न्यूज सेतु

न्यूज सेतु NEWS

23/04/2025

मोदी सरकार का फ़ैसला -

अटारी बॉर्डर बंद !!
सिंधु जल समझौता तोड़ा गया !!
पाकिस्तान के नागरिक भारत नहीं आ पाएंगे !!
सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा !!
भारत में पाकिस्तान का दूतावास बंद !
पाकिस्तान के सैन्य सलाहकार भारत में अवांछित घोषित

अब हुई हल्की बारिश शुरू,आसमान में छाए हुए हैं घने काले बादल ।
09/04/2025

अब हुई हल्की बारिश शुरू,आसमान में छाए हुए हैं घने काले बादल ।

जिलामुख्यालय रविन्द्र नगर के आसपास के गांवों में हल्की बारिश शुरू। पडरौना विकास खंड के चौपारिया ,दमवतिया,धर्मपुर बुजुर्ग...
09/04/2025

जिलामुख्यालय रविन्द्र नगर के आसपास के गांवों में हल्की बारिश शुरू। पडरौना विकास खंड के चौपारिया ,दमवतिया,धर्मपुर बुजुर्ग, सिंधुऑ बांगर भाठ तथा आसपास के गांव में जोरदार आंधी,तूफानी हवा के चलने के बाद आकाशीय बिजली की चमक के साथ खतरनाक आवाज। अब बरसात शुरू।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई की टीम पहुंची हैमाना जा रहा है कि अश्लील सीडी कांड को लेकर ...
26/03/2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है
माना जा रहा है कि अश्लील सीडी कांड को लेकर सीबीआई की ये कार्रवाई हुई है

इस केस में कोर्ट ने भूपेश बघेल को आरोपों से बरी कर दिया था

लेकिन सीबीआई ने रिवीजन पिटिशन दायर की है जिस पर चार अप्रैल को सुनवाई होनी है

विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था पर आधारित समीक्षा बैठक संपन्न -
26/03/2025

विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था पर आधारित समीक्षा बैठक संपन्न -

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
25/03/2025

प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का विभागवार बताया आंकड़ा

पनियहवा घाट पर विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान,दिलाई गई गंगा स्वछता शपथ कुशीनगर। नमामि गंगे योजना के तहत जिला गंगा समिति...
24/03/2025

पनियहवा घाट पर विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान,दिलाई गई गंगा स्वछता शपथ

कुशीनगर।
नमामि गंगे योजना के तहत जिला गंगा समिति द्वारा गंगा घाटो की सफाई और लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को पनियहवा घाट पर कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि विधायक विवेकानंद पांडेय व विशिष्ट अतिथि छितौनी चेयरमैन अशोक निषाद ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए गंगा संकल्प शपथ दिलाया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गंगा भारत की सबसे महत्वपूर्ण नदी ही नही हिन्दुओ के लिए आस्था की देवी है, गंगा करोड़ों लोगों को रोजगार के साथ-साथ एक बड़े भाग को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराती है जिसे बचाना नितांत ही आवश्यक है। लंबे समय से प्रचलित इसकी शुद्धिकरण की मान्यता वैज्ञानिक का आधार भी है। जल में ऑक्सीजन को बनाए रखने की असाधारण क्षमता है। चेयरमैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गंगा में गंदगी न फैलाएं।कार्यक्रम में गंगा संकल्प शपथ व श्रमदान भी किया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी अमृता चंद व जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नम्रता भट्ट ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विकास तिवारी, वन दरोगा सदानंद यादव, लक्ष्मण प्रसाद ,बालकृष्ण कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हक और सम्मान को लेकर संघर्ष को आगे आएं पत्रकार:अजय सिंहपत्रकार सुरक्षा कानून को लेकरविशेष सहमती पत्र पर हुई चर्चाकुशीनगर...
24/03/2025

हक और सम्मान को लेकर संघर्ष को आगे आएं पत्रकार:अजय सिंह

पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर
विशेष सहमती पत्र पर हुई चर्चा

कुशीनगर।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति (एबीपीएसएस) की एक बैठक कसया तहसील क्षेत्र साखोपार स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें देश में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर पत्रकारों से विशेष सहमती पत्र लेने और राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री, तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।
रविवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि एबीपीएसएस देश में लगातार पत्रकार हित को लेकर संघर्ष करता आ रहा है। संगठन का मिशन हैं पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना। सभी के लिए कानून है लेकिन पत्रकारों के लिए कोई कानून नहीं है। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावड़िया के निर्देश पर इस कानून को लागू कराने की मुहिम चलाई जा रही है। सहमती पत्र के साथ हर जिले से ज्ञापन दिया जाएगा। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आरके भट्ट ने कहा कि पत्रकारों की चुनौतियों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने के लिए मजबूती से आवाज उठाई जाय। मंडल अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा,मंडल सचिव अजय कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष विनय तिवारी,ब्रजेश पांडेय,जिला सचिव आफताब आलम,जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। जिला कार्यसमिति समिति सदस्य अर्जुन वेदांत ने कहा कि पत्रकार को लोकतंत्र के स्तंभ हमें कहा जाता है लेकिन लोकतंत्र के तीनों स्तंभ पत्रकार हित की बात नहीं करते। हम अगर मरते हैं तो कोई मदद को आगे नहीं आता। संगठन भी नहीं। हम खबर लिखकर पक्ष बन जाते हैं। इसलिए संगठन कोई भी हो अपने हक के लिए सभी पत्रकारों को आगे आना होगा। नैतिक मूल्यों की पत्रकारिता को लेकर प्रशिक्षण शिविर, जिला सम्मेलन,पत्रकार राहत कोष,पत्रकारों का टोल टैक्स माफ करने,आयुष्मान कार्ड बनाने,बीमा सुरक्षा की मांग को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हृदया नन्द शर्मा और संचालन क्षेत्रीय महासचिव विजय कुमार राव ने किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,जिला सचिव सुधाकर उपाध्याय,मुन्ना राय,मंतोष जायसवाल,जिला संगठन मंत्री आशुतोष श्रीवास्तव,जिला संगठन मंत्री ज्ञानेश्वर बरनवाल,विनय उपाध्याय,कसया तहसील अध्यक्ष कामाख्या नारायण मिश्रा,अजय कुमार पाण्डेय, मस्तराज शर्मा,एबीपीएसएस महिला विंग की शीतल सिंह,संदीप कुमार सिंह,सरफराज आलम, जावेद शहाबुद्दीन,उमेश निषाद, संतोष सिंह,बिट्टू बाबू, संजय सिंह,उदित वर्मा सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

