09/09/2025
एक युवक का थाने से बाहर निकलने और रंगबाजी से भरा रील वायरल होने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। जेल से रिहा होने के एक गीत को एडिट कर एक रील बनाकर युवक द्वारा वायरल करना उसपर भारी पड़ गया।
फर्जी थाने से जेल से लौटने की कहानी गढ़ कर रील बनाने पर पुलिस ने असल में ही उसे जेल भेज दिया।
वीडियो बनाने के बाद युवक ने रविवार की सुबह इसे खूब प्रसारित किया सोशल मीडिया पर देखते ही देखते यह तेजी से वायरल हो गया। पुलिस के अनुसार इस वीडियो को युवक ने चौबेपुर थाने के बाहर पान की दुकान पर बैठकर बनाया था। इस बाबत पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई करके सबक भी सिखाया है।
वायरल हो रहे वीडियो के शीर्षक में अंग्रेजी में लिखा है "अतुल सोनकर 77" और "सूरज राय 9883", जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो बनाने वाले युवक का नाम अतुल सोनकर है। वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस ने भी इस वीडियो के वायरल होने की पुष्टि करते हुए आरोपितों को स्थानीय होने की वजह से जांच में सामने आने के बाद पकड़ लिया और विधिक कार्रवाई की।
वायरल हो रहे वीडियो के बाबत कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने बताया कि वीडियो बनाने वाले युवक के साथियों ने इसे पान की दुकान पर बैठकर बनाया है। वीडियो में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति भी देखी जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अतुल सोनकर, जो रौना कलां का निवासी है और राहुल राजभर, जो मुनारी चौबेपुर का निवासी है, दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।