Kurukshetra Live

Kurukshetra Live Social Media News Channel
(1)

04/07/2025

हरियाणा में कबाड़ बेचने वाले की लड़की बनी माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियरः 55 लाख का सालाना पैकेज; 2 कमरों के घर में रहता है परिवार

कुरुक्षेत्र लाइव नेटवर्क

हरियाणा के हिसार जिले में गली-गली जाकर कबाड़ खरीदने वाले व्यक्ति राजेश की बेटी सिमरन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर बन गई है। सिमरन की उम्र महज 21 साल है, और कंपनी ने उसे 55 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर रखा है।

परिजनों के अनुसार, सिमरन ने 17 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में JEE की परीक्षा पास की थी। इसके बाद IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स में एडमिशन लिया, लेकिन सिमरन की रुचि इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में थी। उसका सपना भी माइक्रोसॉफ्ट में काम करने का था, इसलिए उसने एडिशनल सब्जेक्ट में कंप्यूटर साइंस की भी पढ़ाई की।

कैंपस सिलेक्शन के दौरान सिमरन माइक्रोसॉफ्ट हैदराबाद में इंटर्नशिप के लिए सिलेक्ट हुई और 2 महीने की इंटर्नशिप के बाद 300 बच्चों में बेस्ट इंटर्नशिप स्टूडेंट का अवॉर्ड जीता। सिमरन को यह अवॉर्ड अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट की ओवरसीज हेड से प्राप्त हुआ।

ओवरसीज हेड स्पेशल सिमरन से मिलने अमेरिका से भारत पहली बार आई। फाइनल सिलेक्शन में सिमरन ने टॉप लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया। अब 30 जून से सिमरन की ज्वॉइनिंग हो चुकी है।दो कमरों का घर, 300 से 500 रुपए कमाई राजेश कुमार ने बताया कि वह गली-गली जाकर कबाड़ एकत्रित करते हैं और बदले में बर्तन देते हैं। राजेश ने बताया कि वह रोजाना 300 से 500 रुपए कमा लेते हैं। इन्हीं रुपयों से घर का गुजारा चलता है। कई बार इससे ज्यादा भी हो जाता है, लेकिन औसतन यही कमाई है।

राजेश ने बताया कि बेटी होनहार है तो उसने खुद ही मेहनत की और आगे बढ़ी। उनकी दोनों छोटी बेटियां हिसार पढ़ रही हैं। बता दें कि राजेश का घर 2 कमरों का बना हुआ है। घर में खिड़कियों में शीशे तक नहीं लगे हुए हैं। 2 कमरों में ही पूरा परिवार रहता है।

03/07/2025

गाँव नैंसी के बदहाल हालात , आखिर जाएँ तो जाएँ कहां ?

प्रदेश सरकार का कारनामा: रिश्वतकांड में फंसे तहसीलदार को सस्पेंड करने की बजाय किया ट्रांसफर ; ACB इनामी घोषित करके गिरफ्...
03/07/2025

प्रदेश सरकार का कारनामा: रिश्वतकांड में फंसे तहसीलदार को सस्पेंड करने की बजाय किया ट्रांसफर ; ACB इनामी घोषित करके गिरफ्तारी के लिए मार रही छापा

कुरुक्षेत्र लाइव नेटवर्क
हरियाणा सरकार के कारनामे ने सबको चौंका दिया है। जो तहसीलदार रिश्वतखोरी के केस में 4 महीने से फरार है। उसे इनामी तक घोषित किया जा चुका है। उसे सस्पेंड करने की जगह सरकार उसकी ट्रांसफर कर रही है।

यह मामला तहसीलदार मंजीत मलिक से जुड़ा हुआ है। फरवरी महीने पर मलिक पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। ACB ने रेड कर क्लर्क को पकड़ा था लेकिन इसकी भनक लगते ही तहसीलदार फरार हो गया। यहां तक कि उस वक्त मलिक की ड्यूटी नगर पालिका चुनाव में बतौर असिस्टेंट रिटर्निंग अफसर (ARO) लगी थी लेकिन वह उसे बीच में ही छोड़कर भाग निकला। इसके बाद से वह अंडरग्राउंड है लेकिन सरकार ने उस पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की। अब मंगलवार को देर रात आदेश जारी कर मलिक को कैथल के गुहला से बदलकर भिवानी के तोशाम में तैनाती के आदेश दे दिए।

