Drx vinod singh

  • Home
  • Drx vinod singh

Drx vinod singh Hello this page is present cricket highlights , cricket news, cricket article I'm "A health professional trained in the art of preparing and dispensing drugs.

IP Purple Cap Winners History
02/10/2023

IP Purple Cap Winners History

Chris Gayle, Dinesh Karthik and Muttiah Muralitharan predict India and Pakistan as World Cup finalists PS: Dinesh Karthi...
02/10/2023

Chris Gayle, Dinesh Karthik and Muttiah Muralitharan predict India and Pakistan as World Cup finalists
PS: Dinesh Karthik had also predicted inclusion of Ravichandran Ashwin into India's World Cup squad - which turned out to be true

आने वाले समय में विराट कोहली की जगह कोन ले सकता है।
02/10/2023

आने वाले समय में विराट कोहली की जगह कोन ले सकता है।

World Cup 2023: 'अगर ऐसी पिचें होंगी तो पाकिस्तान को 400 रन बनाने होंगे', न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बोले रमीज राजाR...
02/10/2023

World Cup 2023: 'अगर ऐसी पिचें होंगी तो पाकिस्तान को 400 रन बनाने होंगे', न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बोले रमीज राजा

Ramiz Raja On Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 345 रन बनाए.

लेकिन न्यूजीलैंड ने महज 43.4 ओवर में 5 विकेट पर 346 रन बनाकर मैच जीत लिया. इस हार के बाद पाकिस्तान टीम लगातार आलोचनाओं से घिरी हुई है. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने पाकिस्तान की हार पर अपनी भड़ास निकाली है.

'पाकिस्तान को लगातार हारने की आदत सी हो गई है'

रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान टीम को भारतीय पिचों के मुताबिक ढ़ालना होगा. उन्होंने कहा मैं जानता हूं यह महज प्रैक्टिस मैच था, लेकिन जीत तो जीत होती है, जीत आपकी आदत होती है. लेकिन मुझे लगता है कि अब पाकिस्तान को लगातार हारने की आदत सी हो गई है. पहले पाकिस्तानी टीम एशिया कप में हारी, अब वर्ल्ड कप से पहले वार्म अप मैच में हार रही है.

'अगर भारतीय पिचें ऐसी हैं तो फिर आपको 400 रन बनाने होंगे'

रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान ने 345 रन जरूर बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय पिचें ऐसी हैं तोफिर आपको 400 रन बनाने होंगे. इसके अलावा आपको अपनी रणनीति में बदलाव करने होंगे. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का मानना है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को जोखिम लेना होगा. रमीज राजा के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम पहले 10-15 ओवर में बहुत स्लो बल्लेबाजी करती है, इसके बाद बड़े शॉट लगाने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने इस तरह खेलने के रवैये में बदलाव करना होगा.

मुस्कुराते चेहरे  😍ऐसे इन दोनों खिलाड़ियों में से आपको कौन ज़्यादा पसंद है?
02/10/2023

मुस्कुराते चेहरे 😍

ऐसे इन दोनों खिलाड़ियों में से आपको कौन ज़्यादा पसंद है?

“भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने माता-पिता को सबसे बड़ा हीरो बताया है।”           #टीमइंडिया  #टीमइंडिया  #क्रि...
02/10/2023

“भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने माता-पिता को सबसे बड़ा हीरो बताया है।”
#टीमइंडिया #टीमइंडिया #क्रिकेटखबर #क्रिकेटज्ञान #क्रिकेटज्ञानहिंदी

5 गेंदबाज जो भारत के हाथ से छीन सकते है वर्ल्ड कप ट्राफी
30/09/2023

5 गेंदबाज जो भारत के हाथ से छीन सकते है वर्ल्ड कप ट्राफी

ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ- रचिन रवींद्र बने सलमान के शिकार; न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पारICC World Cup ...
30/09/2023

ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ- रचिन रवींद्र बने सलमान के शिकार; न्यूजीलैंड का स्कोर 150 रन के पार

ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ : 25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 198-2. टॉम लेथम 8(6), डेरिल मिशेल 27(23)

ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ :20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 153-1. रचिन रवींद्र 83(62), डेरिल मिशेल 8(8)

, 29 Sep 2023 08:44:47 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 24वें ओवर में आगा सलमान ने पहली ही गेंद पर अर्धशतक बना चुके रचिन रवींद्र को बोल्ड किया. रवींद्र मात्र तीन रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए.

