07/08/2025
बठोठ में टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, 7 घंटे बाद नीचे उतरा। जमीनी विवाद को लेकर चढ़ा था रामावतार, प्रशासन की समझाइश से उतरा।
लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बठोठ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति रामावतार जमीनी विवाद के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर लक्ष्मणगढ़ के तहसीलदार फारूक अली, नेछवा थानाधिकारी रामकिशन सहित पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। लगभग 7 घंटे की समझाइश के बाद रामावतार को सुरक्षित नीचे उतारा गया। प्रशासन ने राहत की सांस ली।