Purvanchal Bharat

  • Home
  • Purvanchal Bharat

Purvanchal Bharat आप दे हमारा साथ, हम बनेंगे आपकी आवाज 💪💪
सच की आवाज ���
ख़बरें ऐसी जो दिल छू जाये

15/08/2025

कानून का रखवाला बना दिलों का बादशाह, देशभक्ति के बीट पर झूमे अमित शर्मा – भीड़ बोली “वाह!” 🙌

15/08/2025

*बिहार के शेखपुरा में बाढ़ की मार भी देशभक्ति के जज़्बे को नहीं रोक सकी।*

*घाटकुसुंभा मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने कमर भर पानी में खड़े होकर तिरंगा फहराया।*
#पूर्वांचलभारत

*✍️ सिर्फ 15 रुपये में कर लेंगे टोल पार! आज से शुरू हुई FASTag Annual Pass की सुविधा, जानें कैसे खरीदें 👇*August 15 2025...
15/08/2025

*✍️ सिर्फ 15 रुपये में कर लेंगे टोल पार! आज से शुरू हुई FASTag Annual Pass की सुविधा, जानें कैसे खरीदें 👇*

August 15 2025

नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वालें निजी वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी है! जी हां, आज यानी 15 अगस्त 2025 से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag एनुअल पास की सुविधा शुरू कर दी है। इस पास के जरिए आप सिर्फ 3,000 रुपये में पूरे साल या 200 टोल क्रॉसिंग तक नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

*क्या है FASTag Annual Pass?*

केंद्र सरकार ने आज से देशभर के नेशनल हाईवे पर FASTag Annual Pass की शुरुआत की है, जिससे टोल पर एक बार सिर्फ 15 रुपये ही औसतन लगेंगे। इस पास से नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। यह एक सालाना टोल पास स्कीम है, जो कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए लागू है।

यह पास आपके मौजूदा FASTag से लिंक होगा, यानी नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं है। यह योजना टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करने और यात्रा को सस्ता व आसान बनाने के लिए शुरू की गई है।

*FASTag Annual Pass से जुड़ी जरूरी बातें*

सालभर में 200 ट्रिप (टोल पार करने) तक या 1 साल तक वैलिड रहेगा।

3,000 रुपये में pass मिलेगा, हर टोल पार करते वक्त सिर्फ ₹15 ही कटेगा।

*कैसे बनवाएं FASTag Annual Pass?*

FASTag एनुअल पास को ऑनलाइन खरीदना और एक्टिवेट करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

1.Rajmargyatra App या NHAI Website पर जाएं।

2. Google Play Store या Apple App Store से Rajmargyatra ऐप डाउनलोड करें, या NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की वेबसाइट पर जाएं।

3. FASTag डिटेल/वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

4. ऐप/वेबसाइट पर Annual Toll Pass सेक्शन चुनें।

5. अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।

6. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे एंटर करें।

7. पेमेंट करें और पास एक्टिवेट करें

8. 3,000 रुपये की फीस आप ऑनलाइन (UPI, Debit/Credit Card या Net Banking) भर सकते हैं।

9. पेमेंट सफल होने के 2 घंटे के भीतर आपका पास एक्टिवेट हो जाएगा, और कन्फर्मेशन का SMS आ जाएगा।

*FASTag एनुअल पास के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स*

1. वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)

2. वाहन मालिक की पासपोर्ट साइज फोटो

3. KYC दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)

4. पता और पहचान प्रमाण

*FASTag Annual Pass: इन बातों का भी रखें ध्यान*

1. FASTag एनुअल पास पास ट्रांसफर नहीं किया जा सकता, यह सिर्फ एक ही डेडिकेटेड वाहन के लिए मान्य होगा।

2. नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं, पास मौजूदा FASTag पर ही एक्टिवेट हो सकता है।

3. Annual Pass सिर्फ NHAI के टोल प्लाजा/नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर लागू होगा।

4. यह केवल प्राइवेट व्हीकल के लिए है। इसका इस्तेमाल कमर्शियल वाहनों में करने पर पास तुरंत डीएक्टिवेट हो जाएगा

