03/09/2025
“कोयापुनेम एवं सवैधानिक प्रशिक्षण शिविर 2025”
*दिनांक 11 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक चार दिवसीय*
स्थान - फड़ापेन गोण्डवाना सामुदायिक भवन ब्लॉक-परसवाड़ा, जिला-बालाघाट म.प्र.
सेवा जोहार !
पुरुड़ जोहार,
बुमकाल जोहार,
तिरु./तिरुमाय…………...........................
सगालोर कुन बुमकाल ता निवता,
अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी सजा समाज को सादर आमंत्रित किया जाता है कि द्वितीय प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2025 को मूलवासी, गोण्डीयन, आदिम समुदाय के युवा-युवतियों को अपने सहस्त्र शताब्दियों से सतत् वैज्ञानिक अनुसंधानों से जांची-परखी रूढ़ि-गत विश्वासों परम्पराओं को बनाएं रखने, वर्तमान में तेजी से परिवर्तन हो रहे प्रकृति पर्यावरण को नष्ट होने से बचाने कोयतोरियन टेक्नो-लॉजी का अनुप्रयोग करने, माननीय भारतीय संविधान में निहित जनजातिय समाज के लिए स्वशासन की भावना व पांचवी अनुसूची पेसा एक्ट, वन अधिकार कानून, अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम आदि महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों को समझाने व खेरो-खरना तथा गण्ड, गोण्डवाना, गोंदोला के व्यवस्थित सामाजिक, प्रशासनिक, शैक्षणिक, आर्थिक, आध्यात्मिक अद्धत संरचनाओं को समाकर शोषण मुक्त, कर्जमुक्त, आडम्बरमुक्त, भयमुक्त, रोजगारमुक्त, आत्मनिर्भर, स्वावलंबी, आत्मविश्वास से लबरेज पुनेमी समुदाय का निर्माण के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविर का सामाजिक उत्थान एवं रचना का विमोचन समारोह का आयोजन किया गया है। अतः जिले में निवासरत् गोण्डवाना समग्र विकास कांति आंदोलन के समस्त आंशिक संगठन, आदिवासी/मूलनिवासी समाज को सगाजनों से सादर अनुरोध है कि इस ऐतिहासिक एवं गौरवपूर्ण कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।
*महत्वपूर्ण विषय*
:- एजुकेशन एण्ड कैरियर गाईडेंस
:- कोयापुनेम, कोयतोड़ियन सिस्टम
:- व्यापार,रोजगार, स्वास्थ्य
:- संवैधानिक कानूनी जानकारी
रजिस्ट्रेशन संपर्क:- कौशिकी उईके 94247 65545, हिम्मत वरकड़े 93295 53755, मनीष परते 74706 29523, सुनेश शाह उईके 62643 15978, अक्षय मेरावी 9713077615, दीक्षा उईके 9302125549, राकेश वाडिवा 91113 74668, राकेश धुर्वे 70492 80992, सीताराम उईके 70495 49225
*"महत्वपूर्ण सूचना"*
:- सभी प्रशिक्षार्थियों को पंजीयन कराना आवश्यक है अन्यथा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा ।
:- पंजीयन शुल्क 100₹ हैं जिसे आप अक्षय मरावी 9713077615 इस नंबर में UPI के माध्यम से pay कर सकते हैं पेमेंट के बाद इसी नंबर पर पेमेंट रिसिप्ट शेयर अनिवार्य करेंगे। या प्रशिक्षण केंद्र में आने के बाद भी जमा कर सकते हैं।
:- प्रशिक्षार्थी अपने साथ में ओढ़ने-बिछाने के गरम कपड़े साथ लावें।
:- प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल फोन साथ में रखना पूर्णतः वर्जित है पाए जाने पर प्रशिक्षण से बाहर कर दिया जायेगा।
:- प्रशिक्षण की नियम व शर्ते प्रथम दिन को बताया जावेगा।
:- प्रशिक्षण में उम्र की कोई पाबंदी नहीं है।
:- प्रशिक्षार्थी अपने साथ लया(लड़कियां) बहनें सफेद रूमाल और लड़के(लयोर) भाई सफेद पागा (गमछा) लेकर आयेंगे।
-: आयोजकः-
*सर्व आदिवासी समाज, समस्त संगठनों के पदाधिकारी एंव गोण्डवाना स्टूडेंट्स यूनियन ब्लॉक-परसवाड़ा, जिला-बालाघाट म.प्र.*
"प्रशिक्षण कार्यकम की रूपरेखा"
:- दिनांक 11 सितम्बर 2025, दिन-गुरुवार पेन अर्जी (प्रशिक्षार्थियों का आगमन)।
कोया गोंडवाना स्टॉल और फैशन शो।
:- दिनांक 12 सितम्बर 2025, दिन शुक्रवार संविधान में 5वीं अनुसूची, पेसा एक्ट 1996, वन अधिकार मान्यता कानून 2006
:- दिनांक 13 सितम्बर 2025, दिन- शनिवार टोंडा,मंडा,कुंडा धर्मपूर्वी दर्शन, कोयापुनेम।
:- दिनांक 14 सितंबर कोया पुनेम का सारांश 12 बजे पेन शक्ति एवं सभी प्रशिक्षार्थियों को सार करना।