Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़

Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़ आपणों लक्ष्मणगढ़...आपणों अभिमान

“आपणों लक्ष्मणगढ़"– आपकी बात,आपके शहर से!

लक्ष्मणगढ़ की हर छोटी-बड़ी ख़बर, मुद्दे, रोचक किस्से और संस्कृति से जुड़ी हर बात अब पहुँचेगी आप तक –आपणों लक्ष्मणगढ़ के साथ।
📸 अगर आपके आस-पास भी कोई खबर, किस्सा, वीडियो या तस्वीर है – तो हमें भेजें 8279209711

लक्ष्मणगढ़ भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित पंवार पर जानलेवा हमलालक्ष्मणगढ़ में बुधवार दोपहर हमीरपुरा रोड़ पर शहर भाजपा मंडल अ...
29/10/2025

लक्ष्मणगढ़ भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ललित पंवार पर जानलेवा हमला

लक्ष्मणगढ़ में बुधवार दोपहर हमीरपुरा रोड़ पर शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित पंवार पर अज्ञात व्यक्तियों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद घायल पंवार को तत्काल लक्ष्मणगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सीकर एस.के. अस्पताल रैफर किया गया।

चिकित्सकों ने अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है।

फतेहपुर में मोटरसाइकिल सहित युवक जली लाश मिलने के मामले का खुलासा, प्रेम संबंध के चलते जीजा साली ने कि युवक की हत्या।हत्...
28/10/2025

फतेहपुर में मोटरसाइकिल सहित युवक जली लाश मिलने के मामले का खुलासा, प्रेम संबंध के चलते जीजा साली ने कि युवक की हत्या।

हत्या कर मोटरसाइकिल सहित जलाया।

फतेहपुर शेखावाटी 28 अक्टूबर ‌।कोतवाली थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर को कस्बे के चित्रकूट बालाजी मंदिर के पास हाईवे पर मोटरसाइकिल सहित एक अधजली युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। इसके बाद मृतक की पहचान दयाचंद जाट फतेहपुर के रूप में हुई दयाचंद के भाई पूर्ण राम पुत्र हनुमान राम ने कोतवाली थाने में मामला करते हुए बताया कि दयाचंद जाट मेरा छोटा भाई है जो 9 अक्टूबर शाम को घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था
लेकिन सारी रात और सुबह भी घर लौटकर नहीं आया पुलिस ने दयाचंद की पहचान करने के बाद दयाचंद के परिवार जनों ने हत्या की आशंका जताई और थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अथक प्रयास कर मंगलवार को एक महिला को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फोटोज कॉल डिटेल भी निकलवाई इसके बाद पुलिस ने हत्या के षड्यंत्र में शामिल महिला सीता देवी पत्नी कुलदीप उम्र 33 साल निवासी फतेहाबाद हाल निवासी गारिंडा पुलिस थाना सदर फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार सीता देवी से जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह हरियाणा की रहने वाली है अपने पति से अनबन होने के कारण पिछले 10 साल से फतेहपुर सहित आसपास के स्थान पर किराए के मकान लेकर बच्चों सहित रह रही है तथा प्राइवेट अस्पतालों में खाना बनाकर वह अपना और अपने बच्चों का जीवन यापन करती है। दो-तीन साल पहले दयाचंद जाट उनके किराए के मकान पर बिजली के उपकरण ठीक करने आया था तब उससे बातचीत हुई और आपस में मोबाइल पर बातचीत होने लगी तथा एक दूसरे के घर पर आना-जाना शुरू हो गया दयाचंद अविवाहित होने के कारण सीता देवी से प्रेम करने लग गया और मौका पाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी तब दयाचंद अपने साथियों को उसके बारे में कहने लगा कि सीता देवी रुपए लेकर वेश्यावृत्ति का धंधा करती है और यह कहकर उसे जहां भी सीता देवी किराए का मकान लेती वहां उसे बदनाम कर किराए का मकान छुड़वा देता और निरंतर उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। दयाचंद की हत्या करने के लिए सीता देवी ने अपने जीजा पवन को बताया इसके बाद दयाचंद की हत्या करने के लिए दयाचंद को 9 अक्टूबर को होटल में मिलने के बहाने अपने जीजा के गांव हुडेरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर बुलाया जब दयाचंद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीता देवी के पास पहुंचा तो सीता देवी के जीजा पवन कुमार एक कार लेकर अपने अन्य साथीयो के साथ वहां पहले से मौजूद था दयाचंद को कार में डालकर सुनसान जगह लेकर गए जहां दयाचंद के साथ रात भर मारपीट की जिससे उसकी मृत्यु हो गई और इसे दुर्घटना का रूप देने के लिए दयाचंद को मोटरसाइकिल सहित हाईवे पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर जला डाला। पुलिस ने इस मामले में सीता देवी की गिरफ्तारी तो कर ली लेकिन अभी भी मुख्य आरोपी पवन कुमार सहित उसके तीन से चार अन्य साथी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

