Breaking News Ladwa

  • Home
  • Breaking News Ladwa

Breaking News Ladwa सावधान लाडवा÷ हर खबर पर नजर लक्की कौशिक

पीड़ित गौवंश उपचार सेवा समिति द्वारा पिछले 3 साल से उठाई जा रही माँग को आज स्टडी एम्पायर के मालिक अंकित पंजेटा जी द्वारा...
23/07/2025

पीड़ित गौवंश उपचार सेवा समिति द्वारा पिछले 3 साल से उठाई जा रही माँग को आज स्टडी एम्पायर के मालिक अंकित पंजेटा जी द्वारा पूरा किया गया , संस्था पिछले 3 साल से शहरवासियो के सहयोग से गौ सेवा का कार्य कर रही है संस्था को घायल गौवंश को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए साधन की बहुत जरूरत पड़ती थी ऐसे में आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को अंकित पंजेटा जी द्वारा एक एम्बुलेंस भेट की गई है जिसमे लिफ्ट और लोडर भी जल्द ही अंकित जी के द्वारा लगवाया जाएगा ,,

22/07/2025

कुरुक्षेत्र के उमरी में बनने वाले गुरु रविदास भवन तथा सिख संग्रहालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उच्च स्तरीय निगरानी समिति का किया गठन

22/07/2025

यमुनानगर में हाईवोल्टेज तारों से टकराई कांवड़ियों की पिकअप, टायरों में हुआ ब्लास्ट, 2 की मौ *त,
15 युवक सवार थे l

लाडवा थाना प्रभारी सुनील वत्स की सूझ बूझ से होने से टल गया कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियाँ का हंगामा  थाना प्रभा...
22/07/2025

लाडवा थाना प्रभारी सुनील वत्स की सूझ बूझ से होने से टल गया कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियाँ का हंगामा

थाना प्रभारी सुनील वत्स ने अपनी जेब से किराए की गाड़ी के पैसे देकर कांवड़िए को दोबारा कांवड़ लाने भेजा हरिद्वार

लाडवा के इन्द्री - लाडवा मार्ग पे एक मोटरसाइकिल सवार की टक्कर से पैदल चल रहे कावड़िय को टकर लगने से कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों को लाडवा थाना प्रभारी ने समझाया और कांवड़ियों को अपनी जेब से पैसे देकर और किराए की गाड़ी करवा कर हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए मनाया तब जाकर कांवड़ियों में शांति बन पाई और एक बड़ा हंगामा थाना प्रभारी सुनील वत्स की सूझ बूझ से टल गया

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की देश भक्ति भावना से प्रेरणा लेकर ही भारत फिर से बनेगा विश्व गुरु - महिपाल ढांडा                 ...
22/07/2025

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की देश भक्ति भावना से प्रेरणा लेकर ही भारत फिर से बनेगा विश्व गुरु - महिपाल ढांडा

जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की सभी सब कमेटियों को किया भंगधर्म प्रचार चेयरमैन, आ...
22/07/2025

जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की सभी सब कमेटियों को किया भंग
धर्म प्रचार चेयरमैन, आईटी विंग, शिक्षा क्षेत्र, खेतीबाड़ी, खरीद विभाग इत्यादि सभी चेयरमैन की नियुकति को भी किया रद्द
कुरुक्षेत्र/:-
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी की सभी सब कमेटियों को भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही संस्था द्वारा बनाए गए अलग-अलग विभागों के चेयरमैन की नियुकितयां भी रद्द कर दी गई है। यह जानकारी हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जत्थेदार झींडा ने बताया कि उनके द्वारा कुछ सब कमेटियां गठित करने के साथ-साथ अलग-अलग विभागों के चेयरमैन नियुकत किए गए थे। मगर कुछ मैंबर साहिबान इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इस मुद्दे पर उनके साथी मैंबर साहिबान की नराजगी इतनी बढ़ गई है कि वे अब गुरुद्वारा ज्यूडिशियल कमीशन में जाने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए संस्था के मैंबर साहिबान की सहमति न बनने पर उन्होंने कुछ वरिष्ठ मैंबर साहिबान से इस बारे में विचार-विमर्श करने के बाद अब सभी सब कमेटियों को भंग कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन सब कमेटियों का गठन कर उनके निजी लैटर पैड पर पत्र जारी किए गए थे, परंतु अब इन्हें तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ मैंबर साहिबान को अलग-अलग क्षेत्र देकर बनाए गए विभागों के चेयरमैन की नियुकति भी रद्द कर दी गई है। चाहे वह धर्म प्रचार विंग हो, चाहे आईटी विंग, शिक्षा क्षेत्र, खेतीबाड़ी, खरीद विभाग इत्यादि विभागों की चेयरमैन की नियुकति रद्द कर दी गई है।
जत्थेदार जगदीश सिंह झींडा ने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के बजट इजलास में हाऊस द्वारा बजट जांच करने एवं बनाने के लिए जो सब कमेटी बनाई गई थी, वह निरतंर अपना काम करती रहेगी। यह कमेटी संस्था के जनरल हॉऊस द्वारा बनाई गई थी, इसलिए इसे भंग करना उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब सब कमेटियों का गठन जनरल हॉऊस की सहमति पर ही किया जाएगा।

