Bharat News Adda

Bharat News Adda Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bharat News Adda, Media/News Company, Kurukshetra.

भारत न्यूज़ अड्डा में आपका स्वागत है!
यहां आपको मिलेगा सबसे ताज़ा ख़बरों का अपडेट, गहरी विश्लेषण, और उन घटनाओं पर विवेचना जो भारत और दुनिया भर में घटित हो रही हैं।
"भारत की बात - भारत के साथ"

18/12/2025

Very Dense Fog is likely to occur at many places over Amritsar, Fatehgarh Sahib, Jalandhar, Kapurthala, Ludhiana, Patiala, Ambala, Kaithal, Kurukshetra in next 24 hours.

18/12/2025

थर्ड गेट मोड़ पर बस–ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर, बड़ा हादसा टला 🚨

पेहवा की तरफ से कुरुक्षेत्र आ रही एक प्राइवेट बस की थर्ड गेट के मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है।

हादसे का मुख्य कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है।

17/12/2025

शराबी पतियों से परेशान पत्नियों ने शराब के ठेके में किया हंगामा, शराब को बाहर निकालकर नष्ट किया।

वायरल वीडियो आगरा जिले के महुअर गांव का है।

16/12/2025

हरियाणा का 23वां जिला

बना हांसीः CM सैनी ने की घोषणा, 2 उपमंडल, 3 तहसील होंगी, नोटिफिकेशन एक सप्ताह में; MAP भी सामने आया
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से हांसी को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी है। हांसी हरियाणा का 23वां जिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में हांसी पुलिस जिला के लिए मनोहर लाल ने घोषणा की थी। चुनाव से पहले मैं हांसी आया था जब आचार संहिता लग गई थी इसलिए अरमान दिल में रह गए थे। मगर, आज उस अरमान को पूरा करने आया हूं। मैं हांसी को 23वां जिला बनाने की घोषणा करता हूं।

मुख्यमंत्री ने हांसी में जैसे ही इसकी घोषणा की वैसे ही लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई। इसके साथ ही हांसी शहर में आतिशबाजी शुरू हो गई है।

उधर, जिला बनाने की घोषणा के बाद विधायक विनोद भयाणा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि हांसी के लोग इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे। यह भी कहा कि जिसको रोना है, रोता रहे, ये सरकार बेधड़क चलेगी। नायब सैनी सबका काम करता है, इसका इलाज किसी के पास नहीं है।

हांसी में दो उपमंडल और तीन तहसील और एक

उपतहसील बनाई जाएगी। इसमें 97 राजस्व गांव

और 110 ग्राम पंचायत शामिल की जाएगी। नए

जिले के लिए पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

हांसी नए जिले के ड्राफ्ट में हांसी, नारनौद उपमंडल के अलावा हांसी, नारनौंद, बास तहसीलें और खेडी चौपटा उपतहसील का इलाका शामिल होगा।

वर्तमान में जो पुलिस जिला का सीमांकन हैं, उसी को राजस्व जिला का सीमांकन माना जाएगा। ड्राफ्ट तैयार कर अधिकारियों ने प्रदेश के राजस्व विभाग
भेजा है

16/12/2025

आज कोहरे की वजह से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर कई गाड़ियाँ आपस में टकरा गई।

घने कोहरे से बचें 🙏

15/12/2025

दिल्ली क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा: गाजियाबाद में नकली दवा फैक्ट्री पकड़ी

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद में चल रही एक नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 2 आरोपी — गौरव भगत और श्रीराम उर्फ विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया है कि आरोपी स्किन रोगों में इस्तेमाल होने वाली बेटनोबेट जैसी क्रीम सहित कई दवाओं की नकली पैकिंग और निर्माण कर रहे थे। पुलिस ने फैक्ट्री से करीब 2.30 करोड़ रुपये का नकली दवा माल जब्त किया है।

बताया जा रहा है कि इन नकली दवाओं की सप्लाई उत्तर भारत के कई राज्यों में की जा रही थी। क्राइम ब्रांच अब सप्लाई नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।