28/10/2025

राजस्थान में SIR के बाद पंचायती राज चुनाव पर मंडराया संकट
OBC आरक्षण सर्वे में फंसा पेंच
Comment में जानें कब तक टले चुनाव?

हरि कृपा स्कूल के पास हाईवे पर मिला ATM कार्डलक्ष्मणगढ़। कस्बे के हरि कृपा स्कूल के पास हाईवे पर एक व्यक्ति को एटीएम कार...
27/10/2025

हरि कृपा स्कूल के पास हाईवे पर मिला ATM कार्ड

लक्ष्मणगढ़। कस्बे के हरि कृपा स्कूल के पास हाईवे पर एक व्यक्ति को एटीएम कार्ड मिला है। कार्ड किसका है, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। कार्ड मिलने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह इसे सुरक्षित रखे हुए हैं और सही व्यक्ति की पहचान होने पर कार्ड वापस कर दिया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने अपील की है कि जिसका भी एटीएम कार्ड खो गया हो, वह पहचान पत्र या आवश्यक दस्तावेजों के साथ संपर्क करें ताकि कार्ड सही मालिक तक पहुँचाया जा सके।

संपर्क करें 7014289758

27/10/2025

सरदारशहर में ACB का बड़ा ट्रैप

ACB ने AAO निर्मल सोनी को किया ट्रैप, 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा, भूमि रूपांतरण की एवज में मांगी थी घूस, ACB डीएसपी शब्बीर खान ने दिया कार्रवाई को अंजाम, डीजी ACB गोविंद गुप्ता और ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्रवाई ।

लाड़ली वृन्दा परिणय महोत्सव का शुभारंभ 🌿श्री विजय रघुनाथ जी महाराज (बीदावत जी) एवं बालाजी महाराज की कृपा से लक्ष्मणगढ़ स...
26/10/2025

लाड़ली वृन्दा परिणय महोत्सव का शुभारंभ 🌿
श्री विजय रघुनाथ जी महाराज (बीदावत जी) एवं बालाजी महाराज की कृपा से लक्ष्मणगढ़ स्थित श्री विजय रघुनाथ जी मंदिर में लाड़ली वृन्दा परिणय महोत्सव का शुभारंभ हुआ। तुलसी–शालिग्राम विवाह के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी श्रद्धालु आमंत्रित हैं। 🙏

📍स्थान: श्री विजय रघुनाथ जी मंदिर, लक्ष्मणगढ़ (सीकर)
📅 दिनांक: 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक

भारत विकास परिषद लक्ष्मणगढ़ की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व श्याम डीडवानिया भवन में आयोजित शपथ समारोह में पदाधिकारिय...
26/10/2025

भारत विकास परिषद लक्ष्मणगढ़ की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व
श्याम डीडवानिया भवन में आयोजित शपथ समारोह में पदाधिकारियों ने जनहित और सेवा कार्यों के लिए समर्पण का लिया संकल्प
कार्यक्रम में समाजसेवी, चिकित्सक, शिक्षाविद व नगर के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित।