रवींद्र बोल्ड आगा सलमान 97(72)

Fri, 29 Sep 2023 08:33:24 pm
कीवी कप्तान केन विलियमसन ने दूसरों को बल्लेबाजी का मौका देने के लिए रिटायर होने का फैसला किया.

Fri, 29 Sep 2023 08:03:48 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 115-1. रचिन रवींद्र 65(48), केन विलियमसन 42(42)

Fri, 29 Sep 2023 07:45:37 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 65-1. रचिन रवींद्र 32(31), केन विलियमसन 25(29)

Fri, 29 Sep 2023 07:29:58 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26-1. रचिन रवींद्र 16(18), केन विलियमसन 3(11)

Fri, 29 Sep 2023 07:07:10 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट खोया. सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे हसन अली की पहली गेंद पर मिड विकेट पर नवाज के हाथों कैच आउट हुए.

कॉन्वे कैच नवाज़ गेंद हसन अली 0(1)

Fri, 29 Sep 2023 06:34:59 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: पाकिस्तान की पारी 345/5 के स्कोर पर खत्म हुई.मोहम्मद रिजवान 103 (94), बाबर आजम 80(84), सऊद शकील 75(53)

Fri, 29 Sep 2023 06:27:24 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: पारी के आखिरी ओवर में लोकी फर्ग्यूसन अटैक में आए. ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब खान बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कवर्स पर कैच आउट हुए.

शादाब खान कैच रवींद्र गेंद फर्ग्यूसन 16(11)

Fri, 29 Sep 2023 06:15:13 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 48वें ओवर में जेम्स नीशम अटैक में आए. ओवर की पहली गेंद पर सऊद शकील ने चौका लगाया. तीसरी गेंद पर फिर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शकील ट्रेंट बोल्ट के हाथों डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट हुए.

सऊद शकील कैच बोल्ट गेंद नीशम 75(53)

Fri, 29 Sep 2023 06:00:31 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 45 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 295-4. साउद शकील 57(4), सलमान 26(15)

Fri, 29 Sep 2023 05:48:00 pm
मोहम्मद रिजवान शतक बनाकर मैच से रिटायर हो गए हैं.

Fri, 29 Sep 2023 05:40:40 pm

Fri, 29 Sep 2023 05:40:17 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 238-3. साउद शकील 27(28), मोहम्मद रिजवान 103 (94)

Fri, 29 Sep 2023 05:12:18 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 188-3. साउद शकील 14(15), मोहम्मद रिजवान 70(76)

Fri, 29 Sep 2023 05:03:55 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 177-3. साउद शकील 6(10), मोहम्मद रिजवान 67(69)

Fri, 29 Sep 2023 04:52:08 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 30वें ओवर के लिए सैंटनर अटैक में लौटे. ओवर की चौथी गेंद पर अर्धशतक बनाकर खेल रहे बाबर आजम ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला लेकिन गेंद हवा में ज्यादा ऊपर चली गई और डेरिल मिशेल ने लॉन्ग ऑन पर आसान कैच पकड़ा.

बाबर आजम कैच मिशेल गेंद सैंटनर 63(63)

Fri, 29 Sep 2023 04:44:25 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 152-2. बाबर आजम 72(79), मोहम्मद रिजवान 56(60)

Fri, 29 Sep 2023 04:30:14 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 131-2. बाबर आजम 61(65), मोहम्मद रिजवान 46(50)

Fri, 29 Sep 2023 04:25:33 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 23 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 115-2. बाबर आजम 53(60), मोहम्मद रिजवान 38(43)

Fri, 29 Sep 2023 04:12:23 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: 12वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई. ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल्ला शफीक अंदर आती गेंद पर पूरी तरह चकमा खा गए और विकेटकीपर के हाथों स्टंप आउट हुए.

