Khadda Live News

Khadda Live News ना पक्ष ना विपक्ष हम करते है निष्पक्ष बात आप दीजिए हमारा साथ

17/09/2025
 #विधानसभा  #खड्डा की  #जनता किसे चुनेगी इस बार अपना  #विधायक ? यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इस बार  खड्डा विधानसभा क...
15/09/2025

#विधानसभा #खड्डा की #जनता किसे चुनेगी इस बार अपना #विधायक ? यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इस बार खड्डा विधानसभा की चुनावी लड़ाई काफ़ी दिलचस्प होंगी...
एक तरफ #वर्तमान खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय है तो वही दूसरी तरफ अपने #मजबूत दावेदारी पेश कर रहे है सरस्वती महाविद्याल के प्रबंधक Pawan Dubey...

#विधानसभा चुनाव बेशक दूर हो लेकिन दोनों नेताओं के समर्थक अभी से एक दूसरे पर #तीखा #प्रहार शुरु कर दिए है !....

विवेकानंद पांडेय टीम पवन दूबे खड्डा

Highlights

अपील
14/09/2025

अपील

एक युवक का थाने से बाहर न‍िकलने और रंगबाजी से भरा रील वायरल होने के बाद पुल‍िस के होश उड़ गए। जेल से रिहा होने के एक गीत...
09/09/2025

एक युवक का थाने से बाहर न‍िकलने और रंगबाजी से भरा रील वायरल होने के बाद पुल‍िस के होश उड़ गए। जेल से रिहा होने के एक गीत को एडिट कर एक रील बनाकर युवक द्वारा वायरल करना उसपर भारी पड़ गया।
फर्जी थाने से जेल से लौटने की कहानी गढ़ कर रील बनाने पर पुल‍िस ने असल में ही उसे जेल भेज द‍ि‍या।

वीडियो बनाने के बाद युवक ने रविवार की सुबह इसे खूब प्रसार‍ित क‍िया सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह तेजी से वायरल हो गया। पुल‍िस के अनुसार इस वीडियो को युवक ने चौबेपुर थाने के बाहर पान की दुकान पर बैठकर बनाया था। इस बाबत पुल‍िस ने आरोप‍ितों पर कार्रवाई करके सबक भी स‍िखाया है।

वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में अंग्रेजी में लिखा है "अतुल सोनकर 77" और "सूरज राय 9883", जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो बनाने वाले युवक का नाम अतुल सोनकर है। वायरल वीड‍ियो की पड़ताल के बाद पुलिस ने भी इस वीडियो के वायरल होने की पुष्टि करते हुए आरोप‍ितों को स्‍थानीय होने की वजह से जांच में सामने आने के बाद पकड़ ल‍िया और व‍िध‍िक कार्रवाई की।
वायरल हो रहे वीड‍ियो के बाबत कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि वीडियो बनाने वाले युवक के साथियों ने इसे पान की दुकान पर बैठकर बनाया है। वीडियो में पुलिस कर्म‍ियों की उपस्थिति भी देखी जा सकती है। वीड‍ियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतुल सोनकर, जो रौना कलां का निवासी है और राहुल राजभर, जो मुनारी चौबेपुर का निवासी है, दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों आरोप‍ितों को जेल भेज दिया गया है।

04/09/2025

27/08/2025

: सोहरौना केला चौक पर जमीनी विवाद से जुड़ा सनसनीखेज मामला, मुकुंद गिरी को बांधा – गांव में दहशत

आप कैमरे के नजर में हैं?
24/08/2025

आप कैमरे के नजर में हैं?

22/08/2025

कुशीनगर में ‘पुष्पा स्टाइल’ में हो रही लाल सोना कही जाने वाली (खैरा लकड़ी) की तस्करी, वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

कुशीनगर। साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ में दिखाई गई लकड़ी तस्करी जैसी घटनाएँ अब हक़ीक़त में भी सामने आ रही हैं। खड्डा तहसील के नारायणी इलाके में खैरा की लकड़ी (जिसे कभी ‘लाल सोना’ कहा जाता था) की





#पड़रौना
#खड्डा
#लकड़ीतस्करी
#तस्करी

 #कुशीनगर खड्डा थाने पर तैनात चर्चित तीन सिपाहियों पर एक शिकायती प्रार्थना में तीन दिनों तक युवकों को थाने में बैठाए रखन...
21/08/2025

#कुशीनगर खड्डा थाने पर तैनात चर्चित तीन सिपाहियों पर एक शिकायती प्रार्थना में तीन दिनों तक युवकों को थाने में बैठाए रखने, पिता के सामने मारने-पीटने एवं रूपए की लेन-देन कर समझौता और शांति भंग में चालान कराने का मामला सामने आया है।

मामला खड्डा थाना क्षेत्र के #तुर्कहाँ गांव का है जहां गांव के #मुसाफिर पुत्र जहांगीर ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को दिए प्रार्थना में बताया है कि उसे बीते 15 अगस्त को एक सिपाही दोपहर 1.30 बजे घर से उठाकर थाने पर लाए और फर्जी मुकदमे लादकर जेल भेजने के नाम पर धमकी देते हुए उसे 36 घंटे थाने के अंदर बैठाए रखे और उसे मारते- पीटते रहे और 1 लाख रुपए देने पर ही छुटने की बात कहे।

आरोप है कि पिता और बड़े भाई को थाने बुलाया गया और बड़े भाई वजीर को भी थाने में बैठा लिया गया और पिता के लाख- दुहाई के बाद उनके मौजूदगी में थाने पर तैनात तीन चर्चित सिपाही पुनः मारने पीटने लगे, मुसाफिर के अनुसार थक हारकर ब्याज के 50 हजार रूपए देने पर उसे और उसके भाई को 36 घंटे बाद शांति भंग में चालान की कार्रवाई कर दी गई।

इस पूरे मामले को लेकर मुसाफिर ने बुधवार को #पुलिस_अधीक्षक_संतोष_कुमार_मिश्रा से अपनी फरियाद की और चर्चित तीनों सिपाहियों के विरुद्ध नाम दर्शित कर प्रार्थना पत्र सौंपा तो इस बात की जानकारी होने पर देर शाम आनन-फानन में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई भी कर दी गई है।

इसे पूरे प्रकरण में एक बात सामने आ रहा कि कि बीते 13 अगस्त को ़की द्वारा दिए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई क्यों रोकी गई, दूसरा 36 घंटे थाने पर बैठाकर टार्चर क्यों किया गया और रूपये की मांग पूरा होने पर शांति भंग की कार्रवाई कर मामले की इतिश्री कर दी गई और जब महकमे के मुखिया के पास पूरी बात बताते हुए उक्त #तीन_चर्चित_सिपाहियों के नाम आने पर एक सप्ताह बाद मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया जो सवालों के घेरे में है। अब देखना यह होगा कि मामले में क्या जांच और कार्यवाही होती है।

06/08/2025




















05/08/2025

प्रा स्व केंद्र खड्डा में एनएम का क्रूर चेहरा, चिकित्सा प्रभारी के चहेते एनएम द्वारा बच्चा पैदाइशी पर वसूली का अवैध धंधा !

Address

Kushinagar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khadda Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khadda Live News:

Share