लक्ष्मणगढ़ में धूमधाम से मनाया गया पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पाण्डेय् का जन्मदिननगर के गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ...
16/10/2025

लक्ष्मणगढ़ में धूमधाम से मनाया गया पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पाण्डेय् का जन्मदिन

नगर के गणमान्य जनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया अभिनन्दन

लक्ष्मणगढ़, 15 अक्टूबर: लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पाण्डेय् का जन्मदिन चौपड़ बाजार लक्ष्मणगढ़ में धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ के प्रबुद्ध एंव गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं, शिक्षकों, समाजसेवियों और युवाओं ने पाण्डेय् को मिठाई खिलाकर और केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी। भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बनवारी पांडे छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे बागला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू के सत्र 1962-1963 के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं। मुख्यतया वे राजनीति के क्षेत्र में कर्मचारी नेता के रूप में जाने जाते हैं, कर्मचारी राजनीति के दौरान पाण्डेय ने लगातार कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत रहते हुए कई बार महीनों तक जैल की आंदोलनकारी यात्राएं की।

सरकारी सेवा से स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद पाण्डेय् पूर्ण रूप से सक्रिय राजनीति में आ गए। उन्हें लक्ष्मणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष की महती जिम्मेदारी के बाद जिला कांग्रेस में महामंत्री बनाया गया तथा उन्होंने लगातार त्याग एंव समर्पण भावना के साथ संघठन के लिए कार्य किया ततपश्चात पाण्डेय् को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का पद दिया गया तथा वर्तमान नगरपालिका उपाध्यक्ष पद के माध्यम से जनसेवा कर रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बनवारी पांडे के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनकी पारदर्शी राजनीति और समाज सेवा तथा उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान अनारदिन काजी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं सुजानगढ़ प्रभारी दिनेश कस्वा, पीसीसी सचिव एड. सज्जन हापास, कांग्रेस नेता इदरीस पठान, शहर मंडल अध्यक्ष चांद खान, पूर्व शिक्षा उपनिदेशक रामनिवास शर्मा, कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम सिंह डोटासरा, पूर्व लेखा अधिकारी महेश वेदी, कर्मचारी संघर्ष समिति के जिला संयोजक रामावतार फगेड़िया, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष महेश चौधरी, राजस्थान पत्रिकार से प्रभाष नारनोलिया,कांग्रेस नेता कुरडाराम धाबाई, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रामस्वरूप महेश्वरी, विमल सोनी, एड.प्रदीप पारीक, श्री रामलीला समिति लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष मुकेश पारीक, महावीर सेवा समिति लक्ष्मणगढ़ के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जगदीश पारीक, प्रमोद बोहरा,पन्नालाल सोनी, राजेश सैनी, जतिन सोनी, दीनदयाल सैनी, एसपी पूनिया, संदीप जांगिड़, दिनेश बगड़िया, बनवारी लाल चौमाल, पूर्व शिक्षा अधिकारी युसूफ अली, बास्केटबॉल नेशनल कोच रामस्वरूप सैनी, भंवर सिंह मूड, पवन सिंधी, वालीवाल कोच बनवारी लाल वेदी, सर्राफा व्यापारी पवन सोनी, वॉलीबॉल कोच राजकुमार शर्मा, वॉलीबॉल नेशनल रेफ्री विष्णु शर्मा, यादव शास्त्री, नवल जालान, राजकुमार सोनी, कमल व्यास, बाबूलाल पाराशर,पवन जोशी, विनय तमोली, पुनीत पाराशर,बजरंग लाल बिजारनिया, नरेश किरोड़ीवाल, पन्ने सिंह शेखावत, श्रीगोपाल जड़िया, सुभाष चोटिया,कृष्ण चेजारा, अश्विनी पारीक, सवाई सिंह चौहान, विकास मिश्रा, मंसाराम मेघवाल, मुकेश पाराशर, सुरेश दायमा, संदीप डोटासरा, चौथमल दायमा, प्रवीण मेघवाल, साजिद खिलजी, चौधरी शिवकरण खिचड़, सुरेश नायक, शिवरतन चोटिया, पत्रकार नरेश शर्मा,नितेश कुमावत, बिलाल काजी, महेश दायमा, नरपत सिंह शेखावत, रविंद्र सिंह राठौड़, डॉक्टर सुरेंद्र बुडानिया, महेश तंवर, जगदीश माहिच, सलीम पीनारा, वाहिद मनियार, महेश तंवर, विजय चौहान, मुकेश बगड़ी, राजू सैनी, हरफूल कस्वा, विजेंद्र चौहान, प्रवीण शर्मा, प्रशांत महेरिया, प्रहलाद अग्रवाल, निखिल शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन गणेश चौहान द्वारा किया गया एंव मनोज पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

