09/09/2025
*हेडलाइन/लाडनूं*
आमजन को सूचित किया जाता है लाडनूं में शहरी क्षेत्र की 2 आधार मशीनें तकनिकी समस्या के कारण बंद हो चुकी है, जिन्हें पुनः चालू करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में लाडनूं शहरी क्षेत्र में 1 आधार की मशीन पंचायत समिति लाडनूं में संचालित है और एक अन्य आधार मशीन डाक घर, 6वीं पटटी में संचालित है। मशीनों में तकनीकी समस्या से आधार कार्य बहुत ही धीमी गति से हो रहा है और मशीनों पर हो ही नहीं पा रहा है । धैर्य बनाकर रखें और मशीनों के सुचारू रूप से संचालित होने तक अनावश्यक भीड़ नहीं बनायें। साथ ही ब्लॉक लाडनूं के ग्रामीण क्षेत्र की मशीनों में भी तकनीकी समस्या आ रही है, अतः आप सभी आमजन से निवेदन है कि जब तक उक्त समस्या का समाधान पूर्ण रूप से नहीं हो जाता तब तक आधार कार्य हेतु आधार केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न करें। जल्द ही समस्या का समाधान होते ही आपको मीडिया के माध्यम से अवगत करवाया जायेगा। प्रोग्रामर श्री योगेश कुमार वर्मा ने बताया कि आमजन की सुविधा हेतु संपूर्ण जिला में ब्लॉक लाडनूं में ही सर्वाधिक आधार मशीनें संचालित हो रही है, लेकिन फिलहाल तकनिकी समस्या के कारण धैर्य रखना पड़ेगा