Satguru News

Satguru News This page is a news page for my friends. Here you input any news of viewing for bloggers. news is ev

16/07/2025
20/04/2025

बिजली विभाग की लापरवाही से माण्डू प्रखण्ड के पैंकी गाँव में एक व्यक्ति की मौत ||

रामगढ़ : जिले के मांडू प्रखण्ड के तेतरिया टोला में आज दोपहर लगभग 2 बजे नदी के किनारे केवल 3 फ़ीट पर खुले 11000 वोल्ट नंगे तार के संपर्क में आने से दर्दनाक मौत हो गयी !
ग्रामीणों का कहना है कि इसमें बिजली विभाग की काफी लापरवाही का ही नतीजा है जो इस तरह की घटना का कारण बना, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है , घटना स्थल पर प्रशासन ने पहुँच कर जायजा लिया लेकिन अभी तक बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक नही पहुँचा है,

इस घटना को लेकर लगातार 8 घण्टें से सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है, लोग उचित मुवावजे की मांग कर रहे हैं |


20/04/2025

जीवन की सबसे बड़ी गलतफहमी यह है कि हमे लगता है कि हमारे पास बहुत समय है।

20/04/2025
20/04/2025

शिक्षा विभाग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का निर्देश, पढ़ें पुरी रिपोर्ट

झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्कूलों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति को तीन महीने के भीतर सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किया है। इसका उद्देश्य बच्चों को अगले शैक्षणिक वर्ष में बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के अदालती निर्देश के बाद, अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।

शिक्षा विभाग ने कोर्ट को दी जानकारी में कहा है कि 26,000 शिक्षकों की नियुक्ति जल्द ही निष्पक्ष और समयबद्ध तरीके से होगी। जेएसएससी ने अप्रैल के महीने तक कुछ परीक्षाओं का आयोजन करने की बात की है, जबकि अन्य परीक्षाएं अभी बाकी हैं। जनवरी 2026 तक सभी प्रक्रियाएँ पूरी होने की उम्मीद है।

20/04/2025

ड्रीम स्पोर्ट्स फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों का जलवा, ओडिशा को हराकर जीता खिताब

रांची की झारखंड अंडर-17 गर्ल्स टीम ने ड्रीम स्पोर्ट्स फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 (गर्ल्स नेशनल फाइनल्स) में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओडिशा को 1-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैच का निर्णायक गोल 20वें मिनट में अनामिका सांगा ने किया, जिसने टीम को जीत दिलाई। कप्तान चांदनी कुमारी की अगुवाई में झारखंड की डिफेंस लाइन ने अंतिम सीटी तक विरोधी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। इस प्रतियोगिता में पूर्व भारतीय कप्तान बाइचुंग भूटिया और गोलकीपर सुब्रत पाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

झारखंड की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन टीम भावना और रणनीति का प्रदर्शन किया। टीम की जीत में हेड कोच बिट्टू उरांव, मैनेजर आशीष बोस, असिस्टेंट मैनेजर रंजीनी लिंडा और फिजियो आनंदिता बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फाइनल मुकाबले के बाद टीम के खिलाड़ियों और अधिकारियों का रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में झारखंड ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष सोनू समेत कई सदस्य मौजूद थे।

झारखंड की कप्तान चांदनी कुमारी ने जीत के बाद कहा कि यह खिताब टीम के लिए बहुत खास है। हमारी रणनीति गेंद को आगे बनाए रखने की थी, जो सफल रही। उन्होंने कहा कि ड्रीम स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप जैसे आयोजन न केवल प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मार्ग भी खोलते हैं। झारखंड की इस जीत ने साबित कर दिया कि बेटियां अब हर मैदान में जीत का परचम लहरा रही हैं।

20/04/2025

झारखंड में प्रशिक्षु नर्सों के वेतन में भारी बढ़ोतरी, अब मिलेंगे 25,000 रुपए प्रतिमाह

झारखंड सरकार ने राज्य की प्रशिक्षु नर्सों को बड़ी सौगात दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि अब प्रतिमाह मानदेय पर कार्यरत प्रशिक्षु नर्सों को 25,000 रुपए वेतन मिलेगा। पहले इन्हें सिर्फ 10,000 रुपए मिलते थे, लेकिन अब इसमें सीधे 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

यह फैसला नर्सों की मेहनत और सेवा भावना को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि यह कदम नर्सों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ी पहल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा, “स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में एक और अहम कदम उठाया गया है। प्रशिक्षु नर्सों के लिए यह बढ़ा हुआ वेतन न केवल उनका उत्साह बढ़ाएगा, बल्कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत बनाएगा।”

20/04/2025

प्रजनन चिकित्सा में नई क्रांति:-AI की मदद से जन्मा दुनिया का पहला बच्चा।

प्रजनन तकनीक के क्षेत्र में विज्ञान ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है। मैक्सिको के ग्वाडलजारा स्थित Hope IVF क्लिनिक में दुनिया का पहला शिशु जन्मा है, जिसकी संपूर्ण IVF प्रक्रिया का संचालन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और रोबोटिक्स के माध्यम से किया गया। यह पहली बार है जब इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) की जटिल प्रक्रिया को मानव हस्तक्षेप के बिना पूर्णतः स्वचालित प्रणाली द्वारा पुरा किया गया है।
AI-संचालित इस IVF प्रक्रिया में कुल 23 चरण थे, जिसमें AI ने सबसे स्वस्थ शुक्राणु का चयन किया, उसे निष्क्रिय किया और Intracytoplasmic S***m Injection (ICSI) तकनीक द्वारा अंडाणु में इंजेक्ट किया। इस पूरी प्रक्रिया को एक उन्नत रोबोटिक्स सिस्टम ने नियंत्रित किया, जिससे मानवीय त्रुटियों की संभावना न के बराबर रही।
इस सफलता को वैश्विक चिकित्सा समुदाय में सराहा जा रहा है।Hope IVF क्लिनिक के निदेशक डॉ. फर्नांडो मार्टिनेज ने कहा, "यह केवल एक वैज्ञानिक उपलब्धि नहीं, बल्कि मानव प्रजनन के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी"।
दिल्ली स्थित एक निजी IVF केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार, “AI का यह उपयोग चिकित्सा जगत में परिवर्तनकारी भूमिका निभा सकता है, बशर्ते इसका दीर्घकालिक प्रभाव सुरक्षित सिद्ध हो।” इसलिये इसे अपनाने से पहले नैतिक, जैविक और नियामक आयामों की गहन समीक्षा आवश्यक है।

Address

Latehar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satguru News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satguru News:

Share