14/10/2025

बलारा फायरिंग और गाड़ी तोड़ने के मामले मे लक्ष्मणगढ़ बाजार मे पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलुस, भारी संख्या मे पुलिस के जवान और अधिकारी मौजूद

06/10/2025

मौसम ❤️

राजस्थान के वरिष्ठ किसान नेता, जननायक, स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।लंबे ...
04/10/2025

राजस्थान के वरिष्ठ किसान नेता, जननायक, स्वर्गीय श्री रामेश्वर डूडी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।
लंबे समय से अस्वस्थ रहने के बाद आज मध्य रात्रि को उन्होंने अंतिम सांस ली।

स्व. डूडी जी ने अपने जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की और NSUI के एक कार्यकर्ता से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिक पदों तक पहुँचे।
उन्होंने सदा किसानों, मजदूरों, वंचितों और आमजन के अधिकारों की आवाज़ बनकर संघर्ष किया।
उनकी वाणी में जनता का दर्द था, और उनकी राजनीति में सिर्फ़ जनसेवा।

आज राजस्थान ने एक सच्चा सपूत, किसानों ने अपना रहनुमा और जनता ने अपना निडर आवाज़ उठाने वाला सिपाही खो दिया है।
उनका जाना राजनीति ही नहीं, बल्कि समाज और जनांदोलनों की अपूरणीय क्षति है।

भगवान स्व श्री रामेश्वर डूडी जी की आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को ये वज्रपात सहने की हिम्मत प्रदान करे।
ॐ शांति।

मुख्यमंत्री ने सेवा पखवाड़ा की प्रगति जानी, ललित पंवार को दिया जन्मदिवस का आशीर्वादलक्ष्मणगढ़। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत...
02/10/2025

मुख्यमंत्री ने सेवा पखवाड़ा की प्रगति जानी, ललित पंवार को दिया जन्मदिवस का आशीर्वाद

लक्ष्मणगढ़। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कल फोन पर सेवा पखवाड़ा की प्रगति रिपोर्ट जानी। इस दौरान उन्होंने मण्डल अध्यक्ष ललित पंवार से संवाद करते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री का यह संवाद न केवल ललित पंवार के लिए विशेष रहा, बल्कि हर कार्यकर्ता के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला साबित हुआ। कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन की मजबूती और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के प्रति मुख्यमंत्री की दृढ़ संकल्प शक्ति का प्रतीक बताया।

Address

Lachhmangarh Sikar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़:

Share

Why We Love Lachhmangarh...

लक्ष्मणगढ़ भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक शहर है। सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ उप प्रभाग में उप प्रभागीय मुख्यालय है। लक्ष्मणगढ़ सीकर जिले में तहसील मुख्यालय भी है। लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति का मुख्यालय भी है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के उत्तर में, सीकर से 24 किमी की दूरी पर स्थित है।सीकर के राव राजा लक्ष्मण सिंह ने 1805 ई. में लक्ष्मणगढ़ किले का निर्माण करवाया था और उसने 1864 ई. में इसके चारों ओर वर्तमान लक्ष्मणगढ़ शहर की स्थापना की थी।