पैराकीट विश्राम गृह से हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हुआ। इस खास अवसर पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद कुरूक्षेत्र के वाईस चेयरमैन डी.पी. चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर पत्रकारों के टूर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, चंडीगढ़ से हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार, भारतीय पत्रकार कल्याण मंच हरियाणा प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा सरकार के सचिवालय में हरियाणा की कवरेज करने वाले मंच से जुड़े मीडिया पर्सन्स के प्रभारी ओमप्रकाश राय, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गल, राष्ट्रीय सचिव सतनाम सिंह, प्रदेश के ज्वाईंट सैक्रेटरी अजय ठाकुर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। हरी झंडी देने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए वाईस चेयरमैन डी.पी. चौधरी ने कहा कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच पत्रकारों को ओर ज्यादा आगे बढ़ने का मौका दे रहा है, क्योंकि पत्रकारों का सफर चुनौतियों भरा रहता है, ऐसे में बिना प्रशिक्षण के पत्रकार अपने कार्य को बेहतर तरीके से नही कर सकते, लेकिन भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ही एक ऐसा संगठन है, जो पूरे भारत देश के पत्रकारों को समय-समय पर तरह तरह के लगातार राज्य ओर राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षण दे रहा है, जोकि काबिलेतारीफ है। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री, चंडीगढ़ स्तिथ हरियाणा सरकार के सचिवालय में हरियाणा की कवरेज करने वाले मंच से जुड़े मीडिया पर्सन्स के प्रभारी ओमप्रकाश राय, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गल ने बताया कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की तरफ से करीब 27 वर्षों से पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए यह टूर ले जाया जाता है। जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों के पत्रकार हिस्सा लेकर अपने अनुभव भी सांझे करते हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में पत्रकारों की चुनौतियों समेत कई विषयों पर चर्चा की जाऐगी। हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल टूर में शामिल पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि यह टूर शिमला से आगामी 20 फरवरी 2025 को कुरुक्षेत्र के पिपली पैराकीट में ही वापिस लौटेगा। 18 फरवरी को प्रात:काल शिमला में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल हिस्सा लेंंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय संगोष्ठी को हिमाचल के मंत्री अनिरुद्घ कुमार, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, लोक संपर्क विभाग हिमाचल के महानिदेशक आई.ए.एस. राजीव कुमार के अलावा अनेक गणमान्य लोग संबोधित करेंगे। इसके अलावा भी सभी पत्रकार हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर शिमला व आस पास के ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करेंगे। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के कार्यों की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री व राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसबीर दुग्गल ने बताया कि मंच से जुड़े सभी पत्रकारों का 10-10 लाख रूपए का दुर्घटना मृत्यु बीमा एवं लगभग अढ़ाई लाख रूपए की धनराशि का मेडिक्लेम भी करवाया जाता है। इस टूर में पवन आश्री, जसबीर दुग्गल, ओमप्रकाश राय, सतनाम सिंह, अजय ठाकुर, किरण राय, नमन, पृथ्वी सिंह, पवन वर्मा, रोहित लामसर, छाया शर्मा, राजकुमार भारद्वाज, महिपाल सिंह वालिया, राजेश कुमार, कृष्ण लाल, मुनीष, कपिल मैहता, हरीश मदान, सौरव सिंगला, बलदेव बरेटा, महाबीर प्रसाद, सादानंद, पवन बंसल, पियूष बंसल, महाबीर प्रसाद गर्ग, योेगेंद्र शर्मा, सुमन, जयभगवान अत्री, रामनिवास, धर्मबीर व पंकज ठाकुर समेत कई पत्रकार शामिल रहे।

https://youtube.com/live/CuWEbUlCw68?feature=share☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️
30/01/2025

https://youtube.com/live/CuWEbUlCw68?feature=share

☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️☝️

Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, sch...

Address

#1293/10, Vashisth Colony , Near Lal Dawara Mandir, Thanesar
Kurukshetra
136118

Telephone

+918950275802

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live Express:

Share