Shakti Vichar Media

Shakti Vichar Media राजनीति मेरा पेशा नहीं
राष्ट्रहित मेरा मिशन हैं
जो आजीवन चलता रहेगा ।
🙂❤️🫂

16/11/2024

किसकी आएंगी CD Dr. Papu Ram Dara का दावा Devendra Bishnoi की सच या झूठ

30/10/2024

आलू इसलिए महंगा है क्योंकि इस समय किसान को खरीदकर बोना है..
धान इसलिए सस्ता है क्योंकि इस समय किसान को बेंचना है..🙏🏻🙏🏻

28/10/2024

चुनरी के पल्ले से परसाद लेने वाले में
और जुती लेके मंदिर में चढ़ने वाले में बहुत फ़र्क़ है

सिर्फ़ नाचना ही आस्था नहीं होती भोजा रे

राजस्थान उपचुनाव खींवसर में   की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल जी को वोट देकर विजय बनाएं ....!!इसके बहुत से  #कारण है जिसमें म...
28/10/2024

राजस्थान उपचुनाव खींवसर में की प्रत्याशी कनिका बेनीवाल जी को वोट देकर विजय बनाएं ....!!

इसके बहुत से #कारण है जिसमें मुख्य कारण किसान कौम की आवाज, बाकी प्रत्याशियों को कभी किसी मुद्दे पर बोलते नहीं देखा, न उन प्रत्याशियों को चुनावों से पहले आम जनता की आवाज को उठाते हुए देखा

उपचुनाव में मेरा समर्थन हनुमान बेनीवाल को रहेगा

अगर RLP ये चुनाव हार जाती है तो ये किसान कौम की हार है , एक ऐसे नेता को हम खो देंगे जो संकट में खड़े हर गरीब की आवाज को उठाता है

कुछ लोग आज भी सोचते हैं हनुमान बेनीवाल ने क्या किया है तो सुनो

1. भुंगरा गैस त्रासदी की मांग सबसे पहले ओर पुरजोर तरीके से संसद में उठाई किसने जाति वादी हनुमान ने..!

2. बजरी आम आदमी को चाहिए और प्रदेश में फैले बजरी माफिया के खिलाफ़ आन्दोलन किसने किया जातिवादी हनुमान ने..!

3. देश की संसद में बिश्नोई समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग, मराठा आरक्षण की मांग, गुर्जर आरक्षण की मांग किसने उठाई जातिवादी हनुमान ने..!

4. किसान आंदोलन के समय किसानों के लिए सता छोड़कर किसानों के साथ कौन आया जातिवादी हनुमान..!

5. देश में सबसे पहले सेना को ठेके पर देने वाली अग्निवीर योजना का पुरजोर तरीके से किसी सांसद ने विरोध किया तो वह कौन था जातिवादी हनुमान..!

6.थानागाजी प्रकरण
7.तोला गुर्जर प्रकरण
8.शंकर मीणा हत्याकांड
9.बंजारा आंदोलन
10.लवली कंडारा प्रकरण
11.मनोहर राजपुरोहित अपरहण प्रकरण
12.इंद्र मेघवाल प्रकरण
13.देवा गुर्जर प्रकरण
14.कमलेश प्रजापत प्रकरण
15.रीट पेपर लीक मामला
और भी सैकड़ों मुद्दे है जल्द सारी जानकारी आपको उपलब्ध करवा दी जाएगी

ये सारे मामले किसने उठाएं हनुमान बेनीवाल जी ने फिर भी हमे उनका विरोध करना है क्यों ?

