07/10/2025
*बच्चों के चरित्र निर्माण की नींव हैं महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं : डॉ. सुरभि तायल*
लाडवा के टॉडलर्स हाउस प्री-स्कूल में आज महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुरभि तायल ने की। समारोह का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रामायण के पात्रों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें बाल राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान, लव और कुश के अभिनय ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने रंगभरो प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर सुंदर सुंदर चित्र भी बनाए, जिन्हें स्कूल की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सुपरवाइजर सविता बंसल, वंदना, दीपशिखा, रीत, सोनिया, संस्कृति, रितु, सारिका, कुसुम, सुनीता, कोमल, ऊषा, बबिता, सुमन आदि मौजूद रहे ।