HPEN न्यूज़

HPEN न्यूज़ HPEN न्यूज़ में आपका स्वागत है।🙏 social media

पटना हाई कोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को सोनू-मोनू मामले में जमानत दे दी है।जल्द अनंत सिंह आयेंगे जेल से बा...
05/08/2025

पटना हाई कोर्ट ने मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को सोनू-मोनू मामले में जमानत दे दी है।जल्द अनंत सिंह आयेंगे जेल से बाहर!समर्थकों में खुशी का माहौल!

02/08/2025

गेरूआपुरसंडा पंचायत के युवा मुखिया लक्ष्मण कुमार,खुद बता रहे किसानों की समस्या देखिए हलसी प्रखंड में टाल जैसा दृश्य!पूरा बहियार हुआ जलमग्न!

रसोइया,रात्रि प्रहरी,शारीरिक शिक्षा तथा स्वास्थ्य अनुदेशकों  के मानदेय में हुई दोगुनी वृद्धि!मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ...
01/08/2025

रसोइया,रात्रि प्रहरी,शारीरिक शिक्षा तथा स्वास्थ्य अनुदेशकों के मानदेय में हुई दोगुनी वृद्धि!मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान!

01/08/2025

कैंदी गांव में वज्रपात से एक व्यक्ति की हुई मौ*त!

31/07/2025
राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना के तीन छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मृ*त्यु!मृतक की पहचान सिवान जिले के सरोज कुमा...
31/07/2025

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना के तीन छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मृ*त्यु!मृतक की पहचान सिवान जिले के सरोज कुमार, पंकज कुमार तथा नालंदा के साहिल कुमार के रूप में की गई।एक दिन पहले तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा खत्म कर!गुरुवार की अहले सुबह तीनों ट्रेन पकड़ने जा रहा था स्टेशन!लखीसराय जमुई सीमा के समीप हुई सड़क दुर्घटना!

31/07/2025

जन सुराज परिवार लाभ कार्ड बनाने हेतु लखीसराय में लोगों की लग रही भीड़!

31/07/2025

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना के तीन छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौ*त!दो घायल!लखीसराय जमुई सीमा के समीप हुई घटना!

पूर्व विधान पार्षद सह स्वतंत्रता सेनानी रामरीझन बाबू की मनाई पुण्यतिथि● भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए थे रामरीझन सिंह- ...
29/07/2025

पूर्व विधान पार्षद सह स्वतंत्रता सेनानी रामरीझन बाबू की मनाई पुण्यतिथि

● भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए थे रामरीझन सिंह

- कांग्रेस नेता ने कहा रामरीझन बाबू का मूर्ति अनावरण कांग्रेस ऑफिस में किया जाए।

स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा व 50 के दशक में कांग्रेस पार्टी के आवरण तले राजनीति में रमने वाले बड़हिया निवासी स्व रामरीझन सिंह की 34वीं पुण्यतिथि सोमवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह ने की। आयोजित कार्यक्रम के बीच सर्वप्रथम सभी लोगों द्वारा बारी-बारी से स्व सिंह के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

कहा रामरीझन बाबू महात्मा गांधी के आह्वान पर न सिर्फ भारत छोड़ो आंदोलन में कूद पड़े थे, बल्कि आजादी के बाद कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर स्थानीय स्तर पर राजनीति करने वाले वे सर्वप्रथम नेता रहे थे। तत्कालीन मुंगेर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष, जिला बोर्ड अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य रहने के साथ ही विधान पार्षद के पद पर स्थापित होने का गौरव उन्हें प्राप्त था।

छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल, चुनाव पर्यवेक्षक लखीसराय प्रभारी राकेश पासवान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, प्रदेश का कार्यकारी महिला अध्यक्ष डॉ कुमारी सोनी,कांग्रेस नेता अनिल सिंह, राजद नेता संजय कुमार पिंकू, प्रखंड अध्यक्ष ज्ञान गौरव सिंह सेवानिवृत शिक्षक विपिन कुमार, अरुण कुमार, एसपी सिंह, चुनचुन कुमार आदि ने कहा कि तब और अब की राजनीति में आसमान जमीन का अंतर है। तब की राजनीति में समाज सेवा निहित होती थी, जिसमें स्वयं के पुत्र परिवार एवं स्वजनों के प्रति मोह तक का वास नहीं होता था। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति हमसबों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस दौरान दिवाकर कुमार सिंह, राजकुमार बड़ैय, राज नारायण सिंह, संजय कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिंह, शम्भू कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार, विनय कुमार, बशिष्ठ कुमार आदि उपस्थित रहे।

27/07/2025

लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर!देखिए इतने लोग पहुंचे सुनने!

लखीसराय के सूर्यगढ़ा में आयोजित जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के सभा की तस्वीर!
27/07/2025

लखीसराय के सूर्यगढ़ा में आयोजित जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के सभा की तस्वीर!

27/07/2025

पिपरा गांव स्थित विद्यालय के जमीन पर अतिक्रमण कर गिट्टी बेच रहे थे कुछ ग्रामीण!विद्यालय प्रभारी की शिकायत पर विद्यालय की जमीन को अंचल अधिकारी तथा पुलिस बल की मौजूदगी में कराया गया अतिक्रमण मुक्त!

Address

Lakhisarai Sikandra Road
Halsi
811311

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HPEN न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share