शफीक स्टंप लैथम गेंद सेंटनर 14(25)

Fri, 29 Sep 2023 02:29:45 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ: तीसरे ओवर में मैट हैनरी ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया. ओवर की चौथी गेंद पर सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक कट शॉट खेलने की कोशिश में बल्ले का बाहरी किनारा लगाकर टॉम लेथम के हाथों कैच आउट हुए. इमाम कैच लैथम गेंद मैट हेनरी 1(10)

Fri, 29 Sep 2023 02:18:44 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ LIVE- 4 ओवर बाद पाकिस्तान का स्कोर

PAK: 12/1

बाबर आजम (1*), अब्दुल्ला शफीक (8*)

Fri, 29 Sep 2023 02:16:38 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ LIVE- 2.3 ओवर-OUT! पाकिस्तान को पहला झटका. इमाम उल हक (1) आउट. टॉम लेथम की गेंद पर बॉल ने लिया किनारा और विकेटकीपर मैट हैनरी के दस्तानों में आसान सा कैच.

Fri, 29 Sep 2023 01:41:05 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ- पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Fri, 29 Sep 2023 01:15:20 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ- पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

Fri, 29 Sep 2023 01:12:04 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ- न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.

Fri, 29 Sep 2023 12:52:42 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ LIVE- इस मैच के सभी लाइव अपडेट्स और लाइव स्कोर का ताजा हाल आपको यहां मिलेगा.

Fri, 29 Sep 2023 12:52:01 pm
ICC World Cup Warm-up Match, PAK vs NZ LIVE- नमस्कार! पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच की इस लाइव पेशकश में आपका स्वागत है.

हैदराबाद. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) से पहले आज से वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों (World Cup Warm-Up Matches) की शुरुआत हो रही है. इस कड़ी में आज 3 अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं. ये मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में आयोजित हो रहे हैं. यहां पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में उतर रही है. क्रिकेट फैन्स में पाकिस्तान के भारतीय जमीन पर खेलने को लेकर खूब उत्साह है. यह टीम 2016 में भारत में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत आई है. लेकिन उसका यह प्रैक्टिस मैच बंद दरवाजों में खेला जाएगा, जहां दर्शकों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की इजाजत नहीं है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स इस मैच का टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लुत्फ उठा सकते हैं. इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप इंडिया.कॉम पर भी जुड़ सकते हैं.

World Cup 2023: ये 3 खतरनाक खिलाड़ी भारत को जिता देंगे वर्ल्ड कप, हार के जबड़े से छीन लेते हैं जीतWorld Cup 2023: वर्ल्ड क...
30/09/2023

World Cup 2023: ये 3 खतरनाक खिलाड़ी भारत को जिता देंगे वर्ल्ड कप, हार के जबड़े से छीन लेते हैं जीत

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर होने जा रही है. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर 8 अक्टूबर को भारत अपना पहला मैच सबसे बड़े विरोधी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.भारत को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

टीम इंडिया में ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 में मैच पलटने का दम रखते हैं और इस बार वह भारत को ट्रॉफी तक पहुंचा सकते हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर जो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिता सकते हैं.

1. हार्दिक पांड्या

वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. जब भी आप कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं, तो हमेशा आपकों ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो टीम के साथ अंत तक डटा रहे और वो हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनके पास हार्दिक हैं. वह गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. हार्दिक पांड्या हर मुश्किल हालात में भारत के लिए विकेट निकालने में भी माहिर हैं.हार्दिक पांड्या ने 82 मैचों में भारत के लिए 1758 रन बनाने के अलावा 79 विकेट भी झटके हैं.

2. जसप्रीत बुमराह

भारत के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हर तरह से हिट हैं और वह इस साल अपनी कहर मचाती गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जिता सकते हैं. जसप्रीत बुमराह शुरुआती और आखिरी के ओवरों के बहुत घातक तेज गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह खतरनाक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. अपनी इसी ताकत की वजह से जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए ब्रह्मास्त्र साबित होंगे. जसप्रीत बुमराह भारत के लिए 78 वनडे मैचों में 24.31 की बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 129 विकेट हासिल कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह वनडे क्रिकेट में 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.

3. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से अपना रौद्र रूप दिखा सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद है और वह विरोधी टीम केगेंदबाजों का मार मारकर बुरा हाल कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव को 360 डिग्री प्लेयर कहा जाता है. सूर्यकुमार यादव के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलकर रन बटोरने की कला जानते हैं, इसलिए नंबर-6 पर बल्लेबाजी उन्हें बहुत रास आएगी.

