28/10/2024
राजस्थान उपचुनाव खींवसर में की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल जी को वोट देकर विजय बनाएं ....!!
इसके बहुत से #कारण है जिसमें मुख्य कारण किसान कौम की आवाज, बाकी प्रत्याशियों को कभी किसी मुद्दे पर बोलते नहीं देखा, न उन प्रत्याशियों को चुनावों से पहले आम जनता की आवाज को उठाते हुए देखा
उपचुनाव में मेरा समर्थन हनुमान बेनीवाल को रहेगा
अगर RLP ये चुनाव हार जाती है तो ये किसान कौम की हार है , एक ऐसे नेता को हम खो देंगे जो संकट में खड़े हर गरीब की आवाज को उठाता है
कुछ लोग आज भी सोचते हैं हनुमान बेनीवाल ने क्या किया है तो सुनो
1. भुंगरा गैस त्रासदी की मांग सबसे पहले ओर पुरजोर तरीके से संसद में उठाई किसने जाति वादी हनुमान ने..!
2. बजरी आम आदमी को चाहिए और प्रदेश में फैले बजरी माफिया के खिलाफ़ आन्दोलन किसने किया जातिवादी हनुमान ने..!
3. देश की संसद में बिश्नोई समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग, मराठा आरक्षण की मांग, गुर्जर आरक्षण की मांग किसने उठाई जातिवादी हनुमान ने..!
4. किसान आंदोलन के समय किसानों के लिए सता छोड़कर किसानों के साथ कौन आया जातिवादी हनुमान..!
5. देश में सबसे पहले सेना को ठेके पर देने वाली अग्निवीर योजना का पुरजोर तरीके से किसी सांसद ने विरोध किया तो वह कौन था जातिवादी हनुमान..!
6.थानागाजी प्रकरण
7.तोला गुर्जर प्रकरण
8.शंकर मीणा हत्याकांड
9.बंजारा आंदोलन
10.लवली कंडारा प्रकरण
11.मनोहर राजपुरोहित अपरहण प्रकरण
12.इंद्र मेघवाल प्रकरण
13.देवा गुर्जर प्रकरण
14.कमलेश प्रजापत प्रकरण
15.रीट पेपर लीक मामला
और भी सैकड़ों मुद्दे है जल्द सारी जानकारी आपको उपलब्ध करवा दी जाएगी
ये सारे मामले किसने उठाएं हनुमान बेनीवाल जी ने फिर भी हमे उनका विरोध करना है क्यों ?
Note-(मेरे इस समर्थन से अगर कोई पार्टी वादी सोच के कारण नाराज़ होता है मुझे बिल्कुल भी अफसोस नहीं है )
(बाकी किसी को लगता है कि ये रीच के लिए है तो वो सोच उन्हें मुबारक में ऐसी टिप्पणी करने वाले को सीधा ब्लॉक करूंगा)
(कुछ गलतफहमियां वक्त के साथ धीरे धीरे समझ में आ रही है )
(किसान कौम की आवाज को कमजोर करने के लिए बड़ी बड़ी सामंती ताकते जोर लगा रही है )
(किसी के मन में ये वहम हो तो निकाल देना कि में कट्टर कांग्रेसी हूं, मेरी विचारधारा सर्वप्रथम किसान कौम, दलित शोषित पीड़ित, अल्पसंख्यक हितैषी है, उसके बाद पार्टी )
(बाकी खींवसर का विधानसभा चुनाव में दो विचारधाराएं ही है एक अल्पसंख्यक दलित और किसान कौम विरोधी
और दुसरी अल्पसंख्यक दलित और किसानों के सदा साथ रहने वाले हनुमान बेनीवाल जी, तय आपको करना है किसके साथ रहना है और कौन आपके दुःख दर्द और मुसीबत में काम आयेगा)
(अगर ये दोगलापन माना जाता है तो में ये भी सुनने को तैयार हूं , आज तक तुम लोगों ने कौनसी कम गालियां सुनाई है )
✍️✍️ 🙏🔰🔰🔰🔰🔰🔰🙏
Kanika Beniwal Narayan Beniwal Hanuman Beniwal