5. आवेदन के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), आधार या पैन, बैंक खाते की जानकारी जरूरी है।

*FASTag एनुअल पास से होंगे ये फायदे*

FASTag एनुअल पास रेगुलर हाईवे यात्रियों के लिए एक शानदार स्कीम है। यह न केवल आपका पैसा बचाएगा, बल्कि टोल प्लाजा पर समय और फ्यूल की भी बचत करेगा। हर टोल पर लंबी कतार से राहत मिलेगी, सफर आसान और सस्ता भी होगा।

*विपक्ष के नेता राहुल गांधी_ 17 अगस्त से   के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं।*यह सि...
15/08/2025

*विपक्ष के नेता राहुल गांधी_ 17 अगस्त से के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं।*

यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं - यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।

हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मज़दूर, किसान - हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो।

अब की बार, वोट चोरों की हार - जनता की जीत, संविधान की जीत।

ब्रेकिंग कुशीनगर।- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना कसया पर प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा ने किया ध्वजारोहण- थानाध्यक्ष ...
15/08/2025

ब्रेकिंग कुशीनगर।

- 79वें स्वतंत्रता दिवस पर थाना कसया पर प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा ने किया ध्वजारोहण
- थानाध्यक्ष कसया अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
- जिले में शहरों से गांवों तक घर-घर पर शान से लहरा रहा तिरंगा
- प्रभारी निरीक्षक कसया अमित शर्मा ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य परायणता और देश की एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई और पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किया प्रेरित
- कसया नगर समेत प्रमुख मार्गो पर पुलिसकर्मियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
- *हाथों में तिरंगा लिए वंदे मातरम् भारत माता की जय देशभक्ति जयकारे लगाते हुए एक साथ पूरी पुलिस टीम कसया नगर मे निकली।*

*लाल किले से मोदी बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे:खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड...
15/08/2025

*लाल किले से मोदी बोले- न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेंगे:खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है*

*नई दिल्ली*

मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार पीएम के तौर पर तिरंगा फहराया
स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं उन्होंने अपने अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया उन्होंने कहा, 'आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया धर्म पूछकर लोगों को मारा

उन्होंने कहा, 'पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है हमने सेना को खुली छूट दी हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी है पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं'

पीएम ने कहा, 'हमारा देश कई दशकों से आतंक को झेलता आया है देश के सीने को छलनी कर दिया गया है हमने न्यू नॉर्मल प्रस्थापित किया है आतंकियों और उनको पालने-पोसने वालों को हम अलग-अलग नहीं मानेंगे भारत ने तय कर लिया है कि न्यूक्लियर की धमकियों को हम सहने वाले नहीं है न्यूक्लियर ब्लैकमेल लंबे वक्त से चला आ रहा है अब ब्लैकमेल नहीं सहेंगे आगे भी अगर दुश्मनों ने ये कोशिश जारी रखी, सेना तय करेगी, वह जो समय , तौर-तरीके, लक्ष्य निर्धारित करेगी, हम अमल में लाने वाले हैं मुंहतोड़ जवाब देंगे भारत ने तय कर लिया है कि खून और पानी एकसाथ नहीं बहेंगे'

लाल किले पर 50 सफाईकर्मी और 85 सरपंच स्पेशल गेस्ट
दिल्ली के 50 सफाईकर्मी इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट होंगे दिल्ली नगर निगम (MCD) के हर जोन से 5 सफाईकर्मी चुने गए, जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं ये सभी अपने जीवनसाथी के साथ रक्षा मंत्रालय के निमंत्रण पर 15 अगस्त को लाल किले में होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा लेंगे

इसके अलावा, इस बार की देशभर से 85 ग्राम सरपंचों को ग्रामीण परिवर्तन में उनके योगदान के लिए स्पेशल गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है