तहसीलदार पर दर्ज केस की पूरी कहानी...
प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए तहसीलदार से बात की: कैथल के चीका के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले विजय कुमार ने ACB को शिकायत दी थी कि उसने चीका की अमर सिटी कॉलोनी में 151 गज का एक प्लॉट खरीदा था। वह अपनी भाभी के नाम पर इस प्लॉट की रजिस्ट्री करवाना चाहता था। इसके लिए सारे कागजात तैयार कर उसने 23 जनवरी 2025 का टाइम ले लिया।

तहसीलदार ने कहा- 10 रुपए की टिकट लगाओ, क्लर्क बोला- 10 हजार लाओ: विजय कुमार ने आगे बताया- मैं भाभी के साथ वहां रजिस्ट्री क्लर्क प्रदीप कुमार से मिला तो उसने कहा कि तहसीलदार से मिलो। वह तहसीलदार के पास गया तो उसने क्लर्क प्रदीप को कहा कि कागजात ठीक हैं। इस पर 10 रुपए की टिकट लगाकर रजिस्ट्री करा लो। जब उसने क्लर्क को पूछा कि 10 रुपए की कौन सी टिकट लगनी है तो क्लर्क ने कहा- 10 रुपए की टिकट का मतलब 10 हजार रुपए है।

शिकायत की तो तहसीलदार भड़क गया, स्टे का बहाना बनायाः विजय ने आगे कहा- वह इसकी शिकायत लेकर तहसीलदार मलिक के पास गए। तहसीलदार को कहा कि रजिस्ट्री क्लर्क 10 हजार की रिश्वत मांग रहा है। यह सुनकर तहसीलदार भड़क गया। उसने कहा कि इस खेवट पर स्टे है। इसकी रजिस्ट्री नहीं होगी। तहसीलदार ने बिना कोई कारण बताए उसका रजिस्ट्री का टोकन रद्द कर दिया।

कागज पर स्टे नहीं था, दोबारा जाने पर भी रिश्वत मांगीः विजय ने आगे कहा कि उसने खेवट से संबंधित सारे कागजात चेक किए तो देखा कि उस पर कोई स्टे नहीं है। वह 6 फरवरी 2025 को फिर तहसीलदार से मिला और कहा कि खेवट पर कोई स्टे नहीं है। तहसीलदार ने फिर क्लर्क प्रदीप से मिलने को कहा। वह प्रदीप के पास गए तो उसने रजिस्ट्री के एवज में कैश 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिसके परेशान विजय ने ACB को शिकायत कर दी। ACB ने रजिस्ट्री क्लर्क को रंगेहाथ पकड़ाः इसकी शिकायत मिलने के बाद ACB ने 18 फरवरी को गुहला तहसीलदार के दफ्तर में ट्रैप लगाया। इस दौरान रजिस्ट्री क्लर्क को शिकायत करने वाले से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। क्लर्क ने रजिस्ट्री के बदले रिश्वत मांगी थी।

क्लर्क ने तहसीलदार का नाम लिया, कोड वर्ड में लेते थे रिश्वतः क्लर्क से ACB की पूछताछ में पता चला कि इसमें तहसीलदार मंजीत मलिक भी शामिल है। तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वालों से रिश्वत वसूलने के लिए एक गुप्त कोड तैयार किया गया था। अगर किसी से रिश्वत लेनी होती तो उसकी उसकी रजिस्ट्री पर 10 रुपए का टिकट लगाने के लिए कहा जाता। इसका मतलब होता कि काम करवाने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत देनी पड़ेगी।