IND vs PAK: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम को लेकर वकार यूनुस ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- भारत के मुकाबले काफी कमजोरWaqa...
30/09/2023

IND vs PAK: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम को लेकर वकार यूनुस ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- भारत के मुकाबले काफी कमजोर

Waqar Younis On Pakistan ODI World Cup Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्तूबर से भारत की मेजबानी में होना है. इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए सभी टीमें भारत आ चुकी हैं.

इसी बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. वकार के अनुसार भारत के मुकाबले वर्ल्ड कप खेलने गई पाकिस्तान की टीम बेहद कमजोर है. वहीं उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्तूबर को होने वाले मैच को लेकर भी बड़ा बयान दिया.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक भारत की टीम एक बार भी पाकिस्तान से मैच नहीं हारी है. वकार यूनुस ने स्टार स्पोर्ट्स पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि 14 अक्तूबर को होने वाला यह मैच इस मेगा इवेंट का सबसे बड़ा मुकाबला होगा. ये एक महामुकाबले की तरह है और पाकिस्तान टीम पर काफी अधिक दबाव होगा, लेकिन भारत पर भी इस मैच का दबाव होगा क्योंकि स्टेडियम में मौजूद एक लाख लोगों का शोर उनपर काफी दबाव जरूर बनायेगा.

वकार यूनुस ने आगे कहा कि भारत की टीम यदि देखें तो उसके मुकाबले पाकिस्तान तो क्या अन्य कोई भी टीम उनके आसपास नहीं दिखाई देती. भारत के पास कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के रूप में 2 शानदार स्पिनर मौजूद हैं. इसके अलावा उनकी टीम के बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है, ऐसे कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर होता भीहै तो उसकी जगह आने वाला प्लेयर सीधे खेल सकता है और बेहतरीन प्रदर्शन भी कर सकता है. ऐसी स्थिति में भारत से मुकाबला करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.

पाकिस्तान को खलेगी नसीम शाह की कमी

पाकिस्तान की टीम इस वनडे वर्ल्ड कप में अपने अहम तेज गेंदबाज नसीम शाह के बिना खेलते हुए दिखाई देगी. नसीम शाह कंधे की चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. वकार यूनुस ने अपने दिए बयान में नसीम का भी जिक्र करते हुए कहा कि पाक टीम को उनकी कमी मेगा इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा महसूस होगी, क्योंकि शाहीन और नसीम की जोड़ी काफी बेहतर तरीके से नई गेंद के साथ कमाल दिखा रही थी. अब शाहीन को नए जोड़ीदार के साथ इस भूमिका को निभाना होगा.

'अखबार पढ़ना और टीवी देखना बंद...' 2011 वर्ल्ड कप जीतने के लिए सचिन के मास्टर प्लान का युवराज ने किया खुलासायुवराज सिंह ...
30/09/2023

'अखबार पढ़ना और टीवी देखना बंद...' 2011 वर्ल्ड कप जीतने के लिए सचिन के मास्टर प्लान का युवराज ने किया खुलासा

युवराज सिंह ने 2011 विश्व कप के दौरान सचिन तेंदुलकर की दी गई सलाह का खुलासा किया है। दरअसल, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान भारत को लीग स्टेज पर ही हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद फैंस ने भारतीय टीम की आलोचना करनी शुरू कर दी थी। इस पर सचिन ने टीम को एक अहम सलाह दी थी, जो आगे चलकर टीम के काम आई।

गौरतलब हो कि साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान युवराज सिंह ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज सिंह ने एक शतक और चार अर्धशतक सहित कुल 362 रन बनाए थे और 15 विकेट भी चटकाए थे। इस दमदार प्रदर्शन पर युवराज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था। युवराज सिंह को पूरे टूर्नामेंट के दौरान चार बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सचिन की सलाह का युवराज सिंह ने किया खुलासा

वर्ल्ड कप 2011 की यादों को ताजा करते हुए पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर की दी हुई सलाह का खुलासा किया। एक वेबसाइट से बात करते हुए युवराज सिंह ने बताया कि सचिन ने सभी खिलाड़ियों को न्यूज देखने से मना कर दिया था। साथ ही एयरपोर्ट, स्टेडियम के बाहर उठ रहे शोर को अनदेखा करने की सलाह दी थी।

