27/06/2025
हाल ए राजस्थान l भय के साये में जी रहा राजस्थान
भाजपा राज में डरा हुआ, सहमा हुआ और असुरक्षित राजस्थान
भाजपा के गुंडाराज में राजस्थान भय के साये में जी रहा है, प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ढह चुकी है। सूरतगढ़ के राजियासर से आई भयावह तस्वीरें यही बता रही हैं की राजस्थान में सरकार नहीं, बदमाशों का राज है। यहाँ गुंडाराज है l
प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आमजन की सुरक्षा भगवान भरोसे है l
पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और भाजपा सरकार लाचार है l
राजस्थान आज भाजपा के कुशासन का शिकार है। ये है हाल राजस्थान का