संस्कृति और संस्कार

संस्कृति और संस्कार जैसी संस्कृति वैसे संस्कार

07/12/2024

*मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना*

आप सभी से अनुरोध है कि कोई ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या उनके माता या पिता किसी एक कि मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हो गई है और बच्चों कि उम्र 18 वर्ष से कम है, तो ऐसे परिवारों के दो बच्चों को प्रत्येक को 4000/= प्रतिमाह मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत मिलेगा । ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ दिलाये ।
फार्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई/जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा कराये
इस पुण्य कार्य मे भागी बने!
*सभी लोगो से अनुरोध है कि यह फार्म कम से कम 10 -10 लोगो को भेजिये, सबको जानकारी देकर किसी बच्चे को लाभ दिलाया जा सके*

*Documents -*

1. बच्चा एवं मां का Joint खाता
2. राशन कार्ड
3. आधार कार्ड (मां एवं बच्चा का)
4. स्कूल Id Card/ Principal से लिखा कर
5. Fathers Death Certificate
6. Income Certificate (72000/75000)
नोट - CWC Office में फॉर्म मिलता है और वहीं जमा भी होता है field worker भी साथ में ले जाकर जमा करते हैं मां और बच्चे को साथ में जाना जरूरी है
*इसकी सूचना विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को दे दिया जाए ताकि संबंधित छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो सके*.

07/12/2024

#बांग्लादेश के हिंदुओं से पूछिए
पेट्रोल और प्याज महंगा लगता है या परिवार?😥😥

05/12/2024

बॉलीवुड ने भारत को इतना सब दिया हे तभी तो आज देश यहाँ है
~~~~~
*1 बलात्कार गैंग रेप करने के तरीके
*2 शादी हो रही लड़की को मंडप से
भगाना
*3 चोरी डकैती करने के तरीके धूम
जेसी फ़िल्म
*4 भारत के संस्कारो का मजाक बनाना
*5 लड़कियो को छोटे अधनंगे कपडे पहने की सिख देना और जानकारी देना नारी केवल भोग की वस्तु है
*6 दारू सिगरेट चरस गांजा कैसे पिया और लाया जाये
*7 गुंडागर्दी कर के हफ्ता वसूली करना
*8 भगवान का मज़ाक बनाना और अपमानित करना
*9 भारतीयो को अंग्रेज की औलाद बनाना
*10 भारतीय संस्कृति को मूर्खता पूर्ण बताना और पश्चातीय संस्कृति को श्रेष्ठ बताना
*11 माँ बाप को वृध्धाश्रम छोड़ के आना
*12 गौ माताओं का मज़ाक बनाना और कुत्तो को उनसे श्रेष्ठ बताना और
पालना सिखाना
*13 रोटी हरी सब्ज़ी खाना गलत
बल्कि रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा बर्गर कोल्ड्रिंक और नॉन वेज खाना श्रेष्ठ है
*14 चोटी रखना मूर्खता और फनी है मगर बालो के अजीबो गरीब स्टाइल (गजनी) रखना श्रेष्ठ है उसे आप सभ्य लगते है
*15 शुद्ध हिन्दी या संस्कृत बोलना हास्य वाली होती है मूर्खो की भाषा पर अंग्रेंजी सर्वश्रेष्ठ भाषा है इसे आप ज्यदा समझदार और पढ़े लिखे लगते है
*16 भगवान की आरती की जगह
अश्लील गाने गाना अच्छा है इतना सब कुछ 30 सालो में बॉलीवुड ने भारत को दिया हे और अब ये सब
देख के और सीख के इतने बुद्धिजीवी
हो गए है क्या सही है और क्या गलत है इसमें भेद भी नहीं कर पाते और बगैर सर पैर की फिल्में इस देश में 500 करोड़ कमा जाती है ।
इस देश का दुर्भाग्य देखिये बॉलीवुड के एक्टर, एक्टर्स और क्रिकेटर के जन्मदिवस पर देश भर की मिडिया
और युवा पीढ़ी केक काटते है उन लोगो को भारत के असली शूरवीरो ,वीर वीरांगनाओ,ऋषिमुनियो, स्वामीविवेकानन्द,महाराणा
प्रताप ,छत्रपति शिवाजी,झाँसी की
रानी,पृथ्वी राज चौहान, चंद्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह के जन्म दिवस की तारीख भी याद नहीं
भारतीय संस्कृति सभ्यता और संस्कारो का पतन करने में सबसे बड़ा योगदान बॉलीवुड का रहा है।
भारत माता की जय!

05/12/2024

समय बड़ा बलवान होता

04/12/2024

04/12/2024

भारत में कसाब और अफजल गुरु या आतंकवादियों को वकील मिल जाता लेकिन बांग्लादेश में एक संन्यासी को वकील नहीं मिल रहा है

04/12/2024

Aarti ma chamunda mata ji

04/12/2024

संस्कार परिवार और व्यापार व्यवहार से

12/05/2024

Address

Lakhimpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when संस्कृति और संस्कार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share