Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़

Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़ आपणों लक्ष्मणगढ़...आपणों अभिमान

“आपणों लक्ष्मणगढ़"– आपकी बात,आपके शहर से!

लक्ष्मणगढ़ की हर छोटी-बड़ी ख़बर, मुद्दे, रोचक किस्से और संस्कृति से जुड़ी हर बात अब पहुँचेगी आप तक –आपणों लक्ष्मणगढ़ के साथ।
📸 अगर आपके आस-पास भी कोई खबर, किस्सा, वीडियो या तस्वीर है – तो हमें भेजें 8279209711

01/10/2025

श्री मूनवाड़ी दुर्गा पूजा महाआरती लक्ष्मणगढ़ से 🔴 Live

01/10/2025

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ लक्ष्मणगढ़ पहुंचे।
मण्डल अध्यक्ष ललित पंवार का केक काटकर जन्मदिन मनाया। 🎂🎉

भावांजलि कार्यक्रम का आयोजनलक्ष्मणगढ़ (सीकर)।बालिका आदर्श विद्या मंदिर में स्व. रामावतार जी डिडवानीया (रामु जी) की स्मृत...
30/09/2025

भावांजलि कार्यक्रम का आयोजन

लक्ष्मणगढ़ (सीकर)।
बालिका आदर्श विद्या मंदिर में स्व. रामावतार जी डिडवानीया (रामु जी) की स्मृति में भावांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय विद्या मंदिर समिति, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) नगर के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य-आचार्याएँ, समिति पदाधिकारी तथा अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सरावगी, नगर व्यवस्थापक पुरूषोत्तम मिश्रा, सह-व्यवस्थापक गोविंदराम जांगीड़, संरक्षक राजकुमार खीरवेवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद जाजोदिया,सोढानी आदर्श विद्या मंदिर के व्यवस्थापक दीपक जाजोदिया और सह-मंत्री पुरुषोत्तम बील,सक्रिय सदस्य सुरेंद्र इंदौरिया, सुशील जाजोदिया, गोविंद जाजोदिया, भवानी जाजोदिया उपस्थित रहे.
वही महावीर सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पुरातन छात्र परिषद के प्रतिनिधि मनोज मिश्रा ने स्व. रामावतार जी डिडवानिया पर आधारित स्मृति पत्र का वाचन किया। इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ नंदीशाला से श्रीराम शर्मा, पूर्व चेयरमैन दिनेश जोशी, कामधेनु गोशाला ढोलास से उम्मेद सिंह तथा अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे। डिडवानीया परिवार से वेंकटेश डिडवानीया,प्रभुदयाल डिडवानीया, दिलीप डिडवानीया, प्रमोद डिडवानीया,अजय डिडवानीया,सज्जन डिडवानीया, चेतन डिडवानीया एवं परिजन भी भावुक क्षणों के साक्षी बने। कार्यक्रम का संचालन सूरजभान सिंह बिजला ने किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्व. रामावतार जी डिडवानिया के व्यक्तित्व, कृतित्व, सामाजिक योगदान तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सक्रियता को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे आयोजन का वातावरण भावुक एवं श्रद्धामय रहा और अंत में सभी ने उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

29/09/2025

विप्र सेना लक्ष्मणगढ़ व श्री केशरीया कंवर दुर्गा पूजा समिति ने किया मंगलपाठ का आयोजन
मेंहदी व चुनरी प्रसंग पर झूम उठी मातृशक्तियां

लक्ष्मणगढ़। कस्बे के केसरिया कंवर दुर्गा पूजा स्थल पर विप्र सेना की ओर से जीण माता का मंगलपाठ एवं गरबा नृत्य का भव्य आयोजन किया गया।

