sahil Ansari

sahil Ansari Sahil dada 10k my Instagram �

जो देश के लिए शहीद हुए,  उनको मेरा सलाम है,  अपने खून से जिस ज़मीं को सींचा,  ऐसे वीरों को सलाम और प्रणाम है।
14/08/2025

जो देश के लिए शहीद हुए,
उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिस ज़मीं को सींचा,
ऐसे वीरों को सलाम और प्रणाम है।

न वो सपना देखो जो टूट जाये,न वो हाथ थामो जो छूट जाये,मत आने दो किसी को करीब इतना,कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जा...
09/08/2025

न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

24/07/2025
💞तेरी मुस्कुराहट का असर हैदिल को तेरा खोने का डर है,❣️तू पास है तो ज़माना कुछ कहे😘सब बातों का असर बेअसर है।🥰
10/07/2025

💞तेरी मुस्कुराहट का असर है
दिल को तेरा खोने का डर है,❣️
तू पास है तो ज़माना कुछ कहे
😘सब बातों का असर बेअसर है।🥰

मेरे इस दिल को तुम रख लो,बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी….🥰💞
08/07/2025

मेरे इस दिल को तुम रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी….🥰💞

💞कभी तुमसे मिलने की चाहत थी,अब तो तुमसे दूर जाने का डर है। 💓😘तेरी यादों का असर इस दिल पर कुछ ऐसा हुआ,दिल जो कभी किसी से ...
07/07/2025

💞कभी तुमसे मिलने की चाहत थी,
अब तो तुमसे दूर जाने का डर है। 💓

😘तेरी यादों का असर इस दिल पर कुछ ऐसा हुआ,
दिल जो कभी किसी से नहीं डरा, अब तुझे ही चाहने लगा। 💘

हमें तो बस तेरा ही ख्याल आता है,जब से तुझसे मिला हूँ, दिल को चैन नहीं आता है। 💞तेरे बिना इस दिल को कभी राहत नहीं मिलती,त...
05/07/2025

हमें तो बस तेरा ही ख्याल आता है,
जब से तुझसे मिला हूँ, दिल को चैन नहीं आता है। 💞

तेरे बिना इस दिल को कभी राहत नहीं मिलती,
तू है वो ख्वाब, जो रात भर आंखों में चलता है। 😘

ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आयाजाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया
27/06/2025

ऐ मोहब्बत तिरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तिरे नाम पे रोना आया

जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,वह हमें उड़ाने 😀 की बात कर रहे हैं।
17/06/2025

जो धूल 😊 तक नहीं उड़ा सकते,
वह हमें उड़ाने 😀 की बात कर रहे हैं।

हमें तो बस तेरा ही ख्याल आता है,जब से तुझसे मिला हूँ, दिल को चैन नहीं आता है। 💞तेरे बिना इस दिल को कभी राहत नहीं मिलती,त...
13/06/2025

हमें तो बस तेरा ही ख्याल आता है,
जब से तुझसे मिला हूँ, दिल को चैन नहीं आता है। 💞

तेरे बिना इस दिल को कभी राहत नहीं मिलती,
तू है वो ख्वाब, जो रात भर आंखों में चलता

Address

Baduraw
Kushinagar
078611

Telephone

+917233873836

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sahil Ansari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to sahil Ansari:

Share