पता चलते ही ड्यूटी छोड़ भागा तहसीलदारः जिसवक्त यह कार्रवाई गई, उस वक्त तहसीलदार मलिक को चुनाव आयोग ने सीवन नगर पालिका चुनाव में सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) और नोडल अधिकारी तैनात किया था। मगर, जैसे ही रेड का पता चला तो तहसीलदार चुनावी ड्यूटी भी छोड़कर भाग गया। इस बारे में उच्च अधिकारियों को तक कोई सूचना नहीं दी। कोई ऑफिशियल छुट्टी भी नहीं ली गई थी।

ACB ने तहसीलदार पर इनाम रखा: ACB ने तलाश शुरू की तो तहसीलदार का कोई पता नहीं चला। तहसीलदार ने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। तब से लेकर अभी तक तहसीलदार अंडर ग्राउंड है। उसे पकड़ने के लिए ACB की तरफ से तहसीलदार का पता बताने वाले को 20 हजार रुपए देने तक का ऐलान कर दिया।

कांवड़ शिविर को नशा मुक्त बनाने की तैयारी में जुटी विश्व हिंदू परिषदकुरुक्षेत्र लाइव नेटवर्कधर्मनगरी  कुरुक्षेत्र में आज ...
02/07/2025

कांवड़ शिविर को नशा मुक्त बनाने की तैयारी में जुटी विश्व हिंदू परिषद

कुरुक्षेत्र लाइव नेटवर्क
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आज विश्व हिंदू परिषद व सावन महीने में लगने वाले सभी शिव कावड़ शिविरों की संस्थाओं, सभी समितियां व धार्मिक संस्थाओं की एक बैठक दुख भंजन महादेव मंदिर में संपन्न हुई ! बैठक में सभी संस्थाओं की ओर से आने वाले सावन के महीने में लगने वाले कावड़ों के शिविरो में सनातन धर्म की प्रवृत्ति,सात्विकता व शुद्धता अनुसार लगाने के लिए कुछ सुझाव आए ! बैठक में सभी संस्थाओं की ओर से एक सामूहिक निर्णय लिया गया कि सभी संस्थाएं जल्द ही जिला प्रशासन से मिलेगी व जिला प्रशासन से कावड़ शिवरो में आने वाली समस्याओं व हमारे इष्ट देवी- देवताओं के उपहास उठाने वाले चित्रों पे प्रतिबंध लगाने व हुलड़बाजी वाले गानों में बैन लगाने के लिए सहयोग की अपील की जाएगी ! सभी कावड़ शिविरों की ओर से बैठक में जो सुझाव दिए गए उनमें भी सभी कावड़ शिविरों के अंदर सनातन प्रवृत्ति के अनुसार कांवड़ उठाई जाए, रखी जाएं व उनकी अनुपालना की जाए से संबंधित नियमावली व चेतावनी संबंधी बैनर सभी कावड़ शिवरों व पिपली से ज्योतिसर तंक लगाए जाएं ! वह कुछ विधर्मी व आउटसाइडर इन शिविरों में आ जाते हैं माहौल खराब करते हैं प्रशासन इसके लिए सिक्योरिटी का प्रबंध करें , ताकि उनको रोका जा सके ! साथ ही धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में यूपी व उत्तराखंड की तर्ज पर खाने-पीने का काम करने संबंधी ढाबों, चाय की दुकानों व होटल को अपना नाम व अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ! साथ ही चिलम व नशे संबंधी चित्रों का शिविरों से पूरी तरह से बैन किया जाए ! फुलहड़बाजी संबंधी गाने पर भी प्रतिबंध लगाया जाए ! साथ ही सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की एक बैठक हर माह की जाए और धर्म नगरी कुरुक्षेत्र को सरकार प्रशासन व सभी धार्मिक संस्थाएं के सहयोग से फूलों से, रंगबिरंगी लड़ियों से दुल्हन की तरह सजाया जाए संबंधी सुझाव आज की बैठक में आए व उनका अनुपालन करने के लिए सभी से अपील की गई ! आज की बैठक में विश्व हिंदू परिषद , शिव शक्ति सेवा मंडल, स्थाणु सेवा मंडल, हर हर महादेव मंडल, जय भारत सेवा मंडल, निस्वार्थ सेवा संघ व नगली वाली कुटिया के प्रतिनिधियों ने आज की बैठक में भाग लिया ! बैठक में अजय गुप्ता( विश्व हिंदू परिषद जिला संयोजक) राकेश मेहता( मठ मंदिर प्रमुख) राजेश अरोड़ा (जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख ) रोहतास सैनी( बजरंग दल संयोजक) राजेंद्र सैनी (विश्व हिंदू परिषद सह संयोजक) एम के मोदगिल ( सदस्य कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व शिव शक्ति सेवा मंडल ) के अतिरिक्त शशि कपूर, संदीप, कृष्ण, रवि कुमार, तरुण, मनीष कुमार, सूरज वर्मा, भीम सिंह, अनिरूद्ध बिट्टू (नगर पार्षद )बाबूराम शुक्ला,नितिन बठला व अन्य सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित थे।