विप्र सेना के शहर अध्यक्ष सचिन माटोलिया ने बताया कि शेखावाटी के प्रसिद्ध भजन गायक पवन शर्मा निर्मल ने मंगलपाठ का वाचन किया। इस दौरान मातृशक्तियों ने जीण माता जी के मंगलपाठ में जन्मोत्सव, मेंहदी व चुनरी प्रसंग पर नृत्य कर माता को रिझाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विप्र सेना महिला मोर्चा अध्यक्ष अरुणा पाराशर, सचिव सीमा शर्मा व संरक्षक वीणा शर्मा ने मां जगदंबा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पूजा जोशी, नीलम शर्मा, अमृता शर्मा, गायत्री जोशी, ममता शर्मा, मंजू माटोलिया, निधि माटोलिया, पूजा माटोलिया, कांता माटोलिया, सुमन खंडेलवाल, मोनिका जोशी, अनीता शर्मा, किरण शर्मा, बसंती शर्मा, द्रोपती शर्मा, उजाला जांगिड़, कविता सैनी, पूनम माटोलिया, संगीता माटोलिया, मंजू देवी, संतोष माटोलिया, श्री माटोलिया, नीतू शुक्ला, पूजा नाहरिया, सविता पासोरिया, सीमा शर्मा, उषा शर्मा, संगीता, हेमलता, विनीता शर्मा, कुसुम पारीक, गंगा पाराशर, भारती पाराशर, मीना जोशी, नागरिक परिषद की सचिव सोनू सोमानी, गीता जोशी, संध्या छावछरिया, प्राचार्य शोभा शर्मा, कुसुम पुजारी, रेखा पुजारी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्तियां उपस्थित रही।

27/09/2025

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता विजय की रैली में भगदड़,34 की मौत, जिनमें 6 बच्चों समेत 16 महिलाएं

27/09/2025

श्री मुनवाड़ी दुर्गा पूजा लाइव

25/09/2025
कबूतरिया कुआं दुर्गा पूजा जय माता दी 🙏
24/09/2025

कबूतरिया कुआं दुर्गा पूजा
जय माता दी 🙏

ब्लॉक कांग्रेस ने लक्षमनगढ में की वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआतलक्ष्मणगढ़ 24 सितंबर।अखिल भारतीय कांग्रेस...
24/09/2025

ब्लॉक कांग्रेस ने लक्षमनगढ में की वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

लक्ष्मणगढ़ 24 सितंबर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा सम्पूर्ण देश में चलाए जा रहे वोट चोरी अभियान के अंतर्गत संगठन सृजन अभियान के तहत राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिहाग की अध्यक्षता में विधानसभा के प्रभारी पी एल प्रजापति के मुख्य आतिथ्य ,जिला अध्यक्ष सुनिता गठाला, कार्यक्रम प्रभारी राजेश धायल के सानिध्य मे वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की l उक्त हस्ताक्षर अभियान पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफ़ा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि पवन बुटोलिया, बलारां सहकारि समिति के अध्यक्ष सुभाष पूनिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुरडाराम धाभाई, शुभकरण बिंवाल, युसूफ पठान खीरवा, पीसीसी सचिव दिनेश कस्वा, सज्जन हाफास, जिला कांग्रेस कमेटी के डॉ कुलदीप ढाका, महामंत्री जाफर खान, जिला सचिव

Address

Lachhmangarh Sikar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़:

Share

Why We Love Lachhmangarh...

लक्ष्मणगढ़ भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक शहर है। सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ उप प्रभाग में उप प्रभागीय मुख्यालय है। लक्ष्मणगढ़ सीकर जिले में तहसील मुख्यालय भी है। लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति का मुख्यालय भी है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के उत्तर में, सीकर से 24 किमी की दूरी पर स्थित है।सीकर के राव राजा लक्ष्मण सिंह ने 1805 ई. में लक्ष्मणगढ़ किले का निर्माण करवाया था और उसने 1864 ई. में इसके चारों ओर वर्तमान लक्ष्मणगढ़ शहर की स्थापना की थी।