स्वतंत्रता दिवस समारोह से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं

लाइव अपडेट्स
6 मिनट पहले

पीएम ने कहा, पहलगाम हमले से पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया
पीएम मोदी ने कहा, लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के जवानों को सैल्यूट करने का अवसर मिला वीर जवानों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है पहलगाम में सीमा पार से आकर आतंकियों ने जैसा कत्लेआम किया, धर्म पूछकर लोगों का मारा, पत्नियों के सामने, बच्चों के सामने लोगों के मारा पूरा देश आक्रोश से भरा था। पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था

ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है 22 तारीख के बाद हमने हमारी सेना को खुली छूट दे दी रणनीति, लक्ष्य वे तय करें, समय भी वे चुनें हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक हुआ नहीं था सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकी इमारतों को खंडहर बना दिया पाकिस्तान की नींद अभी भी उड़ी हुई है

8 मिनट पहले

मोदी ने कहा- प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है
पीएम मोदी ने कहा, 'आज यहां सरपंच, लखपति दीदी समेत कई लोग हैं मैं यहां लघु भारत के दर्शन कर रहा हूं प्रकृति हम सबकी परीक्षा ले रही है पिछले दिनों प्राकृतिक आपदाएं, बादलों का आपदा न जानें कितनी आपदाएं झेल रहे हैं पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं राज्य सरकारों के साथ हम बचाव के काम में जुटे हुए हैं'

9 मिनट पहले

पीएम ने कहा, धारा 370 हटने से एक देश, एक संविधान साकार हुआ
पीएम बोले, '1947 में अनंत संभावनाओं के साथ कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ देश आजाद हुआ। देश का आकांक्षाएं उड़ाने भर रही थीं, लेकिन चुनौतियां उससे भी कुछ ज्यादा थी। पूज्य बापू के सिद्धांतों पर चलते हुए संविधान सभा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण दायित्व निभाया। भारत का संविधान प्रकाश स्तंभ बनकर मार्ग दिखाता रहा है
पीएम ने कहा, 'संविधान निर्माता राजेंद्र प्रसाद, अंबेडकर, नेहरू, सर्वपल्ली राधाकृष्णन रहे हैं कई विदुषी महिलाओं ने इसमें भूमिका निभाई थी मैं इस सभी को नमन करता हूं हम आज श्यामाप्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं वे भारत के संविधान के लिए जान देने वाले पहले पुरुष थे धारा 370 की दीवार गिराकर एक देश, एक संविधान के मंत्र को जब साकार किया, तब डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी'

14 मिनट पहले

पीएम बोले- आजादी का यह महापर्व 140 संकल्पों का पर्व
पीएम मोदी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियो, आजादी का यह महापर्व 140 संकल्पों का पर्व है आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों, गौरव का पर्व है हृदय उमंग से भरा हुआ है देश एकता की भावना को मजबूती दे रहा है 140 करोड़ देशवासी तिरंगे के रंग में रंगे हैं हर घर तिरंगा है भारत के हर कोने से हिमालय हो या रेगिस्तान हो या समुद्र तट हो, हर तरफ एक ही गूंज है- हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है

19 मिनट पहले

पीएम ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद रहीं
पीएम मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार तिरंगा फहराया राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान प्रधानमंत्री के साथ फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मौजूद रहीं। इसके बाद 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) के वीर तोपचियों ने 21 तोपों की सलामी दी। स्वदेशी 105mm लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस सेरेमोनियल बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में थी नायब सूबेदार अनुतोष सरकार गन पोजिशन ऑफिसर थे

27 मिनट पहले

अमित शाह, गडकरी और नड्डा लाल किला पहुंचे
29 मिनट पहले

मोदी लाल किले पहुंचे, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

पीएम मोदी लाल किले पहुंच गए हैं इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया उन्होंने निरीक्षण भी किया। ध्वजारोहण से पहले PM रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मिले

35 मिनट पहले

मोदी राजघाट पहुंचे, महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
40 मिनट पहले

NSA अजीत डोभाल भी लाल किले पहुंचे
53 मिनट पहले

मोदी ने लिखा- यह सुअवसर देशवासियों के लिए नया जोश लेकर आए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं

58 मिनट पहले

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली आवास पर झंडा फहराया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

59 मिनट पहले

केंद्रीय मंत्री शाह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
06:46 AM
15 अगस्त 2025

पीए मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई धी उन्होंने X पर लिखा- आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले जय हिंद!