बिना सर्जरी स्पाइनल कैनाल स्टेनोसिस से जूझ रही महिला को आयुर्वेदिक उपचार से किया ठीक-एमआरआई में हुई थी महिला को डिस्क बल...
02/07/2025

बिना सर्जरी स्पाइनल कैनाल स्टेनोसिस से जूझ रही महिला को आयुर्वेदिक उपचार से किया ठीक
-एमआरआई में हुई थी महिला को डिस्क बल्ज की पुष्टि, मात्र 10 डिग्री तक उठ रहा था पैर, अब बिना व्हील चेयर कर रही घर के काम
कुरुक्षेत्र
श्रीकृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने रीढ की हड्डी से बाहर निकली एल-4, एल-5 और सेकेंडरी स्पाइनल कैनाल स्टेनोसिस से जूझ रही एक महिला को बिना सर्जरी के ठीक करने का काम किया है। कुरुक्षेत्र जिले के गांव गुमथला की 35 वर्षीय कविता को साल 2014 में डिलीवरी के बाद हल्का कमर दर्द शुरू हुआ, जो कुछ समय के लिए दवा से ठीक हो गया। लेकिन समय के साथ दर्द बढ़ता गया और 2022 में हालत इतनी बिगड़ गई कि कविता चलने-फिरने की क्षमता खो बैठी और बिस्तर पर पड़ी कविता व्हीलचेयर पर निर्भर हो चुकी थी। कविता के पति गुरदेव ने पत्नी के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र, कैथल, दिल्ली, चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला जैसे शहरों के विशेषज्ञ डॉक्टरों से संपर्क किया। हर जगह एक ही सलाह मिली सर्जरी करवानी पड़ेगी। इसका कारण कविता की रीढ़ की हड्डी से एल-4, एल-5 डिस्क का बाहर की तरफ निकलना था और सेकेंडरी स्पाइनल कैनाल स्टेनोसिस हो गया था। इसी बीच वे श्रीकृष्ण आयुष यूनिवर्सिटी के अस्पताल में पंचकर्म विभाग के प्रो. राजा सिंगला से इलाज लेने के लिए पहुंचे। 22 अगस्त 2024 को प्रो. राजा सिंगला और उनकी टीम ने कविता की जांच के साथ-साथ एमआरआई रिपोर्ट का विश्लेषण किया। रिपोर्ट में स्पष्ट था कि कविता को एल 4-एल 5 लेवल पर डिस्क बल्ज है, जिसकी वजह से सेकेंडरी स्पाइनल कैनाल स्टेनोसिस हो गया था। इसकी वजह से रीढ़ की हड्डी पर दबाव बन रहा था। स्ट्रेट लेग रेजिंग (एसएलआर) टेस्ट में कविता का पैर महज 10 डिग्री तक ही उठ पाया।

-बिना सर्जरी आयुर्वेद से समाधान
डॉ. राजा सिंगला की देखरेख में कविता को करीब एक महीने के लिए आयुष यूनिवर्सिटी के आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां पंचकर्म चिकित्सा, महानारायण तेल से कटी बस्ति, ग्रीवा बस्ति, निरुह बस्ति और आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन कराया गया। उपचार के 25वें दिन से कविता में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगा और अब 75 फीसदी तक रिकवरी के साथ कविता बिना सहारे चलने, उठने और घर के सभी काम करने में सक्षम हो चुकी है। डॉ. राजा सिंगला ने बताया कि यह केस आयुर्वेद की शक्ति का प्रमाण है। जहां लोग सर्जरी को अंतिम विकल्प मानते हैं, वहीं सही निदान, परंपरागत चिकित्सा विधियों और धैर्य से बेहतर इलाज संभव है।

