Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़

Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़ आपणों लक्ष्मणगढ़...आपणों अभिमान

“आपणों लक्ष्मणगढ़"– आपकी बात,आपके शहर से!

लक्ष्मणगढ़ की हर छोटी-बड़ी ख़बर, मुद्दे, रोचक किस्से और संस्कृति से जुड़ी हर बात अब पहुँचेगी आप तक –आपणों लक्ष्मणगढ़ के साथ।
📸 अगर आपके आस-पास भी कोई खबर, किस्सा, वीडियो या तस्वीर है – तो हमें भेजें 8279209711

07/08/2025

बठोठ में टंकी पर चढ़ा व्यक्ति, 7 घंटे बाद नीचे उतरा। जमीनी विवाद को लेकर चढ़ा था रामावतार, प्रशासन की समझाइश से उतरा।

लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बठोठ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति रामावतार जमीनी विवाद के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना पर लक्ष्मणगढ़ के तहसीलदार फारूक अली, नेछवा थानाधिकारी रामकिशन सहित पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची। लगभग 7 घंटे की समझाइश के बाद रामावतार को सुरक्षित नीचे उतारा गया। प्रशासन ने राहत की सांस ली।

लक्ष्मणगढ़। श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को शिखरबंद महादेव मंदिर मे सजाई गई अमरनाथ महादेव की अद्भुत झांकीजय बाबा भूतनाथ की...
04/08/2025

लक्ष्मणगढ़। श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को शिखरबंद महादेव मंदिर मे सजाई गई अमरनाथ महादेव की अद्भुत झांकी

जय बाबा भूतनाथ की 🚩

शशि कांत शर्मा ने किया अंगदान पंजीकरणशेखावाटी क्षेत्र के शशि कांत शर्मा ने मानवता की सेवा हेतु अंगदान के लिए National Or...
02/08/2025

शशि कांत शर्मा ने किया अंगदान पंजीकरण
शेखावाटी क्षेत्र के शशि कांत शर्मा ने मानवता की सेवा हेतु अंगदान के लिए National Organ and Tissue Transplant Organization (NOTTO) में पंजीकरण कराया है। शशि कांत के पिताजी श्री ओमप्रकाश शर्मा व्याख्याता हैं और वर्तमान में शीतला चौक के पास निवास करते हैं। मूलतः उनका परिवार सीकर जिले के गांव कंटेवा से ताल्लुक रखता है। अंगदान के प्रति यह प्रेरणादायक कदम समाज के लिए एक सशक्त संदेश है।

Shashi Khandelwal

📰 विद्यालय समाचार रिपोर्टस्थान: बालिका आदर्श विद्या मंदिर, लक्ष्मणगढ़ (सीकर)दिनांक: 02 अगस्त 2025बालिका आदर्श विद्या मंद...
02/08/2025

📰 विद्यालय समाचार रिपोर्ट
स्थान: बालिका आदर्श विद्या मंदिर, लक्ष्मणगढ़ (सीकर)
दिनांक: 02 अगस्त 2025

बालिका आदर्श विद्या मंदिर, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में विज्ञान सप्ताह – समापन समारोह संपन्न

विद्या भारती संस्थान,जयपुर की योजनानुसार चल रहे विज्ञान सप्ताह का समापन गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजीव पटवा, एसोसिएट प्रोफेसर, मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, उपस्थित रहे।

डॉ. पटवा ने कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार आज की दुनिया में तकनीक का प्रभाव हर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीक के सकारात्मक उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन सुनीता पारीक द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य विद्याधर शर्मा ने कार्यक्रम के आरंभ में मंचस्थ अतिथियों का परिचय देते हुए उनके शैक्षणिक योगदान को रेखांकित किया।

विद्यालय के विज्ञान विभाग प्रमुख रमन बिहारी शर्मा ने विज्ञान सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के भीतर विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करने पर बल दिया।

समिति के सक्रिय सदस्य दीपक जाजोदिया ने आभार प्रकट करते हुए अपने उद्बोधन में विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा विज्ञान एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान सभी आचार्य - आचार्याओं, भैया-बहिनों की उपस्थिति रहीं।

31/07/2025
बैजनाथ महाराज को मिला पद्मश्री सम्मानलक्ष्मणगढ के श्रद्धानाथ आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ महाराज को भारत सरकार द्वारा ...
30/07/2025

बैजनाथ महाराज को मिला पद्मश्री सम्मान

लक्ष्मणगढ के श्रद्धानाथ आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ महाराज को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य कारणों से वे नई दिल्ली जाकर राष्ट्र्पति भवन में यह सम्मान लेने में असमर्थ थे। इसलिए 30 जुलाई (बुधवार) को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने आश्रम में आकर महामहिम राष्ट्रपति की ओर से संत बैजनाथ महाराज को पद्मश्री अलंकरण प्रदान किया ।

सीकर : दादिया थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाईदादिया थाना पुलिस ने आरके ग्रुप 5600 और 0056 ग्रुप से जुड़े एक कुख्यात बदमाश को...
29/07/2025

सीकर : दादिया थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दादिया थाना पुलिस ने आरके ग्रुप 5600 और 0056 ग्रुप से जुड़े एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गैंगस्टर रविंद्र कटेवा का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ सीकर जिले के विभिन्न थानों में लूट, अपहरण, हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं।

श्रावण माह के तीसरे सोमवार को बाबा भूतनाथ मंदिर में विशेष श्रृंगार। सजाई जाएगी 56 भोग की झांकी।लक्ष्मणगढ़। भगवान शिव की ...
27/07/2025

श्रावण माह के तीसरे सोमवार को बाबा भूतनाथ मंदिर में विशेष श्रृंगार। सजाई जाएगी 56 भोग की झांकी।

लक्ष्मणगढ़। भगवान शिव की आराधना का पवित्र महीना श्रावण मास चल रहा है। इसी क्रम में नगर के सिद्धपीठ प्राचीन शिव मंदिर बाबा भूतनाथ में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को रात्रि में विशेष श्रृंगार एवं छप्पन भोग प्रसाद की झांकी का आयोजन होगा।

बाबा भूतनाथ के भक्त संजय सुरोलिया, विकाश शर्मा खाटू, मनीष टेलर, रवि जांगिड़ ओर मुकेश शर्मा ने पवित्र श्रावण माह के पावन सोमवार को सभी श्रद्धालुओं से इस अवसर पर सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

"बेटी संजू के लिए समाज बना ढाल, 12 दिन में जुटे 20 लाख रुपये"
22/07/2025

"बेटी संजू के लिए समाज बना ढाल, 12 दिन में जुटे 20 लाख रुपये"

Address

Lachhmangarh Sikar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapno laxmangarh - आपणों लक्ष्मणगढ़:

Share

Why We Love Lachhmangarh...

लक्ष्मणगढ़ भारत के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक शहर है। सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ उप प्रभाग में उप प्रभागीय मुख्यालय है। लक्ष्मणगढ़ सीकर जिले में तहसील मुख्यालय भी है। लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति का मुख्यालय भी है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के उत्तर में, सीकर से 24 किमी की दूरी पर स्थित है।सीकर के राव राजा लक्ष्मण सिंह ने 1805 ई. में लक्ष्मणगढ़ किले का निर्माण करवाया था और उसने 1864 ई. में इसके चारों ओर वर्तमान लक्ष्मणगढ़ शहर की स्थापना की थी।