Breaking News Ladwa

  • Home
  • Breaking News Ladwa

Breaking News Ladwa सावधान लाडवा÷ हर खबर पर नजर लक्की कौशिक

राहुल गांधी बोले ऐसे हुआ हरियाणा में वोट चोरी  - ब्राजील की मॉडल की 22 वोट, 10 बूथ पर, राई विधानसभा मेंऔर यह मॉडल brazil...
05/11/2025

राहुल गांधी बोले ऐसे हुआ हरियाणा में वोट चोरी - ब्राजील की मॉडल की 22 वोट, 10 बूथ पर, राई विधानसभा में

और यह मॉडल brazil की रहने वाली

Matheus Ferrero नाम हैं ब्राज़ील की मॉडल का फोटो यूज़ कर वोटर आई डी बनाई जाती है और इसके आधार पर 22 बार वोट डाला जाता है।

श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर समाजसेवी सचिन गर्ग ने लाडवा के गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेककर अरदास ...
05/11/2025

श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर समाजसेवी सचिन गर्ग ने लाडवा के गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेककर अरदास की।
समाजसेवी सचिन गर्ग बोले कि श्री गुरुनानक देव जी की शिक्षाएँ सिखाती हैं कि जीवन में सच्चाई, सेवा और प्रेम ही सबसे बड़ा मार्ग है और इनका अनुसरण करके ही सम्पूर्ण मानवता का कल्याण सम्भव है।

05/11/2025

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी के बोलने का असर
जितनी बार चढ़ूनी लाइव आए , विकेट गिरती गई
अब फिर करनाल में धान घोटाले में हैफेड जिला प्रबंधक को किया निलंबित

05/11/2025

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष *श्रीमती सुमन सैनी* आज़ बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर्व के उपलक्ष्य में लाड़वा अपने परिवार द्वारा आयोजित गुरुद्वारा कार्यक्रम में पहुंची.,,,,,,,,,,,,,,,

05 नवंबर 2025,( बुधवार)आज अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में पत्रकार वार्ता हुई जिसमें   डॉ कृष्ण श्योकंद प्रधा...
05/11/2025

05 नवंबर 2025,( बुधवार)आज अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में पत्रकार वार्ता हुई जिसमें डॉ कृष्ण श्योकंद प्रधान और समस्त कार्यकारिणी ने 8 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के मंदिर में संत शिरोमणी जाट धन्ना भक्त की मूर्ति का स्थापित की गई जिसका अनावरण शनिवार को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में होगा। कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार कृष्ण कुमार बेदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और गन्नौर विधायक देवेंद्र कादयान अध्यक्षता करेंगे। सुभाष सुधा अतिविशिष्ट अतिथि होंगे और विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी जयभगवान शर्मा, चेयरमैन स्वतंत्र समूह सेवा समिति प्रदीप मोर, समाजसेवी सुखबीर शौकीन, कुलसचिव कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय डॉ विरेंद्र खटकड़ और पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा तीर्थ राणा उपस्थित रहेंगे।
प्रधान कृष्ण श्योकंद ने सर्व समाज और 36 बिरादरी के भाइयों से इस कार्यक्रम में हाजरी लगाने का निवेदन किया और कहा कि खेती किसानी करने वाला हर बिरादरी का व्यक्ति धन्ना भगत का अनुयायी है। उन्होंने धन्ना भक्त के एक दोहे को दोहराया
ना ब्राह्मण ना चमार,
सब में एक ही ज्योत,
धन्ना देखें सर्व में, बसा हरि ओत प्रोत।
धन्ना भगत सर्व समाज की बात करते हैं इसलिए अंतराष्ट्रीय जाट धर्मशाला और समस्त जाट समाज इस कार्यक्रम का सिर्फ आयोजन कर रहा है। इसकी सफलता 36 बिरादरी की हाजरी तय करेगी।
इसी दौरान पूर्व वाइस चांसलर रणपाल राणा ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षा से सर्वसमाज में सद्भाव बढ़ेगा इसलिए इस कार्यक्रम में प्रत्येक समाज का बढ़ चढ़ कर भाग लेना जरूरी है।
इस दौरान धर्मशाला की समस्त कार्यकारणी सदस्य बन्नी सिंह ढुल, हरकेश सहारण, होशियार सिंह, नरेंद्र नैन, जितेंद्र कुमार, बलविंदर, टेक चंद्र पूर्व सरपंच बारना, ऋषिपाल अन्टेहड़ी, डॉ सुरेश खत्री, जंगीर खिदरपुरा, गुलाब घराडसी, बेद घराडसी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र अम्बरसर, कुलदीप हथीरा, राजेंद्र हथीरा, विक्की सारसा, सुरेंद्र पहलवान, दरिया घराडसी, सोनू मलिक इत्यादि मौजूद रहे।