15/12/2025

मामले में नया मोड़: दूल्हे का वीडियो बयान सामने आया

दहेज से जुड़े शादी विवाद मामले में अब दूल्हे ने एक वीडियो बयान जारी कर अपनी बात रखी है।
दूल्हे का दावा है कि उसने कभी किसी भी तरह के दहेज की मांग नहीं की।

दूल्हे के अनुसार, लड़की पक्ष के लोग उसकी बॉडी-शेमिंग कर रहे थे। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता और भाई को बहला-फुसलाकर एक कमरे में बुलाया गया और कुछ ही देर बाद जब वह खुद वहां पहुंचा, तो उनके साथ मार*पीट की गई।

दूल्हे ने यह भी दावा किया कि इस दौरान उसका सामान और सोने की घड़ी जबरन छीन ली गई।

👉 अब दोनों पक्षों के आरोप सामने आने के बाद मामला और भी उलझता नजर आ रहा है।

👉 सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।

14/12/2025

BAREILLY : शादी से पहले ही दुल्हन ने कहा ‘ना’! 😱

“इस आदमी ने मेरे पिता और भाई को सबके सामने अपमानित किया।”

“उसने 20 लाख रुपए और एक ब्रेज़ा कार की मांग की।”

“मैं ऐसे दहेज लालची लोगों से शादी नहीं करूंगी।”

“मैं ऐसे लड़के के साथ अपना जीवन नहीं बिता सकती जो मेरे पिता का सम्मान नहीं करता।”

💔 दहेज प्रथा के खिलाफ साहसिक कदम।

#साहस #सम्मान #वायरलकहानी #सामाजिकन्याय

13/12/2025

कैथल: कैलरम में पांच वाहन आपस में टकराए, बड़ा हादसा टला

गांव कैलरम में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे हल्की धुंध के कारण सड़क हादसा हो गया। अचानक एक रोडवेज बस के चालक द्वारा ब्रेक लगाए जाने से पीछे चल रहे वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो रोडवेज बस, दो ट्रक और एक कार सहित कुल पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

एसएचओ कलायत बलबीर सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही किसी यात्री को चोट आई है। केवल वाहनों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं की गई है।

13/12/2025

कोलकाता, पश्चिम बंगाल | मेस्सी के फैंस निराश

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी के इवेंट को लेकर एक फैन ने गहरी नाराज़गी जताते हुए कहा:

> “यह बिल्कुल खराब आयोजन था। वह सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। चारों तरफ नेता और मंत्री उन्हें घेरे हुए थे—हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने न एक भी किक मारी और न ही कोई पेनल्टी ली। कहा गया था कि शाहरुख खान भी आएंगे, लेकिन कोई नहीं आया। मेस्सी 10 मिनट में आए और चले गए। हमारा पैसा, भावनाएं और समय—सब बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए…”

मेस्सी के स्टेडियम से निकलते ही कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हालात बिगड़ गए। नाराज़ फैंस ने स्टैंड्स से बोतलें और कुर्सियां फेंकीं। मेस्सी की बेहद छोटी मौजूदगी से फैंस में भारी गुस्सा और निराशा देखने को मिली।





13/12/2025

आज उत्तर प्रदेश में इस मौसम का पहला कोहरा देखने को मिला और पहले ही दिन इसका खतरनाक असर सामने आ गया। कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हुई, जिससे UP के कई हाईवे पर भीषण हादसे हुए।
सैकड़ों गाड़ियां आपस में टकरा गईं, कई लोग घायल हो गए।

यह वीडियो गाजियाबाद–अलीगढ़ हाईवे पर बुलंदशहर जिले का बताया जा रहा है।

⚠️ अपील: कोहरे में वाहन चलाते समय स्पीड कम रखें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

12/12/2025

गुजरात के नवसारी में पुलिस ने शराब तस्कर का फिल्मी स्टाइल में किया पीछा, शराब से भरी कार छोड़कर भागा तस्कर

Address

Kurukshetra

Telephone

+918168326524

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat News Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bharat News Adda:

Share