KHERI LIVE

KHERI LIVE KHERI live

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं। पिछले कई सालो...
18/07/2025

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि इधर हाल में कई हत्याएं हुई हैं। पिछले कई सालों से यह ट्रेंड रहा है। जब तक बरसात नहीं होती है, तब तक ये सिलसिला जारी रहता है। अप्रैल, मई-जून के महीने में वर्षों से ज्यादा मर्डर होते आए हैं। क्योंकि ज्यादातर किसानों के पास कोई काम नहीं होता है। बरसात होने के बाद किसान समाज के लोग व्यस्त हो जाते हैं।

17/07/2025

#लखीमपुर खीरी जिले के में एक बोरी खाद के लिए किसान पर लाठीचार्ज,थाना फरधान क्षेत्र, के भादुरा गांव वीडियो वायरल, प्रशासन बेखबर लखीमपुर खीरी जिले में खाद की किल्लत और कालाबाजारी अब बेकाबू होती दिख रही है। भादुरा गांव में एक बोरी खाद के लिए लाइन में खड़े किसान पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि समिति में खाद का कृत्रिम अभाव दिखाकर दलालों के माध्यम से मनमानी कीमत वसूली जा रही है, और किसान अपमान व हिंसा झेलने को मजबूर हैं प्रशासन की चुप्पी और पुलिस की बर्बरता पर उठ रहे सवाल क्या किसानों के हिस्से में अब लाठी ही बची है?
#लखीमपुरखीरी

16/07/2025

#लखीमपुरखीरी जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में युवक को पीट पीट कर हत्या का मामला सामने आया।

#खीरीलाइवटीवी #उत्तरप्रदेश #लखीमपुरखीरी

भारतीय मूल के Sabih Khan को एपल ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सबीह खान इस महीने के अंत तक कंपनी में COO का पद संभालेंग...
09/07/2025

भारतीय मूल के Sabih Khan को एपल ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सबीह खान इस महीने के अंत तक कंपनी में COO का पद संभालेंगे और मौजूदा चीफ ऑपरेशन ऑफिसर जेफ विलियम्स की जगह लेंगे जो 2025 के अंत में रिटायर हो रहे हैं. पिछले 30 सालों से सबीह खान एपल के साथ जुड़े हुए हैं और अभी वह ऑपरेशंस में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट की भूमिका निभा रहे हैं. कौन है सबीह खान और एपल के साथ उनका सफर कब शुरू हुआ है? आइए जानते हैं.

सबीह खान का जन्म सन् 1966 में यूपी के मुरादाबाद में हुआ था, जन्म के कुछ वक्त बाद उनका परिवार सिंगापुर शिफ्ट हो गया और फिर वह अमेरिका चले गए. टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से उन्होंने अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन करने के बाद न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री ली.

09/07/2025

#लखीमपुर खीरी में एक 16 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार की है, जब छात्रा कॉलेज से पैदल घर लौट रही थी,यूपी 112 पीआरवी पर तैनात होमगार्ड विजय शंकर पांडेय उर्फ बबलू ने छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बिठाया। वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी होमगार्ड को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया। शहर कोतवाल हेमंत राय के अनुसार, मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है,आरोपी नीमगांव थाने के गांव लखनियापुर का रहने वाला है। वह वर्तमान में शहर के मोहल्ला राजगढ़ में रह रहा था।
#लखीमपुरखीरी

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vikash Chaudhary, Sunil Dhiman, Anupam Singh, Omkar Verma...
09/07/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vikash Chaudhary, Sunil Dhiman, Anupam Singh, Omkar Verma, Jay Singh, Sonu Javed, Javed Aam, रुबियानखान रुबियान खान, Tauhid Tauhid, Mannu Kumar Yadav, Asif Ali, Irfan Ahmad, Imran Shah, Noormahmmb Noormahmmb, Somnath Sarkar, Vinc VP Nbc J, Nishant Singh, Shiva Verma, Akhilesh Kumar