हरियाणा के सभी जिलों के टॉप 10 बदमाशों को 20 नवंबर तक जेल में ठून्स दें, DGP OP सिंह ने सभी जिलों के ACP, DCP, SP और CP ...
05/11/2025

हरियाणा के सभी जिलों के टॉप 10 बदमाशों को 20 नवंबर तक जेल में ठून्स दें, DGP OP सिंह ने सभी जिलों के ACP, DCP, SP और CP से कहा, कहीं कोई बड़ा अपराध हुआ तो क्षेत्र के SHO सहित अन्य बड़े अधिकारी होंगे जिम्मेदार

हरियाणा में बदमाशों के खिलाफ 20 नवंबर तक बहुत बड़ा अभियान चलने वाला है, प्रदेश के डीजीपी OP सिंह ने जिलों की पुलिस को कहा है कि गोलीबारी की घटनाओं के अपराध में शामिल भगौड़े अपराधियों को फ़ौरन जेल की सलाखों के पीछे ठूसें।

जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान करें। जिनकी पहचान हो गई है लेकिन फ़रार चल रहे हैं उन्हें पाताल से भी ढूँढ निकालें।

जो जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वो अपराध में सक्रिय हैं तो उनकी जमानत रद्द करायें। अगर वे सुनियोजित तरीके से अपराध में लिप्त हैं तो उनके ख़िलाफ़ संगठित अपराध की सख़्त धाराएँ लगायें। उन द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति को चिन्हित कर उसे जब्त करें। उन्हें प्रश्रय, संरक्षण एवं पोषित कर रहे के खिलाफ भी विधि अनुसार कठोर कार्रवाई करें।

DGP ने ये भी स्पष्ट किया है कि SHO और DSP अपने क्षेत्र में घटित हो रहे इस तरह के अपराध को रोकने के जिम्मेवार होंगे। वे अपने इलाके के टॉप 5 क्रिमिनल की लिस्ट बनायेंगे और उन्हें जेल में ठोकेंगे।

इसी तरह हर ज़िला और जोन टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट बनायेंगे और उन्हें जेल में ठोकेंगे। इसके लिए एसपी/डीसीपी/सीपी जिम्मेवार होंगे।

STF राज्य के टॉप 20 क्रिमिनल की लिस्ट बनाएगा और उनके धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा।

ये सारे इन लिस्टेड क्रिमिनल्स को रोकने के लिए और उन्हें अपने अपराध के लिए कानून के प्रति उत्तरदायी ठहराने को जिम्मेवार होंगे। अगर ये आगे अपराध करते हैं तो संबंधित अधिकारी ही उत्तरदायी होंगे।

उन्होंने राकेश आर्य, आई.जी., क्राइम को ऑपरेशन ट्रैकडाउन के समन्वय का काम देखने को कहा है। अगर कोई सूचना देनी हो तो कोई भी इनसे मोबाइल नंबर 91 90342 90495 पर बात कर सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारी हैं, आपकी पहचान गोपनीय रखेंगे।

ऑपरेशन ट्रैकडाउन की सफलता के लिए हम पड़ोसी राज्यों यथा पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर एवं केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली एवं चंडीगढ़ का भी सहयोग लेंगे।

