Pankaj pandit

Pankaj pandit https://www.youtube.com/ Fun for video

तिलक और हाथो में धनुष वाणी में तलवार सी धार है फिर भी मुख पर शांति और भक्तो के लिए श्री राम के मन में भरा दुलार है !!
22/01/2024

तिलक और हाथो में धनुष
वाणी में तलवार सी धार है
फिर भी मुख पर शांति और
भक्तो के लिए श्री राम के मन में
भरा दुलार है !!

राघव की धरती परक्यों मुगलिया खंडहर की ख़्वाहिश हैघाव देकर तुम एकता की बात करते होअरे एकता की पहलु तो कोठे की नुमाइश है !
20/01/2024

राघव की धरती पर
क्यों मुगलिया खंडहर की ख़्वाहिश है
घाव देकर तुम एकता की बात करते हो
अरे एकता की पहलु तो कोठे की नुमाइश है !

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,क्यूंकि शाबासी और धोखा,दोनों पीछे से ही मिलते हैं
07/11/2023

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,
दोनों पीछे से ही मिलते हैं

 #सहारे_ढूढने_की_आदत_नही_हमारी..!!! ेले_पूरी_महफ़िल_के_बाराबर_है..!!! ” ⛳?जय श्री परशुराम जी?⛳
01/10/2023

#सहारे_ढूढने_की_आदत_नही_हमारी..!!!
ेले_पूरी_महफ़िल_के_बाराबर_है..!!
! ” ⛳?जय श्री परशुराम जी?⛳

Address

Lakhimpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pankaj pandit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pankaj pandit:

Share