जिला कुशीनगर समाचार

  • Home
  • जिला कुशीनगर समाचार

जिला कुशीनगर समाचार News Updates in Kushinagar

🌾 किसानों की फसलें बर्बाद — जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव ने उठाई आवाज़! 🌧️लगातार बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से क...
01/11/2025

🌾 किसानों की फसलें बर्बाद — जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम राव ने उठाई आवाज़! 🌧️

लगातार बेमौसम बारिश और तेज हवाओं से क्षेत्र के किसानों की धान और गन्ने की फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं। किसानों की परेशानी को देखते हुए जिला पंचायत सदस्यप्रतिनिधि बलराम राव ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसडीएम कसया को ज्ञापन सौंपा।

बलराम राव ने मांग की कि प्रशासन तत्काल सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दे और उन्हें आपदा राहत कोष एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाए।

👉 प्रभावित गांव – टेकुआटार, रामबर बुजुर्ग, सीधावें, परवरपार, अंजही, परसौना खुर्द, कठघरही सहित कई गांवों की फसलें पूरी तरह बर्बाद।
👉 किसानों की मेहनत पर मौसम की मार, आर्थिक संकट गहराया।

बलराम राव ने कहा — “किसान हमारे अन्नदाता हैं, उनकी हर समस्या में साथ खड़ा रहना हमारा कर्तव्य है।” 🙏

#किसान #कसया #बलरामराव #बेमौसमबारिश #फसलमुआवजा #कुशीनगर

आज कुशीनगर मे छठमहापर्व पर घाटो पर उमडा श्रद्धा का शैलाव  उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सपन्न हुआ छठ महापर्व
28/10/2025

आज कुशीनगर मे छठमहापर्व पर घाटो पर उमडा श्रद्धा का शैलाव उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सपन्न हुआ छठ महापर्व

27/10/2025

छठ पूजा पर घाटो पर उमडा श्रद्वा का शैलाब

✨छठ पूजा की आस्था पर महंगाई भी पड़ी फीकी✨कुशीनगर — छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में जबरदस्त ...
26/10/2025

✨छठ पूजा की आस्था पर महंगाई भी पड़ी फीकी✨
कुशीनगर — छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। व्रत से संबंधित सामानों के दाम आसमान छू रहे थे, लेकिन महंगाई के आगे आस्था भारी पड़ी। देर रात तक बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ती रही, हर कोई छठ माता की पूजा की तैयारी में मग्न दिखा। 🌅🌕🙏
#आस्था_का_महापर्व #छठमाई_की_जय

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – तमकुहीराज, कुशीनगर 🚨रविवार की सुबह सलेमपुर टोल के पास दर्दनाक सड़क हादसा 💥लक्ज़री बस ने बाइक सवार चा...
26/10/2025

🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ – तमकुहीराज, कुशीनगर 🚨

रविवार की सुबह सलेमपुर टोल के पास दर्दनाक सड़क हादसा 💥
लक्ज़री बस ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी जोरदार ठोकर, दोनों की मौके पर ही मौत 😢

घटना के बाद ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
मौके पर पहुँचे तमकुही एसडीएम व थानाध्यक्ष ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

🛑 हाटा में भीषण सड़क हादसा — दो की मौत, दो घायलकुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के थरूआढीह गांव के पास नेशनल हाईवे प...
21/10/2025

🛑 हाटा में भीषण सड़क हादसा — दो की मौत, दो घायल

कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के थरूआढीह गांव के पास नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, वाहन सड़क किनारे गिरे पेड़ की डाल से टकरा गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। घायल व्यक्तियों को सीएचसी हाटा में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---🌟 जय श्री राम! 🌟अयोध्या बनी स्वर्ग नगरी —26,17,215 दीपकों से जगमगाई राम की नगरी! 🪔✨ राम की पैड़ी पर लेजर शो में दिखे ...
19/10/2025

---

🌟 जय श्री राम! 🌟
अयोध्या बनी स्वर्ग नगरी —
26,17,215 दीपकों से जगमगाई राम की नगरी! 🪔

✨ राम की पैड़ी पर लेजर शो में दिखे रामायण के दिव्य प्रसंग,
बने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स! 🇮🇳

हर दीपक बोला — “जय श्री राम”

कुशीनगर सीएम ओ ने हाटा सीएचसी का शनिवार को किया औचक निरीक्षण
19/10/2025

कुशीनगर सीएम ओ ने हाटा सीएचसी का शनिवार को किया औचक निरीक्षण

धनतेरस  पर बाजारो मे रही चहल पहल देर रात तक लोग दूकानो पर खरीदारी करते रहे
18/10/2025

धनतेरस पर बाजारो मे रही चहल पहल देर रात तक लोग दूकानो पर खरीदारी करते रहे

-भठही राजा विद्यालय में बच्चों की सृजनात्मकता का जादू — रंगोली प्रतियोगिता में मचाई धूम! 📍 जूनियर हाई स्कूल भठही राजा, ह...
18/10/2025

-भठही राजा विद्यालय में बच्चों की सृजनात्मकता का जादू — रंगोली प्रतियोगिता में मचाई धूम!

📍 जूनियर हाई स्कूल भठही राजा, हाटा विकास खंड, कसया कुशीनगर

शनिवार को विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया 💐

🏆 परिणाम:
🥇 प्रथम स्थान — कक्षा 8 की संजीवनी, सुमिरन, अंचल, कुमकुम, सोनाली, ऋचा, खुशी
🥈 द्वितीय स्थान — कक्षा 6 की खुशी, महिमा, आयुषी, स्नेहा, अमृता, मधु, साहिबा
🥉 तृतीय स्थान — कक्षा 7 की राजनंदनी, प्रिया, साधना, काजल, पायल

🎖️ मूल्यांकन एवं पुरस्कृत करने का कार्य प्रधानाचार्य राजीव नयन द्विवेदी के साथ अमित सिंह, तेज प्रताप सिंह और राकेश कुमार द्वारा किया गया।

🗣️ प्रधानाचार्य द्विवेदी ने कहा —

> “शिक्षा के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम भावना को मजबूत करती हैं

18/10/2025

🚨 कुशीनगर पुलिस की बड़ी सफलता! 🚨

रामकोला क्षेत्र में हुई छिनैती की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सिर्फ 6 दिन में चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

बरामदगी:
₹64,840 नकद
3 मोटरसाइकिलें
4 मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के
मोहम्मद अली अख्तर, विनोद महतो, राजेश महतो (रानी पकड़ी)
और अर्जुन प्रसाद (लालगढ़) के रूप में हुई है।

यह गिरोह बिहार से आकर कुशीनगर के कई थाना क्षेत्रों में करता था छिनैती की वारदातें।

बहुत बहुत बधाई
18/10/2025

बहुत बहुत बधाई

Address


274402

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला कुशीनगर समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share