16/07/2025
कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा कावड यात्रा को लेकर कुरुक्षेत्र-यमुनानगर मार्ग पर क़स्बा लाडवा से भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है। दिनांक 23 जुलाई 2025 तक ट्रैफिक डायवर्ट प्लान इस प्रकार है
1. जिला पटियाला पंजाब व पेहवा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार, जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है वह पेहवा बाईपास एनएच-152 से होकर ईस्माईलाबाद से होते हुए गांव ठोल, कुरडी, नलवी, शाहाबाद, साहा के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
2. जिला करनाल की तरफ से आनी वाली ट्रैफिक जिन्होने सहारनपुर, हरिद्वार या जिला यमुनानगर के क्षेत्र में जाना है तो वह ट्रैफिक एनएच-44 से सीधा शाहबाद शाहाबाद, साहा के रास्ते अपने गन्तव्य को जा सकते हैं।
3. क़स्बा लाडवा से यमुनानगर की तरफ जाने वाला यातायात रामकुंडी चौंक से बाबैन, बराडा से यमुनानगर की तरफ जा सकता है।
4. करनाल, इंद्री की तरफ से यमुनानगर की तरफ जाने वाला यातायात इंद्री चौंक से बाबैन, बराडा से यमुनानगर की तरफ जा सकता है।
5. जो ट्रैफिक उतराखण्ड, उतरप्रदेश,यमुनानगर से लाडवा के रास्ते आम तौर पर कुरूक्षेत्र से होकर पेहवा, पंजाब के पटियाला आदि को जाती है वह ट्रैफिक कुरुक्षेत्र से न जाकर वाया लाडवा,बाबैन,शाहाबाद, नलवी, ठोल,ईस्माईलाबाद, पेहवा से होकर अपने गन्तव्य को जाएगी।
6. जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाने वाली ट्रैफिक बडशामी से इन्द्री, भादसो, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जाएगी।
7. जिला यमुनानगर की तरफ से लाडवा कुरुक्षेत्र होकर ढाण्ड, कैथल व उससे आगे जाने वाली ट्रैफिक लाडवा से इन्द्री, भादसो, नीलोखेडी के रास्ते से ढाण्ड-कैथल होते हुए अपने-अपने गन्तव्य को जाएगी।
उप पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि नाको पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा दिए गये निर्देशों की पालना करके प्रशासन का सहयोग करें।