राजेश पायलट घराडसी को जन नायक जनता पार्टी नें दी अहम जिम्मेदारी, बनाया युवा जिलाध्यक्ष जन नायक जनता पार्टी नें राजेश पाय...
30/10/2025

राजेश पायलट घराडसी को जन नायक जनता पार्टी नें दी अहम जिम्मेदारी, बनाया युवा जिलाध्यक्ष

जन नायक जनता पार्टी नें राजेश पायलट घराडसी को जेजेपी यूथ विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया है, अपनी नियुक्ति पर राजेश नें अजय सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय सिंह चौटाला और ब्रिज शर्मा का आभार जताया है.
अपने कुरुक्षेत्र कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राजेश नें कहा कि वे पार्टी संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से निभाएंगे.
उन्होंने कहा किदुष्यंत और दिग्विजय चौटाला युवाओं की आवाज हैं, उनकी मेहनत, संघर्ष युवाओं के हित में हैं वे कुरुक्षेत्र में पूरी टीम बनाकर पार्टी के झंडे के निचे लड़ाई लड़ेंगे.

सरकार की उदासीनता के कारण हरियाणा का युवा, अपराध, बेरोजगारी और नशे का शिकार

जेजेपी यूथ विंग प्रधान राजेश पायलट घराडसी नें कहा कि आज हरियाणा में युवाओं का भविष्य अंधकारमय है, उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में पार्टी सरकार को नींद से जगाएगी, आज युवा नशा, अपराध और बेरोजगारी का शिकार है जिसकी जिम्मेदार सरकार है.

29/10/2025

शाहाबाद के विधायक रामकरण काला

नहीं हटेंगे हरियाणा बिजली विभाग में 6 साल पहले लगे 28 LDC कलर्क हरियाणा के बिजली विभाग में पिछले 6 साल से कार्यरत 28 लोअ...
28/10/2025

नहीं हटेंगे हरियाणा बिजली विभाग में 6 साल पहले लगे 28 LDC कलर्क

हरियाणा के बिजली विभाग में पिछले 6 साल से कार्यरत 28 लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने इन कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का आदेश वापस ले लिया है। अब सभी कर्मचारी अपने पूर्व पदों पर पहले की तरह कार्य करते रहेंगे।

वांटेड बदमाश सुखविंदर सूखी का कुरुक्षेत्र में पुलिस की CIA टीम ने मंगलवार रात किया एनकाउंटर पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी...
28/10/2025

वांटेड बदमाश सुखविंदर सूखी का कुरुक्षेत्र में पुलिस की CIA टीम ने मंगलवार रात किया एनकाउंटर

पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर जबरन वसूली, फिरौती और हत्या के प्रयास सहित करीब 14-15 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

CIA इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में पता चला कि सुखविंदर अवैध हथियार लेकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। सूचना पर गठित टीम ने प्रतापगढ़ गांव में उसे दबोचने का प्रयास किया। इस दौरान सुखविंदर ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

CIA इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि टीम ने मौके से हथियार बरामद किया। प्राथमिक प्रक्रियाओं के बाद यह साफ किया जाएगा कि क्या उसका किसी बड़े गैंग से संबंध है। इस मामले की आगे की छानबीन जारी है।

हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किया संस्कृति के महाकुम्भ रत्नावली हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय समारोह...
28/10/2025

हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किया संस्कृति के महाकुम्भ रत्नावली हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय समारोह 2025 का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने युवा पीढ़ी से शिक्षा के साथ-साथ लोक कला संस्कृति व अपनी समृद्ध विरासत से जुड़ने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. अरविन्द्र शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला सहित लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया सहित गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

आज लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जन समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए इस दौरान ...
28/10/2025

आज लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जन समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए

इस दौरान उनके विभिन्न विषयों को ध्यानपूर्वक सुना और उचित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+919896983143

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Ladwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Ladwa:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share