टीम के काम आई थी सलाह

युवराज ने बताया, "सचिन ने कहा हमें टीवी देखना बंद करना होगा, अखबार पढ़ना बंद करना होगा। जब हम हवाई अड्डों पर भीड़ से गुजर रहे हों तो अपने हेडफोन का उपयोग करें। सिर्फ विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करो', टीम सहमत थी, हमने बस उसका पालन किया और यह वास्तव में काम कर गया।"

इस बार भी है टीम पर दबाव

युवराज सिंह ने आगे कहा कि इस बार भी भारतीय टीम पर दबाव है। होम ग्राउंड पर जितना फायदा मिलेगा। उससे कहीं ज्यादा लोगों की उम्मीदों का दबाव खिलाड़ियों के ऊपर होगा। टीम को इन सबसे ध्यान हटाकर अपने प्रदर्शन पर फोकस करना होगा।

Rohit Sharma vs Babar Azam Net Worth: कमाई के मामले में रोहित शर्मा से कोसो दूर हैं पाक कप्तान बाबर आज़म7 साल बाद पाकिस्त...
30/09/2023

Rohit Sharma vs Babar Azam Net Worth: कमाई के मामले में रोहित शर्मा से कोसो दूर हैं पाक कप्तान बाबर आज़म

7 साल बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत में कोई मैच खेलने पहुंची है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच हर मैच रोमांच से भरा होता है. लेकिन जब वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो रोमांच कई गुना बढ़ जाता है।

विश्व कप का बिगुल एक बार फिर बज चुका है.

भारत और पाकिस्तान (भारत पाकिस्तान मैच) के बीच पहला मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसका दोनों देशों के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. जब दोनों देश मैदान पर आमने-सामने होते हैं तो क्रिकेट प्रेमी हर स्तर पर खिलाड़ियों की तुलना करने लगते हैं. दोनों देशों के खिलाड़ियों की कमाई की तुलना भी की जाती है.


अब अगर दोनों देशों के कप्तानों की नेटवर्थ पर नजर डालें तो काफी बड़ा अंतर है। संपत्ति के मामले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (बाबर आजम नेट वर्थ) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (रोहित शर्मा नेट वर्थ) के सामने कहीं नहीं टिकते हैं।

रोहित और बाबर की संपत्ति रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कुल संपत्ति करीब 2.6 करोड़ रुपये (215 करोड़ रुपये) है। जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर (करीब 40 करोड़ रुपए) है। इस तरह रोहित शर्मा की संपत्ति बाबर आजम से 175 करोड़ रुपये ज्यादा है.

दोनों खिलाड़ियों की आय का स्रोत मैच फीस, विभिन्न ब्रांड विज्ञापन और लीग क्रिकेट हैं। रोहित शर्मा का बीसीसीआई के साथ A+ कॉन्ट्रैक्ट है. बीसीसीआई द्वारा दिए गए 2022-2023 सीज़न के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध के अनुसार, रोहित को 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है। रोहित को वनडे मैचों के लिए 6 लाख रुपये, टी20 के लिए 3 लाख रुपये और टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। रोहित शर्मा की मासिक आय 1.2 करोड़ रुपये से अधिक है।


करीब 40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बाबर आजम हर महीने 40 से 45 लाख रुपये कमाते हैं. बाबर आजम मैदान के बाहर पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं. यह हेड एंड शोल्डर, एचबीएल, ओप्पो और हुआवेई जैसे ब्रांडों को सपोर्ट करता है। उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन से आता है। बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स के लिए खेलते हैं। कराची किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के 2021 सीज़न के लिए प्लैटिनम श्रेणी में $17,00,00 (1.24 करोड़) में बरकरार रखा। बाबर आजम पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं।

कार एंड बाइक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम के पास लग्जरी कार ऑडी ए5 है। इसके अलावा उनके पास एक BAIC BJ40 प्लस जीप भी है। उनके पास यामाहा आर1 बाइक भी है। पाकिस्तानी कप्तान के पास बीएमडब्ल्यू आरआर 310 बाइक भी है।

रोहित शर्मा के पास है कारों का कलेक्शन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास भी लग्जरी कारों का कलेक्शन है। उनके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी कारें हैं। रोहित शर्मा के पास बीएमडब्ल्यू, ऑडी, पोर्श और मर्सिडीज बेंज जैसी कारें हैं।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Drx vinod singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Drx vinod singh:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share