04/07/2025

#लखीमपुर खीरी जिले के थाना क्षेत्र नीमगांव में किसान इंटर कॉलेज के पीछे तिगोड़वा गांव जानें वालें मार्ग पर आज सुबह सफेद कलर की बोलोरो ने बाइक सवार युवक को जोरदार ढक्कर मार दी थी, बोलोरो कार नीमगांव कस्बे की तरफ से आ रही थी,वहीं ग्राम तिगोड़वा की तरफ आ रहे बाइक सवार युवक के टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायल बाइक सवार युवक को आनन- फानन में उपचार के लिए बेहजम सीएचसी ले गए जहां हालत को गंभीर देखते हुए घायल बाइक सवार युवक को ट्रामा सेंटर मोतीपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो हैं।
#जिलाधिकारीलखीमपुर #लखीमपुरखीरी #नीमगांवखीरी #नीमगांवथानाप्रभारीनिरीक्षक

02/07/2025

#लखीमपुर खीरी जिले के बेहजम ब्लॉक क्षेत्र के देवरी जानें वालें मार्ग जर्जर हालत में हैं,कई स्थानों पर तो स्थिति इतनी बदतर हो गई कि सड़क पर गढ्डे ही गढ्डे दिखाई दे रहे हैं। यहां से वाहनसी हैं। रात के समय अंधेरे में दुर्घटना होनी की संभावना अधिक हो जाती है।कई स्थानों पर तो स्थिति इतनी बदतर हो गई कि सड़क पर गढ्डे ही गढ्डे दिखाई दे रहे हैं। यहां से वाहनसी हैं। रात के समय अंधेरे में दुर्घटना होनी की संभावना अधिक हो जाती है।
#लखीमपुर #जिलाधिकारीखीरी #खीरी

ये अंग्रेजी इंजीनियर वाला हावड़ा ब्रिज घूम के एक चीज समझ नहीं आया की 100 साल से इसका एक नट नहीं खुला है और हमारे देश में...
02/07/2025

ये अंग्रेजी इंजीनियर वाला हावड़ा ब्रिज घूम के एक चीज समझ नहीं आया की 100 साल से इसका एक नट नहीं खुला है और हमारे देश में तमाम पुल उद्घाटन समारोह के बाद या कभी-कभी तो पहले ही ढह जाते हैं बिहार वाले तो साल में दो बार टूट के गिर जाते हैं 😀

02/07/2025

#लखीमपुरखीरी जिले में 9 सेकेंड के अंदर नदी में समा गया घर
यह घटना सदर तहसील के ग्राम पंचायत जंगल नम्बर 11 के मजरा घोसियाना में हुई जिसमें नूर आलम का घर नदी में समा गया, हालांकि कोई जनहानि नही है क्यूंकि संभावित खतरे को देखते हुए घर को खाली करवा लिया गया था कुछ अन्य घर भी कटान की जद में है, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है,राजस्व विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया है।
#जिलाधिकारीलखीमपुर #खीरी #सीडीओ #जिलाआपदा

01/07/2025

#लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत बेहजम ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पैला में जल जीवन मिशन द्वारा बनी पानी टंकी से किसान का सिंचाई करतें वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, कई वर्षों से चल रहा जल जीवन मिशन द्वारा बनाई जा रही पानी टंकी का निर्माण कार्य,गांव में पानी सप्लाई बाधित है पर किसान के खेत में धान की पौध लगाने के लिए,टंकी के पानी से हो रही धान के पौधों की रोपाई।
#खीरी #लखीमपुरखीरी #जलजीवनमिशनउत्तरप्रदेश #जिलाधिकारीलखीमपुर #बेहजम #बेहजमब्लॉक

21/03/2025

अगर किसी सामान्य कर्मचारी के घर पर ₹15 लाख मिलते तो उसे जेल भेज दिया जाता.

अब जज के घर पर ₹15 करोड़ मिले हैं तो उन्हें घर वापसी का ईनाम दिया जा रहा है.

क्या इलाहाबाद हाईकोर्ट कोई डस्टबिन है?

- अनिल तिवारी, अध्यक्ष (इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन)

Address

Lakhimpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KHERI LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KHERI LIVE:

Share