
01/09/2025
उत्तराखण्ड के इतिहास का आज काला दिन है, एक सितंबर 1994 का वह दिन आज भी हर उत्तराखंडी के दिलों में ताजा है, जब पुलिस ने क्रूरता की सारी सीमाएं पार कर दी थीं। आज खटीमा गोलीकांड की 31वीं बरसी है, और इस तारीख के साथ ही हर उत्तराखंडी का दर्द फिर से उभर आता है।
हम लड़े थे इसलिए कि प्यार जग में जी सके
आदमी का खून कोई आदमी न पी सके।
जय भारत जय उत्तराखण्ड।
#उत्तराखण्ड