Abubakar Balkhi

Abubakar Balkhi ladnun

09/09/2025

*हेडलाइन/लाडनूं*
आमजन को सूचित किया जाता है लाडनूं में शहरी क्षेत्र की 2 आधार मशीनें तकनिकी समस्या के कारण बंद हो चुकी है, जिन्हें पुनः चालू करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में लाडनूं शहरी क्षेत्र में 1 आधार की मशीन पंचायत समिति लाडनूं में संचालित है और एक अन्य आधार मशीन डाक घर, 6वीं पटटी में संचालित है। मशीनों में तकनीकी समस्या से आधार कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है और मशीनों पर हो ही नहीं पा रहा है । धैर्य बनाकर रखें और मशीनों के सुचारू रूप से संचालित होने तक अनावश्यक भीड़ नहीं बनायें। साथ ही ब्लॉक लाडनूं के ग्रामीण क्षेत्र की मशीनों में भी तकनीकी समस्या आ रही है, अतः आप सभी आमजन से निवेदन है कि जब तक उक्त समस्या का समाधान पूर्ण रूप से नहीं हो जाता तब तक आधार कार्य हेतु आधार केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न करें। जल्द ही समस्या का समाधान होते ही आपको मीडिया के माध्यम से अवगत करवाया जायेगा। प्रोग्रामर श्री योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु संपूर्ण जिला में ब्लॉक लाडनूं में ही सर्वाधिक आधार मशीनें संचालित हो रही है, लेकिन फिलहाल तकनिकी समस्या के कारण धैर्य रखना पड़ेगा

08/09/2025

#लाडनूं पुलिस #थाने के सामने #ग्रामीणों का #धरना, #चोरियों का #खुलासा करने की #मांग पर #अड़े

लाडनूं/ स्टेडियम के पास रेलवे फाटक 33 सी पर अंडरपास बनाने की दी स्वीकृति, निरीक्षण कर अधिकारियों ने लिया अंतिम फैसला
07/09/2025

लाडनूं/ स्टेडियम के पास रेलवे फाटक 33 सी पर अंडरपास बनाने की दी स्वीकृति, निरीक्षण कर अधिकारियों ने लिया अंतिम फैसला

05/09/2025

#लाडनूं में ईद #मिलाद पर #विशाल रैली का #आयोजन

03/09/2025

#लाडनूं बढ़ती #चोरियों को लेकर #पुलिस चिंतित, #ग्रामीणों से #सहयोग करने की #अपील

02/09/2025

#खरनाल यात्रा का #लाडनूं में हुआ #भव्य #स्वागत

01/09/2025

#लाडनूं के #सुजला राजस्व ग्राम में #बाढ़ के हालात, #लोगों का फूटा #गुस्सा

*हेडलाइन/लाडनूं*लाडनूं के मेघवाल समाज के श्मशान घाट पर हो रहे एक अंतिम संस्कार के दौरान ही बरसात आ गई। बारिश के बीच अंति...
31/08/2025

*हेडलाइन/लाडनूं*
लाडनूं के मेघवाल समाज के श्मशान घाट पर हो रहे एक अंतिम संस्कार के दौरान ही बरसात आ गई। बारिश के बीच अंतिम संस्कार करना उपस्थित लोगों के लिए मुश्किल हो गया। तेज बरसात में जलती चिता को बरसात के पानी से बचाने के लिए परिजन लोहे की चद्दरें लेकर खड़े हो गए। श्मशान घाट पर टीन शेड नहीं होने के कारण लोगों को अत्यंत विषम परिस्थितियों में अंतिम संस्कार करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्मशान घाट पर टीन शेड की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस घटना ने एक बार फिर जिले में श्मशानों और कब्रिस्तानों की दुर्दशा उजागर कर दी। डीडवाना–कुचामन जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत को मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए बड़ा निर्णय लिया है कलेक्टर ने ऐलान कर दिया की , जिले में जहां जरूरत है ,उन श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों पर टीन शेड निर्माण के लिए DMFT फंड से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।कलेक्टर खड़गावत ने बताया कि अगले दो माह के भीतर जिलेभर में श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में टीन शेड की सुविधा के साथ,जहां भूमि आवंटित नहीं उन क्षेत्रों में भूमि चिन्हित कर वहां भूमि आवंटित कर आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इस फैसले से अब लोगों को बरसात या भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार जैसी कठिन परिस्थितियों से नहीं गुजरना पड़ेगा।

31/08/2025

हेडलाइन/लाडनूं:
गढ़ के पास पंचर की दुकान के सामने से चोरी हुई बाईक, रमजान पुत्र पन्नेखान निवासी बड़ाबास की बाईक चोरी, सीसीटीवी फुटेज में नजर आया आरोपी, पहचान कर पुलिस को दें सूचना।

31/08/2025

#लाडनूं में #जलभराव से #मकानों में आई #दरारें, दीवारें भी #ढही

30/08/2025

लाडनूं के मंगलपुरा स्टैंड पर हालात दयनीय, डीडवाना जाने का मुख्य हाईवे हुआ बंद, जलभराव की समस्या से नहीं मिली कोई निजात

30/08/2025

*हेडलाइन/लाडनूं:*
लाडनूं में आफत की बारिश, करीब दो घंटे चली मूसलाधार बारिश, तेलीरोड़ पुरानी फाटक तिराहे पर बना तालाब, दुकानों और गलियों के अंदर घुसा पानी, घरों के खस्ता हाल, बस स्टैंड, रेलवे फाटक पार सहित कई बस्तियां हुईं जलमग्न, जलभराव वाले स्थानों पर पानी की निकासी का इंतजाम करना हुआ ज़रूरी।

Address

Ladnun

Telephone

+917737164139

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abubakar Balkhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share