06:44 AM
15 अगस्त 2025

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

06:34 AM
15 अगस्त 2025

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने दिल्ली आवास पर ध्वज फहराया
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

06:08 AM
15 अगस्त 2025

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में हाई सिक्योरिटी
06:07 AM
15 अगस्त 2025

यूपी में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी में जगमगाया
05:43 AM
15 अगस्त 2025

समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल, 4 PHOTOS...
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई
स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में लाल किले पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बच्चों ने नया भारत थीम बनाई
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बच्चों ने नया भारत थीम बनाई
PM मोदी के राष्ट्रीय ध्वज फहराने से पहले जवान सुरक्षा का जायजा लेते हुए
रिहर्सल के दौरान इंडियन एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर ने फूलों की वर्षा की

05:42 AM
15 अगस्त 2025

गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे
गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे। प्रधानमंत्री के गार्ड में थलसेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह और वायुसेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा संभालेंगे दिल्ली पुलिस दस्ते की कमान एडिशनल DCP रोहित राजबीर सिंह संभालेंगे

वहीं 1721 फील्ड बैटरी (सेरेमोनियल) की तरफ से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन का उपयोग करने वाली इस सेरेमोनियल बैटरी की कमान मेजर पवन सिंह शेखावत के हाथों में होगी

05:16 AM
15 अगस्त 2025

ओडिशा के भुवनेश्वर में सरकारी बिल्डिंग को सजाया गया
03:30 AM
15 अगस्त 2025

दिल्ली में इंडिया गेट भी तीन रंगो की रोशनी से सजाया गया
03:29 AM
15 अगस्त 2025

मुंबई का चर्चगेट रेलवे स्टेशन तिरंगे की रोशनी में जगमगाया
03:28 AM
15 अगस्त 2025

पश्चिम बंगाल का राजभवन तीन रंगो से सजा हुआ है
03:26 AM
15 अगस्त 2025

कोलकाता का विक्टोरिया मेमोरियल तिरंगे से सजाया गया
03:17 AM
15 अगस्त 2025

PM मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। 1 अगस्त की X पोस्ट में पीएम ने लिखा- जैसे-जैसे हम इस साल के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं, इस बार स्वतंत्रता दिवस 2025 के भाषण में आप किन विषयों या विचारों को शामिल होते देखना चाहते हैं? MyGov और नमो ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें

03:16 AM
15 अगस्त 2025

2024 में पीएम मोदी ने सबसे लंबा भाषण दिया

स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से PM मोदी का सबसे लंबा भाषण पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री 11वें स्वतंत्रता दिवस पर 103 मिनट का सबसे लंबा भाषण दिया था। पहली बार उन्होंने लालकिले से 100 मिनट से ज्यादा की स्पीच दी। पीएम मोदी ने चार बार (2016, 2019, 2022, 2023) 90 मिनट से ज्यादा का भाषण दिया है सबसे छोटा भाषण साल 2014 का है, जब मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे। तब उन्होंने 65 मिनट की स्पीच दी थी

03:16 AM
15 अगस्त 2025

पंडित नेहरू ने सबसे ज्यादा 17 बार तिरंगा फहराया

03:15 AM
15 अगस्त 2025

2024 स्वतंत्रता दिवस पर मोदी की 3 बड़ी बातें
स्वतंत्रता दिवस 2024 का कार्यक्रम 3 घंटे से ज्यादा चला था। बतौर प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया था 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत रखी गई थी इसके तहत स्वतंत्रता के 100वें साल यानी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है पीएम मोदी ने 103 मिनट का भाषण दिया था इसमें उन्होंने 3 मुख्य बातें कहीं