पूरी दुनिया मान रही आयुर्वेद की ताकत
आयुष यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. करतार सिंह धीमान ने बताया कि यह केस आयुर्वेद की जीवंत प्रभावशीलता और वैज्ञानिकता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आयुर्वेद की ताकत को मान रही है। उन्होंने कहा कि जब आधुनिक चिकित्सा पद्धतियां सर्जरी को अंतिम विकल्प मान रही थी, तब आयुर्वेद ने बिना चीर-फाड़ के न सिर्फ रोग को नियंत्रित किया बल्कि रोगी को दोबारा सामान्य जीवन में लौटाने का काम किया।

डॉ. आशीष अनेजा को मिलेगा बेस्ट डॉक्टर अवार्डकुरुक्षेत्रकुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के प्रशासक एवं...
02/07/2025

डॉ. आशीष अनेजा को मिलेगा बेस्ट डॉक्टर अवार्ड
कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर के प्रशासक एवं सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष अनेजा को स्वास्थ्य क्षेत्र में दिए योगदान के लिए बेस्ट डॉक्टर इन कम्युनिटी सर्विस एंड डायबिटीज अवेयरनेस अवार्ड दिया जाएगा। यह सम्मान उन्हें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा जुलाई के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में होने वाले समारोह में मिलेगा। गौरतलब है कि डॉ. आशीष अनेजा पिछले आठ वर्षों से हेल्थ सेंटर, सेक्टर्स, कॉलोनी, कस्बों, डेरों, गांवों और शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों के लिए 500 से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगा चुके हैं। शिविरों में ओपीडी के साथ मरीजों को मुफ्त में दवा भी बांटी गई। डॉ. अनेजा ने बताया कि इन शिविरों में विशेषज्ञों को बुलाकर सभी तरह के टेस्ट भी निशुल्क करवाए जाते हैं। इनमें एचबी, शुगर, बीएमडी, ईसीजी, स्पाइरोमेट्री, न्यूरोपेथी और कैंसर के टेस्ट शामिल हैं। डॉ. अनेजा को फेम फाइंडर्स की ओर से 2022 में भारत के शीर्ष 20 स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञों में चुना गया था। इस उपलब्धि के लिए केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. रीटा, प्रो. अनिता दुआ और प्रो. हरदीप जोशी मौजूद रहे।

01/07/2025

कुरुक्षेत्र में हुई निर्भया कांड जैसी पुनरावृति ,एक दर्दनाक घटना जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे , एक बेटी से इतना वहशीपन?

रोडवेज ड्राइवर को पिस्तौल दिखाने वाले कि हालत
30/06/2025

रोडवेज ड्राइवर को पिस्तौल दिखाने वाले कि हालत

30/06/2025

रोडवेज बस में चढ़कर यवकों ने की कंडक्टर के साथ मारपीट फाड़े कपड़े मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम

STF ने हथियारों के साथ 2 को किया गिरफ्तार ,पिछले दिनों शाहबाद के अमन ढाबा पर गोलियां चलाने वाले शूटर्स की करी थी मदद।
30/06/2025

STF ने हथियारों के साथ 2 को किया गिरफ्तार ,
पिछले दिनों शाहबाद के अमन ढाबा पर गोलियां चलाने वाले शूटर्स की करी थी मदद।

30/06/2025

जींद रोडवेज की बस के आगे फॉरच्यूनर लगा पिस्तौल लहराई

30/06/2025

शाहबाद के गांवो में पहुंचा मारकंडा का पानी, देखिए गांव कठवा के हालात।

Address

Shop No. 7, Near Bhaderkali Chownk, Jhansa Road
Kurukshetra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kurukshetra Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kurukshetra Live:

Share