Kushinagar Samachar

Kushinagar Samachar Kushinagar News, Tamkuhi Samchar, Padrauna News, Dudahi News, Fazilnagar News, Kaptangunj news, Ramkola News, Khadda News

27/06/2025
16/05/2025

यह कहानी किसी थ्रिलर फिल्म की नहीं... बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले की वो खौफनाक हकीकत है, जिसने रिश्तों की बुनियाद को लहूलुहान कर दिया। उम्र और भरोसे को रौंदते हुए, एक औरत ने अपने प्रेमी संग मिलकर वो कर डाला, जिसे सुनकर रूह कांप उठे। ये कहानी है माया की—एक पत्नी, एक माँ... और एक खूनी प्रेमिका की।

13/05/2025

सोशल मीडिया पर उंगलियों की हलचल कभी-कभी सलाखों तक पहुंचा देती है। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के बरेली में, जहां एक युवक ने फेसबुक पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखकर न सिर्फ विवाद खड़ा कर दिया, बल्कि खुद को मुसीबत में भी डाल लिया। देशविरोधी पोस्ट से भड़के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया, और फिर जो हुआ, उसने पूरे मामले को और भी सनसनीखेज बना दिया — थाने में वही युवक 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाता नजर आया।

पाकिस्तान के समर्थन करने वाले व देश विरोधी नारा लगाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।....
13/05/2025

पाकिस्तान के समर्थन करने वाले व देश विरोधी नारा लगाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।....

*नाम - हबिबुलला अन्सारी S/O चोकट साकिन*पता - ग्रामसभा सोनवल*जिला - कुशीनगर *थाना क्षेत्र - जटहां बाजारये जिहादी, आतंकवाद...
13/05/2025

*नाम - हबिबुलला अन्सारी S/O चोकट साकिन
*पता - ग्रामसभा सोनवल
*जिला - कुशीनगर
*थाना क्षेत्र - जटहां बाजार

ये जिहादी, आतंकवादी मानसिकता वाला व्यक्ति अपने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पोस्ट साझा कर रहा है।

इस गद्दार का उचित इलाज करें जो खाते भारत का है गाते पाकिस्तान का है इस व्यक्ति के द्वारा गलत वीडियो देश के खिलाफ पोस्ट व पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जा रहा है।

11/05/2025

कुशीनगर: जिले के अमवाखास क्षेत्र में नारायणी नदी में शनिवार को एक 16 फुट लंबा घड़ियाल मृत अवस्था में पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घड़ियाल के शव को कब्जे में लिया। घड़ियाल की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक के सोशल मीडिया पोस्ट ने उसके परिवार को मुसीबत में डाल दिया है। पुलिस ने यु...
09/05/2025

कुशीनगर के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक के सोशल मीडिया पोस्ट ने उसके परिवार को मुसीबत में डाल दिया है। पुलिस ने युवक के पिता को हिरासत में लिया है।
नूरमुहम्मद के पुत्र साजिद ने सोशल मीडिया पर मिसाइल की फोटो के साथ लिखा। साजिद पांच भाइयों में तीसरे नंबर का है। इस समय पुणे में नौकरी करता है। गांव के लोगों ने जब यह पोस्ट देखा तो पुलिस में शिकायत की।

ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की देश विरोधी पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने साजिद के पोस्ट की स्क्रीनशॉट को वायरल कर दिया है।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पुणे में है। पुलिस ने आरोपी के पिता से पूछताछ शुरू की है और उनके माध्यम से साजिद को घर बुलाया जा रहा है। इसके बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Credit: दैनिक भास्कर (कुशीनगर)

https://youtu.be/FrsN8OLGCTk
01/10/2024

https://youtu.be/FrsN8OLGCTk

Today Breaking News ! आज 01 अक्टुबर 2024 के मुख्य समाचार बड़ी खबरें, PM Modi, UP, Bihar, Delhi, SBIToday Breaking News 01 OCTOBER 2024 OC...

एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है, जिसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओ...
09/09/2024

एक 55 वर्षीय व्यक्ति पर 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है, जिसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया है, जबकि बच्ची का मेडिकल परीक्षण जारी है। चूंकि मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा है, इसलिए गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

08/09/2024
Kushinagar Samachar कुशीनगर के बारवापट्टी में एक निजी अस्पताल ने भ्रष्टाचार की सारी हदें लांघ दी
07/09/2024

Kushinagar Samachar कुशीनगर के बारवापट्टी में एक निजी अस्पताल ने भ्रष्टाचार की सारी हदें लांघ दी

26/08/2024

Kushinagar Samachar :- कुशीनगर जिले के दुदही में दो महिलाएं जिसमें से एक हिंदू है और एक मुसलमान, दोनों महिलाओं का समलैंगिक विवाह का मामला संज्ञान में आया है देखें पूरी वीडियो.....
🎥 Instagram:- sandhya_maurya3

Address

Kushinagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kushinagar Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share