Warmest wishes on Holi! May your life be filled with the vibrant colors of joy, love, and prosperity. On this auspicious...
14/03/2025

Warmest wishes on Holi!
May your life be filled with the vibrant colors of joy, love, and prosperity.
On this auspicious occasion of Holi, celebrate with your loved ones and make life more meaningful and colorful!

Wishing you and your family a very happy Holi!

May this festive season bring happiness, prosperity, and joy to your life. That's my heartfelt wish for you.

Best regards

पडरौना की मोनिका रैना बनी मिसेज इंडिया इंक सीजन 5 की सेमी फाइनलिस्ट.....पडरौना नगर के मुन्ना कॉलोनी की रहने वाली मोनिका ...
12/11/2024

पडरौना की मोनिका रैना बनी मिसेज इंडिया इंक सीजन 5 की सेमी फाइनलिस्ट.....
पडरौना नगर के मुन्ना कॉलोनी की रहने वाली मोनिका रैना पत्नी सिद्धार्थ रोशन ने जयपुर में आयोजित मिसेज इंडिया इंक सीजन 5 में सेमीफाइनलिस्ट बन कर पडरौना कुशीनगर का नाम रोशन किया है।
मोनिका रैना रोशन, मिसेज़ इंडिया इंक सीज़न 5 की सेमीफाइनलिस्ट और समाज सेविका, ने जयपुर के राजस्थली रिसॉर्ट में आयोजित इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में अपनी अद्वितीय प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और सौंदर्य का प्रदर्शन किया।

मोनिका ने मिसेज़ इंडिया फिलोसोफिकल पुरस्कार प्राप्त किया और अपनी यात्रा के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया कि विवाह और मातृत्व केवल अंत नहीं है, बल्कि एक सुंदर आरंभ है।

इस प्रतियोगिता में जूरी पैनल में शामिल थे:

डेटिन शेरोन टू, एमएमडब्ल्यू ग्रुप ऑफ पेजेंट मैनेजमेंट की संस्थापक
कैंडिस डेबोराह अब्राहम्स, मिसेज़ वर्ल्ड 2016
सोलांज तुईशिमे कीता, मिसेज़ कनाडा इंटरनेशनल
डॉ. चेराग बंबबोट, चेराग के मैजिकल मेकओवर के संस्थापक
नवदीप कौर, मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड 2021
मारिना कामाएवा, मिसेज़ ग्लोब 2024
हैना नीलमैन, मिसेज़ अमेरिकन 2023

पैनल साक्षात्कार के दौरान, मोनिका ने शिक्षा में क्रांति लाने की अपनी इच्छा व्यक्त की और सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने का वादा किया।

मोनिका ने मोहिनी शर्मा, मिसेज़ इंडिया इंक की संस्थापक, और अपने पति सिद्धार्थ रोशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

मोनिका की उपलब्धियाँ:

मिसेज़ इंडिया इंक सीज़न 5 की सेमीफाइनलिस्ट
मिसेज़ इंडिया फिलोसोफिकल पुरस्कार
जीवनशैली, सौंदर्य और पालन-पोषण श्रेणी में सबसे शक्तिशाली महिला पुरस्कार
युवा अभ्युदय की सदस्य रहते हुए महिला सशक्तिकरण और शिक्षा की समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाया

मोनिका रैना रोशन की अद्वितीय यात्रा महिला सशक्तिकरण की भावना को प्रतिबिंबित करती है, महिलाओं को अपने सपनों का पीछा करने और एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करती है।
इस सफलता पर मोनिका ने अपने पिता स्व मनोज रैना व माता स्व मधु रैना को याद कर भावनात्मक हो गई और उनका शुक्रिया अदा किया साथ में अपने पति सिद्दार्थ रोशन, ससुर ब्रिजेश श्रीवास्तव जी, सासु मां शोभा श्रीवास्तव जी,अपनी संस्था युवा अभ्युदय के अध्यक्ष अंशुल जायसवाल जी के भरपूर सहयोग समर्थन हेतु उनका दिल से शुक्रिया और आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धि हेतु माननीय केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह, सांसद विजय दुबे, विधायक मनीष जायसवाल, व्यवसाई दीपनारायण अग्रवाल, जगदंबा अग्रवाल, मीनू जिंदल, सचिन चौरसिया, राजेश श्रीवास्तव अंशुल जायसवाल जी, मीता सिंह,नेहा शर्मा,अंकिता जायसवाल, बहन मोना रैना, भाई शिवांश रैना सहित रैना परिवार ने मोनिका को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई देकर उज्वल भविष्य की कामना की।

Address

Kushinagar
274304

Telephone

+919792584249

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when न्यूज सेतु posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to न्यूज सेतु:

Share