Note-(मेरे इस समर्थन से अगर कोई पार्टी वादी सोच के कारण नाराज़ होता है मुझे बिल्कुल भी अफसोस नहीं है )
(बाकी किसी को लगता है कि ये रीच के लिए है तो वो सोच उन्हें मुबारक में ऐसी टिप्पणी करने वाले को सीधा ब्लॉक करूंगा)
(कुछ गलतफहमियां वक्त के साथ धीरे धीरे समझ में आ रही है )
(किसान कौम की आवाज को कमजोर करने के लिए बड़ी बड़ी सामंती ताकते जोर लगा रही है )
(किसी के मन में ये वहम हो तो निकाल देना कि में कट्टर कांग्रेसी हूं, मेरी विचारधारा सर्वप्रथम किसान कौम, दलित शोषित पीड़ित, अल्पसंख्यक हितैषी है, उसके बाद पार्टी )
(बाकी खींवसर का विधानसभा चुनाव में दो विचारधाराएं ही है एक अल्पसंख्यक दलित और किसान कौम विरोधी
और दुसरी अल्पसंख्यक दलित और किसानों के सदा साथ रहने वाले हनुमान बेनीवाल जी, तय आपको करना है किसके साथ रहना है और कौन आपके दुःख दर्द और मुसीबत में काम आयेगा)

(अगर ये दोगलापन माना जाता है तो में ये भी सुनने को तैयार हूं , आज तक तुम लोगों ने कौनसी कम गालियां सुनाई है )
✍️✍️ 🙏🔰🔰🔰🔰🔰🔰🙏


Kanika Beniwal Narayan Beniwal Hanuman Beniwal

कुछ लोग हमारी पोस्ट तो देखते है लेकिन कभी रियेक्शन नही देते ...वो लोग 🙄🙄😒🙂
22/08/2024

कुछ लोग हमारी पोस्ट तो देखते है लेकिन कभी रियेक्शन नही देते ...वो लोग 🙄🙄😒🙂

जया बच्चन और उपराष्ट्रपति के बीच तीखी बहस!जया बच्चन:मैं एक्टर हूं, इज्जत है समाज में, मैं बॉडी लैंग्वेज और फेस एक्सप्रेस...
10/08/2024

जया बच्चन और उपराष्ट्रपति के बीच तीखी बहस!

जया बच्चन:

मैं एक्टर हूं, इज्जत है समाज में, मैं बॉडी लैंग्वेज और फेस एक्सप्रेसन दोनों समझती हूं, आपका टोन सही नहीं है।

उपराष्ट्रपति :

इज्जत केवल आपकी नहीं, इस सदन में बैठे हर एक सदस्य की है, सदन में सोच-समझकर बोला करें।

आप कितनी भी बड़ी सेलेब्रिटी हों, संसद में आपको नियम का पालन करना ही पड़ेगा।

04/05/2024

Dhruv Rathee ये 2 मिनट 36 सेकण्ड का क्लिप
इस देश में क्रान्ति ला सकता है,

बस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेज दीजिये इसे I
और Dhruv Rathee को फॉलो जरूर करें ❣️🫂

'🔥🔥गोदी मीडिया' के लिये काल बने ध्रुव राठी का जन्म अक्टूबर 1994 में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था, ध्रुव राठी के पिता...
04/05/2024

'🔥🔥गोदी मीडिया' के लिये काल बने ध्रुव राठी का जन्म अक्टूबर 1994 में हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था, ध्रुव राठी के पिता इंजीनियर और मां टीचर हैं

ध्रुव के परिवार में भी कई लोग भारतीय सेना में हैं, जैसे उनके नाना बीएसएफ में हैं, ध्रुव बचपन से ही मेधावी थे लेकिन पढ़ाई में तोते की तरह नहीं थे

उन्होंने बहुत कम उम्र में रोबोट भी बनाए और उन्हें टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि थी, उनके पिता मलेशिया में काम करते थे

ध्रुव राठी ने अपनी उच्च शिक्षा जर्मनी से की और उन्होंने पढ़ाई से इंजीनियरिंग की है, वह एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग हैं

ध्रुव राठी की पत्नी जर्मनी की रहने वाली है, जिससे वह 2014 से प्यार करता था और बाद में उसने शादी कर ली।🔥🔥 Dhruv Rathee

Address

Lohawat
342302

Telephone

+916377496973

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shakti Vichar Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share