Abubakar Balkhi

Abubakar Balkhi ladnun

05/11/2025

#लाडनूं में हाईवे #होटलों में अवैध #कारोबार, #पुलिस ने की #कार्रवाई

शाबास सूफिया... जिला स्तर पर चयन।।लाडनूं। स्थानीय पीएम श्री राजकीय केसर देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे संस्था प्र...
02/11/2025

शाबास सूफिया... जिला स्तर पर चयन।।
लाडनूं। स्थानीय पीएम श्री राजकीय केसर देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे संस्था प्रधान विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता और विवेकानंद मॉडल स्कूल प्रिंसिपल सुनील कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी शिव शंकर बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मे 21वी सदी में कौशलो का विकास हेतु नाट्य प्रदर्शन, आशु भाषणऔर समूह चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लाडनूं ब्लॉक की विद्यालयों से 35 प्रतिभागियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र वर्ग में रामरत्न मेघवाल पीएम श्री विद्यालय बल्दु और छात्रा वर्ग में सुफिया पुत्री फखरुद्दीन गौरी केडीएस लाडनूं का जिला स्तर पर चयन हुआ है। विज्ञान सर्कल प्रभारी वेद प्रकाश स्वामी ने बताया कि सभी प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

हेडलाइन/लाडनूंअमन खान पुत्र यूसुफ खान पहाड़ियान की शादी बनी मिसाल, बिना दहेज और लेनदेन किए बिना सादगी से रचाई शादी, शेख ...
02/11/2025

हेडलाइन/लाडनूं
अमन खान पुत्र यूसुफ खान पहाड़ियान की शादी बनी मिसाल, बिना दहेज और लेनदेन किए बिना सादगी से रचाई शादी, शेख मोहम्मद इसहाक ने मस्जिद में पढ़ाई निकाह, युवा अमन ने अपनी सोच को दी नई दिशा, समाज के दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी ऐसी पहल, लोगों ने प्रशंसा करते हुए परिवार को दी शुभकामनाएं।

*हेडलाइन/लाडनूं*राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सातवे स्थापना दिवस पर बीकानेर जिले में आयोजित स्थापना महारैली के उपलक्ष ...
29/10/2025

*हेडलाइन/लाडनूं*
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सातवे स्थापना दिवस पर बीकानेर जिले में आयोजित स्थापना महारैली के उपलक्ष में डीडवाना-कुचामन जिले भारी संख्या में आरएलपी कार्यकर्ता महारैली में शामिल हुए, विधानसभा लाड़नू से आरएलपी नेता रामकरण रेवाड़ के नेतृत्व में सेंकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हजारों कार्यकर्ताओ ने महारैली में शिरकत की। इस दौरान डीडवाना से RLP नेता गुलशेर ख़ान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

*हेडलाइन/लाडनूं*रेल्वे स्टेशन पर आज महाप्रबंधक  अमिताभ व डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने किया विजिट, स्टेशन परिसर पर भव्य स्वा...
29/10/2025

*हेडलाइन/लाडनूं*
रेल्वे स्टेशन पर आज महाप्रबंधक अमिताभ व डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने किया विजिट, स्टेशन परिसर पर भव्य स्वागत किया, स्टेशन पर आने वाली समस्या के बारे में करवाया गया अवगत, लाडनूं में लिफ्ट, अमृत भारत योजना में चयन, पानी के लिए ट्यूबवेल की मांग व तेली रोड पुराने फाटक के पास नाले की रिपेयरिंग का उठाया मुद्दा,साथ लंबी दूरी की ट्रेनो की मांग रखी गई,ज्ञापन के दौरान श्री मरुधरा रेल विकास परिषद के सयोजक प्रभात वर्मा, विजय कुमार भोजक, सुखदेव शर्मा, अभय नारायण शर्मा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

28/10/2025

#लाडनूं में #रेलवे #अंडरपास निर्माण की #रफ्तार हुई #तेज

27/10/2025

डीडवाना/लाडनूं: #कस्टोडियन जमीनों को #सरकारी घोषित करने का मामला, #किसानो ने #कलेक्ट्रेट में घुसने का किया प्रयास, #पुलिस ने रोका तो जमकर हुई #धक्का मुक्की,
पुलिस द्वारा रोकने से आक्रोशित #नेता बैरीकेट पर चढ़ गए,
#प्रदर्शन के दौरान चोट लगने से लाडनूं #विधायक #मुकेश #भाकर हुए घायल, अस्पताल में करवाया गया #ईलाज, आपको बता दें कि 1947 में #भारत #विभाजन के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार पाकिस्तान चले गए थे, जिनकी जमीनों को सरकार ने कस्टोडियन #घोषित कर दिया था। लेकिन #पाकिस्तान जाने वाले कई रिश्तेदार व परिजन भारत में ही रह गए और इन जमीनों पर खेती करने लगे। मगर बीते दिनों सरकार ने इन जमीनों को सरकारी घोषित कर दिया, जिसका किसान विरोध कर रहे हैं।

26/10/2025

#प्रदेश की #कानून व्यवस्था #वेंटिलेटर पर तोड़ रही #दम ... #लाडनूं में बोले #सांसद #हनुमान #बेनीवाल

25/10/2025

*हेडलाइन/लाडनूं*
ये क्या हो रहा है????
जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र के रामपुरिया में हुई लाखों की चोरी,शिव भगवान रामपुरिया ने बताया कि रात्रि मेरे घर में दीवार से कूदकर अज्ञात चोर अंदर आए और बक्सा के ताले तोड़कर उसमें रखे हुए सोने चांदी के जेवर और 15 हजार रुपए नगदी ले कर फरार हो गए, जो करीब 8 लाख रुपए के हैं। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच एससाई इकबाल खान कर रहे है।

25/10/2025

#लाडनूं में #रोहित #गोदारा #गैंग के #गुर्गे #वीरेंद्र चारण के नाम से दो #करोड़ की मांगी #फिरौती, #पुलिस को #चुनौती दे रहे #बदमाश

23/10/2025

दिवाली के बाद भी जीवन में चंद दीपक
जला कर रखना......

एक दीपक आस का
एक दीपक विश्वास का
एक दीपक प्रेम का
एक दीपक शांति का
एक दीपक मुस्कुराहट का
एक दीपक अपनों के साथ का
एक दीपक स्वास्थ का
एक दीपक भाईचारे का
एक दीपक बड़ों के आशीर्वाद का
एक दीपक छोटों के दुलार का
एक दीपक निस्वार्थ सेवा का
🪔

22/10/2025

#लाडनूं : #सुजला क्षेत्र की एक #दर्जन नव #चयनित प्रशासनिक अधिकारियों को किया #सम्मानित

#जाट #छात्रावास

Address

Ladnun

Telephone

+917737164139

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abubakar Balkhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share