यह भाई कावड़ लेने हरिद्वार गया था और हरिद्वार में इसकी एक्सीडेंट के कारण मृत्यु हो गई है अगर की कोई किसी भाई का जानकारी ...
22/07/2025

यह भाई कावड़ लेने हरिद्वार गया था और हरिद्वार में इसकी एक्सीडेंट के कारण मृत्यु हो गई है अगर की कोई किसी भाई का जानकारी है तो कृपया जल्द से जल्द संबंधित हरिद्वार की चिकित्सालय में संपर्क करें,,,,,,,

22/07/2025
16/07/2025

काली थार वालो की अकड़ निकाली ग्रामीणों ने देखिए इस वीडियो में

कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कावड यात्रा को लेकर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर मार्ग पर क़स्बा लाडवा से भारी वाहनों को डायवर्ट किया गय...
16/07/2025

कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कावड यात्रा को लेकर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर मार्ग पर क़स्बा लाडवा से भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। दिनांक 23 जुलाई 2025 तक ट्रैफिक डायवर्ट प्लान इस प्रकार है
1. जिला पटियाला पंजाब व पेहवा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार, जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है वह पेहवा बाईपास एनएच-152 से होकर ईस्माईलाबाद से होते हुए गांव ठोल, कुरडी, नलवी, शाहाबाद, साहा के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
2. जिला करनाल की तरफ से आनी वाली ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार या जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वह ट्रैफिक एनएच-44 से सीधा शाहबाद शाहाबाद, साहा के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
3. क़स्बा लाडवा से यमुनानगर की तरफ जाने वाला यातायात रामकुंडी चौंक से बाबैन, बराडा से यमुनानगर की तरफ जा सकता है।
4. करनाल, इंद्री की तरफ से यमुनानगर की तरफ जाने वाला यातायात इंद्री चौंक से बाबैन, बराडा से यमुनानगर की तरफ जा सकता है।
5. जो ट्रैफिक उतराखण्ड, उतरप्रदेश,यमुनानगर से लाडवा के रास्ते आम तौर पर कुरूक्षेत्र से होकर पेहवा, पंजाब के पटियाला आदि को जाती है वह ट्रैफिक कुरुक्षेत्र से न जाकर वाया लाडवा,बाबैन,शाहाबाद, नलवी, ठोल,ईस्माईलाबाद, पेहवा से होकर अपने गन्तव्य को जाएगी।
6. जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाने वाली ट्रैफिक बडशामी से इन्द्री, भादसो, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जाएगी।
7. जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाने वाली ट्रैफिक लाडवा से इन्द्री, भादसो, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जाएगी।
उप पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नाको पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।

15/07/2025

जिला परिषद कुरुक्षेत्र की बैठक में हंगामा, देखिए .

🙏🙏 15 जुलाई से 15 सितंबर तक का समय सांपों के निकलने का महीना होता है।इन महीनों में लगभग सभी प्रकार के सांप अपने बिलों से...
11/07/2025

🙏🙏 15 जुलाई से 15 सितंबर तक का समय सांपों के निकलने का महीना होता है।
इन महीनों में लगभग सभी प्रकार के सांप अपने बिलों से बाहर निकलते हैं। ये सांप इंसानों और जानवरों पर भी हमला कर सकते हैं।
इन दो महीनों में शाम से लेकर अगली सुबह तक सांप ज्यादा सक्रिय रहते हैं।

सांप ज़्यादातर नमी वाली जगहों पर, झाड़ियों में, गड्ढों में या वहाँ पर पाए जाते हैं जहाँ पानी खड़ा हो या कोई जल स्रोत हो।
गाँव के लोगों को इन दो महीनों में विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
रात को सोते समय अपने हाथ-पैर कम्बल या चादर में रखें और ज़मीन पर न लटकाएं।
ज़मीन पर ध्यान रखें।

ध्यान दें: इन दो महीनों में सांप इंसानों पर बार-बार हमला करते हैं।
इसलिए खुद भी सावधानी रखें और अपने बच्चों का खास ख्याल रखें।
रात को बच्चों को ज़मीन पर न सुलाएं।

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+919896983143

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Ladwa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Ladwa:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share