देश में अगले 5 साल में 75 हजार मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएंगी
देश में 75 सालों से कम्युनल सिविल कोड है अब देश को सेक्युलर सिविल कोड की जरूरत है
राजनीति में फ्रेश ब्लड जरूरी है 1 लाख युवाओं को राजनीति में लाना है।

#पूर्वांचलभारत

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳आज पूर्वांचल भारत के कार्यालय पर मेरे पिता जी और पूर्वांचल भारत की पूरी टीम के साथ गर...
15/08/2025

🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳
आज पूर्वांचल भारत के कार्यालय पर मेरे पिता जी और पूर्वांचल भारत की पूरी टीम के साथ गर्व से तिरंगा फहराया।
तिरंगे की शान, देश का मान… जय हिंद! 🙏✨

#स्वतंत्रता_दिवस #तिरंगा #पूर्वांचलभारत #जयहिंद

🇮🇳 पूर्वांचल भारत की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳“आजादी का जश्न सिर्फ एक दिन का नहीं,ये उन अनगिनत बलिदानों की ...
15/08/2025

🇮🇳 पूर्वांचल भारत की ओर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 🇮🇳

“आजादी का जश्न सिर्फ एक दिन का नहीं,
ये उन अनगिनत बलिदानों की याद है,
जो हमें खुली हवा में सांस लेने का हक दिला गए।”

15 अगस्त के पावन अवसर पर पूर्वांचल भारत समस्त देशवासियों को
गौरव, एकता और देशभक्ति से भरे स्वतंत्रता दिवस की
हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं देता है।

✨ वंदे मातरम्! जय हिंद! ✨

#पूर्वांचलभारत

*बैकफुट पर आया ICICI Bank* बैंक ने आखिर घटाया मिनिमम बैलेंस आज अपने महानगरीय और शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ...
13/08/2025

*बैकफुट पर आया ICICI Bank* बैंक ने आखिर घटाया मिनिमम बैलेंस

आज अपने महानगरीय और शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्यूनतम खाता शेष (एमएबी) में संशोधन किया। कुछ दिन पहले एमएबी में की गई बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।

बैंक ने महानगरीय और शहरी क्षेत्रों के लिए एमएबी 50,000 रुपये से घटाकर 15,000 रुपये,
अर्ध-शहरी क्षेत्रों के लिए 25,000 रुपये से घटाकर 7,500 रुपये और
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपये से घटाकर 2,500 रुपये कर दिया है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक में से एक यानी ICICI Bank ने नए सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में बदलाव करते हुए इसे घटा दिया है. बैंक ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. 50,000 रुपये के मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में यह बदलाव किया गया है, जिसे 1 अगस्त 2025 से लागू किया गया था. बैंक ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों से फीडबैक के आधार पर हमने यह फैसला लिया है.

*किस पर लागू नहीं होगा नियम?*
ICICI Bank ने यह भी कहा कि यह नया नियम सैलरी अकाउंट, सीनियर सिटीजन और पेंशनरों के अकाउंट पर लागू नहीं होगा ।

13/08/2025

*यूपी के जिला बलरामपुर में 21 साल की मूकबधिर लड़की से गैंगरे**प हुआ था*

CCTV में देखा गया था कि लड़की भाग रही है और दरिंदे बाइक से पीछा कर रहे हैं

बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों अंकुर व हर्षित कुमार का 'हाफ एनकाउंटर' कर दिया है , दोनों दरिंदो के टांग में गो***ली लगी है

13/08/2025

लखनऊ

उत्तर प्रदेश सरकार के विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047 पर चर्चा से पहले सपा का जोरदार प्रदर्शन

शिवपाल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में किया जोरदार प्रदर्शन

सपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

प्रदर्शन में शिवपाल सिंह यादव, कमाल अख्तर मुख्य सचेतक, उप सचेक आरके वर्मा समेत तमाम विधायक मौजूद रहे

13/08/2025

*लखनऊ*

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 'हर घर तिरंगा' अभियान (13-15 अगस्त, 2025) का हुआ शुभारंभ*

आइए 79वें स्वतंत्रता पर्व पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में से जुड़ें:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Purvanchal Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share